==================
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना 19 जून 2020 (शुक्रवार)
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधान परिषद सदस्य डॉ संतोष मांझी ने कहा कि देश और राज्य की जनता आज संकट की स्थिति से जूझ रही है ।
मांझी ने 20 शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर अपनी और अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की सैनिकों के बलिदान का जवाब निश्चित चीन को मिलना चाहिए । शहीद हुए जवानों को लेकर पूरे देश की जनता की आंखें आज नम है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए संतोष मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है । पार्टी कितने सीटों पर और कहां-कहां से चुनाव पार्टी लड़ेगी इसकी भी सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
चुनावी तालमेल को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डॉ संतोष मांझी ने कहा कि हम आज भी अपनी मांग पर कायम है कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन को लेकर हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 25 जून तक का समय दिया है । संभवत महागठबंधन का 25 जून तक कोआर्डिनेशन कमेटी निश्चित बन जाने चाहिए । अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का जो भी निर्णय होगा । हम उस पर काम करेंगे ।
डॉ संतोष मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का कुशल नेतृत्व है । जो हमारी पार्टी का अनदेखी करने का बहम पाले हैं । वह उनकी भूल है । उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी का बड़ा जनाधार है। जो उनके साथ है । इस बिहार विधानसभा चुनाव में बिना हमारी मदद के बिहार में उनकी सरकार नहीं बनेगी । जो हमारी अनदेखी करना चाहते हैं ।









































