thumbnail

शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू में सायं सात बजे के करीब एक मकान आग लगने से स्वाहा हो गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू में सायं सात बजे के करीब एक मकान आग लगने से स्वाहा हो गया
जिला शिमला में आगजनी की यह पांचवी घटना है इससे पूर्व अलग अलग स्थानों पर हुई आगजनी की घटना में एक वृद्धा व एक व्यक्ति  जिंदा जल गए थे लगातार आगजनी की घटनाओं पर लोगो के मन मे डर व्याप्त है   प्राप्त समाचारों के अनुसार चिड़गावँ थाना के अंतर्गत बड़ीयारा गावँ में आगजनी की घटना हुई है पुलिस व दमकल विभाग को सूचना मिलते ही दोनों विभागों के कर्मी स्थानीय लोगो सहित आग को बुझाने का प्रयत्न करते रहे इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है
Read More»

thumbnail

Breaking जमशेदपुर झारखंड सिदगोड़ा- जमशेदपुर में एक नए कोरोना पॉजिटिव आया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Breaking
जमशेदपुर झारखंड
सिदगोड़ा-
जमशेदपुर में एक नए कोरोना पॉजिटिव आया
जमशेदपुर आ रहे  प्रवासी मजदूर जो टीम नाच एक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था और उन्हें एमजीएम अस्पताल क्वॉरेंटाइन किया गया था जिनकी जाट सैंपल एमजीएम बायोलॉजी लैब भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट सोमवार की देर शाम आने पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए  मरीज को टीएमएच भेजा गया यह प्रवासी मजदूर सिदगोड़ा  के रहने वाले है इनके साथ और दो व्यक्ति भी आए थे  अभी उनके पुष्टि नहीं हुई है फिलहाल उन्हें भी टीएमएच भेज दिया गया है उनकी भी रिपोर्ट आने के इंतजार है

 जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

बाँका जिला में दिन-प्रतिदिन कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका जिला में दिन-प्रतिदिन कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा
होने से जिला वासियों में हड़कंप मच गया है ।राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के  प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी पहले बुलेटिन में बाँका जिला में आज 8 कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।बाँका जिले में कोविड- 19 पोजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर अब 40 तक पहुँच चुकी है ।
     आज मिले 8 कोरोना संक्रमितों में  बेलहर प्रखंड के हथियाडाड़ा गाँव निवासी 22 वर्षीय एक महिला भी शामिल हैं ।इसके पति दो दिन पूर्व कोरोना पोजिटिव पाए गए थे, कान्टेक्ट ट्रेस के आधार पर महिला का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था और वह कोरोना पोजिटिव पायी गयी । इसके अलावा बाँका सदर प्रखंड के बलियामहरा निवासी 40 वर्षीय पुरुष सहित इसी प्रखंड के मेहरपुर डाड़ा निवासी 18 वर्षीय एंव 52 वर्षीय पुरुष, रजौन प्रखंड के बबरचक निवासी 34वर्षीय और श्यामपुर गाँव निवासी 35वर्षीय पुरूष  ,फुल्लीडुमर प्रखंड निवासी 60वर्षीय पुरूष के अलावा अमरपुर प्रखंड के भदरिया गाँव निवासी 26 वर्षीय पुरुष में कोरोना पोजिटिव की पुष्टि की गई है ।इन सभी का बाँका जिला सदर अस्पताल से भेजे गए सैम्पल जांच में आज कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।
        आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि  आज कोरोना पोजिटिव पाए गए 8 लोगों में से ज्यादातर सदर अस्पताल परिसर में स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं ।जबकि कुछ प्रखंडों के क्वारेंटाइन सेंटर में भी हैं ।इन सभी को सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भेजे जाने की तैयारी चल रही है । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail

प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस चौकी खारसी में कार्यरत एकm

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस चौकी खारसी में कार्यरत एक
पुलिस कर्मी ने राशन दिलाने के बहाने एक श्रमिक महिला से दुष्कर्म कर दिया महिला के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है  तथा आरोपी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी अजय कुमार श्रमिक महिला को राशन के बहाने बहला- फुसलाकर अपने रूम में ले गया जहां उसने जबरन महिला से दुराचार किया
Read More»

thumbnail

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की शिलाई-चौपाल सड़क पर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की शिलाई-चौपाल सड़क पर


रोनहाट से लगभग 4 किलोमीटर दूर पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगो की मोका पर मौत हो गई है! गाड़ी नम्बर एचपी 85−4700 रोनहाट से नगदी फसल फ्रांसबीन को लेकर जिला शिमला के ठियोग जा रही थी  दर्दनाक हादसा रविवार रात साढ़े बारह बजे हुआ बताया जा रहा है फ्रांसबीन से भरी गाड़ी लगभगतीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी है जिसमे सवार ग्राम पंचायत रास्त के गाव कोठोला निवासी चालक अमित कुमार 27 वर्षीय, रोनहाट निवासी कृष्ण कुमार 28 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई है!
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण समूचा क्षेत्र लाकडाउन है इसलिए रात के समय सडक से कोई ट्रेफिक व लोग नही गुजरे तथा पूरी रात मृतकों के शव ढंगार में पड़े रहे! सोमबार सुबह घास लेने गए स्थानीय निवासियों ने दुर्घटना की सुचना प्रशासन व पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस, नायब तहसीलदार सहित लोग मौके पर पहुचे। ग्रामीणों की सहायता से शवों को ढंगार से बहार निकला गया, शवों को पोस्टमाटम के बाद अंतिम सस्कार के लिए परिजनों को सोप दिए गए है! बताया जा रहा है कि गाड़ी सब्जी से पूरी भरी हुई थी क्षेत्र के विभिन्न गावों से फ़्रांसबीन एकत्रित कर रात को रोनहाट से ठियोग के लिए रवाना हुई थी अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण 4 किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई है!
नहीं रहा वंश को चलाने वाला चिराग
 रोनहाट निवासी कृष्ण कुमार परिवार  इकलोता बेटा था   जिनके ऊपर खानदानी वशं को आगे चलाने का भार छोडकर परिजन पहले ही गुजर गए थे लेकिन रविवार रात्री को काल का ग्रास बने युवक के साथ ही पूरे वशं का खात्मा हो गया है जिसमे बाद कृष्ण कुमार को मुखाग्नि देने वाला कोई नही रहा है जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार को मुखाग्नि देने के लिए सगेसंबंधी आगे आए है रोनहाट शवदाह गृह में स्थानीय रीतीरिवाजो के साथ कृष्ण कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए है!
शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शवों का   पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हादसे के कारणों की बारीकी से जाँच चल रही है
उपतहसील रोनहाट नायब तहसीलदार जयराम शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 -10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई  है!
Read More»

thumbnail

लेदर कांप्लेक्स में जुटे आसपास के क्षेत्रों के मजदूर, स्थिति हुई खराब

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लेदर कांप्लेक्स में जुटे आसपास के क्षेत्रों के मजदूर, स्थिति हुई खराब

जालंधर (विशाल ) जीएनडीयू कॉलेज मास्टर तारा सिंह नगर और नकोदर रोड के खालसा स्कूल को बदलकर लेदर कंपलेक्स में ले जाया गया था। अब लेदर कांप्लेक्स में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से भीड़ जमा होने की वजह से स्थिति खराब बनी हुई है। मौके पर लगातार नकोदर शाहकोट एरिया से पैदल ही श्रमिक पहुंच रहे हैं। लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलने के बाद भी जालंधर प्रशासन का स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं  है।
Read More»

thumbnail

राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय,बोधगया के समन्वयक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय,बोधगया के समन्वयक




डाॅ ब्रजेश कुमार राय के नेतृत्व में स्वयंसेवक कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहें है इसी कड़ी में आज दिनांक 17/5/2020 को स्वयंसेवको ने गया शहर के विभिन्न मार्केट के दुकानों में जा कर एक अलग जागरूकता अभियान चलाया,इस अभियान में  सूरज सिंह,शशि कुमार,उज्वल कुमार ने सब्जी,फल एवं राशन के दुकानों में जा कर अपने हाथों से बनायें विभिन्न स्लोगन लिखी बोर्ड दुकानदारों को दी एवं दुकान के आगे आग्रह कर लगायें, इस जागरूकता स्लोगन के माध्यम से लोग कोरोना के बचा के प्रति जागरुक हो सकें इन स्वयंसेवकों का इरादा है।

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

35 करोड़ की लागत से गया, औरंगाबाद एवं जहानाबाद बाजार समितियों की संरचनाओं का किया जा रहा है पुर्नगठन-डाॅ॰ प्रेम कुमार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

35 करोड़ की लागत से गया, औरंगाबाद एवं जहानाबाद बाजार समितियों की संरचनाओं का किया जा रहा है पुर्नगठन-डाॅ॰ प्रेम कुमार



गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया अतिथिषाला में पुल निर्माण निगम के वरिष्ठ परियोजना अभियंता श्री श्रीकान्त शर्मा से गया, औरंगाबाद एवं जहानाबाद में बाजार समितियों के पुर्नगठन के लिये किये जा रहे संरचना कार्यो की प्रगति की जानकारी ली एवं पावर प्वाईण्ट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यो को देखा।
जानकारी लेने के बाद माननीय मंत्री ने बताया कि राज्य में 54 बाजार समिति प्रांगण हैं। जो 2005-06 से बंद हैं। बाजार समितियों में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के उत्पादों का थोक व्यापार के लिये 20 एकड़ से लेकर 50 एकड़ तक का स्थान उपलब्ध है। परन्तु पर्याप्त देखरेख के अभाव में इन बाजार समिति प्रांगणों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने पहले चरण में 22 बाजार समितियों के पुर्नगठन का कार्य प्रारम्भ किया गया है। मगध प्रमण्डल के तीन जिलों गया, औरंगाबाद एवं जहानाबाद में स्थित बाजार समितियों का पुर्नगठन किया जायेगा। गया में चन्दौती स्थित बाजार समिति का क्षेत्रफल 25 एकड़, औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित बाजार समिति का प्रांगण 24 एकड़ तथा जहानाबाद के बाजार समिति का प्रांगण 15 एकड़ का है।
माननीय मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में बाजार समितियों की सुरक्षा के लिये बाउण्ड्री वाॅल का निर्माण, सड़क एवं ड्रैनेज का निर्माण कराया जा रहा है। सैनिटाईजेषन के लिये शौचालयों की मरम्मती एवं आगन्तुकों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। प्रथम चरण के कार्यो के लिये गया बाजार समिति के पुर्नगठन पर 11 करोंड़ 39 लाख, औरंगाबाद बाजार समिति पर 12 करोड़ 22 लाख एवं जहानाबाद बाजार समिति पर 10 करोड़ 82 लाख की लागत से कार्य कराये जाने की स्वीकृति दी गई है।
माननीय मंत्री ने कहा कि पहले चरण का कार्य पूरा होने के साथ ही अगले चरण में अनाज, फल, सब्जी, मछली एवं डेयरी के उत्पाद बेचने के लिये मल्टीस्टोरी सेड एवं गोदाम की निर्माण, आॅक्षन सेड, लाईटिंग, लोडिंग अनलोडिंग सेड, वर्कस सेड कैन्टीन के साथ, एटम सोलर छत का निर्माण, भार तौलने का ब्रिज, गार्ड रुम, रिटेल दुकानों का निर्माण आदि कार्यो को कराकर अत्याधुनिक रुप दिया जायेगा।   
माननीय मंत्री ने सभी कार्यो को निर्धारित मापदण्ड एवं गुणवत्ता के अनुसार पूरा कराने का निदेष दिया। उन्होने गया, जहानाबाद और औरंगाबाद की बाजार समितियों के जीर्णोद्धार के काम को ससमय पूरा कराने का निदेष दिया क्योंकि इससे जिलें के किसानों एवं व्यापारियों को कृषि उत्पादों को बेचने एवं खरीदने में बहुत सुविधा होगी।
आज की बैठक में चैम्बर आॅफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री कौषलेन्द्र प्रताप एवं डा॰ अनूप कुमार केडिया, माननीय मंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी ई॰ नरेन्द्र लोहानी, पुल निर्माण निगम के लेखापाल श्री अभय कुमार एवं जन प्रतिनिधि श्री पप्पू चन्द्रवंषी, आयुष सिंह, कंचन सिन्हा, श्री राजेष चैधरी, श्री राजनन्दन गांधी, रुपेश कुमार वर्मा,  अमोध सिंह,  जितेन्द्र कुमार,  विकास कुमार एवं  संतोष ठाकुर उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

जानये कैसा रहें गा क्य़ा रहेंगे खुलें क्य़ा रहें गे बंद लॉकडाउन 4-0 "गृह मंत्रालय ने जारी किए गाइडलाइन्स", हवाई और मेट्रो सेवा समेत जिम-रेस्त्रां को भी बंद रखने का आदेश।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लॉकडाउन 4-0 "गृह मंत्रालय ने जारी किए गाइडलाइन्स", हवाई और मेट्रो सेवा समेत जिम-रेस्त्रां को भी बंद रखने का आदेश।
नई दिल्ली, 17 मई  कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन 4.0 को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही, हवाई और मेट्रो सेवाओं समेत कई चीजों को लॉकडाउन 4 के दौरान भी बंद रखने के गृह मंत्रालय की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। लॉकडाउन 4 के दौरान रेस्त्रां, जिम, सिनेमाघर पहले की तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही, सभी तरह की राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यों की जगह से जुटने पर रोक रहेगी। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर अन्य तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी।
 गृह मंत्रालय की जारी गाइडलाइंस के तहत
घरेलू हवाई एंबुलेंस को छोड़कर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 31 मई तक रोक बरकरार रहेगी
होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मॉल, तरण ताल (स्वीमिंग पूल), जिम 31 मई तक बंद रहेंगे
सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम, प्रार्थना/धार्मिक स्थल लॉकडाउन विस्तार की अवधि में 31 मई तक बंद रहेंगे
कोविड-19 लॉकडाउन 4.0 के दौरान राज्यों की परस्पर सहमति से अंतरराज्यीय यात्री वाहनों, बस सेवाओं की आवाजाही को अनुमति दी जा सकती है।
गाइडलाइंस में कहा गया है कि जो राज्य सहमत हों उनमें आवाजाही हो सकती है। लेकिन, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी। ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन का फैसला राज्य सरकार के ऊपर छोड़ा गया है। शादियों में 50 लोग और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकते हैं। इसके अलावा राज्यों के बीच पैसेंजर्स वाहन, जोन राज्यों को तय करने और रेस्तरां से होम डिलीवरी ये तीन छूट लॉकडाउन 4 के दौरान दी गई हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट । 
Read More»

thumbnail

गोपालगंज भूखे प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा है, खाना पानी। गोपालगंज कुचायकोट प्रखंड कोरोना काल जैसे भयानक स्थिति में लोग भूखे प्यासे तड़प रहे हैं। जिसको देख उदारवादी जलालपुर के समाज सेवी ने जलालपुर रेलवे स्टेशन पर आ रहे प्रवासी मजदूरों को खाना पानी दे रहे है। इस कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी में प्रवासी कई दिनों से भूखे प्यासे हैं। जो खाना पानी देखकर ही दौड़ आ रहे हैं। यह स्थिति देखकर मन में बड़ा दुख हो रहा है। कि सोने की चिड़िया जैसे देश कहे जाने वाले देश के नागरिक आज अपने घर जाने के लिए भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं। यही देखकर जलालपुर के समाज सेवी ने फैसला लिया, कि हम सभी लोग मिलकर जितना हो सके उतना प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी करा रहे हैं। जिसमें पंचायत के समाजसेवी मृत्युंजय सिंह, रामू सिंह, अभय सिंह करणी, सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, चन्दन सिंह और अनिल सिंह, उग्रसेन सिंह, उमेश दुबे राकेश सिह आदि लोग मौजूद थे। वही प्रवासी मजदूरों ने बताया कि हम लोग भटिंडा, दिल्ली, जयपुर से आ रहे हैं। और हम लोग के साथ वहां पर अभद्र व्यवहार किया गया। तथा डंडों से पीटकर भगाया गया। वहां हम बिहारियों का नाम सुनकर गाली, मारपीट कर भगाया जा रहा है। और तो और गाड़ी पकड़ने के लिए रोड पर निकलना बड़ी मुश्किल है। क्योंकि वहां रोड पर निकलते ही गाली देकर डंडों से पीटा जा रहा था।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज भूखे प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा है, खाना पानी।
        गोपालगंज कुचायकोट प्रखंड कोरोना काल जैसे भयानक स्थिति में लोग भूखे प्यासे तड़प रहे हैं। जिसको देख उदारवादी जलालपुर के समाज सेवी  ने जलालपुर रेलवे स्टेशन पर आ रहे प्रवासी मजदूरों को खाना पानी दे रहे है। इस कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी में प्रवासी कई दिनों से भूखे प्यासे हैं। जो खाना पानी देखकर ही दौड़ आ रहे हैं। यह स्थिति देखकर मन में बड़ा दुख हो रहा है। कि सोने की चिड़िया जैसे देश कहे जाने वाले देश के नागरिक आज अपने घर जाने के लिए भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं। यही देखकर जलालपुर के समाज सेवी  ने फैसला लिया, कि हम सभी लोग मिलकर जितना हो सके उतना प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी करा रहे हैं। जिसमें पंचायत के समाजसेवी मृत्युंजय सिंह, रामू सिंह, अभय सिंह करणी, सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, चन्दन सिंह और अनिल सिंह, उग्रसेन सिंह, उमेश दुबे राकेश सिह  आदि लोग मौजूद थे। वही प्रवासी मजदूरों ने बताया कि हम लोग भटिंडा, दिल्ली, जयपुर से आ रहे हैं। और हम लोग के साथ वहां पर अभद्र व्यवहार किया गया। तथा डंडों से पीटकर भगाया गया। वहां हम बिहारियों का नाम सुनकर गाली, मारपीट कर भगाया जा रहा है। और तो और गाड़ी पकड़ने के लिए रोड पर निकलना बड़ी मुश्किल है। क्योंकि वहां रोड पर निकलते ही गाली देकर डंडों से पीटा जा रहा था।




Read More»

thumbnail

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद* *फ़िरोज़ाबाद-कल के बीते दिन में सिरसागंज से 635 प्रवासी मजदूरों को कठफोरी और सिरसागंज पब्लिक स्कूल से 20 बसों के द्वारा मेडिकल चेकअप और खाने का वितरण कर रवाना किया गया जिसमें 22 ज़िलों के और अन्य प्रदेश के मजदूर शामिल थे इस दौरान मौके पर एसडीएम सिरसागंज देवेंद्र सिंह और सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सिरसागंज डॉ इरज राजा खुद सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए नजर आए* *रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-कल के बीते दिन में सिरसागंज से 635 प्रवासी मजदूरों को कठफोरी और सिरसागंज पब्लिक स्कूल से 20 बसों के द्वारा मेडिकल चेकअप और खाने का वितरण कर रवाना किया गया जिसमें 22 ज़िलों के और अन्य प्रदेश के मजदूर शामिल थे इस दौरान मौके पर एसडीएम सिरसागंज देवेंद्र सिंह और सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सिरसागंज डॉ इरज राजा खुद सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए नजर आए*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

कटिहार के जिले में मिले 5 और कोरोना पाॅजिटिव, संख्या पहुंची 17, पूर्णियाँ भी पहुचा 27 पार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार के जिले में मिले 5 और कोरोना पाॅजिटिव, संख्या पहुंची 17, पूर्णियाँ भी पहुचा 27 पार



Read More»

thumbnail

*Breaking Firozabad* *फ़िरोज़ाबाद में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतरे* *सोशल डिस्टेंस के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर जताया विरोध* *कुछ दिनों से पानी न मिल पाने से है नाराज है लोग* *पानी की शिकायत करने पर सुनवाई न होने से नाराज दिखे लोग* *नगर निगम से जेई और थाना उत्तर पुलिस पहुँची मोके पर* *जल विभाग के जेई ने कहा कल रात से लोगो को है पानी की दिक्कत निगम कर रहा है प्रयास* *स्थानीय लोगो का कहना है आये दिन खराब होते है ट्यूबबेल नही होती कोई सुनवाई* *थाना उत्तर क्षेत्र के इंद्रा नगर रैना का मामला* *रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*Breaking Firozabad*

*फ़िरोज़ाबाद में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतरे*

*सोशल डिस्टेंस के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर जताया विरोध*

*कुछ दिनों से पानी न मिल पाने से है नाराज है लोग*

*पानी की शिकायत करने पर सुनवाई न होने से नाराज दिखे लोग*

*नगर निगम से जेई और थाना उत्तर पुलिस पहुँची मोके पर*

*जल विभाग के जेई ने कहा कल रात से लोगो को है पानी की दिक्कत निगम कर रहा है प्रयास*

*स्थानीय लोगो का कहना है आये दिन खराब होते है ट्यूबबेल नही होती कोई सुनवाई*

*थाना उत्तर क्षेत्र के इंद्रा नगर रैना का मामला*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top