ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*
*फ़िरोज़ाबाद-कल के बीते दिन में सिरसागंज से 635 प्रवासी मजदूरों को कठफोरी और सिरसागंज पब्लिक स्कूल से 20 बसों के द्वारा मेडिकल चेकअप और खाने का वितरण कर रवाना किया गया जिसमें 22 ज़िलों के और अन्य प्रदेश के मजदूर शामिल थे इस दौरान मौके पर एसडीएम सिरसागंज देवेंद्र सिंह और सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सिरसागंज डॉ इरज राजा खुद सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए नजर आए*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*



0 comments: