thumbnail

अमन-चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आईपीएस सर्वे 2020 में, बिहार के डीजीपी प्रमुख स्थान पर पटना बिहार : एक सर्वे,देश के ऐसे 25 आईपीएस अधिकारियों का,जो अपने उत्कृष्ट कार्यों और बेहतरीन प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने,समाज में शांति,मिल्लत और सोहार्द स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं ।"उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारियों 2020" का यह यह सर्वे कार्यशैली, ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा,जज्बा,जागरूकता,कानून व्यवस्था,जनता से जुड़ाव, प्रभाव,छवि और कार्यकाल जैसे बारह मानदंडों पर किया गया है ।वर्तमान में देश भर में करीब चार हजार कार्यरत आईपीएस अधिकारीयों में से सिर्फ 25 को उत्कृष्ट के तौर पर चुनना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था ।सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे ने 1994 बैच तक के वरिष्ठ आईपीएस को इस सर्वे में शामिल कर विभिन्न स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरुआत में 200 अधिकारियों के नामों का चयन किया ।25 कैटगरी में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर,किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे " 25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020" कैटगरी,नाम, पद,बैच की सूची,इस प्रकार है-- प्रभावशाली--अरविंद कुमार , प्रमुख-इंटेलिजेंस ब्यूरो,(1984 बैच) असरदार-समंत कुमार गोयल,रॉ प्रमुख(1984 बैच) अनुभवी-एस एस देसवाल , महानिदेशक,आईटीबीपी (1984 बैच) शख्सियत-ए.पी. महेश्वरी, महानिदेशक,सीआरपीएफ (1984 बैच) आदर्श-अनुप कुमार सिंह, महानिदेशक,एनएसजी (1985 बैच) चर्चित-एस.एन.श्रीवास्तव,पुलिस आयुक्त,दिल्ली (1985 बैच ) विलक्षण-गुप्तेश्वर पांडेय,पुलिस महानिदेशक,बिहार (1987 बैच) क्षमतावान-एम महेंद्र रेड्डी,पुलिस महानिदेशक,तेलंगाना (1986 बैच) दूरदर्शी-दिलबाग सिंह,पुलिस महानिदेशक,जम्मू-कश्मीर (1987 बैच) शक्ति-आर.श्रीलेखा,पुलिस महानिदेशक,केरल (1987 बैच) योग्य -दिनकर गुप्ता,पुलिस महानिदेशक,पंजाब (1987 बैच) बेजोड़-परमवीर सिंह,पुलिस आयुक्त,मुम्बई,महाराष्ट्र (1988 बैच) शानदार-आनंद कुमार,पुलिस महानिदेशक ( जेल ) उत्तर प्रदेश, (1988 बैच) जिम्मेदार-भगवान लाल सोनी , अपर पुलिस महानिदेशक, ( क्राईम ),राजस्थान (1988 बैच) कर्मठ-संजय बेनीवाल,पुलिस महानिदेशक,चंडीगढ़ (1989 बैच) सक्रिय-अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक,( )लॉ एंड ऑर्डर ) उत्तराखंड(1989 बैच) कामयाब-मुहम्मद अकील,पुलिस आयुक्त,गुरुग्राम,हरियाणा,गुड़गाँव (1989 बैच) प्रतिभावान-अनिल पालटा,अपर पुलिस महानिदेशक,झारखंड (1990 बैच) कर्मयोद्धा-अनुज शर्मा पुलिस आयुक्त,कोलकत्ता,पश्चिम बंगाल (1991 बैच) जागरूक-वरूण कपूर,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1991 बैच) कर्त्तव्यनिष्ठ-अजय आनंद,अपर पुलिस महानिदेशक आगरा , उत्तर प्रदेश,(1992 बैच) लगनशील-अरूण देव गौतम,गृह सचिव,छत्तीसगढ़ (1992 बैच) ऊर्जावान-मनीष शंकर शर्मा,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1992 बैच) सरोकार-संजय सक्सेना,अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग , महाराष्ट्र (1993) बैच। ये सारे नगीने,बेहद गम्भीर विचार-विमर्श,बहस और उल्लेखित मानदंडों की कसौटी पर कसकर निकाले गए हैं । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अमन-चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आईपीएस सर्वे  2020 में, बिहार के डीजीपी प्रमुख स्थान पर
पटना बिहार  : एक सर्वे,देश के ऐसे 25 आईपीएस अधिकारियों का,जो अपने उत्कृष्ट कार्यों और बेहतरीन प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने,समाज में शांति,मिल्लत और सोहार्द स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं ।"उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारियों 2020" का यह यह सर्वे कार्यशैली, ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा,जज्बा,जागरूकता,कानून व्यवस्था,जनता से जुड़ाव, प्रभाव,छवि और  कार्यकाल जैसे बारह मानदंडों पर किया गया है ।वर्तमान में देश भर में करीब चार हजार कार्यरत आईपीएस अधिकारीयों में से सिर्फ 25 को उत्कृष्ट के तौर पर चुनना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था ।सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे ने 1994 बैच तक के वरिष्ठ आईपीएस को इस सर्वे में शामिल कर विभिन्न स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरुआत में 200 अधिकारियों के नामों का चयन किया ।25 कैटगरी में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर,किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे " 25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020" कैटगरी,नाम, पद,बैच की सूची,इस प्रकार है--
प्रभावशाली--अरविंद कुमार  , प्रमुख-इंटेलिजेंस ब्यूरो,(1984 बैच)
असरदार-समंत कुमार गोयल,रॉ प्रमुख(1984 बैच)
अनुभवी-एस एस देसवाल , महानिदेशक,आईटीबीपी (1984 बैच)
शख्सियत-ए.पी. महेश्वरी, महानिदेशक,सीआरपीएफ (1984 बैच)
आदर्श-अनुप कुमार सिंह, महानिदेशक,एनएसजी (1985 बैच)
चर्चित-एस.एन.श्रीवास्तव,पुलिस आयुक्त,दिल्ली (1985 बैच )
विलक्षण-गुप्तेश्वर पांडेय,पुलिस महानिदेशक,बिहार (1987 बैच)
क्षमतावान-एम महेंद्र रेड्डी,पुलिस महानिदेशक,तेलंगाना (1986 बैच)
दूरदर्शी-दिलबाग सिंह,पुलिस महानिदेशक,जम्मू-कश्मीर (1987 बैच)
शक्ति-आर.श्रीलेखा,पुलिस महानिदेशक,केरल (1987 बैच)
योग्य -दिनकर गुप्ता,पुलिस महानिदेशक,पंजाब  (1987 बैच)
बेजोड़-परमवीर सिंह,पुलिस आयुक्त,मुम्बई,महाराष्ट्र (1988 बैच)
शानदार-आनंद कुमार,पुलिस महानिदेशक ( जेल ) उत्तर प्रदेश, (1988 बैच)
जिम्मेदार-भगवान लाल सोनी , अपर पुलिस महानिदेशक, ( क्राईम ),राजस्थान (1988 बैच)
कर्मठ-संजय बेनीवाल,पुलिस महानिदेशक,चंडीगढ़ (1989 बैच)
सक्रिय-अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक,( )लॉ एंड ऑर्डर ) उत्तराखंड(1989 बैच)
कामयाब-मुहम्मद अकील,पुलिस आयुक्त,गुरुग्राम,हरियाणा,गुड़गाँव (1989 बैच)
प्रतिभावान-अनिल पालटा,अपर पुलिस महानिदेशक,झारखंड  (1990 बैच)
कर्मयोद्धा-अनुज शर्मा पुलिस आयुक्त,कोलकत्ता,पश्चिम बंगाल (1991 बैच)
जागरूक-वरूण कपूर,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश  (1991 बैच)
कर्त्तव्यनिष्ठ-अजय आनंद,अपर पुलिस महानिदेशक आगरा , उत्तर प्रदेश,(1992 बैच)
लगनशील-अरूण देव गौतम,गृह सचिव,छत्तीसगढ़ (1992 बैच)
ऊर्जावान-मनीष शंकर शर्मा,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश  (1992 बैच)
सरोकार-संजय सक्सेना,अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग , महाराष्ट्र (1993) बैच।
ये सारे नगीने,बेहद गम्भीर विचार-विमर्श,बहस और उल्लेखित मानदंडों की कसौटी पर कसकर निकाले गए हैं ।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

उत्तर प्रदेश में सपा नेता समेत 3 की गोली मारकर हत्या,सीएम ने सभी आरोपियों के खिलाफ अब एनएसए लगाने का दिया है निर्देश थानाध्यक्ष किए गए सस्पेंड। यूपी के गोंडा जिला में बेखौफ बदमाशों ने हथियार से लैस होकर एक सपा नेता समेत 3 लोगों की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई।बता दें कि यह घटना गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र की है।वही घटना के बाद जिला के एसपी ने बेलमगंज थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।वही बता दें कि सपा नेता लाठी सिंह परास पट्टी के प्रधान रह चुके थे. इस हमले के 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।सीएम योगी ने भी घटना के बाद आरोपी पर एनएसए लगाने के दिया है प्रस्ताव अवलम्ब करवाई के दिया गया है आदेश। स्टेट ब्यूरो शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तर प्रदेश में सपा नेता समेत 3 की गोली मारकर हत्या,सीएम ने सभी आरोपियों के खिलाफ अब एनएसए लगाने का दिया है निर्देश थानाध्यक्ष किए गए सस्पेंड।

यूपी के गोंडा जिला में बेखौफ बदमाशों ने हथियार से लैस होकर एक सपा नेता समेत 3 लोगों की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई।बता दें कि यह घटना गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र की है।वही घटना के बाद जिला के एसपी ने बेलमगंज थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।वही बता दें कि सपा नेता लाठी सिंह परास पट्टी के प्रधान रह चुके थे. इस हमले के 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।सीएम योगी ने भी घटना के बाद आरोपी पर एनएसए लगाने के दिया है प्रस्ताव अवलम्ब करवाई के दिया गया है आदेश।

स्टेट ब्यूरो शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

लॉक डाउन के बीच भागलपुर में कुख्यात के रिश्तेदार को गोलियों से भूना,मौके पर हुई मौत। पटना बिहार के भागलपुर जिले में आज लॉक डाउन के बीच अपराधी ने एक कुख्यात के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दिया है।आपको बता दें कि मामला जिले के घटना जिले के गोपालपुर थाना इलाके के लतरा गांव की बताई गई है जहां अपराधियों ने कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के एक रिश्तेदार राजधार यादव को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया है जिसमें की मौके पर ही राजधार यादव की मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लॉक डाउन के बीच भागलपुर में कुख्यात के रिश्तेदार को गोलियों से भूना,मौके पर हुई मौत।

पटना बिहार के भागलपुर जिले में आज लॉक डाउन के बीच अपराधी ने एक कुख्यात के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दिया है।आपको बता दें कि मामला जिले के घटना जिले के गोपालपुर थाना इलाके के लतरा गांव की बताई गई है जहां अपराधियों ने कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के एक रिश्तेदार राजधार यादव को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया है जिसमें की मौके पर ही राजधार यादव की मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के लोग उनके संबंध में दिए गए आदेश का शत-प्रतिशत पालन तहसील शोहरतगढ की ग्रामों में तथा कस्बों में कराया गया लोगों को समझाया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अपील शत-प्रतिशत पालन करें कोरोना महामारी का कोई इलाज नहीं है इस महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना पड़ेगा समय-समय पर हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग करना चाहिए जो लोग बाहर से आए हैं उनको को कोरोटाइन कराने में पुलिस और प्रशासन की मदद करें 14 तारीख तक अपने अपने घरों में रहें अनावश्यक घरों से बाहर भीड़ इकट्ठा न करें यह निर्देश बार-बार दिया जा रहा है जो भी लोग ग्राम के विद्यालय में कोरेनटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं वह बाहर ना निकले तहसील प्रशासन के आदेशों का पालन करें हम उन्हें सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं। सुमित शर्मा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर
तहसीलदार शोहरतगढ़  राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा  जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के लोग उनके संबंध में दिए गए आदेश का शत-प्रतिशत पालन तहसील शोहरतगढ की ग्रामों में तथा कस्बों में कराया गया लोगों को समझाया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अपील शत-प्रतिशत पालन करें कोरोना महामारी का कोई इलाज नहीं है इस महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना पड़ेगा समय-समय पर हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग करना चाहिए जो लोग बाहर से आए हैं उनको को कोरोटाइन कराने में पुलिस और प्रशासन की मदद करें 14 तारीख तक अपने अपने घरों में रहें अनावश्यक घरों से बाहर भीड़ इकट्ठा न करें यह निर्देश बार-बार दिया जा रहा है जो भी लोग ग्राम के विद्यालय में कोरेनटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं वह बाहर ना निकले तहसील प्रशासन के आदेशों का पालन करें हम उन्हें सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें:- मुख्यमंत्री   पटना बिहार :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के लिये उठाये गये कदमों के संबंध में मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण तथा लाॅकडाउन की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकार अधिनियम अन्तर्गत आच्छादित सभी राशन कार्डधारियों को कोरोना सहायता के रूप में एक हजार रूपये प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान की योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राशि अंतरित करने की गति बढ़ायी जाय और बचे हुये लाभुकों को कम से कम समय में राशि हस्तांतरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें।   मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि टेस्टिंग की क्षमता और बढ़ायी जाय ताकि अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की जाॅच हो सके। जो राज्य में बाहर से आये हैं, उनकी प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग की जाय। क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की निगरानी करते रहें और वहाॅ की व्यवस्था ठीक रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। लोगों का ट्रेसिंग करने की प्रक्रिया में भी तेजी लायी जाय।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। लोगों को घबराने होने की जरूरत नहीं है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। अपने घरों के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। सरकार कोरोना पीड़ितों की हरसंभव सहायता के लिये प्रतिबद्ध है।  बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रेपोरर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें:- मुख्यमंत्री


पटना बिहार :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के लिये उठाये गये कदमों के संबंध में मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण तथा लाॅकडाउन की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकार अधिनियम अन्तर्गत आच्छादित सभी राशन कार्डधारियों को कोरोना सहायता के रूप में एक हजार रूपये प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान की योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राशि अंतरित करने की गति बढ़ायी जाय और बचे हुये लाभुकों को कम से कम समय में राशि हस्तांतरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें।
मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि टेस्टिंग की क्षमता और बढ़ायी जाय ताकि अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की जाॅच हो सके। जो राज्य में बाहर से आये हैं, उनकी प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग की जाय। क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की निगरानी करते रहें और वहाॅ की व्यवस्था ठीक रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। लोगों का ट्रेसिंग करने की प्रक्रिया में भी तेजी लायी जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। लोगों को घबराने होने की जरूरत नहीं है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। अपने घरों के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। सरकार कोरोना पीड़ितों की हरसंभव सहायता के लिये प्रतिबद्ध है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रेपोरर
Read More»

thumbnail

जेपीएन अस्पताल में एनडीआरएफ द्वारा kovid 19 का किया गया कार्यशाला गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट गया 3 अप्रैल 2020 जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 9 मा बटालियन एनडीआरएफ की टीम द्वारा कोरोना virus से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया एनडीआरएफ के सदस्य अरविंद कुमार ने उपस्थित डॉक्टर नर्स एवं अस्पताल के सभी कर्मचारी को करुणा के संक्रमण के बचाव के टिप्स दिए उन्होंने बताया कि या वायरस सर्वप्रथम दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से शहर से निकला है और यह देखते देखते पूरे विश्व में फैल गया या बीमारी मैन टू मैन फैलता है उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी होता है या छींक आता है तो अपने एल्बो से नाक को ढके उन्होंने कहा कि इस महामारी पूर्व के वायरस एवं सार्क वायरस से भी ज्यादा प्रभावित वायरस है यह काफी तेजी से फैलता है उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को पर्सनल हाइजीन मेंटेन करना चाहिए लगातार समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से कम से कम 1 मिनट की उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यदि जाते हैं तो जाए एवं से लौटने के उपरांत अपने हाथों को एक जरूर साफ करें

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जेपीएन अस्पताल में एनडीआरएफ द्वारा kovid 19 का किया गया कार्यशाला

 गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया 3 अप्रैल 2020 जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 9 मा बटालियन एनडीआरएफ की टीम द्वारा  कोरोना  virus से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया एनडीआरएफ के सदस्य अरविंद कुमार ने उपस्थित डॉक्टर नर्स एवं अस्पताल के सभी कर्मचारी को करुणा के संक्रमण के बचाव के टिप्स दिए उन्होंने बताया कि या वायरस सर्वप्रथम दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से शहर से निकला है और यह देखते देखते पूरे विश्व में फैल गया या बीमारी मैन टू मैन फैलता है उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी होता है या छींक आता है तो अपने एल्बो से नाक को ढके उन्होंने कहा कि इस महामारी पूर्व के वायरस एवं सार्क वायरस से भी ज्यादा प्रभावित वायरस है यह काफी तेजी से फैलता है उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को पर्सनल हाइजीन मेंटेन करना चाहिए लगातार समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से कम से कम 1 मिनट की उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यदि जाते हैं तो जाए एवं से लौटने के उपरांत अपने हाथों को एक जरूर    साफ करें

Read More»

thumbnail

*गया। युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ने जरूरत मंदो के बीच बटा राशन ।* गया युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने कोंच प्रखंड के शियाडी,आदई, दिग्ही गाँव में जाकर गरीब,आशय तथा जो आनाज के लिये तरश रहें थे।श्री शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए उनके घरों में जाकर लगभग पांच दिनों का सूखा राशन मुहैया कराया राशन में चावल, आटा, आलू,तेल सभी में नामक और साबुन आदि का वितरण किया। श्री शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने एवं उसको हराने का एक मात्र उपाय है।उन्होंने गया वासियों से अपील भी की है कि सभी को लॉक डॉन का पालन करें एवं कहीं पर कोई व्यक्ति भूखा रहे तो हमें इन्फॉर्म करें या हमारे नंबर पर संपर्क कर हमें बताएं।आनाज लेने के क्रम में गरीब आशय लोगों में उनके प्रति उत्साह दिख रही थी और सभी को दिल से आशीर्वाद दिया ।उक्त मौके पर युवा जदयू के उपाध्यक्ष पवन कुमार,राघवेंद्र सिंह,महासचिव सुबोध कुमार स्थानिय वार्ड सदस्य, एवमं पंचायत सचिव आदि लोग उपस्थित थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया। युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ने जरूरत मंदो के बीच बटा राशन ।*                                        गया युवा जदयू  के  जिलाध्यक्ष  कमलेश कुमार शर्मा  ने कोंच प्रखंड के शियाडी,आदई, दिग्ही गाँव में जाकर गरीब,आशय तथा जो आनाज के लिये तरश रहें थे।श्री शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए  उनके घरों में जाकर लगभग पांच दिनों  का सूखा राशन मुहैया कराया राशन में चावल, आटा, आलू,तेल सभी में नामक और साबुन आदि का वितरण किया। श्री शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने एवं उसको हराने का एक मात्र उपाय है।उन्होंने गया वासियों से अपील भी की है कि सभी को लॉक डॉन का पालन करें एवं कहीं पर कोई व्यक्ति भूखा रहे तो हमें इन्फॉर्म करें या हमारे नंबर पर संपर्क कर हमें बताएं।आनाज लेने के क्रम में गरीब आशय लोगों में उनके प्रति उत्साह दिख रही थी और सभी को दिल से आशीर्वाद दिया ।उक्त मौके पर युवा जदयू  के उपाध्यक्ष पवन कुमार,राघवेंद्र सिंह,महासचिव सुबोध कुमार स्थानिय वार्ड सदस्य, एवमं पंचायत सचिव आदि लोग उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail

जेपीएन अस्पताल में एनडीआरएफ द्वारा kovid 19 का किया गया कार्यशाला गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट गया 3 अप्रैल 2020 जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 9 मा बटालियन एनडीआरएफ की टीम द्वारा कोरोना virus से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया एनडीआरएफ के सदस्य अरविंद कुमार ने उपस्थित डॉक्टर नर्स एवं अस्पताल के सभी कर्मचारी को करुणा के संक्रमण के बचाव के टिप्स दिए उन्होंने बताया कि या वायरस सर्वप्रथम दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से शहर से निकला है और यह देखते देखते पूरे विश्व में फैल गया या बीमारी मैन टू मैन फैलता है उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी होता है या छींक आता है तो अपने एल्बो से नाक को ढके उन्होंने कहा कि इस महामारी पूर्व के वायरस एवं सार्क वायरस से भी ज्यादा प्रभावित वायरस है यह काफी तेजी से फैलता है उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को पर्सनल हाइजीन मेंटेन करना चाहिए लगातार समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से कम से कम 1 मिनट की उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यदि जाते हैं तो जाए एवं से लौटने के उपरांत अपने हाथों को एक जरूर साफ करें

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जेपीएन अस्पताल में एनडीआरएफ द्वारा kovid 19 का किया गया कार्यशाला

 गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया 3 अप्रैल 2020 जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 9 मा बटालियन एनडीआरएफ की टीम द्वारा  कोरोना  virus से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया एनडीआरएफ के सदस्य अरविंद कुमार ने उपस्थित डॉक्टर नर्स एवं अस्पताल के सभी कर्मचारी को करुणा के संक्रमण के बचाव के टिप्स दिए उन्होंने बताया कि या वायरस सर्वप्रथम दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से शहर से निकला है और यह देखते देखते पूरे विश्व में फैल गया या बीमारी मैन टू मैन फैलता है उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी होता है या छींक आता है तो अपने एल्बो से नाक को ढके उन्होंने कहा कि इस महामारी पूर्व के वायरस एवं सार्क वायरस से भी ज्यादा प्रभावित वायरस है यह काफी तेजी से फैलता है उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को पर्सनल हाइजीन मेंटेन करना चाहिए लगातार समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से कम से कम 1 मिनट की उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यदि जाते हैं तो जाए एवं से लौटने के उपरांत अपने हाथों को एक जरूर    साफ करें


Read More»

thumbnail

गया में नहीं है जीवन रक्षक दवा की कमी गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट गया 3 अप्रैल 2020 को जिला पदाधिकारी गया अभिषेक सिंह के कार्यालय में प्रकोष्ठ में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिले की दवा उपलब्ध को लेकर दवा विक्रेता संघ के साथ बैठक की गई जिसमें थोक विक्रेता एवं आपूर्तिकर्ता भी उपस्थित थे कॉमेडी कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए किए गए उनकी अवधि में गया जिला में जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी ना हो इसको लेकर विचार विमर्श किया गया बैठक में सचिव आनंद कुमार ने बताया कि गया जिला में कोई कमी नहीं है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया किसी भी उपभोक्ता को किसी भी होती है तथा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है को फॉरवर्ड कर देंगे और खुद बताएंगे कि दुकान में जवाब मिलने पर उसके माध्यम से किया जाएगा उनके घर से उक्त नजदीकी प्रतिष्ठान में दवा उपलब्ध है तथा वे वहां जाकर दवा करा कर ले इस प्रकार यदि खुदरा और नहीं विक्रेता को कितनी किसी दवा की आवश्यकता है तो उसे प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है तो वह अपना नाम पता दवा का नाम एवं मात्रा लिखकर व्हाट्सएप करेंगे और यह मैसेज के व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड किया जाएगा नजदीकी थोक विक्रेता व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड किया जाएगा नजदीक की थोक विक्रेता दवा कुप्रथा की सूचना इस व्हाट्सएप नंबर पर देंगे जिससे संबंधित खुदरा उस भी विक्रेता रिटेलर को भेज दिया जाएगा बैठक नहीं व्हाट्सएप पर नंबर जारी किया गया है बैठक में उप विकास आयुक्त किशोर चौधरी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद सलीम अंसारी सहायक औषधि नियंत्रक राकेश नंदन सिंह और निरीक्षक श्री अशोक यादव विक्रेता संघ के अध्यक्ष सचिव एवं संयोजक उपस्थित थे

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया में नहीं है जीवन रक्षक दवा की कमी

 गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया 3 अप्रैल 2020 को जिला पदाधिकारी गया अभिषेक सिंह के कार्यालय में प्रकोष्ठ में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिले की दवा उपलब्ध को लेकर दवा विक्रेता संघ के साथ बैठक की गई जिसमें थोक विक्रेता एवं आपूर्तिकर्ता भी उपस्थित थे कॉमेडी कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए किए गए उनकी अवधि में गया जिला में जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी ना हो इसको लेकर विचार विमर्श किया गया बैठक में सचिव आनंद कुमार ने बताया कि गया जिला में कोई कमी नहीं है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया किसी भी उपभोक्ता को किसी भी होती है तथा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है को फॉरवर्ड कर देंगे और खुद बताएंगे कि दुकान में जवाब मिलने पर उसके माध्यम से किया जाएगा उनके घर से उक्त नजदीकी प्रतिष्ठान में दवा उपलब्ध है तथा वे वहां जाकर दवा करा कर ले इस प्रकार यदि खुदरा और नहीं विक्रेता को कितनी किसी दवा की आवश्यकता है तो उसे प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है तो वह अपना नाम पता दवा का नाम एवं मात्रा लिखकर व्हाट्सएप करेंगे और यह मैसेज के व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड किया जाएगा नजदीकी थोक विक्रेता व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड किया जाएगा नजदीक की थोक विक्रेता दवा कुप्रथा की सूचना इस व्हाट्सएप नंबर पर देंगे जिससे संबंधित खुदरा उस भी विक्रेता रिटेलर को भेज दिया जाएगा बैठक नहीं व्हाट्सएप पर नंबर जारी किया गया है बैठक में उप विकास आयुक्त किशोर चौधरी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद सलीम अंसारी सहायक औषधि नियंत्रक राकेश नंदन सिंह और निरीक्षक श्री अशोक यादव विक्रेता संघ के अध्यक्ष सचिव एवं संयोजक उपस्थित थे


Read More»

thumbnail

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य के कई अपर समाहर्त्ता स्तर के अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा। पटना ::- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन विभाग ने अब कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए राज्य में किया जा रहा कार्य व संचालित अभियान को और अधिक सफल बनाने हेतु राज्य के कई अपर समाहर्त्ता स्तर के कई अधिकारियों को जिला के आपूर्ति पदाधिकारी अथवा बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक के ही पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।बता दें कि राज्य की सामान्य प्रशासन विभाग ने अब इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य के कई अपर समाहर्त्ता स्तर के अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा।

पटना ::- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन विभाग ने अब कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए राज्य में किया जा रहा कार्य व संचालित अभियान को और अधिक सफल बनाने हेतु राज्य के कई अपर समाहर्त्ता स्तर के कई अधिकारियों को जिला के आपूर्ति पदाधिकारी अथवा बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक के ही पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।बता दें कि राज्य की सामान्य प्रशासन विभाग ने अब इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

पटना बिहार लॉक डाउन से प्रभावित राशन कार्ड धारियों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने सभी 168 करोड़ राशन कार्ड धारियों के खातों में एक ₹1000 भेजने की शुरुआत की है। यह राशि नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के सहयोग से पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के द्वारा राज्य स्तर से ही सीधे लाभुकों के खातों में हस्तांतरित की जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माउस क्लिक कर इसका शुभारंभ किया। गुरुवार को पहले दिन 18,40, 854 लाभुकों के बैंक हाथों में राशि भेजी गई है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉक डॉउन की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारियों को कोरोना सहायता के रूप में ₹1000 प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। गुरुवार को पहले दिन ₹1000 की दर से कुल 1840854 की राशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री ने शेष लोगों को कम से कम समय में राशि हस्तांतरित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित वैसे राशन कार्डधारी जिनका आधार संख्या राशन कार्ड डाटा बेस में उपलब्ध नहीं है वह अपने घर से ही मोबाइल द्वारा आधार संख्या आपदा प्रबंधन विभाग के वेबसाइट के माध्यम से दे सकते हैं। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना बिहार लॉक डाउन से प्रभावित राशन कार्ड धारियों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने सभी 168 करोड़ राशन कार्ड धारियों के खातों में एक ₹1000 भेजने की शुरुआत की है। यह राशि नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के सहयोग से पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के द्वारा राज्य स्तर से ही सीधे लाभुकों के खातों में हस्तांतरित की जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माउस क्लिक कर इसका शुभारंभ किया। गुरुवार को पहले दिन 18,40, 854 लाभुकों के बैंक हाथों में राशि भेजी गई है।  कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉक डॉउन की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारियों को कोरोना सहायता के रूप में ₹1000 प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है।
गुरुवार को पहले दिन ₹1000 की दर से कुल 1840854 की राशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री ने शेष लोगों को कम से कम समय में राशि हस्तांतरित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित वैसे राशन कार्डधारी जिनका आधार संख्या राशन कार्ड डाटा बेस में उपलब्ध नहीं है वह अपने घर से ही मोबाइल द्वारा आधार संख्या आपदा प्रबंधन विभाग के वेबसाइट के माध्यम से दे सकते हैं।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर ग्राम महमूदवा ग्रान्ट तहसील सोहरतगढ़ में मुंबई,दिल्ली,पूना से लगभग आये 49 व्यक्तियों की शिकायत पर तहसीलदार सोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल अपनी राजस्व टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय पर पहुचे, मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व लेखपाल ने बताया इनमे से कई युवक रात्रि में चले जाते है घर,कई लोग वेवजह ग्रामो में घूमते है,कहने पर करते है हल्ला। तहसीलदार सोहरतगढ़ ने समस्त युवकों को बतायाकि इस समय आप लोगो को हर हाल में सोशल डिस्टेंस, querantine का करना होगा पालन,कोई भी व्यक्ति न तो विद्यालय छोड़कर ग्राम में घूमेगा,न रात्रि में घर जाएगा ।राष्ट्र हित सर्वोपरि है,इससे ऊपर कुछ भी नही है, अनाथया कानून की सक्षम धारा crpc 188 के तहत कड़ी करवाई की जाएगी।सरकार के मानक व नियम के अनुरूप सभी को आवस्यक सुबिधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस समय पूरा देश राष्ट्रीय आपदा से गुजर रहा है,हर नागरिक को अपना राष्ट्रीय धर्म निभाना होगा,अपवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी कठोर करवाई की जाएगी।इस प्राथमिक विद्यालय के quarentine सेंटर पर 2 लेखपालो की तत्काल ड्यूटी भी लगा दी गयी,तहसील प्रशासन की और से सभी 49 व्यक्तियों में फल के रूप में संतरे का वितरण भी किया गया। सुमित शर्मा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर

ग्राम महमूदवा ग्रान्ट तहसील सोहरतगढ़ में मुंबई,दिल्ली,पूना से लगभग आये 49 व्यक्तियों की शिकायत पर तहसीलदार सोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल अपनी राजस्व टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय पर पहुचे, मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व लेखपाल ने बताया इनमे से कई युवक रात्रि में चले जाते है घर,कई लोग वेवजह ग्रामो में घूमते है,कहने पर  करते है हल्ला। तहसीलदार सोहरतगढ़ ने समस्त युवकों को बतायाकि इस समय आप लोगो को हर हाल में सोशल डिस्टेंस, querantine का करना होगा पालन,कोई भी व्यक्ति न तो विद्यालय छोड़कर ग्राम में घूमेगा,न रात्रि में घर जाएगा ।राष्ट्र हित  सर्वोपरि है,इससे ऊपर कुछ भी नही है, अनाथया कानून की सक्षम धारा crpc 188 के तहत कड़ी करवाई की जाएगी।सरकार के मानक व नियम के अनुरूप सभी को आवस्यक सुबिधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस समय पूरा देश राष्ट्रीय आपदा से गुजर रहा है,हर नागरिक को अपना राष्ट्रीय धर्म निभाना होगा,अपवाह फैलाने  वालों के विरुद्ध भी कठोर करवाई की जाएगी।इस प्राथमिक विद्यालय के quarentine सेंटर पर 2 लेखपालो की तत्काल  ड्यूटी भी लगा दी गयी,तहसील प्रशासन की और से सभी 49 व्यक्तियों में फल के रूप में संतरे का वितरण भी किया गया।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

विजय बुक सेंटर के द्वारा गरीब परिवार एवं वेवश - लाचार लोगों को खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरण- रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा शेखपुरा में भी इस संकट के घड़ी में देवदूत साबित हो रही हैं विजय बुक सेंटर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन में दैनिक मजदूरी कर घर परिवार चलाने वालों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। मगर इस संकट की घड़ी में नगर क्षेत्र के कटरा चौक स्थित विजय बुक सेंटर एवं विपिन कुमार के द्वारा वेवश-लाचार लोगों के लिए देवदूत साबित हो रही है।अपने नजदीक आस-पास अवस्थित गांवों के गरीबों के बीच आटा, चावल ,दाल ,आलू तेल राशन तथा अन्य जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण किया है। गौरतलब है कि विजय बुक सेंटर के द्वारा लोको को लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहने की सलाह दी लोगों ने परिवार के लोगों से बाहर से आए लोगों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील भी की ताकि प्रशासन ऐसे लोगों को स्वास्थ्य की जांच करा सकें।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विजय बुक सेंटर के द्वारा गरीब परिवार एवं वेवश - लाचार लोगों को खाद्य सामग्री एवं मास्क  वितरण-

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा में भी इस संकट के घड़ी में देवदूत साबित हो रही हैं विजय बुक सेंटर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन में दैनिक मजदूरी कर घर परिवार चलाने वालों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। मगर इस संकट की घड़ी में नगर क्षेत्र के कटरा चौक स्थित विजय बुक सेंटर एवं विपिन कुमार के द्वारा वेवश-लाचार लोगों के लिए देवदूत साबित हो रही है।अपने नजदीक आस-पास अवस्थित गांवों के गरीबों के बीच आटा, चावल ,दाल ,आलू तेल राशन तथा अन्य जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण किया है। गौरतलब है कि विजय बुक सेंटर के द्वारा लोको को लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहने की सलाह दी लोगों ने परिवार के लोगों से बाहर से आए लोगों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील भी की ताकि प्रशासन ऐसे लोगों को स्वास्थ्य की जांच करा सकें।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top