ग्राम महमूदवा ग्रान्ट तहसील सोहरतगढ़ में मुंबई,दिल्ली,पूना से लगभग आये 49 व्यक्तियों की शिकायत पर तहसीलदार सोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल अपनी राजस्व टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय पर पहुचे, मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व लेखपाल ने बताया इनमे से कई युवक रात्रि में चले जाते है घर,कई लोग वेवजह ग्रामो में घूमते है,कहने पर करते है हल्ला। तहसीलदार सोहरतगढ़ ने समस्त युवकों को बतायाकि इस समय आप लोगो को हर हाल में सोशल डिस्टेंस, querantine का करना होगा पालन,कोई भी व्यक्ति न तो विद्यालय छोड़कर ग्राम में घूमेगा,न रात्रि में घर जाएगा ।राष्ट्र हित सर्वोपरि है,इससे ऊपर कुछ भी नही है, अनाथया कानून की सक्षम धारा crpc 188 के तहत कड़ी करवाई की जाएगी।सरकार के मानक व नियम के अनुरूप सभी को आवस्यक सुबिधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस समय पूरा देश राष्ट्रीय आपदा से गुजर रहा है,हर नागरिक को अपना राष्ट्रीय धर्म निभाना होगा,अपवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी कठोर करवाई की जाएगी।इस प्राथमिक विद्यालय के quarentine सेंटर पर 2 लेखपालो की तत्काल ड्यूटी भी लगा दी गयी,तहसील प्रशासन की और से सभी 49 व्यक्तियों में फल के रूप में संतरे का वितरण भी किया गया।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट



0 comments: