राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
बिहार के अंतरराष्ट्रीय गया शहर के बोधगया में क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क का बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया उद्घाटन साथ ही वाटर पार्क के प्रोपराइटर संतोष ने बताया कि यह पार्क राजस्थानी पार्क बनाया गया है इस शहर में इस प्रकार के पार्क की आवश्यकता थी जो आज केजी वाटर पार्क के रूप में खुल गया है साथ ही इसकी कई विशेषताएं बताई यह पार्क बिल्कुल मगध यूनिवर्सिटी के निकट एवं जय हिंद पब्लिक स्कूल के पीछे हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग 20 किलोमीटर से करीब की दूरी पर है इसके अलावा पार्क में अधिक सुविधाओं के बाद भी एंट्री फीस ₹38 रखी गई है 7 साल भर के लिए बिल्कुल कम रुपया में मेंबरशिप कार्ड बनाया जा रहा है जो 1 साल तक पार्क के निकट ऑफिस से ही बनाया जाएगा इस उद्घाटन समारोह में प्रेम सागर नीरज कुमार सीआरपीएफ 159 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल लायन आर्डर डीएसपी संजीत प्रभात अनवर जावेद भाजपा जिला महामंत्री आयुषी सम्राट सिंह जनता दल यूनाइटेड के युवा जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा मनीष कुमार रूपेश कुमार जिला उपाध्यक्ष भाजपा आदि उपस्थित थे































