धीरज गुप्ता गया
गया के स्थानीय गंगा महल स्थित रौनियार वैश्य भवन में रौनियार समाज की ओर से होली मिलन समारोह सह फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें समाज से जुड़े पुरुषों एवं महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित होकर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भवन के कोषाध्यक्षअध्यक्ष जगत किशोर ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर किया। उन्होंने कहा कि होली प्रेम भाईचारा एवं प्रकृति के उत्सव का महापर्व है।इसे संयम,शांति व सुखद वातावरण में मनाना चाहिए तभी इसकी सार्थकता है। इस दौरान होली के पारंपरिक गीतों पर महिलाओं ने खूब ठुमके भी लगाए और जमकर लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चखा।कार्यक्रम में समाज केअध्यक्ष,रौनियार वैश्य भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता,जगत किशोर गुप्ता,अमिताभ कुमार, राजु प्रसाद,राहुल महाजन, रौनियार महिला समिति के अध्यक्ष, महामंत्री, किरण गुप्ता,सिमा रौनियार,मधु गुप्ता, माधुरी गुप्ता, पुनम गुप्ता, आशिष आंनद,* सहित कई अन्य उपस्थित थे।



0 comments: