स्थानीय जन समस्याओं को लेकर गुरुवार को एनटीपीसी प्रबंधन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ परिसदन में बैठक हुई।
बैठक में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किसानों का फसल क्षति मुआवजा अभी तक नहीं मिलने, पाइप लाइन से प्रभावित परिवार के एक युवक को नौकरी देने, सिरसिया रेलवे गुमटी से पकरी तक जर्जर सड़क की मरम्मती, एनटीपीसी के आवासीय कॉलोनी से निकलने वाली पानी से परेशान वार्ड नंबर 7 के लोगों को निजात देने के लिए पक्का नाला निर्माण एवं छाई से होने वाले परेशानी पर नियंत्रण करने का मामला प्रमुखता से उठा। बैठक में उपस्थित एनटीपीसी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सुब्रतो मंडल ने सभी मामलों पर समीक्षा कर तुरंत कार्रवाई कराने की बात कही।
सी ई ओ आश्वासन पर पूर्व मंत्री भड़क गए। उन्होंने ने कहा कि एनटीपीसी के अधिकारी लंबे समय से केवल आश्वासन बांट रहे हैं। समस्या का निदान करने के बजाय समस्याओं को उलझा कर रखना आपके फितरत में है । ऐसे में हमें आश्वासन नहीं काम चाहिए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों के नाराजगी को देखते हुए सीईओ ने सभी बिंदुओं पर चर्चा कर समय सीमा निर्धारित किया और कहा कि हम निश्चित समय सीमा में समस्या का निदान करेंगे।
उन्होंने मौके पर अंचलाधिकारी से बात कर किसानों को फसल क्षति मुआवजा का भुगतान सप्ताह के अंदर हर हालत करने को कहा।साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष से एनएच 28 से कांटी मन तक पक्का नाला बनाने के लिए प्राक्कलन दो दिनो में सौंपने की बात कही।ताकी नाला निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके। सिरसिया पकरी सड़क का मरम्मती का कार्य शीघ्र कराने का भी आश्वासन दिया।
वार्ता के उपरांत पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर इन समस्याओं पर कार्रवाई नहीं होगी तो अब हम लड़ाई लड़ेंगे। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री के अलावा नगर पंचायत के अध्यक्ष बिरेश कुमार, प्रभु गुप्ता, उपेंद्र शाह, रघुनाथ चौरसिया, विजय राम, भरत चौरसिया, राकेश चौरसिया, सुबोध कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, कृष्णा गुप्ता, विवेक रंजन, हरेंद्र ठाकुर, सत्यनारायण प्रसाद, अनूप प्रसाद चौरसिया, प्रभु साहनी, अनु कुमार वही एनटीपीसी की ओर से एजीएम आर के शर्मा डीजीएम राकेश कुमार शहीत कई अधिकारी मौजूद थे।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: