मगध गया बिहार से :- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दिल्ली से मुगलसराय होते हुए पूरी जाने वाले ट्रेन में एक जापानी युवक संदिग्ध कोरोना जैसी घातक बीमारी के कारण गया रेलवे स्टेशन पर उतारा गया जिसे इलाज कराने हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया में भेजा गया है l इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक प्रोफेसर कृष्ण प्रसाद ने बताया कि जापान के एक युवक को कोरोना जैसी घातक बीमारी के संदिग्ध होने पर मगध मेडिकल कॉलेज गया में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है l श्री प्रसाद ने आगे बताया कि जापानी युवक का ब्लड सैंपल जांच करने हेतु भेज दिया गया है l शिव प्रसाद ने बताया कि जापानी युवक का उम्र लगभग 26 वर्ष है l जापानी युवक के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक सफर ट्रेन में जुकाम और बुखार से पीड़ित था l जिसकी सूचना यात्रियों ने रेलवे डीडीयू रेलवे मंडल को दिया गया l रेलवे के अधिकारियों ने जापानी युवक को रेलवे स्टेशन गया पर उतार कर बेहतर इलाज करने हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया है l गया में जापानी युवक कोरोना जैसी संदिग्ध बीमारी के चपेट में मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं स्टेशन से लेकर पूरे शहर में चर्चित हैl वहीं इस तरह की बीमारी की चर्चाएं भी आग के तरह भ्रमित करने वाले लोग फैला रहे हैं जिससे बचने की आवश्यकता है l जापानी युवक की जांच आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कोरोना जैसे घातक बीमारी से पीड़ित है या नहीं l भ्रम फैलाने वालों से बचने की आवश्यकता है l ऐसे तो कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए केंद्र एवं बिहार की सरकार ने कई टिप्स जारी किए हैं जिस पर अमल करने के उपरांत बचा जा सकता है l ऐसे तो कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए स्वास्थ्य महकमे से लेकर भीड़-भाड़ इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पदाधिकारियों को ड्यूटी में तैनात किया गया है ताकि इसकी जानकारी मिलते ही बेहतर इलाज मरीजों को किया जा सके l
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ गया से धीरज गुप्ता की रिपोर
































