thumbnail

  Two-day workshop on looking at Climate Action with Young Climate Champions begins in the city   -Skill building workshop to focus on designing online campaigns that advocate for India to take steps to achieve zero carbon emissions by 2050     Mumbai, 1 February, 2020: Youth Ki Awaaz is organising a two-day residential workshop on Climate Actionon February 1 and 2, 2020 at YMCA, Bombay Central, for young people to learn powerful social media skills, which they can apply to create digital campaigns that demand from decision makers that India take steps to achieve zero emissions across sectors.   Some of the best campaigns that emerge following the course of the next few months will be supported by aFellowship of Rs 50,000/- so that they are able to sustain their campaigns for longer and mobilise more people in support of their demand.   Abhiir Bhalla, 18, New Delhi; Pooja Jain, 26, Mumbai; Lily Paul, 24, New Delhi; Chaitanya Prabhu, 21, Mumbai;Sahitya Palanganda Poonacha, 23, Bengaluru; Rizwan Pasha, 27, Chennai, are some of the participants at this workshop and have been working in the space of climate action and sustainability in their individual capacity for  a number of years.   Across both days, these young campaigners will be taught steps on how to build an online campaign by defining their Problem Statement; how to shape their ‘Ask’ from Decisionmakers; Strategies to map their audience; How to use social media effectively to amplify their voice, and ways in which they can influence the media and decision makers at different levels of government, from elected representatives to bureaucrats to demand action.   Anshul Tewari, Founder and Editor-in-Chief of Youth Ki Awaaz said, “It is now more than ever that we need to take climate action seriously and demand from our decision makers to do the same. Young people globally are leading the movement to demand climate action, and even in India, there are millions of children who are concerned about their future. It is time for the govts. to stop ignoring youth voices and start acting against climate change. This event and our project are trying to create a step in that direction.”   India is ranked as the 3rd largest emitter of greenhouse gas (GHG) emissions in the world after developed countries like China and the US. The increasing rate at fossil fuels are burning is increasing the rate of greenhouse gases like CO2 and other dangerous gases that continue to damage the ozone layer and continue to heat the earth’s atmosphere.   In light of this, India continues to lack a sustained and clear strategy to reduce the carbon emissions from across its various sectors like energy, transport, agriculture and industries.   The action network workshop will focus on looking at young campaigners between the age of 18-30 years who are willing to address these concerns via their campaigns and will work on bringing about systemic change in order to address the increasing CO2 emissions by India. As India prepares to finalise its draft of the Long Term Strategy on Climate Change by November 2020, the Action Network workshop will aim to influence the decision makers to pay larger emphasis on ways to reduce carbon emissions across key sectors.   The Action Network fellows for the Mumbai workshop have been recruited from across the country basis their interest and inclination to work towards campaigns that address increasing carbon emissions in India across different sectors.   Some of the chosen campaigners include:   Abhiir Bhalla, 18, New Delhi: Abhir’s area of specialisation is air pollution and waste management. His flagship project was Swachh Chetna, a collaboration he founded with the Delhi Metro Railway Corporation (DMRC). He involved students from not only his school, but also NGO and Government Schools to participate in this campaign. The campaign involved cleanliness, awareness and plantation drives across Delhi-NCR.  Abhir  has just graduated from school and is now a first year student

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Two-day workshop on looking at Climate Action with Young Climate Champions begins in the city

-Skill building workshop to focus on designing online campaigns that advocate for India to take steps to achieve zero carbon emissions by 2050


Mumbai, 1 February, 2020: Youth Ki Awaaz is organising a two-day residential workshop on Climate Actionon February 1 and 2, 2020 at YMCA, Bombay Central, for young people to learn powerful social media skills, which they can apply to create digital campaigns that demand from decision makers that India take steps to achieve zero emissions across sectors.

Some of the best campaigns that emerge following the course of the next few months will be supported by aFellowship of Rs 50,000/- so that they are able to sustain their campaigns for longer and mobilise more people in support of their demand.

Abhiir Bhalla, 18, New Delhi; Pooja Jain, 26, Mumbai; Lily Paul, 24, New Delhi; Chaitanya Prabhu, 21, Mumbai;Sahitya Palanganda Poonacha, 23, Bengaluru; Rizwan Pasha, 27, Chennai, are some of the participants at this workshop and have been working in the space of climate action and sustainability in their individual capacity for  a number of years.

Across both days, these young campaigners will be taught steps on how to build an online campaign by defining their Problem Statement; how to shape their ‘Ask’ from Decisionmakers; Strategies to map their audience; How to use social media effectively to amplify their voice, and ways in which they can influence the media and decision makers at different levels of government, from elected representatives to bureaucrats to demand action.

Anshul Tewari, Founder and Editor-in-Chief of Youth Ki Awaaz said, “It is now more than ever that we need to take climate action seriously and demand from our decision makers to do the same. Young people globally are leading the movement to demand climate action, and even in India, there are millions of children who are concerned about their future. It is time for the govts. to stop ignoring youth voices and start acting against climate change. This event and our project are trying to create a step in that direction.”

India is ranked as the 3rd largest emitter of greenhouse gas (GHG) emissions in the world after developed countries like China and the US. The increasing rate at fossil fuels are burning is increasing the rate of greenhouse gases like CO2 and other dangerous gases that continue to damage the ozone layer and continue to heat the earth’s atmosphere.

In light of this, India continues to lack a sustained and clear strategy to reduce the carbon emissions from across its various sectors like energy, transport, agriculture and industries.

The action network workshop will focus on looking at young campaigners between the age of 18-30 years who are willing to address these concerns via their campaigns and will work on bringing about systemic change in order to address the increasing CO2 emissions by India. As India prepares to finalise its draft of the Long Term Strategy on Climate Change by November 2020, the Action Network workshop will aim to influence the decision makers to pay larger emphasis on ways to reduce carbon emissions across key sectors.

The Action Network fellows for the Mumbai workshop have been recruited from across the country basis their interest and inclination to work towards campaigns that address increasing carbon emissions in India across different sectors.

Some of the chosen campaigners include:

Abhiir Bhalla, 18, New Delhi: Abhir’s area of specialisation is air pollution and waste management. His flagship project was Swachh Chetna, a collaboration he founded with the Delhi Metro Railway Corporation (DMRC). He involved students from not only his school, but also NGO and Government Schools to participate in this campaign. The campaign involved cleanliness, awareness and plantation drives across Delhi-NCR.  Abhir  has just graduated from school and is now a first year student

Read More»

thumbnail

बंदू फ़िल्म एंटरटेनमेंट एवं एम एम के फिल्म्स अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई । बंदू फ़िल्म एंटरटेनमेंट एवं एम एम के फिल्म्स अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की उनकी जल्द ही प्रदर्शित होने वाली हिन्द फिल्म "मामा दि स्पिरिट" और "प्यार में जीरो हूँ" ये दोनों फिल्में दर्शकों को अत्याधिक मनोरंजन करेयेगी। इस प्रोडक्शन हाऊस का जल्द ही एक पारिवारिक टीवी सीरियल रक्षा स्वाभिमान का निर्माण किया जा रहा है जिसका प्रसारण सिद्धि टेलीविज़न पर किया जाएगा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बंदू फ़िल्म एंटरटेनमेंट एवं एम एम के फिल्म्स अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुंबई । बंदू फ़िल्म एंटरटेनमेंट एवं एम एम के फिल्म्स अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की उनकी जल्द ही प्रदर्शित होने वाली हिन्द फिल्म "मामा दि स्पिरिट" और "प्यार में जीरो हूँ" ये दोनों फिल्में दर्शकों को अत्याधिक मनोरंजन करेयेगी। इस प्रोडक्शन हाऊस का जल्द ही एक पारिवारिक टीवी सीरियल रक्षा स्वाभिमान का निर्माण किया जा रहा है जिसका प्रसारण सिद्धि टेलीविज़न पर किया जाएगा।

Read More»

thumbnail

पुलिस छापामारी के दौरान नक्सली दस्ता का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सली लखीसराय, मुंगेर और जमुई जिलों में काफी सक्रिय था तथा पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आशुतोष कुमार के खिलाफ मुंगेर जिला के लड़ैया टांड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज थी. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य आशुतोष कुमार के खड़गपुर इलाके में होने की सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया था. सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष कमल किस्कू, खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार शामिल थे. लड़ैया टांड़ थानाध्यक्ष पिछले तीन दिनों से इसकी गिरफ्तारी के लिए रेकी कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आशुतोष कुमार के खिलाफ लड़ैया टांड़ थाना कांड संख्या 36/19 दिनांक -03.09.2019 धारा 25(1-बी) ए, 26,35 आर्म्स एक्ट, 18/20/22/23 यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज थी. विगत तीन सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ैया टांड़ थाना अंतर्गत न्यू बैसरा गांव के पीछे पहाड़ियों पर नक्सली दस्ता की बैठक चल रही है तथा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों द्वारा बैठक आयोजित की गई थी. उसी सूचना पर स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा छापामारी कर एक नक्सली गोरेलाल नैया को बंदूक और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पहाड़ी पर पुलिस छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले थे. पुलिस ने वहां से काफी संख्या में नक्सली साहित्य और दूसरे आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया था. दरअसल नक्सली उस बैठक में नक्सली गतिविधियों पर विचार विमर्श के लिए जुटे थे. पर्चे पोस्टर में बंदियों की रिहाई कराने तथा दूसरे नारे भी लिखे थे. पुलिस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार नक्सली गोरेलाल नैया के स्वीकारोक्ति बयान पर 19 माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गिरफ्तार आशुतोष कुमार माओवादियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराते थे, माओवादियों को पुलिस गतिविधियों की सूचना देते थे और बैठकों में शामिल होकर रणनीतियां तैयार करते थे. सदर एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार आशुतोष कुमार भी वारदात को अंजाम देने की रणनीतियां तैयार करने के लिए नक्सली दस्ते की बैठक में शामिल हुआ हुआ था. गिरफ्तार माओवादी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी दल को पुरस्कृत किया जाएगा. ************************************ इसके अलावा लड़ैया टांड़ थाना ने लड़ैया टांड़ थाना कांड संख्या 53/19 धारा 366 (ए) तथा 8 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पुलिस छापामारी के दौरान नक्सली दस्ता का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सली लखीसराय, मुंगेर और जमुई जिलों में काफी सक्रिय था तथा पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना  अंतर्गत दरियापुर निवासी आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार नक्सली आशुतोष कुमार के खिलाफ मुंगेर जिला के लड़ैया टांड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज थी. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य आशुतोष कुमार के खड़गपुर इलाके में होने की सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया था. सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष कमल किस्कू, खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार शामिल थे. लड़ैया टांड़ थानाध्यक्ष पिछले तीन दिनों से इसकी गिरफ्तारी के लिए रेकी कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आशुतोष कुमार के खिलाफ लड़ैया टांड़ थाना कांड संख्या 36/19 दिनांक -03.09.2019 धारा 25(1-बी) ए, 26,35 आर्म्स एक्ट, 18/20/22/23 यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज थी. विगत तीन सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ैया टांड़ थाना अंतर्गत न्यू बैसरा गांव के पीछे पहाड़ियों पर नक्सली दस्ता की बैठक चल रही है तथा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों द्वारा बैठक आयोजित की गई थी.


उसी सूचना पर स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा छापामारी कर एक नक्सली गोरेलाल नैया को बंदूक और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पहाड़ी पर पुलिस छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले थे. पुलिस ने वहां से काफी संख्या में नक्सली साहित्य और दूसरे आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया था. दरअसल नक्सली उस बैठक में नक्सली गतिविधियों पर विचार विमर्श के लिए जुटे थे. पर्चे पोस्टर में बंदियों की रिहाई कराने तथा दूसरे नारे भी लिखे थे. पुलिस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार नक्सली गोरेलाल नैया के स्वीकारोक्ति बयान पर 19 माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
गिरफ्तार आशुतोष कुमार माओवादियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराते थे, माओवादियों को पुलिस गतिविधियों की सूचना देते थे और बैठकों में शामिल होकर रणनीतियां तैयार करते थे.


सदर एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार आशुतोष कुमार भी वारदात को अंजाम देने की रणनीतियां तैयार करने के लिए नक्सली दस्ते की बैठक में शामिल हुआ हुआ था. गिरफ्तार माओवादी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी दल को पुरस्कृत किया जाएगा.
************************************
इसके अलावा लड़ैया टांड़ थाना ने लड़ैया टांड़ थाना कांड संख्या 53/19 धारा 366 (ए) तथा 8 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर बिहार शुरू हो रहे इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के सफल आयोजन को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 दिनांक 3 -2-2020 से 13-2- 2020 तक मुजफ्फरपुर जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों(प्रथम पाली-9.30 से12.45 बजे एवं द्वितीय पाली- 01.45 से 05 बजे तक) में आयोजित की जा रही है । आज जिला पदाधिकारी द्वारा सिकंदरपुर स्टेडियम में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टेटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, सुपर उड़नदस्ता दल एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।।परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त, स्वच्छ वातवारण में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देशदिए गए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज के रेडियस पर धारा 144 लागू रहेंगी।निर्देश दिया गया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं बल यह सुनिश्चित करेंगे की किसी उम्मीदवार द्वारा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, व्हाट्सएप, किताब, नोटबुक स्लाइड रूल , कैलकुलेटर, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या कोई अन्य सामग्री जिससे कदाचार संभव हो, परीक्षा भवन में नहीं ले जाया जाए । परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहन कर नहीं जाएंगे उनके द्वारा चप्पल का उपयोग किया जा सकता है परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। वीक्षक , केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी इसका दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ।सभी केन्द्राधीक्षक को छात्र-छात्राओं के साथ सकारात्मक व्यवहार करेंगे। पेयजल की व्यवस्था करने, शौचालय की साफ-सफाई से सम्बंधित व्यवस्था करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शातिपूर्ण वातावरण में कराये जाने हेतु सभी केंद्रों पर कुल 100 स्टेटिक दण्डाधिकारी, गश्ती सह जोनल दण्डाधिकारी-15, उड़नदस्ता दल-06 प्रतीनियुक्त किये गए हैं जबकि उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार एवं फैयाज अख्तर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को सुपर उड़नदस्ता दंडाधिकारी बनाया गया है।,पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्त स्टेटिक दण्डाधिकारी को निदेशित किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्यद्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अन्दर जाने देंगे। साथ ही साथ स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का दायित्व होगा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश होने से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं का गहन जांच कर लें। वहीं सभी केन्द्राधीक्षक/प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्तब्य पर प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित वैद्य कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जायेंगे। मोबाईल फोन का उपयोग परीक्षा केन्द्र पर पूर्णत बन्द रहेगा। जिला नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के अवसर पर सभी परीक्षा केंद्रों एवं परीक्षा केंद्र के बाहर अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहेंगे साथ ही निर्देश दिया गया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति करेंगे परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने पर उस अनुपात में वीडियो ग्राफर की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है।अफवाह फैलाने वाले प्रशासन के रडार पर रहेंगे।उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से 10 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 9:20 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय अपरहा्न 1:45 बजे से 10 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी उड़नदस्ता दल का दायित्व होगा कि वे परीक्षा केन्द्रों का नियमित अन्तराल पर औचक निरीक्षण करेंगे तथा परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित कराएंगे। परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पीआईआर में बनाया गया है ।जिसका दूरभाष संख्या दूरभाष संख्या 0621-2212377एवं 2216275 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह होंगे। ब्रीफिंग में सभी वरीय पदाधिकारी एवं अ

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर बिहार

 शुरू हो रहे इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के सफल आयोजन को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 दिनांक 3 -2-2020 से 13-2- 2020 तक मुजफ्फरपुर जिले  के 47 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों(प्रथम पाली-9.30 से12.45 बजे एवं द्वितीय पाली- 01.45 से 05 बजे तक) में आयोजित की जा रही है । आज  जिला पदाधिकारी द्वारा सिकंदरपुर स्टेडियम में  सभी केन्द्राधीक्षक, स्टेटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, सुपर उड़नदस्ता दल एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।।परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त, स्वच्छ वातवारण में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देशदिए गए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज के रेडियस पर  धारा 144 लागू रहेंगी।निर्देश दिया गया कि  प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी  पुलिस पदाधिकारी एवं बल  यह सुनिश्चित करेंगे  की  किसी उम्मीदवार द्वारा  मोबाइल फोन,  ब्लूटूथ,  व्हाट्सएप,  किताब, नोटबुक स्लाइड रूल , कैलकुलेटर,  कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  या कोई अन्य सामग्री  जिससे कदाचार संभव हो,  परीक्षा भवन में नहीं ले जाया जाए । परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर  जूता मोजा पहन कर नहीं जाएंगे  उनके द्वारा चप्पल का उपयोग किया जा सकता है परीक्षा कक्ष में  कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक  मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। वीक्षक , केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी  इसका दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ।सभी केन्द्राधीक्षक को छात्र-छात्राओं के साथ सकारात्मक  व्यवहार करेंगे। पेयजल की व्यवस्था करने, शौचालय की साफ-सफाई से सम्बंधित व्यवस्था करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शातिपूर्ण वातावरण में कराये जाने हेतु सभी केंद्रों पर कुल 100 स्टेटिक दण्डाधिकारी, गश्ती सह जोनल दण्डाधिकारी-15, उड़नदस्ता दल-06 प्रतीनियुक्त किये गए हैं जबकि उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार एवं फैयाज अख्तर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को सुपर उड़नदस्ता दंडाधिकारी बनाया गया है।,पर्याप्त संख्या में  पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्त स्टेटिक दण्डाधिकारी को निदेशित किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्यद्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अन्दर जाने देंगे। साथ ही साथ स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का दायित्व होगा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश होने से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं का गहन जांच कर लें। वहीं सभी केन्द्राधीक्षक/प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्तब्य पर प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित वैद्य कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जायेंगे। मोबाईल फोन का उपयोग परीक्षा केन्द्र पर पूर्णत बन्द रहेगा।  जिला नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया  कि  इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के अवसर पर सभी परीक्षा केंद्रों एवं परीक्षा केंद्र के बाहर अन्य स्थानों पर  सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में  बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहेंगे साथ ही निर्देश दिया गया कि  कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु  प्रति 500 परीक्षार्थियों पर  एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति करेंगे परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने पर उस अनुपात में  वीडियो ग्राफर की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है।अफवाह फैलाने वाले प्रशासन के रडार पर रहेंगे।उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से 10 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 9:20 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय अपरहा्न 1:45 बजे से 10 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी उड़नदस्ता दल का दायित्व होगा कि वे परीक्षा केन्द्रों का नियमित अन्तराल पर औचक निरीक्षण करेंगे तथा परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित कराएंगे। परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पीआईआर में बनाया गया है ।जिसका दूरभाष संख्या  दूरभाष संख्या 0621-2212377एवं 2216275 है। जिला  नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह होंगे। ब्रीफिंग में सभी वरीय पदाधिकारी एवं अ




Read More»

thumbnail

घाटशिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आज 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन बांकी पंचायत स्थित पंचायत मंडप में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत के सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने एवं योजनाओं से संबंधित उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास द्वारा 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कहा कि ग्रामीणों को अब अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा ।इस क्रम में प्रखंड स्तर से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं/योजनाओं के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई। वैसे सभी बच्चों को चिन्हित करना हैं जिन्हें अभी तक किसी भी प्रकार का टीकाकरण नहीं हुआ हो या ड्रॉप्स नहीं पिलाया गया है। इस कार्य को 3 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि सभी छूटे हुए बच्चों को मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण किया जा सके एवं ड्रॉप्स पिलाया जाये। इसके पश्चात बाल विकास पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी द्वारा भी कन्यादान योजना ,लक्ष्मी लाडली योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ,पंचायत समिति सदस्य खुदीराम हासदॉ,उप मुखिया तारा मुनि महतो, ग्राम प्रधान देवली के रंजीत कुमार मंडल ,एवं बाकी के अशोक कुमार टुडू सहित सभी प्रखंड कर्मी गण अंचल कर्मी उपस्थित थे बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

घाटशिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड

घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आज 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन बांकी पंचायत स्थित पंचायत मंडप में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत के सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने एवं योजनाओं से संबंधित उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी  संजय कुमार दास द्वारा 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कहा कि ग्रामीणों को अब अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा ।इस क्रम में प्रखंड स्तर से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं/योजनाओं के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई। वैसे सभी बच्चों को चिन्हित करना हैं जिन्हें अभी तक किसी भी प्रकार का टीकाकरण नहीं हुआ हो या ड्रॉप्स नहीं पिलाया गया है। इस कार्य को 3 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि सभी छूटे हुए बच्चों को मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण किया जा सके एवं ड्रॉप्स पिलाया जाये।
इसके पश्चात बाल विकास पदाधिकारी  सुप्रिया कुमारी द्वारा भी कन्यादान योजना ,लक्ष्मी लाडली योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ,पंचायत समिति सदस्य खुदीराम हासदॉ,उप मुखिया तारा मुनि महतो, ग्राम प्रधान देवली के रंजीत कुमार मंडल ,एवं बाकी के अशोक कुमार टुडू सहित सभी  प्रखंड कर्मी गण अंचल कर्मी उपस्थित थे

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

=============== 'सरकार आपके द्वार' पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत मुर्गाघुटू पंचायत में किया गया। उपायुक्त ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए है, प्राप्त आवेदनों को तत्काल निष्पादित करने का प्रयास होगा वहीं जिन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकेगी उसे संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से समयसीमा के भीतर निष्पादित किया जाएगा। ग्रामीणों को अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालयों का दौड़-भाग नहीं करना होगा। मौके पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों का लंबित भुगतान, विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याओं, लंबित भुगतानों एवं निष्पादन की कार्रवाई की गई। *स्टॉल के निरीक्षण के क्रम में ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के दिए निदेश* उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया गया। जिन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई संभव हो उसका निष्पादन करने एवं लंबित आवेदनों पर समयसीमा के भीतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। समाजिक सुरक्षा के तहत 35 आवेदन, राशन कार्ड का 144 आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड का 3 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 1 का निष्पादन किया गया, प्रधानमंत्री आवास हेतु 35, राजस्व एवं अन्य में 27, विविध पशुपालन में 40 में 40 का निष्पादन किया गया, 322 लोगों को चिकित्सा जांच के पश्चात दवाई उपलब्ध कराई गई। कुल 631 आवेदन प्राप्त हुए, 364 का मौके पर निष्पादन किया गया। *क्लब फुट से पीड़ित हेंसाग्राम के सुरज कुमार को उपायुक्त द्वारा बेहतर इलाज हेतु समुचित व्यवस्था करने का निदेश प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया* *कार्यक्रम में निम्नलिखित विभागों के स्टॉल लगाए गए-* कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, जिला उद्योग केंद्र, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नियोजन कार्यालय, जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा, प्रज्ञा केन्द्र, आयुष्मान भारत केन्द्र, जन्म मृत्यु पंजीकरण, विद्युत विभाग इस अवसर पर अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी,मुसाबनी अजय कुमार रजक,सहायक निदेशक पंचायती राज आनंद कुमार, प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड बीपीआरओ, राजस्व उपनिरीक्षक अमृत पाणिग्रही, जनप्रतिनिधि में मुखिया नानी कुई, ग्राम प्रधान जगदीश गोप, सभी वार्ड सदस्य तथा अन्य उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

===============
'सरकार आपके द्वार'

 पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड

राज्य सरकार के निर्देश के
 आलोक में आज उपायुक्त  रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत मुर्गाघुटू पंचायत में किया गया। उपायुक्त ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए है, प्राप्त आवेदनों को तत्काल निष्पादित करने का प्रयास होगा वहीं जिन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकेगी उसे संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से समयसीमा के भीतर निष्पादित किया जाएगा। ग्रामीणों को अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालयों का दौड़-भाग नहीं करना होगा। मौके पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों का लंबित भुगतान, विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याओं, लंबित भुगतानों एवं निष्पादन की कार्रवाई की गई।

*स्टॉल के निरीक्षण के क्रम में ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के दिए निदेश*

उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया गया। जिन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई संभव हो उसका निष्पादन करने एवं लंबित आवेदनों पर समयसीमा के भीतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। समाजिक सुरक्षा के तहत 35 आवेदन, राशन कार्ड का 144 आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड का 3 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 1 का निष्पादन किया गया, प्रधानमंत्री आवास हेतु 35, राजस्व एवं अन्य में 27, विविध पशुपालन में 40 में 40 का निष्पादन किया गया, 322 लोगों को चिकित्सा जांच के पश्चात दवाई उपलब्ध कराई गई। कुल 631 आवेदन प्राप्त हुए, 364 का मौके पर निष्पादन किया गया।

*क्लब फुट से पीड़ित हेंसाग्राम के सुरज कुमार को उपायुक्त द्वारा बेहतर इलाज हेतु समुचित व्यवस्था करने का निदेश प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया*

*कार्यक्रम में निम्नलिखित विभागों के स्टॉल लगाए गए-*

कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, जिला उद्योग केंद्र, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नियोजन कार्यालय, जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा, प्रज्ञा केन्द्र, आयुष्मान भारत केन्द्र, जन्म मृत्यु पंजीकरण, विद्युत विभाग

इस अवसर पर अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी  अजय कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी,मुसाबनी अजय कुमार रजक,सहायक निदेशक पंचायती राज  आनंद कुमार, प्रभारी पशु  चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड बीपीआरओ, राजस्व उपनिरीक्षक अमृत पाणिग्रही, जनप्रतिनिधि में मुखिया नानी कुई, ग्राम प्रधान जगदीश गोप, सभी वार्ड सदस्य तथा अन्य उपस्थित थे।  
 
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

बैग में 18 पिस्टल और 36 मैगजीन रखे हुए थे। रेल पुलिस श्याम कुमार गप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। *धनबाद रेल पुलिस ने 18 पिस्टल सहित 36 मैगजीन के साथ गंगा दामोदर एक्सप्रेस से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार* धनबाद झारखंड । धनबाद रेल पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक प्रथम के नेतृत्व में पुलिस टीम को भेज कर धनबाद स्टेशन में औचक जांच आरंभ किया जिसमें संदेह के आधार पर गंगा दामोदर एक्सप्रेस की बोगी संख्या b1 के पास दो लड़का अपना अपना बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका लड़कों ने बताया कि उस बैग में शराब है पुलिस को शक हुआ और बैग को उठाया तो बैग काफी भारी मिला तो पुलिस ने बैग खोलकर जैसे ही जांच करना शुरू किया और पुलिस को जब पिस्टल दिखा तो पुलिस लड़कों को पकड़ने का आदेश दिया वैसे ही एक लड़का भीड़ का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहा लेकिन दूसरा श्याम गुप्ता 35 वर्ष पिता अशोक गुप्ता रिफ्यूजी कॉलोनी पूर्व सराय थाना कोतवाली जिला मुंगेर बिहार का रहने वाला को पुलिस ने पकड़ लिया। जब पुलिस ने पूरे बैग को चेक किया तो उसमें अट्ठारह देसी निर्मित 111 चक्र का पिस्टल एवं पिस्टल का 36 मैगजीन एक नोकिया का मोबाइल सिम सहित एक काला रंग का बैग नगद राशि ₹1000 और पकड़े गए लड़के के पास से पैन कार्ड एवं आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार बेसरा प्रथम सहायक अवर निरीक्षक अरविंद सिंह रेल थाना धनबाद सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र नाथ सिंह सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार हवलदार सुरेश यादव हवलदार मंटू तिग्गा एवं आरक्षी 347 कुलदीप कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। पुलिस अधीक्षक रेल ने बताया कि इस टीम में जितने भी लोग शामिल थे उन को पुरस्कृत किया जाएगा और इसके आगे जो भी इस तरह का उपलब्धि हासिल करेंगे उन्हें भी भविष्य में पुरस्कृत करेंगे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बैग में 18 पिस्टल और 36 मैगजीन रखे हुए थे। रेल पुलिस श्याम कुमार गप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


*धनबाद रेल पुलिस ने 18 पिस्टल सहित 36 मैगजीन के साथ गंगा दामोदर एक्सप्रेस से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*

धनबाद झारखंड । धनबाद रेल पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक प्रथम के  नेतृत्व में पुलिस टीम को भेज कर धनबाद स्टेशन में औचक जांच आरंभ किया जिसमें संदेह के आधार पर गंगा दामोदर एक्सप्रेस की बोगी संख्या b1 के पास दो लड़का अपना अपना बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका लड़कों ने बताया कि उस बैग में शराब है पुलिस को शक हुआ और बैग को उठाया तो बैग काफी भारी मिला तो पुलिस ने बैग खोलकर जैसे ही जांच करना शुरू किया और पुलिस को जब पिस्टल दिखा तो पुलिस लड़कों को पकड़ने का आदेश दिया वैसे ही एक लड़का भीड़ का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहा लेकिन दूसरा श्याम गुप्ता 35 वर्ष पिता अशोक गुप्ता रिफ्यूजी कॉलोनी पूर्व सराय थाना कोतवाली जिला मुंगेर बिहार का रहने वाला को पुलिस ने पकड़ लिया। जब पुलिस ने पूरे बैग को चेक किया तो उसमें अट्ठारह देसी निर्मित 111 चक्र का पिस्टल एवं पिस्टल का 36 मैगजीन एक नोकिया का मोबाइल सिम सहित एक काला रंग का बैग नगद राशि ₹1000 और पकड़े गए लड़के के पास से पैन कार्ड एवं आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार बेसरा प्रथम सहायक अवर निरीक्षक अरविंद सिंह रेल थाना धनबाद सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र नाथ सिंह सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार हवलदार सुरेश यादव हवलदार मंटू तिग्गा एवं आरक्षी 347 कुलदीप कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। पुलिस अधीक्षक रेल ने बताया कि इस टीम में जितने भी लोग शामिल थे उन को पुरस्कृत किया जाएगा और इसके आगे जो भी इस तरह का उपलब्धि हासिल करेंगे उन्हें भी भविष्य में पुरस्कृत करेंगे।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, सुनी लोगों की फरियाद सीएम, कैप्सन: शहीद स्मारक निर्माण समिति के सदस्यों से बात करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका झारखंड कल शहर के गांधी मैदान में आयोजित 41वें झामुमो स्थापना दिवस समारोह के लिए शनिवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैलिकाप्टर से दुमका पहुंचे। शाम में राजभवन दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम जनों की समस्याओं को सुना। इस दौरान दुमका प्रखंड के खिजुरिया से आए रिक्सा चालक अमीरुद्दीन ने जमीन से संबंधित समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की बहुत जल्द जांच की जायेगी और समस्या को दूर किया जाएगा। शहीद स्मारक निर्माण समिति के सदस्य मनोज घोष एवं सुबीर बोस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर नगर थाना गोलंबर चैक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में विचार किया जाएगा। मसलिया प्रखंड के राम कृष्ण हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री से विद्यालय की घेराबंदी करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में घेराबंदी न होने की वजह से जानवर विद्यालय परिसर में आते है जिससे बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मोहम्मद आरिफ ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2017 में जेएसएससी द्वारा परीक्षा की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जा चुकी थी लेकिन मेरिट लिस्ट का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं निकाला गया है। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस मामले को सरकार संज्ञान में ले चुकी है, कार्मिक विभाग को निदेश दिया जाएगा कि जल्द इसका त्वरित रूप से निष्पादन किया जाए। दुमका प्रखंड के विजय मरांडी ने भी अपनी समस्या रखी। विजय मरांडी ने बताया कि उसके पिता नरसिंह मरांडी संदेशवाहक के पद पर बरहरवा में पदस्थापित थे। उनकी मृत्यु 2014 में हो गई थी पर अब तक अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उसकी समस्या दूर होगी। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, सुनी लोगों की फरियाद

 सीएम, कैप्सन: शहीद स्मारक निर्माण समिति के सदस्यों से बात करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

दुमका झारखंड  कल शहर के गांधी मैदान में आयोजित 41वें झामुमो स्थापना दिवस समारोह के लिए शनिवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैलिकाप्टर से दुमका पहुंचे। शाम में राजभवन दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम जनों की समस्याओं को सुना। इस दौरान दुमका प्रखंड के खिजुरिया से आए रिक्सा चालक अमीरुद्दीन ने जमीन से संबंधित समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की बहुत जल्द जांच की जायेगी और समस्या को दूर किया जाएगा। शहीद स्मारक निर्माण समिति के सदस्य मनोज घोष एवं सुबीर बोस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर नगर थाना गोलंबर चैक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में विचार किया जाएगा। मसलिया प्रखंड के राम कृष्ण हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री से विद्यालय की घेराबंदी करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में घेराबंदी न होने की वजह से जानवर विद्यालय परिसर में आते है जिससे बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मोहम्मद आरिफ ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2017 में जेएसएससी द्वारा परीक्षा की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जा चुकी थी लेकिन मेरिट लिस्ट का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं निकाला गया है। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस मामले को सरकार संज्ञान में ले चुकी है, कार्मिक विभाग को निदेश दिया जाएगा कि जल्द इसका त्वरित रूप से निष्पादन किया जाए। दुमका प्रखंड के विजय मरांडी ने भी अपनी समस्या रखी। विजय मरांडी ने बताया कि उसके पिता नरसिंह मरांडी संदेशवाहक के पद पर बरहरवा में पदस्थापित थे। उनकी मृत्यु 2014 में हो गई थी पर अब तक अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उसकी समस्या दूर होगी।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

आम लोगों की उम्मीदों के विपरीत है केंद्र सरकार का आम बजट – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ==================== मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में संवाददाताओं को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी ==================== बजट में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारों, किसानों औऱ युवाओं की उम्मीदों को बजट से मिली है हताशा बजट में नहीं है कोई विजन, उद्योगपतियों औऱ पूंजीपतियों के हितों का रखा गया है विशेष ध्यान ==================== रांची झारखंड :-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संसद में पेश किए गए आम बजट को आम लोगों की उम्मीदो के विपरीत बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पौने तीन घंटे के बजट भाषण में गरीबी, महंगाई औऱ बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस मोर्चे पर क्या तैयारियां की है, इसकी कोई चर्चा नहीं की. यह बजट गरीब, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों औऱ युवाओं को हताश करने वाला है. मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में संवाददाताओं को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट का अर्थशास्त्री लगातार आकलन कर रहे हैं. इसके उपरांत ही यह कहा जा सकता है कि इस बजट से देश का कितना विकास होगा. लोगों की उम्मीदें कितनी पूरी होंगी औऱ इसका हमारी अर्थव्य्वस्था पर क्या असर पड़ेगा। लेकिन, पहली नजर में हमारे दृष्टिकोण से केंद्र सरकार का यह बजट कहीं से विजनरी नहीं लग रहा है । उद्योगपतियों को राहत, आम लोगों पर आफत मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट पूंजीपतियों औऱ उद्योगपतियों के हितों को ध्यान में रखकर लाया गया है,. बड़े उद्योगपित जो टैक्स चोरी करते हैं, उन्हें बजट के जरिए राहत देने की कोशिश की गई है. अब उन्हें टैक्स चोरी पकड़े जाने परे न तो ब्याज देना होगा औऱ न ही पेनाल्टी लगेगी. वहीं मिडिल क्लास को आयकर में मामूली राहत दी गई है. आम लोगों ने आयकर के स्लैब में जिस छूट की उम्मीद की थी, उसे बजट में दरकिनार कर दिया गया है, इतना ही नहीं, इस बजट में ज्यादा से ज्यादा सरकारी संपत्तियों के निजीकरण किए जाने को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. इससे देश का कहां से भी हित नहीं सधेगा । *बजट में न तो दिशा दिखती है औऱ न ही दृष्टि* मुख्यमंत्री ने कहा कि आम बजट में विजन का पूरी तरह अभाव है. इसमें न तो दिशा दिखती है औऱ न ही दृष्टि की कैसे देश और देशवासियों को प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाया सकता है, उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार बजट में यह देखने को मिला है कि किस सेक्टर में कितना खर्च किया जाना है, इसका कहीं जिक्र नहीं किया गया है. बजट पूरी तरह पूंजीपतियों को समर्पित है औऱ आम लोगों को सिर्फ दिलासा देने की कोशिश की गई है. किसी भी सूरत में इसे संतुलित बजट नहीं कहा जा सकता है. *ट्राइबल यूनिवर्सिटी की मांग की थी, मिला ट्राइबल म्यूजियम* मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से मिलकर झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखी थी. लेकिन, आज पेश किए गए बजट में रांची में ट्राइबल म्यूजियम खोलने की बात है. इस तरह इस बजट में झारखंड की बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी नहीं की गई औऱ यहां के आदिवासियों के साथ फिर एक बार धोखा दिया गया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आम लोगों की उम्मीदों के विपरीत है केंद्र सरकार का आम बजट – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
====================
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में संवाददाताओं को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी
====================
 बजट में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं
 गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारों, किसानों औऱ युवाओं की उम्मीदों को बजट से मिली है हताशा

 बजट में नहीं है कोई विजन, उद्योगपतियों औऱ पूंजीपतियों के हितों का रखा गया है विशेष ध्यान

====================
रांची झारखंड :-मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन ने संसद में पेश किए गए आम बजट को आम लोगों की उम्मीदो के विपरीत बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने अपने पौने तीन घंटे के बजट भाषण में गरीबी, महंगाई औऱ बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस मोर्चे पर क्या तैयारियां की है, इसकी कोई चर्चा नहीं की. यह बजट गरीब, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों औऱ युवाओं को हताश करने वाला है. मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में संवाददाताओं को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट का अर्थशास्त्री लगातार आकलन कर रहे हैं. इसके उपरांत ही यह कहा जा सकता है कि इस बजट से देश का कितना विकास होगा. लोगों की उम्मीदें कितनी पूरी होंगी औऱ इसका हमारी अर्थव्य्वस्था पर क्या असर पड़ेगा। लेकिन, पहली नजर में हमारे दृष्टिकोण से केंद्र सरकार का यह बजट कहीं से विजनरी नहीं लग रहा है ।

उद्योगपतियों को राहत, आम लोगों पर आफत

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट पूंजीपतियों औऱ उद्योगपतियों के हितों को ध्यान में रखकर लाया गया है,. बड़े उद्योगपित जो टैक्स चोरी करते हैं, उन्हें बजट के जरिए राहत देने की कोशिश की गई है. अब उन्हें टैक्स चोरी पकड़े जाने परे न तो ब्याज देना होगा औऱ न ही पेनाल्टी लगेगी. वहीं मिडिल क्लास को आयकर में मामूली राहत दी गई है. आम लोगों ने आयकर के स्लैब में जिस छूट की उम्मीद की थी, उसे बजट में दरकिनार कर दिया गया है, इतना ही नहीं, इस बजट में ज्यादा से ज्यादा सरकारी संपत्तियों के निजीकरण किए जाने को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. इससे देश का कहां से भी हित नहीं सधेगा ।

*बजट में न तो दिशा दिखती है औऱ न ही दृष्टि*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम बजट में विजन का पूरी तरह अभाव है. इसमें न तो दिशा दिखती है औऱ न ही दृष्टि की कैसे देश और देशवासियों को प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाया सकता है, उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार बजट में यह देखने को मिला है कि किस सेक्टर में कितना खर्च किया जाना है, इसका कहीं जिक्र नहीं किया गया है. बजट पूरी तरह पूंजीपतियों को समर्पित है औऱ आम लोगों को सिर्फ दिलासा देने की कोशिश की गई है. किसी भी सूरत में इसे संतुलित बजट नहीं कहा जा सकता है.

*ट्राइबल यूनिवर्सिटी की मांग की थी, मिला ट्राइबल म्यूजियम*

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से मिलकर झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखी थी. लेकिन, आज पेश किए गए बजट में रांची में ट्राइबल म्यूजियम खोलने की बात है. इस तरह इस बजट में झारखंड की बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी नहीं की गई औऱ यहां के आदिवासियों के साथ फिर एक बार धोखा दिया गया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

*सेना बहाली को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक* गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में 4 फरवरी से 18 फरवरी तक गया में चलने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर बैठक की गई है बैठक में कर्नल विक्रम सैनी की उपस्थिति में सेना भर्ती के लिए बी एम पी के मैदान में तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई है एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया को चार मोबाइल टॉयलेट,दो वाटर टैंक 3 फरवरी 2020 तक उपलब्ध करा देने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है और साथ ही बी०एस०एन०ल० को अतिशीघ्र मैदान में कनेक्शन प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर 3 फरवरी तक संस्थापित कर देने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया है पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं पुलिस उपाधीक्षक बोधगया को इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप रखने के लिए कार्ययोजना बना लेने एवं रैली के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है कर्नल विक्रम सैनी ने बताया कि वैसे अभ्यर्थी जो विलम्ब से पहुंचते हैं उन्हें अंतिम दिन की रैली में मौका दिया जाता है और प्रतिदिन एडमिट कार्ड संग्रहण करने की प्रक्रिया रात्रि 1:00 बजे से प्रारंभ कर दी जाती है अनुतीर्ण अभ्यर्थियों को ग्राउंड के पीछे हंसराज पब्लिक स्कूल की ओर से निकाला जाता है जिलाधिकारी ने उन अभ्यर्थियों के लिए पांच बसों की व्यवस्था करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। गया जिले के अभ्यर्थियों के लिए 7 फरवरी को दौड़ आयोजित की गई है इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजू पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, सेना भर्ती के प्रमुख कर्नल विक्रम सैनी एवं जिले के संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। *सेना भर्ती रैली के लिए कार्यक्रम निम्नवत हैं।* *4 फरवरी 2020* को औरंगाबाद, जहानाबाद,अरवल,गया,लखीसराय, रोहतास,नालंदा,नवादा,जमुई, शेखपुर,कैमूर और भभुआ जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक नर्सिंग सहायक के पद तथा औरंगाबाद, जमुई,जहानाबाद,नालंदा और नवादा जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए भर्ती दौड़ होगी। *5 फरवरी 2020* को अरवल,कैमूर,भभुआ, गया,शेखपुरा,लखीसराय और रोहतास जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए और औरंगाबाद, जहानाबाद जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक तकनीकी पद के लिए, *6 फरवरी 2020* अरवल,गया, लखीसराय,रोहतास,नालंदा,नवादा, जमुई,शेखपुरा,कैमूर और भभुआ जिलों के अभ्यर्थियों लिए सैनिक तकनीकी पद के लिए। *7 फरवरी 2020* को जहानाबाद,शेखपुरा, नालंदा के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए। *8 फरवरी 2020* को कैमूर,भभुआ और नवादा जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए, *9 फरवरी 2020* को औरंगाबाद और लखीसराय जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए। *10 फरवरी 2020* को रोहतास और अरवल जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए, *11 फरवरी 2020* को गया और जमुई जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के पद के के लिए। *12 फरवरी 2020* को अरवल, औरंगाबाद,गया,जमुई,शेखपुरा और नवादा जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक ट्रेड्समैन पद के लिए तथा *13 फरवरी 2020* को कैमूर,भभुआ, लखीसराय,नालंदा,जहानाबाद और रोहतास जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक ट्रेड्समैन पद के लिए भर्ती रैली होगी। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सेना बहाली को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक*

गया  जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में 4 फरवरी से 18 फरवरी तक गया में चलने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर बैठक की गई है बैठक में कर्नल विक्रम सैनी की उपस्थिति में सेना भर्ती के लिए बी एम पी के मैदान में तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई है एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया को चार मोबाइल टॉयलेट,दो वाटर टैंक 3 फरवरी 2020 तक उपलब्ध करा देने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है और साथ ही बी०एस०एन०ल० को अतिशीघ्र मैदान में कनेक्शन प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर 3 फरवरी तक संस्थापित कर देने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया है पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं पुलिस उपाधीक्षक बोधगया को इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप रखने के लिए कार्ययोजना बना लेने एवं रैली के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है कर्नल विक्रम सैनी ने बताया कि वैसे अभ्यर्थी जो विलम्ब से पहुंचते हैं उन्हें अंतिम दिन की रैली में मौका दिया जाता है और प्रतिदिन एडमिट कार्ड संग्रहण करने की प्रक्रिया रात्रि 1:00 बजे से प्रारंभ कर दी जाती है  अनुतीर्ण अभ्यर्थियों को ग्राउंड के पीछे हंसराज पब्लिक स्कूल की ओर से निकाला जाता है जिलाधिकारी ने उन अभ्यर्थियों के लिए पांच बसों की व्यवस्था करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। गया जिले के अभ्यर्थियों के लिए 7 फरवरी को दौड़ आयोजित की गई है इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजू पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, सेना भर्ती के प्रमुख कर्नल विक्रम सैनी एवं जिले के संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
*सेना भर्ती रैली के लिए कार्यक्रम निम्नवत हैं।*
*4 फरवरी 2020* को औरंगाबाद, जहानाबाद,अरवल,गया,लखीसराय, रोहतास,नालंदा,नवादा,जमुई, शेखपुर,कैमूर और भभुआ जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक नर्सिंग सहायक के पद तथा औरंगाबाद, जमुई,जहानाबाद,नालंदा और नवादा जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए भर्ती दौड़ होगी। *5 फरवरी 2020* को अरवल,कैमूर,भभुआ, गया,शेखपुरा,लखीसराय और रोहतास जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए और औरंगाबाद, जहानाबाद जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक तकनीकी पद के लिए, *6 फरवरी 2020* अरवल,गया, लखीसराय,रोहतास,नालंदा,नवादा, जमुई,शेखपुरा,कैमूर और भभुआ जिलों के अभ्यर्थियों लिए सैनिक तकनीकी पद के लिए। *7 फरवरी 2020* को जहानाबाद,शेखपुरा, नालंदा के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए। *8 फरवरी 2020* को कैमूर,भभुआ और नवादा जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए, *9 फरवरी 2020* को औरंगाबाद और लखीसराय जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए। *10 फरवरी 2020* को रोहतास और अरवल जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए, *11 फरवरी 2020* को गया और जमुई जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य श्रेणी पद के पद के के लिए।
*12 फरवरी 2020* को अरवल, औरंगाबाद,गया,जमुई,शेखपुरा और नवादा जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक ट्रेड्समैन पद के लिए तथा *13 फरवरी 2020* को कैमूर,भभुआ, लखीसराय,नालंदा,जहानाबाद और रोहतास जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक ट्रेड्समैन पद के लिए भर्ती रैली होगी।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

रांची झारखंड कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से वर्ष 2020 में पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित मधु मंसूरी हंसमुख ने शिष्टाचार मुलाकात की। ज्ञातव्य है कि नागपुरी लोकगीत एवं लेखनी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मधु मंसूरी हंसमुख को इस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि मधु मंसूरी हंसमुख झारखंड के प्रसिद्ध गायक हैं। इन्होंने कई नागपुरी गीत लिखा और गाया है।* *मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने श्री मधु मंसूरी हंसमुख जी को बधाई देते हुए कहा कि आपने झारखंड का मान-सम्मान बढ़ाया है। आपकी गायकी और लेखनी से झारखंड को विश्व पटल पर एक अलग पहचान मिली है।* बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रांची झारखंड कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से वर्ष 2020 में पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित  मधु मंसूरी हंसमुख ने शिष्टाचार मुलाकात की। ज्ञातव्य है कि नागपुरी लोकगीत एवं लेखनी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मधु मंसूरी हंसमुख को इस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि मधु मंसूरी हंसमुख झारखंड के प्रसिद्ध गायक हैं। इन्होंने कई नागपुरी गीत लिखा और गाया है।*

*मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने श्री मधु मंसूरी हंसमुख जी को बधाई देते हुए कहा कि आपने झारखंड का मान-सम्मान बढ़ाया है। आपकी गायकी और लेखनी से झारखंड को विश्व पटल पर एक अलग पहचान मिली है।*

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

*बौद्ध महोत्सव के तिसरे दिन पलक मुछाल ने शमा बांधा।* गया के बौद्ध महोत्सव में बालीवुड सिंगर पलक मुछाल ने आकर लोगों को जाने से रोका और अपने शायरी के द्वारा लोगों का अभिवादन किया यू तो दिखावे के लिए लोग दिलसे मिलते वह बढी मुश्किल से मिलते हैं "मेरी आवाज को रब से से ऐसा वरदान चाहिए मिलजाए गा तो होसला मिलता तुमको, बस तैरी तालीम का। पलक ने अपने इंटरव्यू में बताया की बौध गया के बारे मे बहुत सुना था। लेकिन आकर बहुत ही अच्छा लगा। ये बिहार के सादगी कि कायल होने लायक़ हैं इतनी बढी हस्ती होने के बाद भी ऐसी सादगी सिर्फ पलक और पलक के परिवार में देखने को मिला है। इनके गाने 'हम तेरे बिन रह नही सकते गाकर अपनी गायकी का जलवा बिखर दि, सहीत जोशीले गीत संगीत से लोगों का भरपूर मनोरंजन कि, पलक के गानो से युवाओं की भीड़ बढते चली गई, पुरा कालचक्र मैदान खचाखच भीड़ से पलक के आखिर गीत तक जमीं रहीं, पलक के भाई पलाश मुस्लिम ने भी कई गाने गाये और सबसे बड़ी बात रही की पेर से, माथे, पेर के के होने से प्यानो से गित निकाली, पलक मुछाल ने दर्शकों को बताया कि वह हार्ट का आपरेशन कराती है गरीब बच्चों के लिए चैरिटी करती है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पलक मुछाल को बुद्ध का मेमंटो देकर सम्मानित किया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बौद्ध महोत्सव के तिसरे दिन पलक मुछाल ने शमा बांधा।*

गया के बौद्ध महोत्सव में बालीवुड सिंगर पलक मुछाल ने आकर लोगों को जाने से रोका और अपने शायरी के द्वारा लोगों का अभिवादन किया यू तो दिखावे के लिए लोग दिलसे मिलते वह बढी मुश्किल से मिलते हैं "मेरी आवाज को रब से से ऐसा वरदान चाहिए मिलजाए गा तो होसला मिलता तुमको, बस तैरी तालीम का। पलक ने अपने इंटरव्यू में बताया की बौध गया के बारे मे बहुत सुना था। लेकिन आकर बहुत ही अच्छा लगा। ये बिहार के सादगी  कि कायल होने लायक़ हैं इतनी बढी हस्ती होने के बाद भी ऐसी सादगी सिर्फ पलक और पलक के परिवार में देखने को मिला है। इनके गाने 'हम तेरे बिन रह नही सकते गाकर अपनी गायकी का जलवा बिखर दि, सहीत जोशीले गीत संगीत से लोगों का भरपूर मनोरंजन कि, पलक के गानो से युवाओं की भीड़ बढते चली गई, पुरा कालचक्र मैदान खचाखच भीड़ से पलक के आखिर गीत तक जमीं रहीं, पलक के भाई पलाश मुस्लिम ने भी कई गाने गाये और सबसे बड़ी बात रही की पेर से, माथे, पेर के के होने से प्यानो से गित निकाली, पलक मुछाल ने दर्शकों को बताया कि वह हार्ट का आपरेशन कराती है गरीब बच्चों के लिए चैरिटी करती है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पलक मुछाल को बुद्ध का मेमंटो  देकर सम्मानित किया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top