घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आज 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन बांकी पंचायत स्थित पंचायत मंडप में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत के सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने एवं योजनाओं से संबंधित उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास द्वारा 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कहा कि ग्रामीणों को अब अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा ।इस क्रम में प्रखंड स्तर से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं/योजनाओं के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई। वैसे सभी बच्चों को चिन्हित करना हैं जिन्हें अभी तक किसी भी प्रकार का टीकाकरण नहीं हुआ हो या ड्रॉप्स नहीं पिलाया गया है। इस कार्य को 3 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि सभी छूटे हुए बच्चों को मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण किया जा सके एवं ड्रॉप्स पिलाया जाये।
इसके पश्चात बाल विकास पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी द्वारा भी कन्यादान योजना ,लक्ष्मी लाडली योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ,पंचायत समिति सदस्य खुदीराम हासदॉ,उप मुखिया तारा मुनि महतो, ग्राम प्रधान देवली के रंजीत कुमार मंडल ,एवं बाकी के अशोक कुमार टुडू सहित सभी प्रखंड कर्मी गण अंचल कर्मी उपस्थित थे
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट




0 comments: