मुंबई । बंदू फ़िल्म एंटरटेनमेंट एवं एम एम के फिल्म्स अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की उनकी जल्द ही प्रदर्शित होने वाली हिन्द फिल्म "मामा दि स्पिरिट" और "प्यार में जीरो हूँ" ये दोनों फिल्में दर्शकों को अत्याधिक मनोरंजन करेयेगी। इस प्रोडक्शन हाऊस का जल्द ही एक पारिवारिक टीवी सीरियल रक्षा स्वाभिमान का निर्माण किया जा रहा है जिसका प्रसारण सिद्धि टेलीविज़न पर किया जाएगा।



0 comments: