सीएम, कैप्सन: शहीद स्मारक निर्माण समिति के सदस्यों से बात करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
दुमका झारखंड कल शहर के गांधी मैदान में आयोजित 41वें झामुमो स्थापना दिवस समारोह के लिए शनिवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैलिकाप्टर से दुमका पहुंचे। शाम में राजभवन दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम जनों की समस्याओं को सुना। इस दौरान दुमका प्रखंड के खिजुरिया से आए रिक्सा चालक अमीरुद्दीन ने जमीन से संबंधित समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की बहुत जल्द जांच की जायेगी और समस्या को दूर किया जाएगा। शहीद स्मारक निर्माण समिति के सदस्य मनोज घोष एवं सुबीर बोस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर नगर थाना गोलंबर चैक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में विचार किया जाएगा। मसलिया प्रखंड के राम कृष्ण हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री से विद्यालय की घेराबंदी करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में घेराबंदी न होने की वजह से जानवर विद्यालय परिसर में आते है जिससे बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मोहम्मद आरिफ ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2017 में जेएसएससी द्वारा परीक्षा की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जा चुकी थी लेकिन मेरिट लिस्ट का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं निकाला गया है। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस मामले को सरकार संज्ञान में ले चुकी है, कार्मिक विभाग को निदेश दिया जाएगा कि जल्द इसका त्वरित रूप से निष्पादन किया जाए। दुमका प्रखंड के विजय मरांडी ने भी अपनी समस्या रखी। विजय मरांडी ने बताया कि उसके पिता नरसिंह मरांडी संदेशवाहक के पद पर बरहरवा में पदस्थापित थे। उनकी मृत्यु 2014 में हो गई थी पर अब तक अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उसकी समस्या दूर होगी।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: