thumbnail

शीतकालीन कोहरे के मौसम 2025–26 के मद्देनज़र मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का एहतियाती नियमन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शीतकालीन कोहरे के मौसम 2025–26 के मद्देनज़र मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का एहतियाती नियमन

संवाददाता - शाहिद आलम

शीतकालीन मौसम 2025–26 के दौरान संभावित घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों की सुरक्षा एवं सुचारु रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में एहतियाती नियमन किया गया है। सर्दियों में प्रायः होने वाले घने कोहरे से दृश्यता प्रभावित होती है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन संचालन में विलंब एवं सुरक्षा जोखिम बढ़ जाते हैं। सुरक्षित, व्यवस्थित एवं निर्बाध रेल यातायात बनाए रखने की दिशा में निम्नलिखित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की यात्राएँ अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं:



---


मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की रद्द यात्राएँ


1️⃣ 15620 कामाख्या – गया साप्ताहिक एक्सप्रेस

दिनांक 01.12.2025 से 23.02.2026 तक कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


2️⃣ 15619 गया – कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस

दिनांक 02.12.2025 से 24.02.2026 तक कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


3️⃣ 14004 न्यू दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस

दिनांक 04.12.2025 से 26.02.2026 तक कुल 25 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


4️⃣ 14003 मालदा टाउन – न्यू दिल्ली एक्सप्रेस

दिनांक 06.12.2025 से 28.02.2026 तक कुल 25 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


5️⃣ 22406 आनंद विहार – भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (रद्द यात्राएँ):

दिसंबर 2025 : 03/12/2025, 10/12/2025, 17/12/2025, 24/12/2025, 31/12/2025

जनवरी 2026 : 07/01/2026, 14/01/2026, 21/01/2026, 28/01/2026

फरवरी 2026 : 04/02/2026, 11/02/2026, 18/02/2026, 25/02/2026

➡ कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


6️⃣ 22405 भागलपुर – आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (रद्द यात्राएँ):

दिसंबर 2025 : 04/12/2025, 11/12/2025, 18/12/2025, 25/12/2025

जनवरी 2026 : 01/01/2026, 08/01/2026, 15/01/2026, 22/01/2026, 29/01/2026

फरवरी 2026 : 05/02/2026, 12/02/2026, 19/02/2026, 26/02/2026

➡ कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मालदा मंडल द्वारा हिंदी साहित्य के महान कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती ससम्मान आयोजित....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल द्वारा हिंदी साहित्य के महान कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती ससम्मान आयोजित

संवाददाता - शाहिद आलम

Malda, November 26, 2025:





पूर्व रेलवे, मालदा मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा *हिंदी साहित्य के महान कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मालदा* में ससम्मान मनाई गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* द्वारा हरिवंश राय बच्चन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शिव कुमार प्रसाद ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर साहित्यिक महापुरुष को नमन किया। इस दौरान विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


अपने मुख्य संबोधन में *मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने हरिवंश राय बच्चन की साहित्यिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी काव्य और रचनाएँ हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि हैं, जिन्होंने नई पीढ़ियों को भाषा एवं साहित्य के प्रति प्रेरित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजभाषा हिंदी हमारी कार्य संस्कृति का सशक्त माध्यम है और रेलवे प्रशासन के सभी स्तरों पर इसके प्रभावी अनुपालन हेतु निरंतर प्रगति की जा रही है।


कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने भी हिंदी के संवर्धन, साहित्यिक परंपराओं के संरक्षण तथा व्यवहारिक उपयोग बढ़ाने पर अपने विचार व्यक्त किए।


कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ताओं द्वारा हरिवंश राय बच्चन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए 

1️⃣ *श्रीमती लक्खी साह, स्नातकोत्तर शिक्षक, केन्द्रीय विद्यालय, मालदा*

2️⃣ *डॉ. अंजनी कुमार सुमन, सहायक प्राध्यापक, महाबोधि बी•एड• कॉलेज, नालंदा (बिहार)*

3️⃣ *श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (Sr. DFM), मालदा*


आमंत्रित वक्ताओं ने अपने संबोधन में हरिवंश राय बच्चन की प्रमुख कृतियों पर चर्चा की तथा उनकी पुस्तक “मधुशाला” के संदर्भ में कुछ लघु पंक्तियाँ भी प्रस्तुत कीं। वक्ताओं ने कहा कि बच्चन की रचनाएँ आज भी साहित्य प्रेमियों को सकारात्मक ऊर्जा, प्रेरणा और चिंतन प्रदान करती हैं।


मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा आमंत्रित सभी वक्ताओं को सम्मान स्वरूप मानदेय प्रदान किया गया तथा प्रत्येक अतिथि को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 


समारोह ने राजभाषा हिंदी के संवर्धन और कार्य संस्कृति में इसके सतत अनुपालन को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में मालदा मंडल के प्रयासों को पुष्ट किया। राजभाषा विभाग द्वारा कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन सराहनीय रूप से संपन्न किया गया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा में “बेबी शो” का आयोजन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा में “बेबी शो” का आयोजन*

संवाददाता - शाहिद आलम

Malda, November 24, 2025:




*पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO), मालदा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता* के मार्गदर्शन एवं प्रेरक नेतृत्व में आज मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच), मालदा के सेमिनार हॉल में “बेबी शो” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।


*कार्यक्रम में 0–1 वर्ष, 1–2 वर्ष तथा 2–3 वर्ष — इन तीन आयु वर्गों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।* प्रतिभागी बच्चों का मूल्यांकन विकास दर, पोषण, टीकाकरण की स्थिति एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य एवं विकासात्मक मानकों पर किया गया।


प्रत्येक आयु वर्ग के विजेताओं एवं प्रतिभागी शिशुओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे कार्यक्रम में उत्साह व आनंद का संचार हुआ। इसके अतिरिक्त बच्चों एवं उनके परिजनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिससे कार्यक्रम को और अधिक आनंददायक रूप मिला।


इस अवसर पर सीएमएस/मालदा, श्रीमती अनुपा घोष सहित अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे। श्रीमती मनीषा गुप्ता के साथ ERWWO/मालदा की सदस्यों की सक्रिय भागीदारी एवं उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं जीवंत बनाया।


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य माताओं एवं परिवारों को प्रारंभिक बाल्य देखभाल के प्रति प्रोत्साहित करना था, जिसमें पोषण, समय पर टीकाकरण एवं स्वस्थ पालन-पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना शामिल है।


कार्यक्रम के दौरान ERWWO/मालदा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता ने सभी परिवारों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को स्वस्थ जीवन की मजबूत शुरुआत देने में सहायक साबित होते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं।


कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं प्रतिभागियों ने ERWWO/मालदा एवं मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा के प्रति इस महत्वपूर्ण, ज्ञानवर्धक एवं स्मरणीय आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

राउंड फायरिंग से थर्राया जमशेदपुर, गैंग वॉर में बदमाशों ने शास्त्री नगर में मर्दाना गैंग के क्रिमिनल को मारी गोली, मौत....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Breaking News : कई राउंड फायरिंग से थर्राया जमशेदपुर, गैंग वॉर में बदमाशों ने शास्त्री नगर में मर्दाना गैंग के क्रिमिनल को मारी गोली, मौत




Jamshedpur : जमशेदपुर में गुरुवार की रात ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग से कदमा थाना क्षेत्र का शास्त्री नगर थर्रा गया। शास्त्री नगर रोड नंबर 2 में बदमाशों ने एक क्रिमिनल तौकीर उर्फ गोरा को गोली मार दी। उसको पांच गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में तौकीर उर्फ गोरा को इलाके के लोग और परिजन टीएमएच ले गए हैं। यहां डाक्टरों ने गोरा को मृत घोषित कर दिया है। हत्या की इस घटना से शास्त्री नगर में सनसनी फैल गई है। तौकीर उर्फ गोरा मर्दाना गैंग का क्रिमिनल बताया जाता है। उसके खिलाफ कई आपराधिक केस थे। तौकीर कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था।

घटनास्थल के आसपास रहने वालों का कहना है कि उन्हें लगा जैसे बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं। एक के बाद एक गोलियां चलने की आवाज़ें सुनाई दे रही थीं। एक महिला ने फोन पर बताया की कई राउंड गोली चली है। पता चला है कि तौकीर मस्जिद के पास खड़ा था। तभी उस पर पहले चापड़ से हमला किया गया। इसके बाद गोलियां मारी गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को किसने अंजाम दिया इसका पता लगाया जा रहा है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना (PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया है.पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श् कार्तिकेय के० शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से अनंत सिंह को हिरासत में लिया.गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना लेकर आई.



 हत्याकांड में नामजद अभियुक्त के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी


सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह के खिलाफ दुलारचंद यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. चुनावी माहौल के बीच ऐसी चर्चाएँ थीं कि वे जल्द ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते है.इसी इनपुट के आधार पर एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने शनिवार रात उनके आवास सहित कई स्थानों पर दबिश दी और अंततः उन्हें कारगिल मार्केट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.


पूर्व विधायक से पूछताछ


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है.गौरतलब है कि अनंत सिंह का नाम राज्य की राजनीति और आपराधिक घटनाओं दोनों में पहले से चर्चित रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी गिरफ्तारी को राज्य की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top