बिहार / मुजफ्फरपुर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियां, ए.एम.एफ., कार्य का विडियो काॅन्फ्रसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा
बैठक की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त ने 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को स्वयं स्थलीय भ्रमण करने, कम मतदान के कारण की जानकारी प्राप्त करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्लान बनाने एवं रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत जीविका दीदीयों एवं आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से घर-घर भ्रमण कर लोगों को वोट करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने प्रखण्डवार बूथों पर ए.एम.एफ. के तहत पेयजल, बिजली, रैम्प, शौचालय, उपस्कर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अपने स्तर से बूथों का निरीक्षण कर सत्यापन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक बूथों पर मतदाताओं के लिए पेयजल, शेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखण्ड स्तर पर गठित स्वीप सेल संबंधी प्रतिवेदन जिला स्वीप सेल को अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।।



































































0 comments: