Posted by INN NEWS NETWORK | 
पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी पात्र गृहस्थ परिवारों (PHH) एवं अन्त्योदय परिवारों (AAY) राशनकार्डधारियों से अपील है कि जिनके राशनकार्ड में किसी सदस्य का आधार इन्ट्री नहीं है,
वैसे छूटे हुए सदस्य आधार कार्ड के साथ अपने जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से आधार इन्ट्री करा लें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन द्वारा जानकारी दी गई कि इस हेतु एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है।
यदि इस अवधि में आधार इन्ट्री नहीं कराया जाता है तो, कारण दर्शाते हुए ऐसे सदस्यों का नाम पोर्टल से हटाने की कार्रवाई की जायेगी।
आधार सिडिंग के क्रम में किसी प्रकार की समस्या आने पर अपने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी / पणन पदाधिकारी से सम्पर्क कर सूचित करेंगे।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का यह दायित्व है कि आधार सिडिंग हेतु छूटे हुए सदस्यों की सूची अपने-अपने दुकान में दृष्टिगोचर स्थान पर प्रकाशित करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रखण्ड/नगर निकाय का नाम/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का मोबाईल नं0़
1. बहरागोड़ा- 9431309542
2. चाकुलिया एवं चाकुलिया न.पं.- 7717764771
3. गुड़ाबान्दा- 9431309542
4. धालभूमगढ़- 9304471566
5. घाटशिला- 9304471566
6. डुमरिया-8210945865
7. मुसाबनी- 8409486881
8. पोटका-7903228840
9. पटमदा-9304386961
10. बोड़ाम- 9304386961
11. जमशेदपुर अक्षेस- 8987587776
12. गोलमुरी सह जुगसलाई- 9971289957, 8210355096
13. मानगो अक्षेस- 7488582518
14. जुगसलाई नगरपालिका- 9142787073
आधार सीडिंग में किसी तरह की समस्या होने पर राशन कार्ड धारक दिए गए उपरोक्त
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
IPL 2023, RR vs CSK : आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। पिछले मैच में राजस्थान ने सीएसके को 3 रनों से हराया था। खास बात यह थी कि वो मुकाबला चेपॉक में था फिर भी सैमसन की टीम ने बाजी मारी थी। इस बार टीम अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई का सामना करने उतरेगी। इस मैदान पर अभी तक सीजन का सिर्फ एक मुकाबला ही खेला गया है जिसमें राजस्थान को 10 रनों से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मात दी थी। इस मैच के बारे में अगर कुछ आंकड़ों पर बात करें तो राजस्थान और सीएसके के बीच यह आईपीएल में कुल 28वीं भिड़ंत होगी।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है। जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को अब फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक का भी साथ मिल गया है। ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों को एक नई मजबूती मिलती दिख रही है। वहीं, धरना दे रहे पहलवानों का भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने भी समर्थन किया है। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत धरने पर बैठे पहलवानों के बीच जंतर-मंतर पर पहुंचें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ हैं।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
BIHAR : बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की सहरसा जेल से अंतत गुरुवार को रिहाई हो गई। गुरुवार की अहले सुबह वे जब जेल से रिहाई हुई। कागजी प्रक्रिया पहले ही पूरी हो गई थी। गुरुवार की सुबह जब उनके समर्थकों का काफिला जेल के बाहर पहुंचने लगे तब पता चला कि आनंद मोहन को सुबह में ही छोड़ दिया गया है। गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी आनंद मोहन की रिहाई के मामले पर दिल्ली से बिहार टीके सियासी तूफान मचा था। कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने इस मामले पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग भी की थी। उन्होंने नीतीश कुमार पीआर भी सुशासन के नाम पर सवाल खड़ा कर दिया था। बताया गया की 1994 में डीएम हत्याकांड में आनंद मोहन जेल गए थे। दरअसल आनंद मोहन अपने बेटे की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे। बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर किया था। अब अचानक अल सुबह में जेल से छोड़े जाने को लेकर यह माना जा रहा है कि समर्थकों का जमावड़ा लगता। उनका स्वागत किया जाता। मीडियाकर्मी कई सवाल पूछते।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
लातेहार : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जेजेएमपी के एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव उर्फ अभिमन्यु उर्फ मामा ने आत्मसमर्पण कर दिया. सत्येंद्र उरांव ने आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन व सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश शर्मा और द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया के समक्ष पुलिस मुख्यालय में सरेंडर किया. पुलिस अधिकारियों ने सत्येंद्र उरांव को बुके व शॉल भेंट किया. मौके पर सत्येंद्र ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति से प्रेरित होकर उसने सरेंडर किया है. सत्येंद्र उरांव ने कई कांडों में अपनी संलिप्पता स्वीकार की सत्येंद्र उरांव ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर 2021 को नावाडीह के जंगल में जेजेएमपी और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में अन्य उग्रवादियों के साथ शामिल था. बता दें कि उक्त मुठभेड़ में झारखंड जगुवार के डिप्टी कमाडेंट राजेश कुमार शहीद हो गये थे।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना से कुछ दूरी पर टाटा स्टील के मुख्य गेट के समीप एक स्कूली बस की चपेट में आने से बेल्डीह चर्च स्कूल के छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जुगसलाई नया बाजार स्थित राम टेकरी रोड निवासी विकास प्रसाद अपने बेटे ललित प्रसाद (14 साल) को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से जा रहे थे. इसी बीच जुगसलाई थाना से थोड़ा पहले टाटा स्टील मुख्य गेट के पास स्कूली बस ने उनको जोरदार टक्कर मारी जिससे पिता पुत्र दोनों गिर गए. इस घटना में पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुत्र को तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
अरबाज खान, अली असगर ने सिंगर ऎक्टर एस शुभम, अर्चना सिंह राजपूत का म्यूजिक वीडियो किया लॉन्च.
चीफ गेस्ट अरबाज खान ने मुम्बई के सिल्करुट लाउंज में हुए एक भव्य समारोह में सोलग्लिटज़ प्रोडक्शन्स के लेटेस्ट म्युज़िक वीडियो "तुमसे प्यार है" को लॉन्च किया। इसके सिंगर और ऎक्टर एस. शुभम हैं जबकि वीडियो में उनके साथ खूबसूरत अदाकारा अर्चना सिंह राजपूत ने फीचर किया है। इस वीडियो के निर्देशक बजरंग बादशाह, गीतकार संगीतकार एस शुभम हैं। इस अवसर पर म्युज़िक वीडियो "तुम ही हो" की सक्सेस का जश्न भी मनाया गया। इस सॉन्ग का म्युज़िक एसएलएफ ने दिया है और निर्देशक बजरंग बादशाह, गीतकार शब्बीर अहमद हैं।
इस फंकशन के मुख्य अतिथि अरबाज खान थे जबकि दूसरे सेलेब्रिटी गेस्ट्स में निर्देशक दीपक शिवदसानी, अली असगर, शुभम के पिता संजय सेठ, प्रोड्यूसर सलमान अहमद खान, हनीफ छत्रिवाला, ईशान मसीह, एसआरके का नाम उल्लेखनीय है।
गायिका चंद्रकला ने अपनी गायकी से प्रोग्राम की शुरुआत की। अरबाज खान सहित सभी मेहमानों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। फिर तुमसे प्यार है सॉन्ग दिखाया गया, जिसे सभी ने खूब पसन्द किया।
अरबाज खान ने बताया कि शुभम के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण फंक्शन है क्योंकि आज उनका अल्बम रिलीज हो रहा है। हम सब यहां उन्हें सपोर्ट करने, उनका हौसला बढ़ाने और शुभकामनाएं देने आए हैं। शुभम के पिता जी इतने खुश दिख रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि उनके बेटे का नहीं बल्कि उनका ही सॉन्ग रिलीज हो रहा है। हर पिता के चेहरे पर अपने पुत्र की कामयाबी के लिए ऐसी ही खुशी होती है। गाना मैंने देखा और मुझे बहुत अच्छा लगा। यह बड़ी खूबसूरती से फ़िल्माया गया है। मैं ऎक्ट्रेस अर्चना सिंह राजपूत को भी बधाई देता हूँ जिन्होंने वीडियो में गजब की एक्टिंग की है। शुभम स्क्रीन पर बहुत प्रोमिसिंग लग रहे हैं, उनकी आवाज़ भी कमाल की है। मैंने उन्हें लाइव गाते हुए भी सुना है और वह अद्भुत तरीके से गाते हैं। अली असगर, ईशान मसीह और सभी लोग शुभम को यहां सपोर्ट करने के लिए हाजिर हुए हैं। बजरंग बादशाह ने वीडियो को बखूबी डायरेक्ट किया है।
इस अवसर पर शुभम के पिता काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा, यह शुभम ने कर दिखाया है। हम सब अरबाज खान के बहुत आभारी हैं कि वह अपना कीमती समय निकाल कर शुभम को आशीर्वाद देने आए।
शुभम भी इस अवसर पर बेहद एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं कि किस तरह हम अरबाज खान, अली असगर जैसे अतिथियों का शुक्रिया अदा करें जो मेरे लेटेस्ट सॉन्ग के लॉन्च पर आए। हम सब ने इस गीत में बड़ी मेहनत की है। माइन्स 17 डिग्री में हमने इसको शूट किया है, आज उसका रिज़ल्ट देखकर खुशी हो रही है।
इंफ्लुएंसर ईशान मसीह ने यहां कहा कि शुभम ने बर्फीली वादियों में अपनी परफॉर्मेंस से गर्मी बढ़ा दी है। मैं और अर्शी खान इस गीत पर अलग तरह की रील बनाएंगे।
अभिनेत्री अर्चना सिंह राजपूत ने भी यहां अपनी खुशी और उत्सुकता प्रकट की और कहा कि अरबाज सर के हाथों हमारे अल्बम की लॉन्चिंग होना हमारे लिए प्राउड मोमेंट रहा।
संवादाता - शाहिद आलम
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
केरल : केरल के त्रिशूर से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की एक बच्ची की मोबाइल फोन फटने से मौत हो गई। खबर के अनुसार फोन पर बच्ची वीडियो देख रही थी तभी फोन फट गया जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह मोबाइल चला रही थी। आदित्यश्री नाम की बच्ची ने मोबाइल को अपने चेहरे के पास ही रखा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को रात 10:30 बजे की है। आदित्यश्री पास के ही एक स्कूल में तीसरी क्लास की छात्रा थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर। केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश का उल्लंघन दक्षिण पूर्वी रेलवे चक्रधरपुर के जन सूचना पदाधिकारी श्री रंगा एम हरिताश कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक अभियोजक परम पति भगत के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उक्त जन सूचना अधिकारी से दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर में कार्यरत कुछ रेलवे कर्मचारियों की नियुक्ति पत्र की छाया प्रति की मांग की थी। यह वे कर्मचारी हैं जिनकी नियुक्ति रांची उच्च न्यायालय के आदेश से हुई है और रेलवे में कार्यरत हैं।
जन सूचना अधिकारी ने धारा 8 (1) जे के तहत सूचना देने से मना किया तो लोक अभियोजक ने आरटीआई की धारा 11 का हवाला दिया। इस पर प्रभावित पक्ष ने हामी भर दी परंतु अधिकारी द्वारा सूचना देने से दोबारा इनकार कर दिया गया।
इस पर लोक अभियोजक में केंद्रीय सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया और वहां से संबंधित सूचना पदाधिकारी को निर्देश हुआ कि वह मांगी गई सूचना 15 दिनों के भीतर उपलब्ध करवा दें।
इस आदेश को जारी हुए दो महीने बीत चुके हैं परंतु सूचना पदाधिकारी द्वारा ढिलाई बरती जा रही है। अब एक बार लोक अभियोजक ने पुनः केंद्रीय सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत लोको फाटक के पास बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मृतिका की पहचाना गम्हारिया निवासी रीना शर्मा के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर के बिष्टुपुर कॉन्ट्रेक्टर्स एरिया स्थित बेगुनिया टावर स्थित रवि सिंह भाटिया के ऑफिस में बुधवार सुबह ईडी ने रेड की. ईडी की टीम जमशेदपुर स्थित उनके आवास भी पहुंची और छापेमारी शुरू की. इधर ईडी की टीम ने जुगसलाई स्थित गौशाला नाला रोड निवासी बिल्डर श्याम सिंह के आवास पर भी दबिश दी है. श्याम सिंह जमीन कारोबार से भी जुड़े है. सरायकेला-खरसावां जिले में उनका मॉल भी है. टीम उनके आवास पर भी छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम आईएएस छवि रंजन के मामले में छापेमारी कर रही है. ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि रवि सिंह भाटिया भी जमीन खरीद-बिक्री में शामिल हैं. फिलहाल टीम छापेमारी कर रही है.
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब डराने लगा है। राज्य में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या अब 366 के आंकड़े को पार कर रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 115 मरीज मिले हैं। लगातार संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पूर्वी सिंहभूम में हैं, जहां पिछले 24 घंटे में ही 76 नये मामले सामने आये हैं।धनबाद में भी कोरोना संक्रमम के 5 नये मामले सामने आये हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सदर अस्पताल में रैट किट से 53 लोगों की जांच की गई थी। इसमें मनईटांड़ की एक 18 वर्षीय युवती, तोपचांची के सिहंदाहा निवासी 72 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं राजधानी रांची में कोरोना के कुल 166 मामले एक्टिव हैं। मंगलवार को मिले कुल 9 कोरोना मरीजों के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 166 हो गई है। संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है।राज्य में अभी कोरोना के सबसे अधिक 129 एक्टिव केस पूर्वी सिंहभूम ( जमशेदपुर ) में है. रांची में कोरोना के 66 एक्टिव केस हैं. बोकारो में 02, चतरा में 01, देवघर में 32, धनबाद में 13, गढ़वा में 02, गिरिडीह में 08, गोड्डा में 07, हजारीबाग में 10, खूंटी में 03, कोडरमा में 01, लातेहार में 18, लोहरदगा में 33, पाकुड़ में 02, पलामू में 08, रामगढ़ में 05, सरायकेला खरसावां में 02 और पश्चिम सिंहभूम में 11 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। राज्य के 24 में से 20 जिलों में अभी कोरोना संक्रमित मरीज हैं। सिमडेगा, साहिबगंज, जामताड़ा और दुमका ऐसे चार जिले हैं, जहां वर्तमान में कोरोना का कोई एक्टिव मरीज नहीं है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार गालूडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी एवं भुरुडांगा तथा एमजीएम थाना अंतर्गत सुखलेड़ा जंगल में चल रहे अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों में छापामारी कर 06 भट्टियों को ध्वस्त किया गया। 06 अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 11 जवान के शहीद होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक 10 डीआरजी जवान + 01 Driver शहीद हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी 11 जवानों के शहीद होने की खबर की पुष्टि की है। घटना दंतेवाड़ा के घोर नक्सल प्रभावित अरनपुर की बतायी जा रही है। जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने ब्लास्ट में उड़ा दिया है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
*बिरसानगर मे काफी सालों से बिजली की समस्या को लेकर जनता के बीच तत्काल पहुंचे*
पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर
आज बिरसानगर जो नंबर 3 में *70 80 घर के ऊपर तार जाने की समस्या को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है* जिसमें घटना होने की पूरी आशंका है सूचना मिलने पर तत्काल बस्ती में पहुंचकर बिजली के विशेष अधिकारी से बात कर के तुरंत समाधान करने का आगरा किए हैं जिसमें तत्काल इंजीनियर साहब आए और पूरा बस्ती का भ्रमण किए और जल्द से जल्द समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया जिसमें बस्ती के गुड्डू साहू श्याम नाग राम गोपाल दास नरेश राव अजीत लोहरा भोला भाई एवं बस्ती के माताएं बहने बुजुर्ग सभी कोई उपस्थित हुए...
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने 12 पुलिस अवर निरीक्षको (सब इंस्पेक्टर यानि एसआई) का तबादला कर दिया है. इसमें कई थाना प्रभारी भी शामिल है. जिन सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है उसमें थाना प्रभारी मुसाबनी को हटाकर साकची थाना का सब इंस्पेक्टर बनाकर भेजा गया है. सोनारी थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अंकित कुमार को मुसाबनी का थाना प्रभारी बनाया गया है. गुड़ाबांधा थाना प्रभारी प्रीनान को कदमा थाना का सब इंस्पेक्टर बनाया गया है. कदमा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर परवेज आलम को गुड़ाबांधा का थाना प्रभारी बनाया गया है. धालभूमगढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार को कदमा थाना का सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है. बागबेड़ा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक नंदकिशोर तिवारी को धालभूमगढ़ का थाना प्रभारी बनाया गया है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर : वर्ल्ड मलेरिया डे के मौके पर करनडीह एलबीएसएम कॉलेज रोड पर मलेरिया जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान को संस्था के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने अपने नेतृत्व में चलाया था। अभियान के तहत करनडीह क्षेत्रों में मच्छरों प्रकोप से जूझ रही जनता को मलेरिया से बचने के उपाय बताए गए। सड़कों पर खुली जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है. इस समस्या से बचने के लिए उपायों का उपयोग करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित झा, शिवनाथ एवं एनसीसी कैडेट की टीम ने सहयोग किया। अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक डॉ के पी अहमद ने भी इस अभियान के सफल होने की शुभकामनाएं दी है। मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए सरकार ने कई उपाय अपनाएं हैं लेकिन अभी भी इस बीमारी का समाप्त होना जारी है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
रांची : झारखंड में ईडी के छापेमारी की कारवाई आज फिर शुरू हुई । मोहराबादी में ठेकेदार विपिन सिंह के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम आज तड़के सुबह से ही ठेकेदार विपिन सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है की ईडी को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर। गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ ही पक्षियों के पानी की समस्या बढ़ जाती है। जिसके चलते प्रति वर्ष हजारों पक्षी पानी की कमी से दम तोड़ देते हैं। गर्मियों में बेजुबान पक्षियों को बचाने के उद्देश्य से शहर की सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के सदस्यों ने गोलमुरी क्षेत्र अंतर्गत नामदा बस्ती के आनंद नगर में सैकड़ों मिट्टी के पात्र का घर-घर जाकर वितरण किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह समेत दर्जनों सदस्यों ने लोगों से मिट्टी के पात्र में पानी भरकर छतों और खिड़कियों में नियमित रूप से रखने की अपील की। संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष तपती गर्मी में ना जाने कितने पक्षी प्यास और हीट स्ट्रोक का शिकार हो कर दम तोड़ देते हैं। यदि हम सभी व्यक्तिगत रूप से एक छोटी-सी कोशिश कर थोड़ी-सी मानवता दिखाएं और अपने घर-ऑफ़िस के छत एवं बागानों में पक्षियों के लिए पानी और दाना का प्रबंध करें, तो गर्मी के कारण होने वाले हजारों पक्षियों की मौत में काफी कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि मई-जून के गर्मी में प्लास्टिक अथवा स्टील के बर्तन में पानी रखने से धूप के रखा पानी बहुत गर्म हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के बर्तन पानी रखने की अपील की गयी। कहा कि पानी के साथ अगर हम उनके लिए खाना भी रख देंगे, तो पक्षियों को अधिक भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें सुविधा होगी।

Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
JAMSHEDPUR : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई है। बन्ना गुप्ता का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद आलाकमान सख्त है। झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से बात कर पूरे प्रकरण की जानकारी जुटायी। वायरल वीडियो की फोरेसिंक जांच कराई जाएगी। जमशेदपुर पुलिस ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी। वीडियो को भोपाल के फोरेसिंक लैब भेजने के लिए पुलिस की ओर से कोर्ट में अर्जी दी जाएगी।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
रामगढ़ : झारखंड में रामगढ़ जिले के चुट्टुपालू घाटी में मंगलवार सुबह एक यात्री बस और ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में यात्री बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
BIG BREAKING NEWS : जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में अगले तीन घंटे गर्जन के साथ तेज बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी. इस दौरान हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी की है
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
रांची : झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता से अश्लील चैटिंग का मामला तूल पकड़ा हुआ है. इस बीच रांची विधायक सीपी सिंह से अज्ञात महिला ने 24 अप्रैल की आधी रात को अश्लील बातें करने की कोशिश की. इसके लिए विधायक ने रांची पुलिस से मदद मांगी है. अपने आवास पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को रात के 1:15 बजे वे सोने की तैयारी में थे. इसी समय एक अनजान नंबर (+917408335243) से वाट्सएप पर फोन आया. फोन उठाने पर अगली तरफ से कोई महिला अश्लील बातें करने लगी. इस पर वे फोन काटने लगे तो दिखा कि महिला आपत्तिजनक स्थिति में थी. फोन काटने की कोशिश वे कर रहे थे पर दिक्कत होने पर इसे ऑफ ही कर दिया. इसके बाद मोबाईल ऑन रहा उसे म्यूट में डाल दिया और सोने चले गए. सीपी सिंह के मुताबिक उन्हें अश्लील बातें करने वाली महिला और इस मामले की जांच के लिए उन्होंने लालपुर थाना, रांची को शिकायत दर्ज कराते हुए जांच का आग्रह किया है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
हाजी अली दरगह की ज़ियारत के लिए तीन दिन मै 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे.
संवादाता - फैजुल शैख़
मुंबई : की प्रसिद्ध पीर वली हाजी अली बाबा की मज़ार पर श्रद्धालु का 3 दिन में उमड़ा जनसैलाब।हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी के अनुसार दो दिन मै चार लाख और तीन दिन मै 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालू ने दरगाह में अपनी हाज़री दी। आप को बताते चले के हर महीने उर्दू की हर 17 वी रात मे बाद नमाज़े ईशा दुआ खानी होती है इस रात भी हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर : 24 अप्रैल 2022 को लोकतांत्रिक देश में जमशेदपुर से लोकतंत्र सवेरा “कलम एक खबर अनेक” नामक एक सोशल मीडिया की शुरुवात की गई थी। और 24 अप्रैल 2023 को इसका एक साल पूर्ण हो गया. इस साल कब पर हुआ कैसे पर हुआ ये कभी पता ही नही चला. करवा दिन पर दिन यूं बढ़ता चला गया।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की तथा उनसे कहा कि शास्त्रीनगर उपद्रव के मामले में कई निर्दोष व्यक्तियों को नामदर्ज आरोपी बनाया गया है। अत: वरीय पुलिस पदाधिकारी से इस मामले की जांच कराकर निर्दोष लोगों का नाम हटाया जाये। श्री दास के आग्रह को मानते हुए डीजीपी ने कोल्हान के डीआईजी से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर : जमशेदपुर की सोनारी निवासी कथित प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर ओडिशा के प्रेमी युवक की हत्या करने के बाद शव के चार टुकड़े कर दिया. इसके बाद चारों टुकड़ों को अलग-अलग इलाके में फेंक दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की पत्नी ने थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिसिया जांच में सामने आया कि मृतक जमशेदपुर आया है. इसके बाद पुलिस जमशेदपुर पहुंची और आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल ओडिशा के रायरंगपुर वार्ड नंबर 7 निवासी डमरूधर महंती उर्फ विक्की 20 मार्च से लापता था. विक्की की पत्नी इनूश्री महंती ने 13 अप्रैल को मामले की शिकायत स्थानीय थाना में की थी. मामले की छानबीन करते हुए रविवार को ओडिशा पुलिस जमशेदपुर पहुंची और कथित प्रेमिका सोनारी निवासी खुशबू सागर और उसके पति कमलकांत सागर को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर विक्की के सिर को कमलपुर-बोड़ाम थाना बॉर्डर के जामबनी और शरीर के पेट वाले हिस्से को पटमदा के ठनठनी घाटी के पास से एक बैग में बरामद किया. पुलिस शरीर के अन्य हिस्से को टाटा-रांची हाइवे पर चांडिल के पास तलाश रही है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
रांची : झारखंड की हेमंत सरकार ने मरीजों के बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है। सीएम हेमंत सोरेन 28 अप्रैल को एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करेंगे। इस सेवा के जरिए इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले जाने की सुविधा मिलेगी। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और बनारस के लिए कम दर पर एयर एंबुलेंस मिलेगी। रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, दुमका, गिरिडीह और बोकारो हवाईअड्डे से भी एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह ने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि 23/4/23 को संध्या के समय माननीय सांसद निशिकांत दुबे एवं भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का सोशल मीडिया के साथ साथ न्यूज़ पोर्टल न्यूजविंग सहित अन्य पोर्टल के द्वारा मैंने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा एक महिला के साथ अश्लील हरकत का मामला देखा।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
भागलपुर
भागलपुर- सीटीएस ग्राउंड , और ततारपुर मस्जिद में ईद की नमाज की गई अदा, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा
भागलपुर में ईद को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। नाथनगर स्थित सीटीएस ग्राउंड ततारपुर मस्जिद मैं हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। मौलाना अंसारी साहेब ने नमाज अदा कराई। नमाजियों ने देश भर में अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद छोटे छोटे बच्चे और बड़े एक दूसरे को ईद की बधाइयां देते नजर आए। इस दौरान ग्राउंड में भागलपुर विधायक अजित शर्मा पहुँचे उन्होंने भी लोगों की ईद की बधाइयां दी। ग्राउंड और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। सीटीएस के साथ साथ शहर भर में डीएसपी के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण बल, सीआईएटी कमांडो, जिला पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
भागलपुर,दिनांक:21.04.23
आज दिनांक:21.04.23 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विषयों यथा: ईद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारी, मद्य निषेध अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की ईद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण प्रयोजनार्थ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्ति आदेश 22.04.23 तक लागू रहेगी।इसके अतिरिक्त जिला एवं अनुमंडल स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष दिनांक:22.04.23 तक सतत कार्यशील रहेगा।समीक्षा क्रम में सभी संबंधित को अतिरिक्त चौकसी/सतर्कता के साथ निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है। मद्य निषेध अभियान अंतर्गत लंबित अधिहरण वाद को निर्धारित अवधि में निष्पादित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।बैठक में सड़क सुरक्षा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के समीक्षा क्रम में निर्देश दिया गया की ई रिक्शा/ऑटो के सुगम परिचालन हेतु पिक प्वाइंट/ड्रॉप प्वाइंट एवं रूट निर्धारण के संदर्भ में सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी गहन विचार विमर्श पश्चात विस्तृत कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करे।यह प्रयास जाम की समस्या से निपटने में सहायक होगा।जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन के विरुद्ध कारवाई में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी द्वारा सदाकत आश्रम में आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री.
संवादाता - फैजुल शैख़
पटना : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी द्वारा सदाकत आश्रम में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुये। मुख्यमंत्री को सांसद सह कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई। दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी ।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्री आफाक आलम, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा सहित अन्य विधायकगण, विधान पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
भागलपुर
पटना जंक्शन के बाद अब भागलपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर LED स्क्रीन पर गंदी बात चलती हुई दिखी है। यह देख कर लोग दंग रह गए। सोमवार रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म के LED स्क्रीन पर चल रही गंदी बात देख लोग दंग रह गए। इसमें अपशब्दों के प्रयोग किए गए।
भागलपुर जंक्शन
बिहार में अजूबा घटनाएं इन दिनों खूब हो रही हैं। चोरी-छिपकर होनी वाली बातें खुलकर सामने आ जा रही हैं। कुछ दिनों पहले पटना जंक्शन पर अश्लील फिल्म चल गई थी। इसमें कोलकाता से ऑपरेट होने की बात सामने आई और कार्रवाई भी हुई। अब भागलपुर पहुंचने वाले लोगों की सुविधाओं के संबंध में जानकारी देने वाले जिला प्रशासन के इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर अश्लील विज्ञापन का बाकायदा ऑफर चलने लगा। सोमवार शाम इस जब भागलपुर जंक्शन के बाहर स्टेशन चौक गोलंबर में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर यह ऑफर दिखना शुरू हुआ तो लोग वीडियो बनाकर वायरल करने लगे। जिला प्रशासन की टीम ने आननफानन में इसकी बिजली बंद कराई।सोमवार रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म पर लगे LED स्क्रीन पर चल रही गंदी बात देख लोग दंग रह गए। इसमें अपशब्दों के प्रयोग किए थे। कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इधर, सूचना मिलते ही ही घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ धनंजय कुमार डीएसपी अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। डीएसपी ने कहा कि कि तकनीकी कारणों की वजह से इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है। मामले को लेकर रेलवे के स्टाफ से जानकारी ली जा रही है। जांच टीम को भी बुला लिया गया है। इस मामले में जो भी शामिल होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले में कोई भी पदाधिकारी इस संदर्भ में कुछ भी खुलकर नहीं कह रहे हैं।
19 मार्च की सुबह पटना जंक्शन पर चला था अश्लील वीडियो
बता दें कि 19 मार्च को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे TV स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की जगह पर अश्लील वीडियो दिखने लगा था। यह लगभग तीन मिनट तक चला जिसके बाद जंक्शन पर उहापोह की स्थिति हो गई। साथ ही यात्री आक्रोशित होकर रेलवे प्रबंधक पर भड़कने लगे। टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन की जगह अश्लील वीडियो के चलने से यात्रियों में आक्रोश था। इसके बाद रेलवे के वाणिज्य विभाग ने विज्ञापन एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ FIR दर्ज किया था। रेल मंडल प्रबंधक प्रभात कुमार का कहना था कि यह काफी गंभीर बात है। उन्होंने विज्ञापन एजेंसी के संचालक पर जुर्माना करने के साथ साथ रेलवे द्वारा कंपनी के अग्रीमेंट को समाप्त कर दिया गया था। इतना ही नहीं रेलवे अधिकारियों ने एजेंसी के कंट्रोल रूम में छापेमारी की गई तो वहां के एजेंसी कर्मचारियों को अश्लील वीडियो देखते पाया गया। आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा एजेंसी के कुछ कर्मचारियों को तत्काल हिरासत में लिया गया था।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
भागलपुर: आदमपुर स्थित तपस्वी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
भागलपुर: भागलपुर के आदमपुर इलाके में स्थित तपस्वी नर्सिंग होम में सुल्तानगंज निवासी महिला की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया गया।
परिजनों के अनुसार महिला को कुछ दिनों पूर्व पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था. पेट में स्टोन के कारण अस्पताल के डॉक्टर द्वारा महिला का ऑपरेशन किया. उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. लेकिन घर पहुंचने के दो दिनों बाद ही उसे दोबारा पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्प्ताल में एडमिट कराया गया. महिला की स्थिति को नाजुक बताते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे आईसीयू में एडमिट किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया गया. इसके अतिरिक्त परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ नवीन कुमार पर मरीज को काफी टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया. हालांकि, नवीन ने ऐसी किसी भी बात से साफ तौर पर इंकार किया।
हंगामा की सूचना पाते ही आदमपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और माहौल को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
भागलपुर: आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामले में शाहनवाज, इंजीनियर शैलेन्द्र सहित अन्य दो, साक्ष्य के आभाव में 14 वर्ष बाद हुए बरी
भागलपुर: वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचारसंहिता के उल्लंघन के मामले में साक्ष्य के आभाव में भागलपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन, बिहपुर के एमएलए इंजीनियर शैलेन्द्र सहित दो अन्य लोगों को बरी कर दिया गया।
दरअसल, चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने जाने के बाद पान की एक गुमटी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और इंजीनियर शैलेन्द्र का एक पोस्टर पाया गया था. पोस्टर को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इन दोनों नेताओं सहित मंटू मोदी और व्यास चौधरी के खिलाफ मुक़दमा दायर कराया गया था।वर्ष 2009 में दायर किया गया यह मुक़दमा 14 वर्षों तक चला. मुकदमे की सुनवाई के दौरान विपक्षी पार्टी द्वारा साक्ष्य के तौर पर पोस्टर भी नहीं प्रोड्यूस किया जा सका और न ही मुकदमें के पक्ष में कोर्ट में गवाह ही प्रस्तुत कराये जा सके. इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने इस मुकदमें में नामित सभी लोगों को बरी कर दिया।कोर्ट के फैसले के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चुनाव में अधिकारियों की मनमानी होती है. नेताओं को फंसाया जाता है. लेकिन साक्ष्य नहीं होने के कारण न्यायालय ने हमलोगों को बाइज्जत बरी कर दिया. मैं न्यायालय का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने कहा कि मुकदमें की सुनवाई के दौरान हमें कोर्ट के समक्ष खड़ा होना होता था. सब काम छोड़कर न्यायालय में आना होता था. हम लोग मानसिक रूप से काफी परेशान हो जाते थे. अधिकारियों को बिना साक्ष्य के इस तरह परेशान किसी को परेशान नहीं करना चाहिए।
वहीं, बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि बिना गलती के अधिकारियों द्वारा किसी को इस तरह परेशान किया जाना सही नहीं है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
पूर्व विधायक डॉ० इजहार अहमद द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री.
संवादाता - फैजुल शैख़
पटना : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज अनीसाबाद स्थित होटल पाटलिपुत्रा कंटिनेंटल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। दावत-ए-इफ्तार का आयोजन पूर्व विधायक डॉ० इजहार अहमद की ओर से किया गया। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी।
इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, बिहार विधान परिषद के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद श्री रंजन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक श्री भोला यादव, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इर्शादुल्लाह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
द इंटरनेशनल ग्लेमर प्रोजेक्ट यानी टीआईजीपी प्रेज़ेंट्स सीजन 2 ग्रांड फाइनल मिस टीन इंडिया /मिस इंडिया /मिसेस इंडिया का आयोजन डाक्टर स्वरूप पुराणिक और उनकी पत्नी अक्षता पुराणिक नें नवी मुंबई वाशी के हॉउस आफ़ लॉर्ड में किया
नवी मुंबई
जिसमें देश के अलग अलग शहरों से माडल नें भाग लिया और अपना टेलेंट दुनियां को दिखाने का मौका डाक्टर स्वरूप पुराणिक और उनकी पत्नी अक्षता पुराणिक इन माडलों को दे रहें हैं इस् शो में जानी मानी एक्ट्रेस मनीषा लांबा भी पोहुची और इस् कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
टीआईजीपी का सीजन 2 समाप्त, विजेता विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जो की वेबसीरीज में आपको दिखेगा । कुछ समय पहले तक, ग्लैमर और ब्यूटी पेजेट केवल कुछ चुनिंदा लोगों के लिए थे, लेकिन अब नहीं। पहले, शारीरिक बनावट, अच्छी अभिव्यक्ति, क्षमता, आंदोलनों का उचित नियंत्रण, शरीर संतुलन, उच्च कला और आकर्षक भावनाओं वाले मॉडल ग्लैमर और ब्यूटी पैजेंट्र के लिए उपयुक्त माने जाते थे। लेकिन, अब ट्रेंड बदल गया है। खुद को साबित करने की इच्छा के साथ मजबूत, आत्मविश्वासी रोल मॉडल रैंप पर इसे एक अलग रूप देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, जो दर्शकों के दिलों को उत्साहित करता है; उनकी शानदार प्रकृति, धैर्य और दृढ़ संकल्प रैंप को मजबूती प्रदान करते हैं, और द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट' वह संगठन है जो देश के अंदरूनी हिस्सों में फैशन और ग्लैमर को बढ़ावा देने के लिए भारत में सबसे आगे है। फैशन जीवन के सभी क्षेत्रों में होता है लेकिन अक्सर इसका गलत अर्थ निकाला जाता है।
इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट, आज की महिलाओं को आत्मविश्वास देने और उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच देने के एकमात्र उद्देश्य जिसे टीआई जीपी नें 10 से 13 अप्रैल तक अपने सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया; इवेंट का ग्रैंड फिनाले नवी मुंबई में हाउस ऑफ लॉर्ड्स" में हुआ। यह सीजन 2 का अंतिम दिन था, जिसमें 23 मार्च को पूरे भारत से चुने गए 100 से अधिक प्रतियोगियों में से 32 महिलाओं को दो राउंड में चुना गया था। इस शो आयोजन में शामिल महिलाओं को चार दिनों में विभिन्न चुनौतियों और कार्यों से गुजरना पड़ा, जहां उनका मानसिक और शारीरिक परीक्षण किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस साल एलीट वर्ग में उनका जुड़ाव हुआ, नागपुर की श्रीमती रोजीना राणा विजेता बनीं सांगली की सेजल पाटिल की किशोरी ने मिस डिवीजन जीता और गुजरात की प्रशाया ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया, जबकि महाराष्ट्र की सानिका ने मिसेज इंडिया डिवीजन जीता।
टीआईजीपी ने 3 गुना वृद्धि हासिल की है और सबसे तेजी से बढ़ने वाले स्टार्टअप में से एक बना हुआ है। इस कंपनी ने प्रतियोगियों की प्रतिभा और कौशल की अनदेखी को प्राथमिकता दी है और इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि कला के क्षेत्र में किसी तरह का भेदभाव न देखा जाए। टीआईजीपी के प्रतियोगी इस बात से सहमत थे कि टी आईजीपी में शामिल होने के बाद उनका जीवन बदल गया है। यह मंच अद्वितीय है, जहां चयनित होने वाले प्रतियोगियों को शोभायात्रा से लेकर लघु और फीचर फिल्मों में अभिनय करने और एक नेता से एक रोल मॉडल बनने के व्यापक विकल्प दिया हैं। इस प्रतियोगिता के लिए चयनित होना कठिन है, लेकिन यह प्रयास के लायक है, प्रतियोगियों ने कहा।
1980 में जन्मे भारतीय उद्यमी डॉ. स्वरूप पुराणिक, जो एक टेडेक्स स्पीकर हैं और शिक्षा में व्यापक अनुभव के साथ हैं और उन महिलाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं, जो अपनी पढ़ाई के बावजूद कुछ करने का जुनून रखती हैं। उनका सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य इन अविश्वसनीय, प्रतिभाशाली महिलाओं को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना था। टी आईजीपी अपने छात्रों को अधिक एक्सपोजर देने के उद्देश्य से अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म लेकर आया है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
Jain International Trade Organisation (JITO), a not-for-profit organization with the object to provide financial
assistance to deserving and meritorious students for pursuing higher education, is pleased to announce the launch of its latest initiative, JITO Educational Assistance Program (JEAP).
Reporter - Faizul Shaikh
The project aims to provide financial assistance to students who lack the financial resources to pursue higher education. With rising tuition fees and living expenses, many students face significant financial barriers to accessing quality education. JITO Educational Assistance Program (JEAP) seeks to bridge this gap by providing financial aid to meritorious and deserving students. Education is the key to unlocking opportunities and building a better future, and we believe that everyone should have access to it.
JITO believes that education is a fundamental human right and should be accessible to everyone, regardless of their financial background. JITO is committed to helping students achieve their academic goals and build a better future for themselves, the society and the nation.
As updated by JITO Chairman, Shri Sukhraj Nahar, JEAP is getting launched on April 15, Saturday at JIO World Convention Centre, BKC, Mumbai. In the first phase, JEAP is targeting to have 216 donors, each contributing INR 54 lakhs aggregating to a corpus of INR 108 cr.
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
जैन इंटरनेशनल टरेड ऑर्गनाइजेशन (जेआईटीओ), एक र्ैर-लाभकारी संर्ठन, योग्य और मेधावी छात्ों को उच्च शशक्षा प्राप्त करने के शलए शवत्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से,अपनी नवीनतम पहल.
संवादाता - फैजुल शैख़
जीतो एजुके शनल अशसस्टेंस प्रोग्राम (जेईएपी) के लॉन्च की घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।
परियोजनाकाउद्देश्यउनछात्ोोंकोवित्तीयसहायताप्रदानकिनाहैवजनके पासउच्चविक्षाप्राप्तकिने के विए वित्तीय सोंसाधनोों की कमी है। बढ़ती ट्यूिन फीस औि िहने के खर्च के साथ, कई छात्ोों को गुणित्तापूणच विक्षा प्राप्त किने के विए महत्वपूणच वित्तीय बाधाओों का सामना किना पड़ता है। JITO िैवक्षक सहायता कायचक्रम (JEAP) मेधािी औि योग्य छात्ोों को वित्तीय सहायता प्रदान किके इस अोंति कोपाटनार्ाहताहै।शशक्षाअवसरोंकोअनलॉककरनेऔरबेहतरभशवष्यके शनमागणकीकुंजीहै,और हमारा मानना है शक इस तक सभी की पहुंच होनी चाशहए। जीतो का मानना है वक विक्षा एक मौविक मानिअवधकािहैऔिवित्तीयपृष्ठभूवमकीपििाहवकएवबनासभीके विएउपिब्धहोनीर्ावहए।JITO छात्ों को उनके शैक्षशणक लक्ष्ों को प्राप्त करने और उनके शलए, समाज और राष्ट्र के शलए बेहतर भशवष्य
बनाने में मदद करने के शलए प्रशतबद्ध है।
जैसा वक जीतो के अध्यक्ष श्री सुखिाज नाहि ने अवर्त कराया, JEAP का 15 अप्रैि, िवनिाि को JIO िर्ल्च कन्वेंिन सेंटि, BKC, मुोंबई में उद् घाटन वकया जा िहा है। पहले चरण में, JEAP ने २१६ दाताओं को शाशमल करने का लक्ष् रखा है, जो प्रत्येक ५४ लाख रुपये का योर्दान कर रहे है, जो कु ल शमलाकर १०८
करोड़ रुपये का कोष है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
सारण- सोनपुर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां डीआरएम कार्यालय के समीप पीएनबी शाखा से बाइक सवार अपराधियों ने करीब 12लाख रुपए कैश लूट ली है । वही मौके पर कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की है इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चौकीदार की गोली लगने से मौत हो गई है वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है पुलिस की टीम नाकेबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अपराधियों के मनोबल का अंदाजा लगाया जा सकता है जहां बड़े आराम से लाखों रुपए लूटपाट के बाद गोलीबारी कर सुरक्षा में तैनात चौकीदार की हत्या कर दी और आराम से निकल गए। लूट की राशि अभी बढ़ घट सकती है मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दी है। लूटपाट की इस घटना के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है इस बड़ी वारदात के बाद एक बार फिर कहा जा सकता है कि अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है अब देखना होगा कि पुलिस की टीम इस घटना का उद्भेदन कैसे कर पाती है।
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
U.p;यूपी एसटीएफ ने किया अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, उमेश पाल मर्डर केस में था वॉन्टेड माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया गया है. अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था
Read More»
Posted by INN NEWS NETWORK | 
मुंबई में जन्मे मुस्लिम मौलवी और टीवी प्रचारक जाकिर नाइक की तालिबानी लोगों का समर्थन करने वाली पुरानी क्लिप ने उन्हें एक नए विवाद में डाल दिया है।
इस पुराने वीडियो क्लिप को तालिबानी हुकूमत की क्रूरताओं, अपराधों और हिंसा को झांसा देने के खतरनाक चलन के तौर पर देखा जा रहा है. एक डॉक्टर मलेशियाई दंपति के उदाहरण का उपयोग करते हुए, जिन्होंने उन्हें तालिबानी दिखने वाले पुरुषों की झूठी कहानियों के बारे में सुनाई गई कहानियों के बारे में बताया, जो हिंसक आतंकवादियों के रूप में "पगड़ी" ठीक से नहीं बाँध सकते थे।
इस वीडियो की देश भर के विभिन्न मुस्लिम समूहों द्वारा आलोचना की गई है और प्रतिबंधित मौलवी से आग्रह किया है कि वह उन लोगों के दिमाग से खिलवाड़ न करें जो उनका अनुसरण करते हैं या उनके उपदेशों को सुनते हैं। वर्तमान में विदेश मंत्रालय द्वारा नाइक को भारत वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उसके खिलाफ दर्ज विभिन्न मामलों में मुकदमा चलाया जा सके।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि वह कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को वापस लाने और भारत में न्याय का सामना करने के लिए आवश्यक सभी आवश्यक कार्रवाई करेगा।
ज़ाकिर अब्दुल करीम नाइक, 57, वर्तमान में मलेशिया में रह रहा है, 2016 में भारत से भाग गया था जब उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और उसका नाम एक प्राथमिकी में दर्ज किया गया था। 2019 में उन पर मलेशिया में सार्वजनिक भाषण देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। भारत के अलावा, उनका पीस टीवी नेटवर्क बांग्लादेश, कनाडा, श्रीलंका और यूके में भी प्रतिबंधित है।
वह एक बड़े विवाद में उतरे जब यह खुलासा हुआ कि 2016 के ढाका कैफे हमले के आरोपियों में से एक उनके भाषणों से प्रेरित था।
उसी वर्ष, IRF को 1967 के गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था
Read More»
0 comments: