हाजी अली दरगह की ज़ियारत के लिए तीन दिन मै 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे.
संवादाता - फैजुल शैख़
मुंबई : की प्रसिद्ध पीर वली हाजी अली बाबा की मज़ार पर श्रद्धालु का 3 दिन में उमड़ा जनसैलाब।हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी के अनुसार दो दिन मै चार लाख और तीन दिन मै 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालू ने दरगाह में अपनी हाज़री दी। आप को बताते चले के हर महीने उर्दू की हर 17 वी रात मे बाद नमाज़े ईशा दुआ खानी होती है इस रात भी हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।


0 comments: