IPL 2023, RR vs CSK : आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। पिछले मैच में राजस्थान ने सीएसके को 3 रनों से हराया था। खास बात यह थी कि वो मुकाबला चेपॉक में था फिर भी सैमसन की टीम ने बाजी मारी थी। इस बार टीम अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई का सामना करने उतरेगी। इस मैदान पर अभी तक सीजन का सिर्फ एक मुकाबला ही खेला गया है जिसमें राजस्थान को 10 रनों से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मात दी थी। इस मैच के बारे में अगर कुछ आंकड़ों पर बात करें तो राजस्थान और सीएसके के बीच यह आईपीएल में कुल 28वीं भिड़ंत होगी।


0 comments: