BIHAR : बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की सहरसा जेल से अंतत गुरुवार को रिहाई हो गई। गुरुवार की अहले सुबह वे जब जेल से रिहाई हुई। कागजी प्रक्रिया पहले ही पूरी हो गई थी। गुरुवार की सुबह जब उनके समर्थकों का काफिला जेल के बाहर पहुंचने लगे तब पता चला कि आनंद मोहन को सुबह में ही छोड़ दिया गया है। गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी आनंद मोहन की रिहाई के मामले पर दिल्ली से बिहार टीके सियासी तूफान मचा था। कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने इस मामले पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग भी की थी। उन्होंने नीतीश कुमार पीआर भी सुशासन के नाम पर सवाल खड़ा कर दिया था। बताया गया की 1994 में डीएम हत्याकांड में आनंद मोहन जेल गए थे। दरअसल आनंद मोहन अपने बेटे की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे। बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर किया था। अब अचानक अल सुबह में जेल से छोड़े जाने को लेकर यह माना जा रहा है कि समर्थकों का जमावड़ा लगता। उनका स्वागत किया जाता। मीडियाकर्मी कई सवाल पूछते।


0 comments: