thumbnail

बबरगंज थाना एवं हबीबपुर थाना के संयुक्त कार्रवाई में चोरी की 02 बाइक बरामद तथा 02 व्यक्ति गिरफ्तार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बबरगंज थाना एवं हबीबपुर थाना के संयुक्त कार्रवाई में चोरी की 02 बाइक बरामद तथा 02 व्यक्ति गिरफ्तार



संवादाता ! फैजुल शेख 


भागलपुर 


> दिनांक-14.04.2024 को बबरगंज थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ वाहन चेकिंग एवं छापेमारी हेतु निकले थे।


> इसी क्रम में महेशपुर मोहल्ले से अभिषेक आनंद को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।


> गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर हबीबपुर थाना क्षेत्र के डाटबाट मोहल्ले में छापेमारी कर प्रिंस कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।


> गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता :-


01. अभिषेक आनंद, पे०-मनोज प्र० सिंह, सा०-महेशपुर, थाना-बबरगंज, जिला-भागलपुर।


02. प्रिंस कुमार, पे०-मुकेश कुमार, सा०-डाटबाट, थाना-हबीबपुर, जिला-भागलपुर।


> बरामदगी :-


01. चोरी की बाइक-02 (बबरगंज थाना-01 एवं हबीबपुर थाना-01)


02. मोबाईल-01


> छापेमारी दल की विवरणी :-


01. पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना।


02. पु०नि० पंकज राउत, थानाध्यक्ष, हबीबपुर थाना।


03. सशस्त्र बल - बबरगंज थाना एवं हबीबपुर थाना।


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर।

Read More»

thumbnail

आम यात्रियों के लिए स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मालदा मंडल की पहल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



आम यात्रियों के लिए स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मालदा मंडल की पहल

संवाददाता शाहिद आलम 

• मालदा डिवीजनों ने प्लेटफार्म के छोर पर पानी की टंकी की सुविधा स्थापित की


मालदा डिवीजन ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और गर्मी के दौरान अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस प्रयास में प्लेटफार्मों के अंतिम छोर पर पानी की टंकी की सुविधा स्थापित की है। यह उपाय सामान्य द्वितीय श्रेणी डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

मालदा डिवीजन में, मुंगेर, अभयपुर, कहलगांव, न्यू फरक्का, बरहरवा, सबौर और बांका रेलवे स्टेशनों पर ऐसे प्लेटफॉर्म-एंड वॉटर टैंक स्थापित किए गए हैं। इन सुविधाओं से सामान्य द्वितीय श्रेणी के यात्रियों को मदद मिलेगी। इसी तरह की सुविधाएं मालदा डिवीजन के कई अन्य रेलवे स्टेशनों, जैसे मालदा, भागलपुर और सुल्तानगंज पर पहले से ही उपलब्ध हैं।

पानी की टंकी सुविधाओं की स्थापना के अलावा, मालदा डिवीजन ने यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपाय किए हैं। मालदा, जमालपुर, मुंगेर, कहलगांव, बांका और गोड्डा स्टेशनों पर रणनीतिक रूप से वाटर कूलर लगाए गए हैं, जो यात्रा मार्गों पर यात्रियों को जलपान प्रदान करते हैं।

इसके अलावा, मालदा डिवीजन ने मालदा, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर और गोड्डा सहित स्टेशनों पर त्वरित वॉटरिंग सुविधाएं लागू की हैं, जिससे ट्रेनों में चौबीसों घंटे कोच वॉटरिंग की सुविधा मिलती है। यह पहल सुनिश्चित करती है कि यात्रियों को उनकी पूरी यात्रा के दौरान स्वच्छ पानी उपलब्ध हो।

इसके अलावा, रेलवे कर्मचारी उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए पानी के बूथों और नलों का परिश्रमपूर्वक निरीक्षण कर रहे हैं, जो विशेष रूप से गर्मियों के महीनों के दौरान सभी स्टेशनों पर विश्वसनीय और सुलभ पेयजल बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए मालदा डिवीजन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

Read More»

thumbnail

MALDA DIVISION’S RPF RAISES AWARENESS AT HANSDIHA & BAKUDI STATION .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MALDA DIVISION’S RPF RAISES AWARENESS AT HANSDIHA & BAKUDI STATION


Reporter Shahid Alam 



 In an effort to enhance railway safety and promote awareness among commuters, the Railway Protection Force (RPF) of Malda Division organized a comprehensive awareness program at level crossing gates of Bakudi and Hansdiha Railway Station today (09.04.2024).


The initiative was focused on addressing critical issues such as trespassing, stone-pelting on trains, and educating local people about the Railway Act. The event was attended by passengers and local people of Hansdiha and Bakudi stations. 


During the program, RPF officials and staff took the opportunity to enlighten people on the potential dangers of accidents at level crossings. People were provided with valuable insights into the consequences and penal sections related to stone-pelting on running trains, negligence in crossing railway tracks, closed level crossings, alarm chain pulling and the importance of staying vigilant against drug peddlers.



Such types of awareness programs are being conducted frequently to enhance the safety of both railway passengers and the local community.

Read More»

thumbnail

DEVANGI DALAL AUDIOLOGIST AND SPEECH-LANGUAGE PATHOLOGIST LAUNCHED FOUR BOOKS ON SPREADING POSITIVITY .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DEVANGI DALAL AUDIOLOGIST AND SPEECH-LANGUAGE PATHOLOGIST LAUNCHED FOUR BOOKS ON SPREADING POSITIVITY







Reporter Shahid Alam 

In a remarkable event held at Sangit Mahabharti, Mumbai, author Devangi Dalal unveiled her latest literary masterpieces on, "Spreading Positivity," amidst a gathering of esteemed guests and admirers. With Chief Guest Goswami Shri Dwarkeshlalji and Special Guests including Shri Gourang Das Ji, Mihir Bhutta, and Sanjay Chel gracing the occasion, the atmosphere was charged with anticipation and enthusiasm. The books namely are, "Spreading Positivity 2.0 in English, Spreading Positivity 3.0 in English, Sakaratmak Jivan Shaili in Hindi, Jagya Tyarthi Sakakratmakta 2 in Gujarati. Devangi Dalal, a seasoned Audiologist and Speech-Language Pathologist, shared her profound insights on living a life of gratitude and courage. Her book, now available on Amazon, Kindle, and prominent bookstores, serves as a guiding light for readers seeking to navigate life's challenges with positivity and resilience. The crowning moment of the event was the presentation of the 'Sarv Bhasha Pragya Samman 2024' award by Sarv Bhasha Trust, recognizing Devangi's significant contributions to literature and spirituality. This event marked not only the launch of a book but also a celebration of inspiration, empowerment, and the enduring spirit of humanity.

Read More»

thumbnail

MALDA DIVISION'S RPF RECOVERED MOBILE PHONES WORTH Rs. 20,00000/-FROM JAMALPUR STATION ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MALDA DIVISION'S RPF RECOVERED MOBILE PHONES WORTH Rs. 20,00000/-FROM JAMALPUR STATION




RPF of Malda Division works on 24x7 basis tirelessly to protect security of the passengers & Railway property. At the same time, it attaches utmost importance against different types of crimes occurred in the Railway premises. 


As part of their regular crime prevention activities, under OPERATION SATARK, on 06.04.2024 a pivotal operation led by the Railway Protection Force (RPF) at JMP Railway Station resulted in the apprehension of an individual suspected of smuggling a large quantity of stolen mobile phones aboard train no. 12368/DN, the Vikramshila Express.


Upon receiving confidential intelligence, SI/J.R. Meena, alongside officers and staff of RPF/Post/JMP, collaborated with ASI/R.S. Yadav of RPF/CIB/Malda, under the supervision of IPF/JMP. As the train arrived at Platform No. 01 at approximately 06:42 hrs, thorough inspections of coach no. S-2 were conducted.

During the meticulous search, suspicious behavior was observed from a passenger occupying berth no. 60. Upon investigation and subsequent questioning, the individual identified himself as Rana Bind, from Munger, Bihar. Upon conducting a thorough searching RPF/JMP recovered 94 nos Android phones worth rs. 20,0000/-


The recovered Mobile phones were seized by the RPF and the detainee was handed over to GRPS/JMP for further legal course of action.


This successful operation underscores the commitment of the RPF to maintain the safety and security of railway passengers and combat illicit activities within the railway network.

Read More»

thumbnail

पाकिस्तान से फ़िल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' के निर्माता - निर्देशक के ऊपर फतवा जारी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पाकिस्तान से फ़िल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' के निर्माता - निर्देशक के ऊपर फतवा जारी




वसीम रिजवी और सनोज मिश्रा की फिल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' 27 अप्रैल को रिलीज़ होगी

 संवाददाता  शाहिद आलम                                              

मुंबई 6 अप्रैल 2024 । आज मुंबई के अँधेरी वेस्ट इस्थित कंट्री क्लब वीरा देसाई रोड में बॉलीवुड फिल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल" का एक संवाददाता सम्मेलन फिल्म के टीम के साथ आयोजन किया गया इस औसर पर फिल्म के सभी टीम उपस्थित थे । मुम्बई में इनदिनों बॉलीवुड फ़िल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' को लेकर काफी चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं । इस फ़िल्म का सेंसरशिप तो हो चुका है लेकिन सेंसर बोर्ड इस फ़िल्म को रिलीज करने के लिए सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। निर्माता - निर्देशक सेंसर बोर्ड के चक्कर लगा लगाकर थक गए लेकिन सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी या उनकी टीम से कोई भी इस फ़िल्म को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में इस फ़िल्म को बनाने में निर्माता के करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है ।


इसी मुद्दे को लेकर मुम्बई में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमे फ़िल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' की पूरी टीम मौजूद थी। इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माता वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह कहते हैं कि हमने तो एक सच्ची घटनाओं पर आधारित सिर्फ फ़िल्म बनाई थी उसके लिए भी हमारे ऊपर पाकिस्तान के करांची स्थित एक आतंकवादी संगठन जामिया दारुल उलूम ने फतवा जारी कर दिया है और फ़िल्म रिलीज ना करने की धमकी दिया हुआ है , बताइए कि भारत मे फ़िल्म बनाने और रिलीज कराने के लिए क्या अब पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से इजाज़त लेनी पड़ेगी ? हम क्या अब यही समझें कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन के लोग चला रहे हैं ? क्योंकि फ़िल्म को रिलीज होने से उनको ही दिक्कत है और यहां पर ममता बनर्जी की सरकार रिलीज नहीं करने दे रही है । तो फिर इन आतंकवादियों से रिश्ते को क्या समझा जाये ? क्या हमारे देश मे सिर्फ वामपन्थी विचारधारा वाले लोगों के लिए ही अभिव्यक्ति की आज़ादी और सिनेमैटिक लिबर्टी मिलती है ? क्या इस सिनेमैटिक लिबर्टी और भिव्यक्ति की आज़ादी पर हम इंडिपेंडेंट लोगों का कोई अधिकार नहीं है ? क्या हमें समाजिक कुरीतियों को उजागर करने के लिए भी अब प्रताड़ित किया जाएगा ? इस फ़िल्म के जरिये हुए हमारे अब तक के नुकसान की भरपाई कौन करेगा ? यदि पश्चिम बंगाल में सबकुछ सही चल रहा है तो ममता सरकार हमारी फ़िल्म रीलीज क्यों नही होने देती ? ममता बनर्जी की सरकार हमारी टीम के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़ी हुई है ? क्या हमने फ़िल्म बनाकर कोई अपराध कर दिया है ? ममता सरकार कोई स्पस्ट कारण क्यों नहीं बता रही है ? यदि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्याओं और बंगलादेशी घुसपैठियों की मदद ममता बनर्जी की सरकार नहीं कर रही है तो वो इस बात को सरेआम साबित क्यों नहीं करती ? वो हमारी फ़िल्म को बिना रीलीजिंग के ही प्रोपेगैंडा फ़िल्म क्यों साबित करने पर तुली हुई हैं ?


फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के विषय वस्तु को लेकर बात करते हुए फ़िल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा काफी उत्साहित नजर आए । उन्होंने कहा कि हमने एक बेहद सत्य घटना पर आधारित फिल्म बनाई है जिसमें पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे संगठित अपराध और टार्गेटेड हिंसा को हमने इंगित किया है ,अब ये बात तो उनको ही बुरी लग सकती है जो इनके पोषक हैं तो फिर हम क्या करें ? जब इस देश मे मिशन कश्मीर, हैदर, उड़ता पंजाब, कश्मीर फाइल्स, द केरला स्टोरी जैसी मुद्दे वाली फिल्में रिलीज हो सकती हैं तो हमारी फ़िल्म को रिलीज करने में क्या बुराई है ? हमने भी एक मुद्दा ही उठाया है, क्या हमने फ़िल्म में इंसानियत से परे कोई चीज दिखाई है ? क्या उन बाकी फिल्मों को स्पेशल दर्जा हासिल था ? हमें भी फ़िल्म रिलीज करने दिया जाए । मेरा यह फिल्म पूरी तरह बनकर तैयार है जो 27 अप्रैल को पुरे हिंदुस्तान में प्रदर्शित की जाएगी। जिस की सभी तैयारी की जा चुकी है।


                      फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के अभिनेता यजुर मारवाह कहते हैं कि इस फ़िल्म को लेकर वे खासे उत्साहित हैं, उनको पहली बार किसी सत्य घटना पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला है , हम इस फ़िल्म को करने के बाद से ही वे ऐसी घटनाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हो गए हैं। फ़िल्म को अब तक रिलीज हो जाना चाहिए था। फ़िल्म की अभिनेत्री अर्शिन मेहता कहती हैं कि ऐसी फिल्में बार बार नहीं बनतीं । हमने अपने कैरेक्टर से काफी हद तक इंसाफ किया है , द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल वहां की सत्यता को काफी हद तक हूबहू परोसने का काम करेगी । हम इस फ़िल्म को फरवरी में ही रिलीज की प्लानिंग कर रहे थे ताकि देशभर से लोग फ़िल्म के बारे में देखकर अपनी राय देते , लेकिन अब सब चीजें तो हमारे बस में नहीं रहती न !? हमने अपने हिस्से का अभिनय तो कर दिया अब बस आशा में हैं की कब फ़िल्म रिलीज होगी । 


वसीम रिजवी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' के निर्माता वसीम रिजवी उर्फ़ जितेंद्र नारायण सिंह है , फिल्म के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के कलाकारों में अर्शिन मेहता , यजुर मारवाह, दीपक कंबोज ,अल्फिया शेख, गरिमा कपूर रीना भट्टाचार्य, गौरी शंकर, देव फौजदार, अनिल अंजुनिल, संजू सोलंकी, डा रामेंद्र चक्रवर्ती, दीपक सूठा, जितेंद्र नारायण सिंह, जनार्दन सिंह मयूर, अनुज दीक्षित, नीत महल जैसे मंजे हुए कलाकार है । फिल्म के सह निर्माता क्षत्रपाल सूर्यवंशी, संजय कुमार, और अर्जुन सिंह हैं। फ़िल्म के छायाकार सत्यपाल सिंह, संपादक रंजीत प्रसाद और संगीतकार ए आर दत्ता और पी आर ओ संजय भूषण पटियाला हैं ।


https://www.facebook.com/DirectorSanoj


https://www.instagram.com/sanojmishra/


https://youtu.be/Ftjvi3Qcsc0?si=ZQsGIWWGS77VOlOF

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा निरंतर चलाया जा रहा रहा चेकिंग अभियान*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा निरंतर चलाया जा रहा रहा चेकिंग अभियान*


संवादाता !फैजुल शेख 







*वित्तीय वर्ष 2023-24 में चलाये गए चेकिंग अभियानों में 02 लाख से अधिक यात्रियों को बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाते हुए पकड़ा|*

*बिना टिकट यात्रा करते 1.5 लाख से अधिक यात्रियों से लगभग 11 करोड़ से अधिक वसूला जुर्माना*


रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक मालदा मंडल श्री विकास चौबे के कुशल नेतृत्व एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, मालदा मण्डल श्री सुदेब भट्टाचार्य के निर्देशन में वाणिज्य विभाग मालदा मंडल की टीम ने बिना टिकट अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाने वालों  पर अंकुश लगाने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्टेशनों व ट्रेनों में सघन अभियान चलाये । मालदा मंडल अपने स्टेशनों पर डिजिटल अभियान एवं एनाउंस के माध्यम से यात्रियों को उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए निरंतर जागरूक करता रहता है। 

मालदा मंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 में चलाये गए चेकिंग अभियानों में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाते हुए कुल 2,05,247 यात्रियों को प्रभारित कर 14.38/- करोड़ रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए| 1,51,630 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 11.91/- करोड़ रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए। 44,902 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया. जिनसे  2.34/- करोड़ रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए, 1305 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान को पकड़कर लगभग 2 लाख रुपये एवं गंदगी फैलाने वाले 7410 लोगों को प्रभारित कर 11 लाख रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए ।

बिना टिकट यात्रा या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, बिना टिकट यात्रा या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है या जेल हो सकती है या फिर दोनों हो सकते हैं। मालदा मंडल, पूर्व रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |

Read More»

thumbnail

महेश मांजरेकरांच्या हस्ते 'चांदवा' प्रकाशित ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


महेश मांजरेकरांच्या  हस्ते 'चांदवा' प्रकाशित


‘प्रेम’ या अडीच अक्षरी शब्दांत दडलेली भावना लाखमोलाची असते. प्रत्येकाच्या प्रेमाची एकवेगळीच कहाणी असते. निस्सिम प्रेमाचा आणि साथीचा असाच मनस्पर्शी 'चांदवा' अनुभवण्याची संधी रसिकांना मिळणार आहे. स्टारक्राफ्ट मनोरंजन प्रस्तुत 'चांदवा' या मराठी म्युझिक अल्बमचे प्रकाशन नुकतेच ज्येष्ठ दिग्दर्शक महेश मांजरेकर यांच्या उपस्थितीत फिल्मसिटीच्या बॉलीवूड थीमपार्क मध्ये झाले.‘चांदवा’ या नव्या अल्बमला आघाडीचा तरुण गायक स्वप्नील बांदोडकर आणि प्रथमच व्यावसायिक गायिका म्हणून पदार्पण करणाऱ्या श्रेया भारतीय यांचा स्वरसाज लाभला आहे.  संतोष मिजगर आणि प्रणाली मेने हे कलाकार या अल्बम मध्ये दिसणार आहेत. 

संवाददाता शाहिद आलम 

विशेष म्हणजे ‘चांदवा’अल्बमचे निर्माते संतोष मिजगर यांनी  चित्रनगरी मधील बॉलीवूड थीमपार्क सर्वसामान्यांसाठी खुलं केलं आहे. ‘पाहिलेल्या स्वप्नांचा ध्यास घेता यायला हवा, असं सांगताना दिग्दर्शक महेश मांजरेकर यांनी अल्बमचे निर्माते संतोष मिजगर यांचं भरभरून कौतुक केलं’. प्रेमाच्या उर्मीची  जाणीव करून देणारं  हे गाणं गाताना खूपच समाधान लाभल्याची भावना गायक स्वप्नील बांदोडकरने व्यक्त केली. स्वप्नील सारख्या कसलेल्या दिग्ग्ज गायकासोबाबत पहिलं  व्यावसायिक गीत गाण्याची संधी मिळाल्याचा आनंद गायिका  श्रेया भारतीय यांनी  व्यक्त केला.  एकमेकांच्या सहवासातून फुलणारं प्रेम आणि मिळणारी साथ  खूप महत्त्वाची असते  हे सांगू पाहणारं हे गाणं प्रत्येकाच्या मनाचा ठाव घेईल,  असा विश्वास ‘चांदवा’ अल्बमचे  निर्माते, अभिनेते संतोष राममीना मिजगर यांनी व्यक्त केला. याप्रसंगी बॉलीवूड थीम पार्कचे टीम चें चिराग शाह ,रवी रुपरेलिया, संतोष वाईकर आदि मान्यवर यावेळी उपस्थित होते. 


‘आज वाटे मला जन्म झाला नवा I तुला पाहता मनी चांदवा’ I असे बोल असणाऱ्या या गाण्यातून एका जोडप्याचा निस्सिम प्रेमाचा प्रवास दाखविण्यात आला आहे.  या  गाण्यातून संतोष आणि प्रणाली या जोडीने प्रेमामागाची उत्कटता व त्यातील भावनेची खोली याचा सुरेख मेळ साधला आहे.  दया होलंबे यांनी  शब्दबद्ध  केलेल्या गीताला संगीत देण्याची जबाबदारी डी. एच हार्मनी, एस.आर.एम एलियन यांनी सांभाळली आहे. झी  म्युझिकने हे गाणं वितरीत केलं आहे. 

Read More»

thumbnail

रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे की वित्तीय वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे की वित्तीय वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ





संवादाता ! फैजुल शेख 


रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे ने पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 में यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने में अनुकरणीय समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। विभिन्न ऑपरेशनों एवं मिशनों के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अटूट वीरता एवं करुणा का परिचय दिया है, जिसका यात्रियों के जीवन पर काफी असर पड़ रहा है।


• एक असाधारण दृढ़ कार्रवाई और पहल के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)/पूर्व रेलवे फर्जी रेलवे नियुक्तियों से जुड़ी विभिन्न धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने में सफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप 9 मामलों में 20 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस अवधि के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल/पूर्व रेलवे फर्जी रेलवे नियुक्तियों से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों की रिपोर्टों की सक्रिय रूप से जांच कर रहा है। सक्रिय जांच और संबंधित अधिकारियों के सहयोग के माध्यम से, आरपीएफ ने इन भ्रामक योजनाओं को अंजाम देने में शामिल व्यक्तियों की सफलतापूर्वक पहचान की है और उन्हें पकड़ा है। 


• ऑपरेशन मातृशक्ति:- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने ट्रेनों और स्टेशन परिसर में प्रसव के दौरान 15 महिला यात्रियों को सहायता प्रदान करके अनुकरणीय समर्पण और करुणा का प्रदर्शन किया है। सेवा का यह सराहनीय कार्य खासकर आपातकाल और संकट के क्षणों में यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। घटनाओं की एक श्रृंखला में, आरपीएफ कर्मियों ने उन महिला यात्रियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, जिन्हें ट्रेनों में यात्रा करते समय या स्टेशन परिसर में प्रतीक्षा करते समय प्रसव पीड़ा हुई थी। तीव्र कार्रवाई और विशेषज्ञों के मदद से आरपीएफ स्टाफ सदस्यों ने सुरक्षित प्रसव की सुविधा प्रदान किया और मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान किया।


• मिशन "जीवन रक्षा": रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने 55 यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर असाधारण बहादुरी और निस्वार्थता का प्रदर्शन किया है, जो चलती ट्रेनों में चढ़ने या उतरने, आत्महत्या का प्रयास करने या रेलवे परिसर में अतिक्रमण करने के दौरान खतरनाक परिस्थितियों में फंस गए थे। उनके वीरतापूर्ण कार्य रेल यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ कर्मियों की अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण देते हैं।


• ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते": रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले उन बच्चों की पहचान करने और उन्हें बचाने के लिए एक सराहनीय पहल की है जो विभिन्न कारणों से खो गए हैं या अपने परिवारों से अलग हो गए हैं। बाल कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए, आरपीएफ ने 748 बच्चों (424 लड़के और 324 लड़कियों) को सफलतापूर्वक बचाया और उनके पुनर्वास और कल्याण के लिए बाल कल्याण समितियों (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया है।


• ऑपरेशन 'WILEP': ट्रेनों के माध्यम से वन्यजीवों, जानवरों के अंगों और वन उत्पादों की अवैध तस्करी में शामिल नेटवर्क को लक्षित करने और नष्ट करने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन 'WILEP' शुरू किया गया था। उचित निगरानी और सक्रिय प्रवर्तन कार्रवाइयों के माध्यम से, आरपीएफ कर्मी इन अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों की पहचान करने और उन्हें रोकने में सक्षम थे। ऑपरेशन 'WILEP' के परिणामस्वरूप, आरपीएफ ने वन्यजीव तस्करी के 13 मामलों का सफलतापूर्वक पता लगाया, जिससे अवैध व्यापार में शामिल 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन के दौरान 236 तोते, 391 कछुए, 20 किलोग्राम कछुए के शरीर के अंग, 14 मॉनिटर छिपकली, 8 सांप, 4 मैना पक्षी और 2 विदेशी पक्षियों सहित तस्करी किए गए वन्यजीव और जानवरों के अंगों की पर्याप्त मात्रा बरामद की गई।


पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री कौशिक मित्रा ने कहा, एक नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करते हुए आरपीएफ/ पूर्व रेलवे,  रेलवे संरक्षा की सुरक्षा और यात्रियों एवं हितधारकों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अपने आदेशों को पूरा करने के लिए अपनी निरंतर सफलता और अटूट समर्पण को लेकर आश्वस्त है। नवाचार, सहयोग और दृढ़ता के माध्यम से, आरपीएफ नए मानक स्थापित करना जारी रखेगा और रेलवे के संरक्षा और सुरक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास करेगा।

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने उन मजेदार प्रैंक्स के बारे में बताया, जिनके असली शिकार वह खुद ही हुए थे!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने उन मजेदार प्रैंक्स के बारे में बताया, जिनके असली शिकार वह खुद ही हुए थे!


संवाददाता शाहिद आलम 

हर साल अप्रैल फूल्स डे पर दुनियाभर में लोग मजेदार प्रैंक्स के साथ इस खास दिन का जश्न मनाते हैं। यह दिन हमें सामान्य रुटीन से हटकर एक खुशनुमा ब्रेक देता है। कई लोग इस दिन हंसी-ठिठोली और शरारतों में रम जाते हैं। हालांकि, कई बार इन प्रैंक्स के असली शिकार वह खुद ही बन जाते हैं। एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने साथी को-स्टार्स और प्रियजनों के साथ हुई ऐसी ही कुछ बेहद मजेदार प्रैंक्स के बारे में बात की। इसमें एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक और मस्ती करने से बने मजबूत रिश्तों की झलक मिलती है। इन कलाकारों में शामिल हैं - व्योम ठक्कर (नन्हा अटल, ‘अटल’), आर्यन प्रजापति (ऋतिक, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। एण्डटीवी के शो ‘अटल‘ में नन्हें अटल की भूमिका निभा रहे व्योम ठक्कर ने कहा, ‘‘अपने को-स्टार्स के साथ प्रैंक्स करने में मुझे बड़ा मजा आता है। इसके लिये सिर्फ अप्रैल फूल वाले दिन का इंतजार नहीं होता है, बल्कि यह कभी भी हो सकता है! खासकर एक प्रैंक जो मुझे याद है, वह नेहा दीदी के साथ हुई थी। वह मेरी आॅन-स्क्रीन माँ ‘कृष्णा देवी’ बनी हैं। वह ‘अटल’ के सेट का एक आम दिन था और मैंने रबर के एक कीड़े से काम लेने की सोची। वह मेरे एक कजिन ने मुझे तोहफे में दिया था। मैंने सेट पर दूसरे बच्चों की मदद से वह कीड़ा नेहा दीदी के कंधे पर गिरा दिया। और फिर हम सबने नाटक किया कि उन पर असली कीड़ा गिरा है। वह मान गईं और उसे हटाने की कोशिश करने लगीं। लेकिन फिर पता चल ही गया कि वह तो एक प्राॅप था, जो नुकसान नहीं पहुंचाता। हमारी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन असली मजा तब शुरू हुआ, जब नेहा दीदी ने यह प्रैंक आशुतोष दादा से करने में हमारा साथ दिया। वह मेरे आॅन-स्क्रीन पिता ‘कृष्ण बिहारी’ की भूमिका निभा रहे हैं। उनका रिएक्शन कमाल का था और वह हमारे साथ चिल्लाने लगे। उन्हें हंगामे का असली कारण पता ही नहीं था।’’


एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में ऋतिक की भूमिका निभा रहे आर्यन प्रजापति ने कहा, ‘‘मुझे एक घटना अच्छी तरह से याद है। बात उस वक्त की है, जब मैं फिल्म सेट पर काम किया करता था। हम लगभग रोजाना ही शरारतें करते थे, लेकिन यह तो कमाल ही था। मेरा जन्मदिन था और हर किसी ने उत्सुकता से पूछा कि पार्टी कहाँ है? तो मैंने उन्हें पेस्ट्रीज से सरप्राइज देने का फैसला किया। हालांकि, मैं एक ट्विस्ट लेकर आया और मैंने एक चाॅकलेट पेस्ट्री की क्रीमी फिलिंग में सूखी लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। जब लोगों ने उसे खाया, तब हंगामा हो गया! उनके अजीब रिएक्शंस के बीच कुछ लोग तो मेरे पीछे भागे और वे साफतौर पर नाखुश दिख रहे थे। बाद में मेरी माँ ने खाना खराब करने के लिये मुझे डांटा और मैं समझ गया कि इस प्रैंक का मुझे अच्छा फल नहीं मिला (हंसते हैं)।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मैं एक चुलबुली ट्रिक्स्टर हूँ और अपनी बेटी आशी के साथ शरारत करने से खुद को रोक नहीं पाती हूँ। वह अक्सर अपना फोन कहीं रखकर भूल जाती है। एक दिन जब वह पागलों की तरह अपना फोन ढूंढ रही थी, तब मैंने चुपके से उसका फोन लेकर दरवाजे पर लटके उसके जैकेट की जेब में डाल दिया। वह दो घंटे तक पूरे घर में अपना फोन ढूंढती रही। मैं उसकी हालत ज्यादा देर तक नहीं देख सकी और मैंने प्यार से कहा कि क्या तुमने अपने जैकेट की जेब देखी है? कभी-कभी चीजें वहाँ मिल जाती हैं, जहाँ से हमें कम उम्मीद होती है। हालांकि, उसका कहना था कि अगर फोन नहीं मिलता है, तो शाम को दूसरा फोन खरीदना होगा। यह सुनकर मैंने तुरंत उसके जैकेट से उसका फोन निकालकर उसे दे दिया। उसके चेहरे पर अविश्वास और खुशी का मिला-जुला रूप देखने को मिला और वह जोर से हंसने लगी। उसे पता चल गया था कि आखिरकार मेरी प्रैंक का शिकार वह नहीं, बल्कि मैं खुद हुई थी। 

Read More»

thumbnail

Tonight, Watch Better Call Saul in Hindi – Kyunki Isko Nahi Dekha Toh Kya Dekha?

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Tonight, Watch Better Call Saul in Hindi – Kyunki Isko Nahi Dekha Toh Kya Dekha?


Reporter Shahid Alam 

Mumbai, 1st April’24 – Tonight marks an exciting moment for television enthusiasts as Zee Café proudly announces the Hindi-dubbed premiere of "Better Call Saul," the gripping prequel to the iconic series "Breaking Bad." Starting on April 1st at 10 pm, viewers will have a unique opportunity to witness Jimmy McGill's transformation into the infamous Saul Goodman, played by Bob Odenkirk, with dialogues delivered in Hindi for a more relatable and impactful experience. As the anticipation is palpable, fans eagerly await to delve into the backstory of beloved characters from "Breaking Bad," such as Saul Goodman and Mike Ehrmantraut. We give you more reasons to watch "Better Call Saul," which has garnered widespread critical acclaim for its exceptional writing, stellar performances, and overall quality, making it a must-watch.


Intriguing Plotlines: Better Call Saul weaves intricate plotlines filled with twists, turns, and unexpected developments, ensuring viewers remain hooked and eager for more. The series masterfully navigates the morally ambiguous world of its characters, keeping audiences on the edge of their seats.


Exploration of Morality: Delving into complex moral dilemmas and ethical grey areas, "Better Call Saul" prompts viewers to reflect on themes of justice, morality, and the consequences of one's actions. The series challenges conventional notions of right and wrong, fostering thought-provoking discussions among its audience.


Subtle Humor: Balancing intense drama with moments of subtle humour, "Better Call Saul" adds depth and dimension to its storytelling, creating a truly immersive experience. The clever integration of humour enhances the authenticity of its characters, making them even more compelling.


Exceptional Performances: Led by stellar performances from Bob Odenkirk as Jimmy McGill/Saul Goodman and Jonathan Banks as Mike Ehrmantraut, the cast of "Better Call Saul" delivers nuanced portrayals that elevate the series to new heights. Their compelling performances breathe life into the characters, captivating viewers with every scene.


Language Impact: Experiencing the rich dialogue and language nuances of "Better Call Saul" in Hindi offers viewers a fresh perspective on the series. The Hindi dubbing adds cultural context and colloquialisms, enriching the viewing experience and making it more accessible to a wider audience.


Join Zee Café on an exhilarating journey through the morally ambiguous world of Saul Goodman, filled with intense drama and gripping character arcs in Hindi. Don't miss your chance to witness television excellence unfold before your eyes!



Catch the Hindi premiere of Better Call Saul exclusively on Zee Café and live on ZEE5, starting April 1st at 10 pm.


To Know more, follow us on zeecafeindia, @ZeeCafe, Zee Café

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर सिद्ध घोड़ा थाना क्षेत्र बागू नगर स्थित निर्मल नगर घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जमशेदपुर सिद्ध घोड़ा थाना क्षेत्र बागू नगर स्थित निर्मल नगर घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग


बागू नगर स्थित निर्मलनगर 86 घर में शॉर्ट सर्किट के कारण शुक्रवार देर शाम 5:30 मैं लगी अचानक आग पड़ोस में अफरा तफरी मच गई इसी बीच पड़ोस के लोग के कहने के अनुसार घर के लोग चर्च गए हुए थे गुड फ्राइडे को लेकर अचानक शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग के चपेट में एक डॉग रोड व्हीलर जो घर में अकेले था आग को देखते हुए वह किसी भी तरह बाहर निकल गया और घर के सारे सामान जलकर खाक हो गए जब घर वालों को सूचना मिली चर्च से आने के बाद पड़ोस के लोग अग्नि वाहिनी दमकल को कॉल करके बुला लिया था आग पर काबू पाया गया घर के लोग के लोगो के अनुसार वाशिंग मशीन फ्रिज अलमारी जिसमें गाने और कुछ पैसे रखे हुए थे लगभग चार लाख रुपए के नुकसान हुई है

Read More»

thumbnail

साउथ ऎक्ट्रेस तनिष्क राजन तिवारी अब जल्द ही हिंदी वेब हॉरर शो में प्रमुख भूमिका में आएंगी नज़र ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

साउथ ऎक्ट्रेस तनिष्क राजन तिवारी अब जल्द ही हिंदी वेब हॉरर शो में प्रमुख भूमिका में आएंगी नज़र


 


अभिनेत्री तनिष्क राजन तिवारी ने दक्षिण भारत की फिल्मों में अभिनय करके अपनी गहरी छाप छोड़ी है। "शरणम् गच्छामि", "इष्टंगा", "बैलमपुडी" और "नेनेवरु" जैसी तेलगु फिल्मों में उन्होंने मुख्य किरदार निभाए हैं। हाल ही में वह तेलुगु और तमिल विज्ञापनों में नजर आईं हैं साथ ही साथ उन्हें अर्बन कंपनी और मिल्की मिस्ट आइसक्रीम के ऐड में भी देखा गया है। वह कई म्यूजिक वीडियो का भी चेहरा रही हैं। 

संवाददाता शाहिद आलम 

उनका हिंदी वेब शो

"कलवा" जल्द रिलीज होने वाला है। यह हॉरर शो उनकी भूमिका के इर्दगिर्द घूमता है। खास बात है कि उनके अधिकतर प्रोजेक्ट्स हमेशा महिला केंद्रित रहे हैं। वह हर बार स्क्रीन पर निभाए जाने वाले अपने किरदार की क्षमता पर पूरा विश्वास करती हैं।


395 हज़ार फॉलोअर्स के साथ अपनी दिलचस्प रील्स और पोस्ट की वजह से तनिष्क राजन तिवारी सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं।


आगामी सीरीज़ में तनिष्क राजन तिवारी का किरदार एक मजबूत महिला का है जिसके जीवन में भयानक तरीके से कुछ बदलाव आता है और वह बहुत संघर्ष करती है। यह एक हॉरर सीरीज़ है लेकिन सामान्य चीज़ों से बहुत अलग है।


तनिष्क राजन तिवारी इंडस्ट्री में आउटसाइडर हैं लेकिन वह अपनी क्षमताओं और अपनी प्रतिभा के बल पर काम कर रही है न कि किसी गॉडफादर के सहयोग से। ठीक है कि वह एक आउटसाइडर हैं लेकिन वह खुद पर विश्वास रखती है और यह भी मानती है कि आपको काम करते रहना चाहिए और अभिनय करते रहना चाहिए क्योंकि यही वह काम है जो आप करना चाहते हैं! जब सही समय आता है तो लोग आपके द्वारा किए गए काम के लिए आपसे प्यार करने  लगते हैं।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top