मालदा मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा निरंतर चलाया जा रहा रहा चेकिंग अभियान*
संवादाता !फैजुल शेख
*वित्तीय वर्ष 2023-24 में चलाये गए चेकिंग अभियानों में 02 लाख से अधिक यात्रियों को बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाते हुए पकड़ा|*
*बिना टिकट यात्रा करते 1.5 लाख से अधिक यात्रियों से लगभग 11 करोड़ से अधिक वसूला जुर्माना*
रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक मालदा मंडल श्री विकास चौबे के कुशल नेतृत्व एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, मालदा मण्डल श्री सुदेब भट्टाचार्य के निर्देशन में वाणिज्य विभाग मालदा मंडल की टीम ने बिना टिकट अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्टेशनों व ट्रेनों में सघन अभियान चलाये । मालदा मंडल अपने स्टेशनों पर डिजिटल अभियान एवं एनाउंस के माध्यम से यात्रियों को उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए निरंतर जागरूक करता रहता है।
मालदा मंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 में चलाये गए चेकिंग अभियानों में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाते हुए कुल 2,05,247 यात्रियों को प्रभारित कर 14.38/- करोड़ रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए| 1,51,630 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 11.91/- करोड़ रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए। 44,902 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया. जिनसे 2.34/- करोड़ रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए, 1305 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान को पकड़कर लगभग 2 लाख रुपये एवं गंदगी फैलाने वाले 7410 लोगों को प्रभारित कर 11 लाख रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए ।
बिना टिकट यात्रा या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, बिना टिकट यात्रा या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है या जेल हो सकती है या फिर दोनों हो सकते हैं। मालदा मंडल, पूर्व रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |






0 comments: