thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments






नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड अकैडमी 2021 द्वारा मशहूर संगीतकार अनु मलिक, सिंगर महालक्ष्मी अययर एंव सिंगर आदित्य नारायण को डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया

      फाउंडर/चेयरमैन राजकुमार टाक ने नेल्सन मंडेला के बारे में अध्यन किया वह उनसे इतने प्ररित हुए की  उन्होंने नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकैडमी की स्थापना कर दी, देश दुनिया में जिन लोंगो ने जो सेवाएं की उनको  होनोऊर् किया जाने लगा डॉक्टरेट से, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस, सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी लंदन, गुड न्यूज़ इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी  के चांसेलर ऑफ यूनिवर्सिटी के हाथों सम्मानीत कर डिग्री  दी जाती हैं । 

   स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट, समाज सेवक इत्यादि विभिन्न फ्लिएड् के लोंगो को सम्मानित किया जाता आ रहा हैं  अभिनेत्री ज़रीन खान, सिंगर कुमार सानू, सिंगर पलक मुच्छल, सिंगर उदित नारायण, अभिनेत्री मंदिरा बेदी तथा स्पोर्ट्स से हॉकि प्लेज़र धनराज पिल्लै को पहले ही डॉक्टरेट की उपाधि दे कर  नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकैडमी   शोभा बड़ा चुके हैं आपको बता दे की यह सिर्फ मुंबई में ही आयोजित नही होता बल्कि मुम्बई गुजरात, गोवा, पुणे और अब फिर मुम्बई में आयोजित किया गया , इस बार इस कार्यकर्म की गरिमा बढ़ाने  कोबी शोशानी काउंसल जेनरल ऑफ इजराइल, डॉ. गुलकृपलानीऑनरेरी जेनरल कॉन्सेल ऑफ आइसलैंड, डॉ. आर ए. बडवे डायरेक्टर ऑफ टाटा मेमोरियल सेंटर तथा रामअवतार गोयनका  होनोऊर कंसुल ऑफ केन्या ने शिरकत कर  प्रोग्राम की गरीमा बठाई

इस बार नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकेडमी  2021 द्वारा मशहूर संगीतकार/ गायक अनु मलिक, सिंगर महालक्ष्मी अय्यर, सिंगर आदित्य नारायण के साथ कई मान्यवारों को डॉक्टरेट से नवाजा गया इस मौके सभी के खुशियों का ठिकाना नही रहा वही फाउंडर/ चेयरमैन राज कुमार टाक ने सभी का शुक्रिया किया.

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार झारखंड राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय द्वारा आयोजित बीआईटी पटना में दिनांक 28 अक्टूबर  को राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी महाविद्यालयों से चयनित 8 स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने इस राज्य स्तरीय चयन शिविर में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चयन शिविर में  बिहार के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित स्वयंसेवकों ने भाग लिया । जिसमें अपना तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का भी चयनित स्वयंसेवक के साथ कंटिजेंट लीडर बीएन कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अंबिका कुमार एवं एनएसएस ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह के साथ टीम 27 अक्टूबर को रवाना हुई थी और 28 अक्टूबर को चयन प्रक्रिया में भाग लेकर आज पुनः वापस अपने विश्वविद्यालय पहुंची। राज्य स्तरीय चयन शिविर में चयनित स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे।




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गनगनियां फुटबॉल मैदान में  फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।



सुल्तानगंज भागलपुर संवाददाता। गनगनियां फुटबॉल मैदान में नेशनल फुटबॉल क्लब गंगानिया के द्वारा ललित कुमार स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन सुधिर कुमार प्रोग्रामर ने किया। आज का मैच खेलने वाली दोनों टीमों की टीम से 11 स्टार मुबारकचक मुंगेर बनाम महेंद्र स्पोर्टिंग क्लब खरैहिया भागलपुर दोनों के बीच में खेला गया।इस मैच में खरैहिया की ओर से चार गोल और 11 स्टार मुबारक चक मुंगेर की ओर से पांच गोल किया गया। टीम  मुंगेर के विजेता को ग्रामीण रंजीत राज के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।इस दौरान दोनों टिम के खिलाड़ी एवं क्लब के अध्यक्ष सुरेश,सचिव सुबोध मंडल,उप सचिव रंजन कुमार तथा क्लब के तमाम सदस्य सहित ग्रामीण मौजुद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुप्रीम कोर्ट के जाने माने


एडवोकेट श्री अमजद खान तमन्ना को फेडरेशन ऑफ एन इंक्रेडिबल टीवी एंड मूवी आर्टिस्ट फाइमा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर बधाई देने वालों में अफरोज अलाउद्दीन,नूरआलम खांन,नसीम अहमद, सहाबुद्दीन, रामप्रकाश चौरसिया, मंटू चौरसिया,आस मोहम्मद एडवोकेट,आशिष त्रिवेदी एडवोकेट, आमिर खान,आदि ने बधाई दिया,

Read More»

thumbnail

एलएनबीजे कॉलेज भ्रमरपुर में पार्ट वन की सब्सिडियरी की परीक्षा का निरीक्षण करते हुए प्रॉक्टर सह ऑब्जर्वर प्रो. रतन कुमार मंडल।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एलएनबीजे कॉलेज भ्रमरपुर में पार्ट वन की सब्सिडियरी की परीक्षा का निरीक्षण करते हुए प्रॉक्टर सह ऑब्जर्वर प्रो. रतन कुमार मंडल।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दीपावली के दिये और कलश सहित छठ पूजा के सुप में भरा जा रहा है मंजूषा का रंग



नवगछिया बाजार में दीपावली और छठ पर्व को लेकर स्थानीय कलाकारों के द्वारा मंजूषा पेंटिंग को दिया और कलश में उकेरा जा रहा है 

एक तरफ जहां चार नवंबर को दीपावली का त्योहार है जिसके लिए अभी से ही मंजूषा पेंटिंग से रंगे दिया कलश बाजार सहित कुम्हार पट्टी में दिखने शुरू हो गये है 

पूरे बिहार में आस्था के साथ छठ आगामी 10 नवंबर को मनाया जाएगा लोक आस्था के इस महापर्व में बांस से बने सूप, दउरा का बहुत महत्व है। व्रती इसमें ठेकुआ, फल-फूल व अन्य पूजा सामग्रियों को रखकर अर्घ्य देती हैं। बदलते ट्रेंड के साथ अब सूप,व डगरा पर भी नयापन का रंग चढ़ता जा रहा है। इस बार छठ को लेकर सूप एवं डगरा को मंजूषा पेंटिंग से सजाया जा रहा है।



मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप, भागलपुर भी भेजे जाएंगे, जहां मंजूषा से जुड़ी हर चीज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इस कला से जुड़ीं महिलाएं बांस के सूप के दोनों ओर मंजूषा पेंटिंग शैली में भगवान सूर्यदेव और कलश की तस्वीर उतार रही हैं। दउरा पर भी मंजूषा की पेंटिंग की कलाकारी लोगों का दिल जीत रही है। इस तरह के सूप की कीमत कम से कम 150 रुपये आकार के अनुसार भी इसके दाम लिए जा रहे हैं। नवगछिया के मुकेश राणा इस मंजूषा पेंटिंग को स्थानीय कलाकारों के बीच प्रोत्साहित कर रहे हैं और उनके बनाएं समान को बाजार में उपलब्ध करा रहें हैं 


मंजूषा पेंटिंग करने वाली खुशी श्री बताती हैं कि इस बार बड़ी संख्या में लोग मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप की ओर आकर्षित हुए हैं। मेरे साथ करीब चार पांच महिलाएं इससे जुड़ी हुई हैं। नवगछिया के कुम्हार पट्टी एवं मनसा सदन के पास इसे तैयार किया जा रहा है। गोवर्धन पंडित विक्की पंडित राजनंदिनी संगीता सोनी व मंजू ने बताया कि पिछले साल से मंजूषा पेंटिंग के प्रति जुड़ी हुई हूं। 

अगर हम लोगों को और प्रशिक्षण मिलें तो हमारे हुनर को भी पहचान मिल सकती है इसमें परिवार का भी भरपूर सहयोग व प्रोत्साहन मिल रहा है एवं समय का भी अच्छा सदुपयोग हो जाता है। अधिक से अधिक लोगों तक मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप पहुंच सके, इसकी कोशिश की जा रही है। इसके जरिए पर्व और ज्यादा आकर्षक बनाने की तैयारी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:28/10/2021


आज दिनांक:28/10/2021 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में दीपावली/काली पूजा एवं छठ पूजा के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने आसन्न पर्व के त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई तैयारियो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पूर्व की भाँति काली पूजा आयोजन/विसर्जन जुलूस हेतु नियमानुसार लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा।बैठक में उपस्थित शांति समिति सदस्यों एवं पूजा आयोजन समिति  सदस्यो को एन०जी०टी०(राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई एवं तदनुसार नगर आयुक्त को प्रतिमा विसर्जन हेतु आवश्यकतानुसार तालाब निर्माण का निदेश दिया गया है।कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी सघन टीकाकरण अभियान के फलस्वरूप  संक्रमण दर में निरंतर कमी दर्ज की गई है,फिर भी संक्रमण की प्रवृति के दृष्टिगत अभी भी सावधानी अपेक्षित है।तदनुसार पूजा आयोजन समितियो से यह अपेक्षा की गई है कि जनहित में पूजा आयोजन क्रम में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित मानकों का अनिवार्यतः ध्यान रखा जायेगा।बैठक के दौरान माननीय शांति समिति सदस्यों एवं पूजा आयोजन समिति सदस्यों द्वारा आसन्न पर्व त्योहार के सुचारू आयोजन के दृष्टिकोण से प्राप्त सुझाव के आलोक में कार्यपालक अभियंता( बुडको) को विसर्जन मार्गो यथा:गोपीनाथ घोष लेन एवं 

 अन्य संबंधित मार्गो  के समुचित संधारण एवं नगर आयुक्त को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हेतु निदेशित किया गया है।छठ पूजा के सुचारू आयोजन के दृष्टिकोण से नगर निगम को  नगर क्षेत्र  अंतर्गत छठ घाटों के पूर्व निरीक्षण ,खतरनाक छठ घाट को चिन्हित करने एवं तत्सम्बन्धी सूचना एवं वैकल्पिक व्यवस्था के बृहद प्रचार हेतु निदेशित किया गया है।उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो में छठ पूजा के सुचारू आयोजन के दृष्टिकोण से  प्रखंड विकास पदाधिकारी/थाना प्रभारी को संबंधित क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों के निरीक्षण एवं खतरनाक छठ घाट की पहचान एवं वैकल्पिक व्यवस्था के बृहद प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी सौपी गई है।अनुमंडल पदाधिकारियो को उक्त कार्यो के सतत पर्यवेक्षण का निदेश दिया गया है।समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित बैठक के दौरान काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। संबंधित पूजा समितियो से गहन चर्चा पश्चात सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया की विसर्जन कार्य शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा।समीक्षा क्रम में थाना स्तर पर अविलम्ब शांति समिति बैठक के आयोजन हेतु निदेशित किया गया है।बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सम्पन्न हुए पर्व त्योहार के शांतिपूर्ण एबं सौहार्दपूर्ण आयोजन में शांति समिति एवं अन्य संबंधित समितियो के सकारात्मक भूमिका की सराहना की एवं आसन्न पर्व त्योहार के अवसर पर इसी प्रकार की सकारात्मक/सहयोगात्मक  भूमिका की अपेक्षा की गई है।समीक्षा के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आया की पूर्व की भाँति काली पूजा आयोजन के दौरान 'डी०जे०"पूंर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

          बैठक में उप विकास आयुक्त,पुलिस अधीक्षक(नगर),अपर समाहर्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईंट लदा ट्रेक्टर पलटा, बालबाल बचा ट्रेक्टर चालक



नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परवत्ता से इस्माइलपुर की ओर जा रहा ईंट लदा ट्रेक्टर रास्ते मे बड़ा पुल के पास अचानक पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक ने समय रहते कूद कर भाग गया और अपनी जान बचा ली। जिससे वह बालबाल बच गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस्माइलपुर में एक कटाव वाली जगह में ईंट भरा जा रहा है। यह ईंट भरा ट्रेक्टर भी वहीं जा रहा था कि अचानक से रास्ते में पलट गया, लेकिन चालक बालबाल बच गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


*त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 हेतु पंचायत निर्वाचन की रूपरेखा तैयार करने हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न*

भिण्ड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 हेतु पंचायत निर्वाचन की रूपरेखा तैयार करने हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। इस दौरान एडीएम श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर श्री वरुण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री महेश बड़ोले, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदय सिंह सिकरवार सहित समस्त नोडल अधिकारी तथा समस्त रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्चाचन डॉ सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है तथा संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारियों को जो कार्य सौंपे गये हैं वे अपने अधीनस्थ स्टॉफ का सहयोग लेकर निर्वाचन कार्य सम्पन्न करायें।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर कार्य सौपे गये हैं उनमें अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे को कानून एवं व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन, संयुक्त कलेक्टर श्री वरुण अवस्थी को मतदान दल गठन, प्रशिक्षण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अब्दुल गफ्फार को शिकायतों की मॉनीटरिंग, वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री लक्ष्मीकांत अवस्थी को सांख्यकी आंकड़ों का प्रबंधन एवं व्यय लेखा, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री अरूण शर्मा को मीडिया मेनेजमेंट, जिला कोषालय अधिकारी श्री हरनारायण मिश्रा को मतपत्रों का प्रबंधन, जिला पेंशन अधिकारी श्री गजेन्द्र बाथम को वित्तीय प्रबंधन एवं निगरानी मानदेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जेके जैन को मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन, सेंस, प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री सौरभ उपाध्याय को कम्युनिकेशन प्लान प्रबंधन एवं मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी एवं कैमरा की व्यवस्था, अधीक्षक भू अभिलेख श्री महेन्द्र गुप्ता को सामग्री प्रदाय एवं वापसी प्रबंधन, अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड श्री उदयसिंह सिकरवार को परिवहन प्रबंधन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री राहुल मीणा को आईटी प्रबंधन, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री मुन्नासिंह गुर्जर को रूटचार्टध्जोनचार्ट, जिला आबकारी अधिकारी श्री अमरसिंह सिसोदिया को प्रेक्षक व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिभुवन सिंह तोमर को मतगणना, प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री भानु प्रजापति को आयोग के प्रोग्राम, आईईएमएस एवं आईपीआईएस में ऑनलाईन प्रवृष्टि, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री आलोक तिवारी एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री हरिशंकर शर्मा को आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम प्रबंधन एवं मशीनों की एफएलसी कराना, प्रथम एवं द्वितीय रेण्डमाईजेशन एवं कमीशनिंग उपरांत मशीनें रिटर्निंग ऑफीसरों को उपलब्ध कराना, डीएमएम बेटरियों की जांच एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड श्री केके शर्मा को समस्त स्टॉग रूम व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिन अधिकारियों को जो कार्य सौपे है वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुवा डॉ सुमन सोनी का नाम*



   डॉ सुमन सोनी ने अपनी कड़ी मेहनत व अटूट लगन से साहित्यिक दुनियां में भी अपना नाम  गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया । अपनी रचना के माध्यम से सीरियल no 15 पे डॉ सुमन सोनी का नाम अंकित हुवा । इतनी बड़ी उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच के बेनर तले काव्य पाठ के दौरान मिला। ज्ञात हो कि डॉ सुमन सोनी अपने दिनचर्ये का एक एक पल के समय को बखूवी जीती है । धार्मिक प्रव्रीति रहने के कारण इनका 1 से डेढ़ घंटा पूजा ,पाढ़ ईश्वर की आराधना में बीतता है, सरकारी शिक्षिका रहने से इनका 9 से 4 विद्यालय में बच्चो के साथ  समय गुजरता है,फिर घर के कार्यों ,बागवानी,पशु,पक्षी की सेवा, सामाजिक कार्य , समाज सेवा में समय बीतता है, इसके बाबजूद डॉ सुमन सोनी का लेखनी में भी काभी रुचि रखती है और रात में जब सारे कार्यो को अच्छे से निष्पादित कर लेती है तब डॉ सुमन कविताएं,लेख,गज़ल, संस्मरण, कहानियां लिखती पढ़ती रहती है।

   समय को पकड़ना कोई डॉ सुमन सोनी से सीखे।समय के सदुपयोग का उपयोग कर के ही डॉ सुमन आज यहां तक पहुँच पाई है। डॉ सुमन 

  अपने सभी साथियों का आभार प्रकट करती है। और कहती है कि ये उपलब्धि मुझे

     गुरुदेव की कृपा, माता पिता के आशीर्वाद व  समाज का साथ, स्नेह और आशीर्वाद से ही मिला । डॉ सुमन सोनी कहती है की ये खुशी को  साझा करते हुए उनको बहुत खुशी हो रही है। और कहते हैं ना कि खुशियां अपनों के साथ  बांटने से बढ़ती है। 

19 दिसंबर, 2020 से 22 दिसंबर, 2020 को "अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच" पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम भारतीय महिलाओं के सम्मान में काव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था और तत्पश्चात, काव्य संग्रह तैयार किया गया। सूचित करते हुए हर्ष है कि उस काव्य संग्रह को विश्व कीर्तिमान प्राप्त हुआ है। 

इस विश्व कीर्तिमान का श्रेय आप सभी को जाता है, आपकी प्रतिभागिता से ही कार्यक्रम एवं काव्य संग्रह सम्भव हो सका।  "पहली महिला"

कार्यक्रम के 

   डॉ सुमन धन्यवाद ज्ञापित करती है डॉ ममता सैनी जी का जो

संस्थापिका अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तंज़ानिया से जी का जिनके मार्गदर्शन पे डॉ सुमन सोनी आज गोल्डेन बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड यहां तक का सफर तय कर पाई । 🙏जयगुरु

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर. गोलमुरी स्थित द चर्च ऑफ लीविंग लव पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाने के बाद बुधवार को पास्टर रवि धनगेर और ईसाई समुदाय के लोग उपायुक्त से मिलने पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से पॉस्टर रवि धनगेर ने बताया है कि राष्ट्रीय मसीही संघ जो अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित है. इसका मुख्यालय जालघर, पंजाब में है. इसी संस्था की शाखा गोलमुरी, टिनप्लेट शहर में है. पिछले कई वर्षों से संस्था सामाजिक एवं धार्मिक रूप से कार्यरत है. कहा गया है कि बीते कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्व द्वारा उनके धार्मिक स्थल में प्रवेश करके पूजा-अर्चना में विघ्न डाला जा रहा है. उनके द्वारा बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है और चर्च में आए हुए लोगों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज किया जा रहा है. इससे ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय बुरी तरह से आतंकित है. ज्ञापन में कहा गया है कि इनका विरोध करने पर उल्टे धर्म परिवर्तन एवं अन्य आरोप लगाकर झूठी शिकायत प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से करते हैं. इससे संस्था एवं धर्म का घोर अपमान एवं बदनामी हो रही हैं. उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया है कि धार्मिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने वाले एवं समाज में घृणा फैलाने वाले तत्वों पर अविलंब रोक लगाते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित होनेवाली आगामी 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बुधवार से 10वीं की परीक्षा फॉर्म भरी जायेगी. वहीं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर तय की गयी है. इसी के साथ विलंब शुल्क के साथ छात्र 14 से 18 नवंबर तक फॉर्म जमा कर सकेंगे. वहीं चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क भरने का अंतिम दिन 17 नवंबर है. गौरतलब है कि जैक की 10वीं की परीक्षा दो चरणों में होगी. पहले चरण में परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी. वहीं दूसरे चरण में परीक्षा अप्रैल में ली जाएगी. कोरोना महामारी के कारण इस बार सरकार ने पहले से ही परीक्षाओं को दो भागों में विभाजित कर दिया है. जिसमें पहले चरण में आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे और दूसरे चयण में सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. वहीं अंत में दोनों चरणों के अंक को जोड़कर रिजल्ट घोषित किया जायेगा.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छठ पर्व के उपलक्ष्य पर  पटना सिटी में                                            रॉबिंस क्लब के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक  की गई। 


                               


पटना सिटी :छठ पूजा को लेकर रॉबिंस क्लब के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक पटना सिटी के गिरधर कनोडिया उपाध्यक्ष रॉबिंस क्लब के यहां बुलाई गई बैठक में विस्तृत बातों पर चर्चा की गई अतिथियों के नामों पर विचार किया गया, तथा छठ पूजा की झांकी किस प्रकार हो सजावट किस तरह से हो ताकी भव्यता बनी रहे साथ ही साथ पांच पांच लोगों की टीम को गठित किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो साथ ही साथ यह टीम संचालन व्यवस्था को देखने का कार्य करेंगी रॉबिंस क्लब पटना सिटी के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि सांस्कृतिक और अलौकिक छवियों को लोगों में प्रस्तुत कर सकें इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामजी प्रसाद ने की तथा संचालन विजय कुमार सिंह तथा प्रफुल कुमार पांडे समाजसेवी के द्वारा किया गया विजय कुमार सिंह तथा प्रफुल पांडे के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रॉबिंस क्लब के साथियों से चर्चा की गई  इस कार्यक्रम में शामिल हुए सदस्यों  रामजी प्रसाद, प्रफुल्ल कुमार पांडे ,आनंद टंडन, गिरधर कनोडिया, मंगल सिंह, राजीव कुमार, मनोज कुमार, विनय कुमार, दीपक कुमारशर्मा,तपन कुमार सिन्हा,अजय कुमार, बिट्टू जैसबाल, मणिकांत कुमार,पुरषोतम कुमार,आदित्य कुमार,कपिल ठाकुर,लाला कुमार,सूरज कुमार,सागर कुमार,इंद्रजीत कुमार यादव,मुन्ना कुमार सामिल रहे ।।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top