thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के सौजन्य से गया जिले के गुरारू प्रखंड में संस्था के द्वारा तीन असहाय निर्धन कन्याओं का  कराया गया विवाह


संवाददाता गया राजेश मिश्रा


आज दिनांक 14.04.2021 दिन  बुधवार को कन्या विवाह & विकास सोसाइटी के सौजन्य से गया जिले के गुरारू प्रखंड  में संस्था से निबंधित 3 असहाय, निर्धन कन्याओं को बाल विवाह,दहेज प्रथा रहित विवाह करने पर संस्था के प्रभारी  कोषाध्यक्ष  संजय  सिंह के द्वारा नवविवाहित कन्याओं  , जिसमे  सरेवा ग्राम निवासी  पिता दुलार रविदास की पुत्री शोभा कुमारी,अनंतपुर ग्राम निवासि पिता विजय ठाकुर  की पुत्री रविता   कुमारी,  अनंतपुर ग्राम निवासी पिता विजय पासवान की पुत्री  रंजनी कुमारी ,  को  ट्रंक, तोशक, रजाई,बेडशीट 2 तकिया, बर्तन से ट, कप सेट, केस रोल, मच्छरदानी ,वर-वधु वस्त्र ,श्रींगार बॉक्स ,मेकअप किट, खीर सेट मैटेलिक पलंग, गोदरेज, श्रृंगार सामग्री स सम्मान देने का कार्य किया | इस पुनीत कार्य पर संस्था सचिव विकाश कुमार माली ने कन्याओं के अभिभावक का आभार प्रकट किया और कहा कि संस्था प्रशासनिक सहयोग पाते हुए अबतक लगभग ,12000 कन्याओं को उनके निवास स्थल  पर विदाई सामग्री वितरण कर चुकी है और आगे भी निर्धन असहाय कन्याओं को विवाह में सहयोग करते रहेगी|  इस मौके पर संस्था के अमित कुमार  आदि उपस्थित थे|


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश 

जगत सिंह तोमर



हिमाचल में बड़ा हादसा:- कार हादसे में एक परिवार के चार लोंगो सहित पांच समाये नदी में

 

मंडी के दुर्गम क्षेत्र निहारी सरौर मे पेश आई घटना, दो के शव बरामद, तीन की तलाश जारी


स्थानीय लोग व पुलिस चौकी निहरी की टीम जुटी सर्च अभियान में


 मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी के सरौर में एक आल्टो कार के पहाड़ी से गिरने बाद पांच लोग पानी के तेज बहाव में समा गए हैं। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पानी से दो के

शव बरामद कर लिए हैं। जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं।


जानकारी के मुताबिक उपमंडल की दुर्गम ग्राम पंचायत सोझा के सरोर गांव के निकट मंगलवार शाम एक कार के गहरी ढांक में लुढ़कने के बाद यह सौली खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार 5 लोग पानी में गिर गए, जिनमें से दो

के शव बरामद हुए हैं।


सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। मृतकों में चार एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं, जो अपने एक मित्र के साथ कार में सवार होकर मंदिर में जा रहे थे।


इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर गिर गई और वह सभी खड्ड में जा समाये। इनमें से दादी और पोती का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।


पानी में डूबने वालो की शिनाख्त सुरेंद्र कुमार (40) उसकी माता और बेटा-बेटी निवासी हाड़ा ग्राम पंचायत हाड़ा बोई के रुप में हुई है। जबकि कार चालक की शिनाख्त प्रेमलाल निवासी बाली बटाली ग्राम पंचायत सोझा के रुप में बताई गई है।


डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है।

 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाबा साहब के समता, सामाजिक न्याय, संगठन, शिक्षा व संघर्ष को पूरा करना हमारा लक्ष्‍य : राणा सुजीत सिंह

---------------------------------------------------------------------

दिल्‍ली। भारतीय संविधान के जनक और भारतरत्‍न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेदकर की 130वीं जयंती के मौके पर आज दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसका संचालन दिल्‍ली कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्‍यक्ष श्री अनिल चौधरी और उपाध्‍यक्ष मो. अली मेंहदी ने किया। इस मौके पर अभी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्वांचल समाज के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह भी शामिल हुए, जिन्‍होंने बाबा साहब को पुष्‍पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।


इस मौके पर कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब की जयंती हर बार हर्षोल्‍लास से मनाती रही है। बाबा साहब संविधान के अद्भुत शिल्‍पकार, महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता थे। उन्‍होंने संविधान के जरिये देश के हर आदमी को जीने का हक दिया। उन्‍होंने जो संविधान देश को दिया, वो राष्‍ट्र की उन्‍नति में सहायक साबित हुआ। बाबा साहेब अंबेडकर ने समता, सामाजिक न्याय, संगठन, शिक्षा व संघर्ष को एक मिशन बनाने की बात कही। हमारे जीवन का हरेक दिन बाबासाहेब के मिशन को पूरा करने के संघर्ष का दिन है। इसलिए हम सबों को उनको नमन करते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्‍प लेने और उसे पूरा करने में लग जाने का दिन है।


Read More»

thumbnail

अंगद कुमार ओझा की फिल्म करिया का मुहूर्त करके शूटिंग शुरू देवरिया में....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अंगद कुमार ओझा की फिल्म करिया का मुहूर्त करके शूटिंग शुरू देवरिया में



चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया में फिल्म करिया का शुभ मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। लेखक, निर्देशक, निर्माता और हीरो अंगद कुमार ओझा की फ़िल्म करिया का मुहूर्त के शुभ अवसर पर फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है। फर्स्ट लुक में अंगद कुमार ओझा एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। बेहतरीन बॉडी और हाथ में हथियार लिए अंगद कुमार ओझा का लुक काफी इम्प्रेसिव लग रहा है। मगर उनका फेस रिवील नहीं किया गया है। यह फिल्म साउथ और भोजपुरी 2 भाषाओं में बनाई जा रही है। साउथ और भोजपुरी दोनों भाषाओं की फिल्मों में अलग-अलग वेरिएशन होगा।

उल्लेखनीय है कि शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले बनाई जा रही फ़िल्म करिया में अंगद कुमार ओझा के साथ ज़ोया खान, आएशा कश्यप की रोमांटिक केमेस्ट्री दिखाई देगी। साथ ही प्रमुख भूमिका में मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, बालेश्वर सिंह, अयाज खान, विद्यानन्द प्रसाद, बीना पांडेय, सोनिया मिश्रा दिखाई देंगे।

फिल्म के संगीतकार वीरेंद्र पॉल हैं। सिंगर्स आलोक कुमार, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, शिल्पी राज, हनी बी, विरेन्द्र पॉल हैं।

फ़िल्म के डीओपी टी शबरी नाथ, फाइट मास्टर दिनेश यादव, कोरियोग्राफर प्रदीप मिश्रा हैं। कला राजीव का है। फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला, रामचन्द्र यादव, सोनू निगम हैं।

गौरतलब है कि एक्टर डायरेक्टर अंगद कुमार ओझा ने इसके पहले वायरस फिल्म का निर्माण किया था, जो भोजपुरी और साउथ दोनों भाषाओं में बनाई गई थी। उस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। और अब वह करिया फ़िल्म लेकर आ रहे हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

परिस्‍कृत बेटी की कहानी पर बेस्‍ड है फिल्म ‘नईहर के चुनरी’, यू ए सर्टिफिकेट के साथ ट्रेलर हुआ आउट....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

परिस्‍कृत बेटी की कहानी पर बेस्‍ड है फिल्म ‘नईहर के चुनरी’, यू ए सर्टिफिकेट के साथ ट्रेलर हुआ आउट



कुणाल तिवारी और संजना राज की अपकमिंग फिल्म ‘नईहर के चुनरी’ का ट्रेलर आज आउट हो गया है। फिल्‍म का ट्रेलर प्रिया वीडियो भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रही है। वहीं, फिल्‍म को केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड से यू ए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्‍म का ट्रेलर इस बात की ओर इशारा करता है कि यह एक परिस्‍कृत बेटी की कहानी है। इसमें कुणाल तिवारी की भूमिका बेहद खास है और उसमें वे परफेक्‍ट नजर आ रहे हैं।  


लिंक : https://youtu.be/NcfvULyIdjg 


मधु मंजुल आर्ट्स प्रस्तुत और गीता तिवारी प्रोड्क्शन कृत भोजपुरी फिल्म ‘नईहर के चुनरी’ का ट्रेलर नाम के अनुसार ही सामाजिक और पारिवारिक है। इस फिल्‍म का रिलीज डेट भी जल्‍द अनाउंस होगा, ये कहना है फिल्‍म के अभिनेता कुणाल तिवारी का। कुणाल तिवारी ने कहा कि अभी तो कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर निर्माता – निर्देशक ये फिल्‍म के रिलीज के बारे में फैसला लेंगे।


उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म का ट्रेलर देखकर सबों को अंदाजा लग गया होगा कि फिल्‍म कितनी खूबसूरत बनी है। इसमें गाने भी एक से बढ़कर एक हैं, जो आपको फिल्‍म से बांधने का काम करेगी। इसके संवाद और स्‍क्रीनप्‍ले भी आपको खूब पसंद आयेंगे। इसलिए आप हमारी फिल्‍म को जरूर देखिये।


फिल्म ‘नईहर के चुनरी’ में मधुर गीत और संगीत मुन्ना दुबे का है। पटकथा व संवाद इन्द्रजीत एस कुमार और सहायक निर्देशक अजय कुमार है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं । डीओपी नागेंद्र कुमार और प्रदीप शर्मा, एक्शन प्रदीप खडके और कोरियोग्राफी सुदामा मिंज और प्रसून यादव का है.

संवाददाता- शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

खेसारीलाल यादव और पाखी हेगड़े का गाना ‘बंगलनिया’ को 4 घंटे में मिला 2 मिलियन व्‍यूज....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारीलाल यादव और पाखी हेगड़े का गाना ‘बंगलनिया’ को 4 घंटे में मिला 2 मिलियन व्‍यूज



6 साल बाद पाखी हेगड़े का सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव के साथ हुआ धमाकेदार कमबैक


भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और पाखी हेगड़े का गाना ‘बंगलनिया’ आज रिलीज के साथ ही  जबरदस्‍त तरीके से वायरल हो गई है। इस गाने ने महज 4 घंटे में 2 मिलियन व्‍यूज के आंकड़ें को पार कर लिया और यह तेजी से रिकॉर्ड की ओर बढ रहा है। चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर गाना ‘बंगलनिया’ आदिशक्ति फिल्‍म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 2,207,587 व्‍यूज मिल चुका है। वहीं, इस गाने की सबसे खास बात ये है कि इसमें 6 साल बाद पाखी हेगड़े ने भोजपुरी गाने में वापसी की है, वो भी खेसारीलाल यादव के साथ है। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है।


https://www.youtube.com/watch?v=xD6N6f-Tm6o


वहीं, गाना ‘बंगलनिया’ को लेकर खेसारीलाल यादव और पाखी हेगड़े बेहद एक्‍साइटेड हैं। इस गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि आजकल व्‍यवस्‍तता इतनी है कि 6 दिनों से सो नहीं पाया हूं। लेकिन आज जो मेरा गाना रिलीज हुआ है, जिसको मिले आपके प्‍यार से मेरे अंदर इनर्जी आ गई है। उन्‍होंने बताया कि 6 साल बाद पाखी हेगड़े ने कमबैक किया। उन्‍हें लगता था कि भोजपुरी में क्‍या करूं। खुद का बिजनेस उनका बहुत है। उसमें वो बिजी थी। लेकिन इस गाने में बिजली की तरह‍ डांस कर रहीं थी। 6 साल बाद भी भोजपुरी और भोजपुरी भाषा के लिए कमाल का जुनून देखने को मिला। मैंने उनके साथ पहली बार काम किया।


वहीं, पाखी ने कहा कि मैं इस गाने को लेकर बहुत एक्‍साइटेएड हूं। हमने परसों गाना का शूट किया और आज ही रिलीज हो गया है। ये भोजपुरी लोगों का प्‍यार है कि गाने को 2 मिलियन व्‍यूज मिले हैं। आपसे अपील है कि जल्‍दी – जल्‍दी हमारे गाने को 10 मिलियन बना दीजिए। खेसारीलाल यादव के साथ मैंने पहली बार काम किया है और बहुत मजा आया। यह बहुत प्‍यारा गाना है। मैं जैसा किरदार चाहती थी, वैसा ही था।


आपको बता दें कि गाना ‘बंगलनिया’ को खेसारीलाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है। लिरिक्‍स अखिलेश कश्‍यप का है। म्‍यूजिक रौशन सिंह का है। वीडियो डायरेक्‍टर आशीष सत्‍यार्थी हैं। कोरियोग्राफर गोल्‍डी जायसवाल और बॉबी जैक्‍सन हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बोधगया प्रखंड के नवा पंचायत के ग्राम जैतिया में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होना सुनिश्चित हुआ है इस अवसर पर लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी तरह का सरकार का नियमों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा


संवाददाता गया से राजेश मिश्रा


बोधगया प्रखंड के नवा पंचायत ग्राम जैतिया में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का  आयोजन भारत के महा मनीषी संत परम पूज्य श्री श्री 1008 विश्वंबध् श्री जगदा चार्य बिश्वक्सेनाचार्य त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शीश परम पूज्य स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य सुदर्शनाचार्य जी महाराज के देखरेख में बोधगया प्रखंड के जैतिया गांव में यज्ञ मंडप व कलश यात्रा जैतिया के एक मंडप से प्रारंभ दिनांक 28 अप्रैल 2021 दिन बुधवार वैशाख कृष्ण पक्ष तिथि एकम को कलश यात्रा कथा एवं रासलीला प्रारंभ दिनांक 29 अप्रैल 2021 दिन गुरुवार वैशाख कृष्ण पक्ष तिथि तीज को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश अग्नि नारायण भगवान की प्रकट दिनांक 28 अप्रैल 2021 दिन बुधवार वैशाख कृष्ण पक्ष तिथि एक क्रम से 6 मई 2021 दिन गुरुवार वैशाख कृष्ण पक्ष दशमी तक सभी देवी देवताओं का पुरवा पूजन हवन परिक्रमा चलता रहेगा दिनांक 6 मई 2021 दिन गुरुवार वैशाख कृष्ण पक्ष तिथि दशमी को लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पूर्णाहुति एवं विदाई के साथ भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में वृंदावन एवं अयोध्या के संतों का आगमन होना तय हुआ है इस अवसर पर  लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस को ध्यान रखते हुए यह अनुष्ठान जारी रहेगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पालन होगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को यह भी कहा कि अगर हम लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार का उल्लंघन किया जाता है तो आप कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं मैं जिला प्रशासन से ही मांग करता हूं कि हमारा जो कार्यक्रम तिथि के अनुसार तय किया गया है उस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है आज बोधगया प्रखंड के नवा पंचायत के वासियों को जिला प्रशासन पर ही नजर टिका हुआ है वीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि अगर किसी भी तरह से हमारा अनुष्ठान में बाधा होती है तो हम पूरे ग्रामीण धरना स्थल पर ही बैठ जाएंगे और यज्ञ को पूरा करेंगे


Read More»

thumbnail

लंदन के ऑक्सफोर्ड की गलियों में बनी पवन सिंह की फ़िल्म 'प्रेम पुकार' पोस्टर और ट्रेलर जल्द होगा लांच....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लंदन के ऑक्सफोर्ड की गलियों में बनी पवन सिंह की फ़िल्म 'प्रेम पुकार' पोस्टर और ट्रेलर जल्द होगा लांच* 




भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की सबसे महंगी फ़िल्म 'प्रेम पुकार' का पोस्टर और ट्रेलर जल्द ही लांच किया जाएगा, जिसकी शूटिंग लंदन के खूबसूरत लोकेशन में हुई है। इसकी जानकारी फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म भले अंग्रेजों की धरती पर बनी है, लेकिन स्वैग तो पूरा भोजपुरिया ही है। हमने इस फ़िल्म को एक बड़े स्केल पर बनाया है। तभी हमने फ़िल्म की शूटिंग ऑक्सफ़ोर्ड, कैम्ब्रिज, विंडसर कैसल, ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट जैसे मनोरम लोकेशन में शूट किया है। 


गौरतलब है कि पवन की फ़िल्म 'प्रेम पुकार' यशी फिल्म्स प्रा. लि.  व जुम्बिया एंटरटेनमेंट प्रस्तुत और डिवाइन फ़िल्म प्रोडक्शन यूके के बैनर तले बनने वाली फिल्म है। इस फ़िल्म को भोजपुरी पर्दे पर एक से बढ़ कर एक सफल फिल्में देने वाले निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म को लेकर पवन सिंह बेहद खुश हैं और कहते हैं कि फिल्म 'प्रेम पुकार' लाजवाब कहानी पर बनी है। लंदन के लोकेशन में भोजपुरी कहानी दर्शकों के लिए खास अनुभव वाला होगा आओके उन्हें बहुत पसंद भी आएगा। यह फ़िल्म अपनी माटी से दूर लंदन में अपने संस्कृति और संस्कारों को जिंदा रखे हुए है। 

 

फिल्म 'प्रेम पुकार' में पवन सिंह और हर्षिका पुनिचा के साथ दीपक सिन्हा, पदम् सिंह, माया यादव, अनुराधा सिंह, संजय महानंदा, महिमा गुप्ता और अनन्या लीड रोल में हैं। फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय हैं, जबकि लाइन प्रोड्यूसर यूके के विपुल शर्मा हैं। प्रेमांशु सिंह डायरेक्टर हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया 


पटना, 12 अप्रैल 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीा कुमार ने बख्तियारपुर में आज स्वतंत्रता सेनानी स्व0 डूमर सिंह, शहीद नाथून सिंह यादव, स्व0 कविराज रामलखन सिंह, स्व0 पंडित शीलभद्र याजी एवं शहीद मोगल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी स्व0 डूमर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने श्री गणेश उच्च विद्यालय, बख्तियारपुर में बनने वाले नए विद्यालय भवन के साइट प्लान, न्यू प्रपोजल, स्पेस प्लानिंग आदि के विषय में कपूर एंड एसोसिएट्स के आर्किटेक्ट श्री रवि कपूर से पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने श्री गणेश उच्च विद्यालय के निर्मित होने वाले नए विद्यालय भवन को मजबूत बनाने के साथ-साथ इसकी क्षमता बढ़ाने एवं सौंदर्यीकरण करने का भी निर्देश दिया। 

इसके उपरांत बख्तियारपुर के स्मारक पार्क में मुख्यमंत्री ने शहीद नाथून सिंह यादव की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने स्मारक पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पार्क प्रांगण में सोलर लाइट लगाने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया। 

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी स्व0 कविराज रामलखन सिंह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं प्रतिमा प्रांगण को पार्क के रूप में विकसित करने तथा सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया।  

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बख्तियारपुर परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व0 पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर भी मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित वाह्य रोगी कक्ष एवं आपातकालीन कक्ष को तोड़ने का निर्देा दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पिछले हिस्से में स्थित पशु अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ जोड़ने का भी उन्होंने निर्देश दिया ताकि अस्पताल का विस्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर की आबादी को ध्यान में रखते हुए यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता को बढ़ाना आवश्यक है। 

इसके पचात् मुख्यमंत्री ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बख्तियारपुर परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद मोगल सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। प्रतिमा पर माल्यार्पण के पचात् मुख्यमंत्री ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का मुआयना किया। उन्होंने कार्यालय प्रांगण के पिछले हिस्से में पशु अस्पताल के निर्माण का निर्देा दिया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देा देते हुये कहा कि प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के नये भवन का निर्माण कराना आवयक है क्योंकि यह भवन 1950 के आसपास का बना हुआ है। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के नये भवन में आवासीय सुविधायें भी उपलब्ध रहेंगी। मुख्यमंत्री ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में तालाब का निर्माण एवं होर्टिकल्चर हेतु जमीन विकसित करने का निर्देा दिया। जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 अगस्त के दिन सभी पाॅचों स्वतंत्रता सेनानियों का शहादत दिवस एक ही दिन मनाया जाय। 

इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चैधरी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री उदयकांत मिश्र, जिलाधिकारी श्री चन्द्रोखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोहनपुर प्रखंड के खर्डि पंचयात से विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव आगामी मुखिया  प्रत्याशी आकाश देवी


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


गया जिला के मोहनपुर  प्रखंड के  खर्दिः पंचायत के मुखिया प्रत्याशी  आकाश देवी के प्रतिनिधि पति से खास बातचीत में विजय यादव ने कहा कि हमारी पत्नी आकाश देवी  विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव और अपने पंचायत की सौंदर्यीकरण एवं जनता के हित के लिए संकल्पित है वही हिंदुओ के पर्व रामनवमी पर  समस्त पंचायत के लोगों एवं मोहनपुर प्रखंड वासियों को भी हार्दिक शुभकामनाएं.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


महामाया बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रों के लिए प्रशासन ने जारी की एसओपी


 जिला प्रशासन सिरमौर ने महामाया बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में 13 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक मनाए जाने वाले चैत्र नवरात्रों के लिए पुजारियों, दुकानदारों, होटल, ढाबे व स्वास्थ्य कर्मियों सहित श्रद्धालुओं के लिए  एसओपी जारी की  है।

     इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज आदेश जारी किए है जिनके अनुसार महामाया बालासुन्दरी मन्दिर में  श्रद्धालुओं  को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति होगी। यदि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी श्रद्धालु में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते है तो उसे मन्दिर में प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी। सभी श्रद्धालुआंे को अपने फोन पर आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। श्रद्धालुओं को कोविड-19 के एसएमएस प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जिसके अतंर्गत उचित दूरी, मास्क पहनना, हाथों को सेनिटाइज करना शामिल है। मन्दिर प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं को न्युनतम 6 फुट की दूरी बनाई रखनी होगी। इसके अतिरिक्त, मन्दिर में दर्शन के दौरान मूर्तियों को छुने तथा चुन्नी चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा और मन्दिर में भजन-कीर्तन, लंगर व रात्री ठहराव की अनुमति नहीं होगी। दिव्यांगजनों के लिए मन्दिर परिसर में दर्शन करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

  आदेशानुसार पुजारी द्वारा प्रसाद, मोली का वितरण नहीं किया जाएगा व श्रद्धालुओं की सामुहिक या व्यक्तिगत रूप से पूजा-अर्चना, कन्या पूजन, मुन्डन व हवन पर भी प्रतिबंध रहेगा। गर्भ गृह में केवल एक समय में एक ही पुजारी पूजा करेगा। सभी पुजारी मन्दिरों में कोविड-19 के लिए जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना करेंगे।

  मन्दिर परिसर के समीप स्थित होटल व ढ़ाबा मालिकों को कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करना होगा। इसके अतिरिक्त दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर कुछ भी प्रदर्शित नहीं कर सकेंगे। इन आदेशों के उल्लघंन करने पर संबंधित दुकान को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

सफाई कर्मचारी दिन में तीन बार मन्दिर परिसर में सफाई करेगे व एकत्रित कचरे को समय पर निष्पादन स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित करेगे।

उपायुक्त ने महामाया बालासुन्दरी मन्दिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि वह जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोविड-19 एसओपी का पालन करना सुनिश्चित करें ताकि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *Abhishekh Khan gets a thumbs up from the audience for his portrayal as Johnny in Sony LIV’s Project 9191*


 

Abhishekh Khan recently featured in Project 9191, a Sony LIV web series that is seen to be getting commendable reviews by the audience. He previously made a name for himself as an actor in a Netflix web series ‘Bard of Blood’ produced by Shah Rukh Khan’s Red Chillies Entertainment.


Speaking about the positive reviews for his role, he says, “It was a fantastic experience working with such senior actors & I am really grateful to be a part of a Sony LIV original show.”

Speaking about Johnny as a character, “He is not your usual techie that is often portrayed in shows & films. He is not someone who is over-the-top about codes & programming. Johnny as a character is subtle, sober & kind. And I've tried my best to keep it away from all the regular clichés we encounter these days & I am happy that Johnny has been received well by the general audience.” 


Project 9191 is a crime drama web show that revolves around a crime tracking team of Mumbai police. This team aspires to stop crimes like kidnapping, extortion, terror threats etc before they even happen. Sounds unusual & interesting, right? To see how this team functions and whether they're able to stop the crimes or not, you will just need to watch the show. Project 9191 was released on 26th March 2021 & is currently streaming on Sony LIV & winning hearts steadily.


Project 9191 is an exclusive Sony Liv web series produced under the banner of Studio Next which had recently also co- produced Scam 1992: The Harshad Mehta Story. Project 9191 is directed by Subbu Iyer. Along with Abhishekh Khan in pivotal role, the series also features Satyajit Sharma, Vaibhav Tatwawaadi, Trishna Mukherjee, Manini De & Jagat Rawat.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


खेल खेलो नशा छोड़ो सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा  चंडीगढ़ में आयोजित शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के  फाईनल में पहुँची टीमें पीजीआई 11 और पीजीआई डॉ के बीच रहा जिसमें पीजीआई डॉक्टर की टीम विजय रही, मैच का आयोजन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड 16 सेक्टर में कराया जिसमे अविनाश राय खन्ना बतौर मुख अतिथि शिरकत की पूर्व राज्य सभा और सांसद रहे  खन्ना  द्वारा फाइनल  मैच का शुभारंभ किया गया  विशेष अतिथि मेयर चंडीगढ़ रविकांत शर्मा ,मित्र सिंह , गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ सतीश शर्मा , हिमाचल महासभा अध्य्क्ष, भाई संग्राम  रणजी क्रिकेट पलियेर बतौर कप्तान  उपस्तिथ रहे, बाद में हिमाचली नाटी का आयोजन किया गया जिसमें अजय चौहान, कपील शर्मा, इंदर शर्मा, ने नाटी नाटी सिरमौरी वालिये,पानी रे दिवे रे नारणा, बाबा बुलु सिधुवा दर्जनों गाने पेश करके ग्राउंड में बैठे लोग थिरकने लगे


सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की तरफ से अध्यक्ष  इकबाल सहोत्रा , महामंत्री  दिनेश चोहान , के डी चोहान उपअद्यक्ष जय प्रकाश शर्मा कल्चर बिंग इंचार्ज प्रमुख, मयंक शर्मा ऑर्गनाइजर, राजेंद्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सलाकार, नेहा  बिंग समन्यवक  राजेश शर्मा सचिव अन्य सदस्य राकेश, जतिन, केशव, रितिक तोमर सतपाल, रविन्द्र उपस्थित रहे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top