हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल में बड़ा हादसा:- कार हादसे में एक परिवार के चार लोंगो सहित पांच समाये नदी में
मंडी के दुर्गम क्षेत्र निहारी सरौर मे पेश आई घटना, दो के शव बरामद, तीन की तलाश जारी
स्थानीय लोग व पुलिस चौकी निहरी की टीम जुटी सर्च अभियान में
मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी के सरौर में एक आल्टो कार के पहाड़ी से गिरने बाद पांच लोग पानी के तेज बहाव में समा गए हैं। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पानी से दो के
शव बरामद कर लिए हैं। जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं।
जानकारी के मुताबिक उपमंडल की दुर्गम ग्राम पंचायत सोझा के सरोर गांव के निकट मंगलवार शाम एक कार के गहरी ढांक में लुढ़कने के बाद यह सौली खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार 5 लोग पानी में गिर गए, जिनमें से दो
के शव बरामद हुए हैं।
सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। मृतकों में चार एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं, जो अपने एक मित्र के साथ कार में सवार होकर मंदिर में जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर गिर गई और वह सभी खड्ड में जा समाये। इनमें से दादी और पोती का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पानी में डूबने वालो की शिनाख्त सुरेंद्र कुमार (40) उसकी माता और बेटा-बेटी निवासी हाड़ा ग्राम पंचायत हाड़ा बोई के रुप में हुई है। जबकि कार चालक की शिनाख्त प्रेमलाल निवासी बाली बटाली ग्राम पंचायत सोझा के रुप में बताई गई है।
डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है।


0 comments: