मोहनपुर प्रखंड के खर्डि पंचयात से विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव आगामी मुखिया प्रत्याशी आकाश देवी
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया जिला के मोहनपुर प्रखंड के खर्दिः पंचायत के मुखिया प्रत्याशी आकाश देवी के प्रतिनिधि पति से खास बातचीत में विजय यादव ने कहा कि हमारी पत्नी आकाश देवी विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव और अपने पंचायत की सौंदर्यीकरण एवं जनता के हित के लिए संकल्पित है वही हिंदुओ के पर्व रामनवमी पर समस्त पंचायत के लोगों एवं मोहनपुर प्रखंड वासियों को भी हार्दिक शुभकामनाएं.


0 comments: