बोधगया प्रखंड के नवा पंचायत के ग्राम जैतिया में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होना सुनिश्चित हुआ है इस अवसर पर लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी तरह का सरकार का नियमों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा
संवाददाता गया से राजेश मिश्रा
बोधगया प्रखंड के नवा पंचायत ग्राम जैतिया में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन भारत के महा मनीषी संत परम पूज्य श्री श्री 1008 विश्वंबध् श्री जगदा चार्य बिश्वक्सेनाचार्य त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शीश परम पूज्य स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य सुदर्शनाचार्य जी महाराज के देखरेख में बोधगया प्रखंड के जैतिया गांव में यज्ञ मंडप व कलश यात्रा जैतिया के एक मंडप से प्रारंभ दिनांक 28 अप्रैल 2021 दिन बुधवार वैशाख कृष्ण पक्ष तिथि एकम को कलश यात्रा कथा एवं रासलीला प्रारंभ दिनांक 29 अप्रैल 2021 दिन गुरुवार वैशाख कृष्ण पक्ष तिथि तीज को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश अग्नि नारायण भगवान की प्रकट दिनांक 28 अप्रैल 2021 दिन बुधवार वैशाख कृष्ण पक्ष तिथि एक क्रम से 6 मई 2021 दिन गुरुवार वैशाख कृष्ण पक्ष दशमी तक सभी देवी देवताओं का पुरवा पूजन हवन परिक्रमा चलता रहेगा दिनांक 6 मई 2021 दिन गुरुवार वैशाख कृष्ण पक्ष तिथि दशमी को लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पूर्णाहुति एवं विदाई के साथ भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में वृंदावन एवं अयोध्या के संतों का आगमन होना तय हुआ है इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस को ध्यान रखते हुए यह अनुष्ठान जारी रहेगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पालन होगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को यह भी कहा कि अगर हम लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार का उल्लंघन किया जाता है तो आप कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं मैं जिला प्रशासन से ही मांग करता हूं कि हमारा जो कार्यक्रम तिथि के अनुसार तय किया गया है उस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है आज बोधगया प्रखंड के नवा पंचायत के वासियों को जिला प्रशासन पर ही नजर टिका हुआ है वीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि अगर किसी भी तरह से हमारा अनुष्ठान में बाधा होती है तो हम पूरे ग्रामीण धरना स्थल पर ही बैठ जाएंगे और यज्ञ को पूरा करेंगे


0 comments: