thumbnail

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मालदा मंडल के अंतर्गत जमालपुर डीजल शेड द्वारा रेलवे परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मालदा मंडल के अंतर्गत जमालपुर डीजल शेड द्वारा रेलवे परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व श्री कृष्ण दास, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल) द्वारा किया गया, जिसमें रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने कचरा एकत्रीकरण, प्लास्टिक कचरे को हटाने एवं डीजल शेड परिसर की सुंदरता बढ़ाने जैसे कार्यों में भाग लिया। 

संवाददाता - शाहिद आलम




Read More»

thumbnail

मवेशी टकराव (Cattle Run Over) की घटनाओं की रोकथाम हेतु पूर्व रेलवे द्वारा जन जागरूकता अभियान....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मवेशी टकराव (Cattle Run Over) की घटनाओं की रोकथाम हेतु पूर्व रेलवे द्वारा जन जागरूकता अभियान




संवाददाता - शाहिद आलम

• रेलवे ट्रैक के पास मवेशी न चरने देने हेतु ग्रामीणों से अपील


Kolkata, May 26, 2025:


सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों के तहत पूर्व रेलवे ने मवेशी टकराव (CRO) की घटनाओं को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान को और अधिक सघन किया है। यह घटनाएँ विशेष रूप से उन ग्रामीण क्षेत्रों में चिंताजनक बनी हुई हैं, जहाँ रेलवे लाइनें खुले खेतों और गाँवों से होकर गुजरती हैं। मवेशी टकराव (CRO) न केवल मवेशियों के लिए जानलेवा होती हैं, बल्कि ट्रेन संचालन में भी गंभीर व्यवधान उत्पन्न करती हैं, जिससे यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुँचता है।


वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक (19 मई, 2025 तक) पशु कटिंग की 65 घटनाएँ दर्ज की गई हैं, जबकि गत वर्ष इसी अवधि (1 अप्रैल से 19 मई 2024) में यह संख्या 61 थी। इससे मवेशी टकराव (CRO) की घटनाओं में 6.6% की वृद्धि दर्ज की गई है। यदि ग्रामीणजन अपने मवेशियों को सुरक्षित चारागाह में रखते तो न केवल उनके मवेशी सुरक्षित रहते, बल्कि उनके क्षेत्र में रेलगाड़ियों का संचालन भी सुचारू रूप से हो सकता।


इस समस्या से निपटने के लिए पूर्व रेलवे द्वारा विभिन्न मंडलों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जो विशेष रूप से रेलवे पटरियों के समीप बसे गाँवों को लक्षित कर रहे हैं। इन अभियानों का उद्देश्य ग्रामीणों को ट्रैक पर आवारा मवेशियों की मौजूदगी के खतरों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित पशुपालन की आदतों को प्रोत्साहित करना है।


मालदा मंडल द्वारा हाल ही में अकबरनगर, सुल्तानगंज, बड़हरवा-बाकुडी के मध्य, तीनपहाड़-राजमहल के मध्य, कहलगांव-लैलख ममलखा के मध्य, बाराहाट-हंसडीहा, सुजनीपाड़ा-निमतिता, गनकर-मणिग्राम एवं मंदार हिल-हंसडीहा सेक्शनो के बीच मवेशी टकराव (CRO) संभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन अभियानों में ग्रामीणों को यह बताया गया कि मवेशी टकराव के दुष्परिणाम क्या होते हैं—जैसे पशु जीवन की क्षति, ट्रेनों की आवाजाही में बाधा, यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा में जोखिम, एवं रेलवे की आर्थिक हानि। पूर्व रेलवे के अन्य मंडल—हावड़ा, सियालदह एवं आसनसोल मंडल द्वारा भी मवेशी टकराव (CRO) की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु इसी प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं।


ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि रेलवे ट्रैक के पास मवेशियों को खुला छोड़ना रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है। रेलवे अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि एक मवेशी टकराव की घटना कैसे कई ट्रेनों की देरी का कारण बन सकती है, जिससे हजारों यात्रियों एवं मालवाहनों को असुविधा होती है।


इस अभियान के दौरान स्थानीय समुदायों से यह आग्रह किया गया कि वे सुरक्षित एवं घेराबंदी वाले पशुपालन की प्रणाली अपनाएँ, रेलवे ट्रैक के निकट मवेशियों को न चराएँ, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना रेलवे को दें। इन कार्यक्रमों के माध्यम से रेलवे अधिकारियों ने प्रत्यक्ष संवाद, दृश्य प्रस्तुतियाँ एवं भागीदारी के माध्यम से यह संदेश पहुँचाया कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम में समुदाय की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।


पूर्व रेलवे यात्रियों, रेलवे संपत्ति एवं आस-पास के समुदायों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मवेशी टकराव (CRO) की घटनाओं को कम करने एवं समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित करने में स्थानीय निवासियों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

Read More»

thumbnail

यात्री जागरूकता अभियान - भागलपुर, जमालपुर एवं अन्य रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर व लिफ्ट के सुरक्षित उपयोग हेतु अपील...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

यात्री जागरूकता अभियान - भागलपुर, जमालपुर एवं अन्य रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर व लिफ्ट के सुरक्षित उपयोग हेतु अपील

संवाददाता - शाहिद आलम


यात्रियों की सुविधाजनक और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मालदा मंडल के अंतर्गत भागलपुर (BGP), जमालपुर (JMP) एवं अन्य रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं जैसे एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियाँ) एवं लिफ्ट स्थापित की गई हैं। ये सुविधाएं वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, बच्चों तथा सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं।


इन सुविधाओं का सुचारू संचालन बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों द्वारा नियमित रखरखाव और निरंतर निगरानी की जा रही है।


*यात्रियों के लिए सुरक्षा परामर्श – लिफ्ट व एस्केलेटर का उपयोग करते समय इन निर्देशों का पालन करें:*


• लिफ्ट और एस्केलेटर का सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी से उपयोग करें।

• ये सुविधाएं आपकी सुरक्षा हेतु सीसीटीवी निगरानी में हैं।

• आपातकालीन स्टॉप बटन का उपयोग केवल वास्तविक आपात स्थितियों में करें।

• बिजली बंद होने की स्थिति में लिफ्ट नजदीकी मंजिल पर रुक जाएगी – शांत रहें तथा घबराएं नहीं।

• यदि लिफ्ट मंजिलों के बीच रुक जाए, तो अंदर प्रदर्शित आपातकालीन नंबरों पर कॉल करें।

• थूकना मना है – सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखें।

• किसी भी स्थिति में लिफ्ट के दरवाज़े ज़बरदस्ती न खोलें।

• एस्केलेटर पर दौड़ें नहीं, धीरे-धीरे चलें व हैंडरेल पकड़ कर रखें।

• बच्चों को एस्केलेटर पर खेलने से रोकें।

• आग या अन्य आपात स्थिति में लिफ्ट का प्रयोग न करें।

• एस्केलेटर की सीढ़ियों पर बैठना या किनारे टिकना खतरनाक है।

• लिफ्ट के दरवाजों से दूरी बनाकर रखें और सुरक्षा मानकों का पालन करें।


भागलपुर, जमालपुर एवं अन्य स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट से संबंधित समस्याएं अक्सर गलत उपयोग के कारण देखी जाती हैं। यात्रियों से अपील है कि इन सुविधाओं का सदुपयोग करें और इनके रखरखाव में सहयोग करें।


मालदा मंडल यात्रियों से अपील करता है कि इन सुविधाओं का समझदारी व जिम्मेदारी के साथ उपयोग करें एवं रेलवे परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।

आपका सहयोग हमारे स्टेशनों को सभी के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण है।

Read More»

thumbnail

महाराष्ट्र में मॉनसून की एंट्री, 15 साल बाद इतनी जल्दी आया, जानें मुंबई में बारिश कब और IMD का क्या अलर्ट..........

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महाराष्ट्र में मॉनसून की एंट्री, 15 साल बाद इतनी जल्दी आया, जानें मुंबई में बारिश कब और IMD का क्या अलर्ट..........



मुंबई : मॉनसून ने रविवार को महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है। इस साल समय से 10 दिन पहले ही राज्य में मॉनसून का आगमन हो गया है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, 2011 से लेकर अब तक यानी 15 वर्ष में पहली बार इतनी जल्द मॉनसून ने महाराष्ट्र में दस्तक दी है। मौसम वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के अनुसार, जिस गति से मॉनसून इस वर्ष बढ़ रहा है अगले 3 से 4 दिन में मुंबई में भी प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले 20 मई, 1990 को मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दी थी, जो अब तक का रिकॉर्ड है। 3 दिनों में मुंबई पहुंच जाएगा मॉनसून

महाराष्ट्र में अमूमन मॉनसून का आगमन 5 से 10 जून को होता है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, पिछली साल महाराष्ट्र में मॉनसून 6 जून को आया था, लेकिन इस बार समय से काफी पहले महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्से देवगढ़ में प्रवेश कर गया है। इसकी पुष्टि रविवार को मौसम विभाग ने की। क्षेत्रीय मौसम विभाग की निदेशक शुभांगी गुटे ने बताया कि मौजूदा मौसमी समीकरण को देखकर ऐसा लगता है कि आगामी 3 दिनों में मॉनसून मुंबई पहुंच सकता है। इसलिए आया इतनी जल्दी मॉनसून

मौसम विभाग की एक वरिष्ठ वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि इस साल मॉनसून के जल्दी आने की प्रमुख वजह मजबूत क्रॉस इक्वेटोरियल फ्लो है, जो सोमालिया के पास से उठकर भारतीय उपमहाद्वीप की ओर आती है। साथ ही इस समय मैडन जूलियन ऑसिलेशन (MJO) भी अनुकूल अवस्था में है, जिससे वातावरण में भारी नमी और बादल बनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी संस्था वेगरीज के संस्थापक एवं मौसम विशेषज्ञ राजेश कपाड़िया ने बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र के बाहर बना एक तीव्र निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) अचानक दिशा बदलते हुए राज्य के भीतरी हिस्सों तक पहुंच गया है। यह एक असामान्य घटना थी, क्योंकि अकसर ऐसे सिस्टम समुद्र किनारे से होते हुए गुजरात या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर चले जाते हैं। इस बार यह सिस्टम लातूर तक पहुंच गया और वहीं से उत्तर की ओर मुड़ गया। इस सिस्टम ने दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून को खींच लिया यानी मॉनसून की गति को तेज कर दिया और उसे समय से पहले उत्तर की ओर धकेल दिया। यह खिंचाव इतना प्रभावी रहा कि मॉनसून कर्नाटक, गोवा तक बहुत तेजी से पहुंच गया।

मुंबई में बारिश 150 MM पार

मुंबई में मार्च से लेकर 25 मई तक 150 MM से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में कुल 159.2 MM और उपनगर में 164.3 MM बारिश हुई है। शनिवार सुबह 8.30 बजे से सुबह रविवार 8.30 बजे तक शहर में 37 MM, पूर्वी उपनगर में 15 MM और पश्चिम उपनगर में 18 MM बारिश हुई है। मंगलवार तक येलो अलर्ट जारी

रविवार को अधिकतम तापमान गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। उमस का स्तर भी काफी अधिक रहा। दिन में 84% और रात में 92% दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मुंबई, पालघर और ठाणे के लिए मंगलवार तक येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायगड के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट है।

Read More»

thumbnail

भारी बारिश के कारण दृश्यता और गति में कमी आई, जिससे ट्रेनें 25 मिनट देरी से चल रही हैं...........

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारी बारिश के कारण दृश्यता और गति में कमी आई, जिससे ट्रेनें 25 मिनट देरी से चल रही हैं...........



मुंबई: मुंबई में भारी बारिश के कारण तीनों मुख्य लाइनों- सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर पर लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यात्रियों की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में सेंट्रल रेलवे लाइन पर सभी ट्रेनें 15-25 मिनट की देरी से चल रही हैं। मुंबई में इस समय भारी मॉनसून वर्षा हो रही है, जिसके कारण मध्य और पश्चिमी रेलवे लाइनों पर लोकल ट्रेन सेवाओं में बड़ी रुकावटें आई हैं। सेंट्रल लाइन पर 15-25 मिनट की देरी हो रही है। चल रहे मॉनसून के कारण पूरे शहर में ट्रेन सेवाओं में काफी व्यवधान आ रहा है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बोरीवली, सांताक्रूज़ और कोलाबा जैसे कई क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। पश्चिमी रेलवे पर, चर्चगेट और मरीन लाइन्स के बीच परिचालन प्रभावित हुआ, जिसके कारण देरी हुई। मध्य रेलवे ने यह भी संकेत दिया कि पटरियों पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं, खास तौर पर कल्याण और कसारा के बीच। हालांकि अधिकारियों ने आज कोई नई समस्या नहीं बताई, लेकिन यात्रियों को लगातार जलभराव के कारण कुछ स्टेशनों पर देरी का सामना करना पड़ सकता है। आईएमडी ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश, गरज और तेज हवाओं के साथ जारी रहने की उम्मीद है, और मुंबई और आसपास के इलाकों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है।

निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे भारी बारिश के दौरान घर के अंदर रहें और बाढ़ वाले इलाकों से दूर रहें, क्योंकि आपातकालीन सेवाएं चरम मौसम से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। सीटी- ब्रिटानिया एसडब्ल्यूडी और सेवरी कोलीवाड़ा-12 मिमी, गोखले रोड-11 मिमी; ईएस-कलेक्टर कॉलोनी-13 मिमी, चेंबूर फायर स्टेशन-09 मिमी; डब्ल्यूएस-सुपारी टैंक-25 मिमी, खार डंडा-24 मिमी, अन्य 18 मिमी तक।


Read More»

thumbnail

शहीद संतोष कुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शहीद संतोष कुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार*









संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 22 मई 2025:- जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में इस्माइलपुर अंचल के बिहटा इस्माइलपुर ग्राम निवासी शहीद संतोष कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास भागलपुर जिला के इस्माइलपुर अंचल के बिहटा इस्माइलपुर ग्राम में अपराह्न लगभग 1 बजे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

      जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा तिरंगा से लिपटा शाहिद संतोष कुमार पर पुष्प चक्र चढ़ाया गया तथा उपस्थित जवानों के द्वारा रीति के अनुसार फायरिंग के साथ शाहिद को सलामी दी गई और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुश्री प्रेरणा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया श्री ऋतुराज प्रताप सिंह एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

         भागलपुर

Read More»

thumbnail

अमृत भारत योजना के अंतर्गत राजमहल रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक कायाकल्प की ओर अग्रसर....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अमृत भारत योजना के अंतर्गत राजमहल रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक कायाकल्प की ओर अग्रसर

संवाददाता - शाहिद आलम







झारखंड के एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध राजमहल रेलवे स्टेशन को "अमृत भारत योजना" के अंतर्गत एक अभूतपूर्व परिवर्तन की दिशा में विकसित किया जा रहा है। ₹7 करोड़ से अधिक की अनुमानित लागत से किया जा रहा यह पुनर्विकास कार्य न केवल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि इस स्टेशन को आधुनिकता और क्षेत्रीय विरासत के अनूठे संगम का प्रतीक भी बनाएगा। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत समग्र उन्नयन के बाद, इस पुनर्विकसित स्टेशन का उद्घाटन माननीय प्रधान मंत्री द्वारा दिनांक 22.05.2025 को किया जाएगा।


माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यह महत्वाकांक्षी परियोजना यात्री सुविधाओं के व्यापक उन्नयन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय रेल की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता इस दूरदर्शी परियोजना में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है, जो रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प में एक नया मानदंड स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।


पुनर्विकास योजना एक समग्र दृष्टिकोण पर आधारित है, जिसका उद्देश्य राजमहल स्टेशन को एक बहु-आयामी परिवहन केंद्र के रूप में विकसित करना है।

एनएसजी-5 (NSG-5) श्रेणी में शामिल राजमहल स्टेशन, पूर्व रेलवे ज़ोन के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है। पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण के लिए ₹7.03 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें सिविल, विद्युत, सिग्नल एवं दूरसंचार (एस एंड टी) कार्य, साइनेज शामिल हैं।

 

*पूर्ण किए गए प्रमुख कार्यों में शामिल हैं:*

 

• सौंदर्यपूर्ण अग्रभाग प्रकाश व्यवस्था के साथ एक आधुनिक अग्रभाग (फसाड) का निर्माण पूरा हो चुका है।

* ⁠ सर्कुलेटिंग एरिया और पैदल यात्री मार्गों का विकास

* ⁠ लंबी ट्रेनों को समायोजित करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म विस्तार

* ⁠ प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय, रिजर्व्ड लाउंज, एग्जीक्यूटिव लाऊंज और महिला प्रतीक्षालय का नवीनीकरण और निर्माण, जिसमें एक नया सुलभ शौचालय सुविधा भी शामिल है।

* ⁠ स्टेशन नेविगेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए साइनेज कार्य का कार्यान्वयन

* ⁠ आकर्षक मूर्तियों की स्थापना और मानक आंतरिक सज्जा

* ⁠ स्थानीय कला और ऐतिहासिक स्मारकों से प्रेरित आंतरिक और बाहरी डिज़ाइन

* ⁠ सार्वभौमिक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से दिव्यांगजन-अनुकूल बुनियादी ढाँचा

* ⁠ गतिशील यात्री सूचना के लिए एक बड़े आकार की इनडोर वीडियो वाल की स्थापना

* ⁠ स्टेशन परिसर के भीतर नेविगेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए साइनेज का कार्यान्वयन

 

अमृत भारत योजना के अंतर्गत यह समग्र उन्नयन कार्य यात्रियों को एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ राजमहल क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी समाहित है। वर्तमान में, योजना के अंतर्गत सभी कार्य पूरे हो चुके हैं।

जैसे-जैसे राजमहल रेलवे स्टेशन नया रूप ले रहा है, यह इतिहास और आधुनिकता के समन्वय का प्रतीक बन रहा है। यह परिवर्तन न केवल यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए भी एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा।

Read More»

thumbnail

डीएम ने कटाव स्थल पर तटबंध निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीएम ने कटाव स्थल पर तटबंध निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।







संवादाता। फैजुल शेख 

*इस्माइलपुर बिंद टोली अवस्थित बांध के स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 142 मीटर तटबंध में चल रहा है निर्माण कार्य*


   भागलपुर 19 मई 2025, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा आज नवगछिया प्रखंड के इस्माइलपुर बिंद टोली अवस्थित बांध के स्पर संख्या 7 और 8 के बीच  142 मीटर में वर्ष 2024 में हुए

हुए टूटान पर चल रहे तटबंध निर्माण एवं तटबंध ऊंचीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया।

     कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया गौतम कुमार द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में इस्माइलपुर बिंद टोली अवस्थित बांध के स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 142 मीटर में हुए

टूटान स्थल पर विभागीय अनुमति एवम् संविदा के आधार पर 33.5 करोड रुपए की लागत से तटबंध निर्माण एवं तटबंध ऊंचीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। 

    तटबंध निर्माण कार्य में मिटटी भराई का कार्य किया जा चुका है अब तटबंध ऊंची कारण का कार्य किया जा रहा है, जो 15 जून तक पूरा हो जाएगा।   

     जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ नवगछिया अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह भी मौजूद थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

महिला सशक्तीकरण की दिशा में अगुआ राज्य बन रहा बिहार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महिला सशक्तीकरण की दिशा में अगुआ राज्य बन रहा बिहार











*

संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 18 मई 2025, बिहार सरकार की अनूठी पहल एवं महिलाओं के प्रयास से बिहार महिला सशक्तीकरण की दिशा में अगुआ राज्य बन गया है। महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को लेकर बिहार सरकार के नित नए फैसलों से महिलाओं का उत्साह बढ़ने के साथ ही वे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं। इसकी बानगी महिला संवाद कार्यक्रमों में देखने को मिल रही है। 

बिहार सरकार की पहल पर चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम में नित दिन हजारों महिलाएँ अपनी सशक्तीकरण की कहानी बयां कर रही हैं। साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ लेकर अपने परिवार को भी आगे बढ़ा रही हैं। महिलाएं केवल अपना नहीं बल्कि अपने परिवार की तरक्की की भी नींव रख रही हैं। खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गाँव की रहने वाली सीता देवी कहती हैं, ‘बिहार सरकार के स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ लेकर मैंने अपने बेटो को बढ़ने के लिए बाहर भेजा। आज मेरा बेटा साइंटिस्ट बनने के पढ़ाई कर रहा है। वह वैज्ञानिक बनकर अपने देश के लिए विकास में योगदान करेगा।’ अपने बेटे की सफलता की कहानी बयां करते-करते सीता देवी की आंखें छलक पड़ती है। खुशी और आत्मविश्वास से भरी अपनी नम आंखों से वह कहती है, ‘सरकार का सहारा नहीं मिलता तो मेरा बेटा आगे की पढ़ाई नहीं कर सकता था। लेकिन आज यह संभव हुआ है और मेरा सपना साकार हुआ है।’ 

     जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रत्येक दिन 30 स्थानों पर आयोजित हो रहे महिला संवाद कार्यक्रमों में महिलाएँ न केवल अपनी सफलता की कहानी बयां कर रही हैं बल्कि अपने गांव, परिवार और समाज के विकास के लिए नए सपने भी संजो रही हैं। वे अपने गाँवों की तरक्की चाहती हैं। नल-जल योजना के तहत गुणवत्तायुक्त पानी की आपूर्ति चाहती हैं। गाँवों में सामुदायिक पुस्तकालय, खेल का मैदान, विवाह भवन, सामुदायिक अनाज भंडारण गृह सहित अनेक प्रकार के बुनियादी सुविधाओं के विकास पर भी जोर दे रही हैं। महिलाओं की सोच राज्य के विकास को लेकर नए रास्ते सुझा रही है। यही कारण है कि बिहार सरकार महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनके मंतव्य और आकांक्षाओं को जान रही है, जिससे नई नीतियों के निर्माण में जन भागीदारी और जन आकांक्षाओं का समावेश हो। 

      महिला संवाद की यह पहल अब रंग ला रही है। महिलाएं संवाद के दौरान जिन मुद्दों को उठा रही है, सरकार उन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। साथ ही साथ उन मांगों के निष्पादन हेतु त्वरित कदम उठा रही है।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

          भागलपुर।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की हुई समीक्षा* *भागलपुर के माननीय प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की हुई समीक्षा*

*भागलपुर के माननीय प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक*

संवादाता। फैजुल शेख 













फैजुल शेख 

 भागलपुर 17 मई 2025, भागलपुर के समीक्षा भवन में श्री संतोष कुमार सिंह, माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग -सह- प्रभारी मंत्री जिला भागलपुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की बैठक आयोजित की गई।

   बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, कहलगांव के माननीय विधायक श्री पवन कुमार यादव, पीरपैंती के माननीय  विधायक श्री ललन कुमार के साथ माननीय मंत्री महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन कर बैठक का उद्घाटन किया गया। 

      बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भागलपुर के निदेशक दुर्गा शंकर द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में जल निकासी प्रणाली तथा गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण एवं जिन्नोधार तथा पार्क, घाट जलाशय को भी इस योजना में शामिल किया गया है। यह योजना वर्ष 2024- 25 में प्रारंभ की गई है जिसमें क्रमांकित राशि से तीन गुनी राशि की योजना ली जाती है योजनाओं का चयन संबंधित नगर निकाय के माननीय विधायक एवं माननीय विधान पार्षद द्वारा किया जाता है। 

     उन्होंने बताया कि भागलपुर नगर निगम को वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर 12 करोड़ 71 लाख रुपए तथा नगर परिषद नवगछिया को 1 करोड़ 72 लाख तथा नगर परिषद सुल्तानगंज को 1 करोड़ 82 लाख, नगर पंचायत कहलगांव को 1 करोड़ 7 लाख, पीरपैंती को 46 लाख 78 हजार, अकबरनगर को 43 लाख 30 हजार, सबौर को 39 लाख 96 हजार, हबीबपुर को 38 लाख 33 हजार रुपए उपलब्ध कराया गया है। 

     बैठक में बताया गया कि कुल 77 योजना भागलपुर के नगर निकायों के लिए ली गई थी जिसमें से 33 पर निविदा हो चुका है। 

     माननीय मंत्री द्वारा योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विशेष पहल कर वर्ष 2024- 25 में इस योजना को लाई गई है पदाधिकारी तेजी से कम करें। माननीय विधायक गण को पुनः वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए योजनाओं की सूची उपलब्ध करा देने का आग्रह किया गया। 

     बैठक में माननीय दो विधायकों के प्रतिनिधि, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

           भागलपुर।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top