यात्री जागरूकता अभियान - भागलपुर, जमालपुर एवं अन्य रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर व लिफ्ट के सुरक्षित उपयोग हेतु अपील
संवाददाता - शाहिद आलम
यात्रियों की सुविधाजनक और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मालदा मंडल के अंतर्गत भागलपुर (BGP), जमालपुर (JMP) एवं अन्य रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं जैसे एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियाँ) एवं लिफ्ट स्थापित की गई हैं। ये सुविधाएं वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, बच्चों तथा सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं।
इन सुविधाओं का सुचारू संचालन बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों द्वारा नियमित रखरखाव और निरंतर निगरानी की जा रही है।
*यात्रियों के लिए सुरक्षा परामर्श – लिफ्ट व एस्केलेटर का उपयोग करते समय इन निर्देशों का पालन करें:*
• लिफ्ट और एस्केलेटर का सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी से उपयोग करें।
• ये सुविधाएं आपकी सुरक्षा हेतु सीसीटीवी निगरानी में हैं।
• आपातकालीन स्टॉप बटन का उपयोग केवल वास्तविक आपात स्थितियों में करें।
• बिजली बंद होने की स्थिति में लिफ्ट नजदीकी मंजिल पर रुक जाएगी – शांत रहें तथा घबराएं नहीं।
• यदि लिफ्ट मंजिलों के बीच रुक जाए, तो अंदर प्रदर्शित आपातकालीन नंबरों पर कॉल करें।
• थूकना मना है – सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखें।
• किसी भी स्थिति में लिफ्ट के दरवाज़े ज़बरदस्ती न खोलें।
• एस्केलेटर पर दौड़ें नहीं, धीरे-धीरे चलें व हैंडरेल पकड़ कर रखें।
• बच्चों को एस्केलेटर पर खेलने से रोकें।
• आग या अन्य आपात स्थिति में लिफ्ट का प्रयोग न करें।
• एस्केलेटर की सीढ़ियों पर बैठना या किनारे टिकना खतरनाक है।
• लिफ्ट के दरवाजों से दूरी बनाकर रखें और सुरक्षा मानकों का पालन करें।
भागलपुर, जमालपुर एवं अन्य स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट से संबंधित समस्याएं अक्सर गलत उपयोग के कारण देखी जाती हैं। यात्रियों से अपील है कि इन सुविधाओं का सदुपयोग करें और इनके रखरखाव में सहयोग करें।
मालदा मंडल यात्रियों से अपील करता है कि इन सुविधाओं का समझदारी व जिम्मेदारी के साथ उपयोग करें एवं रेलवे परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।
आपका सहयोग हमारे स्टेशनों को सभी के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण है।


0 comments: