thumbnail

रेल मंत्री ने की समीक्षा, दिया निर्देश- लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करें विशेष गाड़ियों का परिचालन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेल मंत्री ने की समीक्षा, दिया निर्देश- लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करें विशेष गाड़ियों का परिचालन

संवाददाता - शाहिद आलम



जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बंद होने के चलते जो पैसेंजर फंसे थे, उनके लिए भारतीय रेल द्वारा विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की गई । 

रेल परिचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। स्थिति का पूर्ण जायजा लेने के बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए गाड़ियों का परिचालन किया जाए। नियमित गाड़ियों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार विशेष गाड़ियों का भी परिचालन किया जाए। रेल मंत्री के निर्देश पर दिनांक 9 मई,2025 को जम्मू तथा उधमपुर से चार विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया । रेलवे ने पहली विशेष गाड़ी 04612 का परिचालन जम्मू स्टेशन से सुबह 10:45 बजे किया जिसमें 12 कोच अनारक्षित श्रेणी के और 12 रिज़र्व क्लास के लगाए गए। 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दिन में 12:45 बजे उधमपुर से रवाना हुई और जम्मू तथा पठानकोट के रास्ते नई दिल्ली आई। 22 एलएचबी कोच वाली विशेष गाड़ी का परिचालन संध्या 7:00 बजे जम्मू स्टेशन से किया गया।एक और वंदे भारत विशेष गाड़ी का परिचालन किया गया जो दिन में 3:30 पीएम बजे जम्मू से खुली और संध्या में नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी ।

Read More»

thumbnail

सागर आर पंजाबी राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव बने....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सागर आर पंजाबी राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव बने, 

विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अण्णासाहेब बनसोडे, नवाब मलिक ने दिया नियुक्ति पत्र, सुनील गिरी रहे उपस्थित 

संवाददाता - शाहिद आलम




मुम्बई. सागर आर पंजाबी अण्णासाहेब बनसोडे के बहुत बड़े समर्थक हैं. अण्णासाहेब जो सोशल कार्य करते हैं, उनके साथ जुड़कर सागर आर पंजाबी की भी काम करने की इच्छा रही है. विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अण्णासाहेब बनसोडे ने सागर आर पंजाबी को राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव का नियुक्ति पत्र दिया. मुम्बई के खार वेस्ट में सागर आर पंजाबी ने अपने आइडल अण्णासाहेब का बर्थडे सेलेब्रिट किया. 


सागर आर पंजाबी के पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष मा ना श्री अण्णासाहेब बनसोडे, वरिष्ठ नेता नवाब मलिक, सुनील गिरी (मुम्बई अध्यक्ष राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस) और सिद्धार्थ बनसोडे की विशेष उपस्थिति रही. गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. ढोल बाजों से, आतिशबाजी के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया.

सभी सम्मानित अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को फूलमाला अर्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित किया. एक शानदार केक काटकर अण्णासाहेब बनसोडे का जन्मदिन मनाया गया. सागर आर पंजाबी और उनके पिता रवि पंजाबी ने अण्णासाहेब बनसोडे,

नवाब मलिक सहित सभी अतिथियों को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. अण्णासाहेब बनसोडे ने सागर आर पंजाबी को पार्टी का नियुक्ति पत्र दिया.


राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुम्बई अध्यक्ष सुनील गिरी ने कहा कि अण्णासाहेब बनसोडे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. सागर आर पंजाबी को पार्टी का मुम्बई सचिव बनाने पर शुभकामनाएं. काफी कम समय में सागर आर पंजाबी ने इस कार्यक्रम का इतना अच्छा इन्तेजाम किया, उसके लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए. आज भी काफी लोग उनके साथ खड़े हैं और लोग सागर आर पंजाबी के साथ आगे भी खड़े रहेंगे, ऐसी उम्मीद है. 

सुनील गिरी ने सागर आर पंजाबी से कहा कि आप लगातार अच्छे कार्य करते रहें. आप अजित पवार की ताकत को आगे बढ़ाएं, अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएं. 


अण्णासाहेब बनसोडे ने कहा कि सागर आर पंजाबी को राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव का पद दिया गया है, उन्हें बधाईयाँ और शुभकामनाएं. उम्मीद है कि वह अपने पद की जिम्मेदारी को संजीदगी के साथ निभाएंगे. नवाब मलिक ने भी सागर आर पंजाबी को पार्टी से जुड़ने पर शुभकामनाएं दीं. 


श्री सागर आर पंजाबी ने कहा कि बचपन से ही समाज और देश सेवा करने की इच्छा रही है. अजीत पवार जी के विचारों से प्रभावित हूं और उनके नेतृत्व में काम करना चाहता हूं. मुझे राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव का पद संभालने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए मैं अण्णासाहेब बनसोडे, सीनियर लीडर नवाब मलिक जी का बहुत आभारी हूं. इस पद पर रहते हुए एजुकेशन बेहतर करना, लोगों के लिए रोजगार क्रिएट करना मेरा लक्ष्य है. गरीबों की मदद करना, शिक्षा से वंचित बच्चों की सहायता करना मेरा मकसद है.

Read More»

thumbnail

भागलपुर से 15 मई 2025 को हाजियों का एक जत्था जमालपुर हावड़ा ट्रेन से कलकत्ता जायेगा ,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर से 15 मई 2025 को हाजियों का एक जत्था जमालपुर हावड़ा ट्रेन से कलकत्ता जायेगा ,


संवादाता। फैजुल शेख 

अरहम ट्रस्ट की ओर से लगातार कई वर्षों से भागलपुर से सऊदी अरब हज करने जाने वाले हाजियों का स्वागत करने के साथ उन का रवाना करने का भी कर रही हैं, अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजियों को किसी भी तरह की परेशानी होती है ,उस में भी हाजियों को सहयोग किया जाता है, भागलपुर से 2025 में हज पर जाने वाले हाजियों का सऊदी अरब जाने का सिलसिला शुरू हो गया है ,जो कि इस महीने के आखिर तक लोग भागलपुर से सऊदी अरब हज करने के लिये जायेंगे, इस बार 2025 में भागलपुर से हज करने जाने हाजियों की फ्लाइट कलकत्ता, दिल्ली और मुंबई से है, भागलपुर से दिल्ली जाने वाले हाजियों की ट्रेन 4,5, और 7 मई 2025 को थी, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने कहा कि और बाकी बचे हाजियों की ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिये 14,15, और 16 मई को जमालपुर हावड़ा ट्रेन से भागलपुर से रात को 9,30 को है,15 मई 2025 को जमालपुर हावड़ा ट्रेन से भागलपुर से हावड़ा जाने वाले हाजियों का नाम इस प्रकार हैं

हाजी बीबी अफरोजी, हाजी हाजी गुलफराज, हाजी मोहम्मद शमशाद, हाजी मोहम्मद तैयब अंसारी, हाजी कौशर परवींन, हैं

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी पर इस हफ्ते नाॅन-स्टाॅप एन्टरटेनमेंट का आनंद उठाईये!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी पर इस हफ्ते नाॅन-स्टाॅप एन्टरटेनमेंट का आनंद उठाईये! 

संवाददाता - शाहिद आलम





इस हफ्ते एण्डटीवी के ‘भीमा‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में तैयार हो जाइए कुछ चैंकाने वाले कहानियों का आनंद उठाने के लिए! हालांकि, हर पल कुछ नया होगा, लेकिन एक चीज़ जिसकी गारंटी है -वह है नाॅन-स्टाॅप एन्टरटेनमेंट। 


‘भीमा‘ 

एण्डटीवी के ‘भीमा‘ में इस हफ्ते एक दमदार मोड़ आने वाला है, जब भीमा (तेजस्विनी सिंह) खोई हुई इज्ज़त वापस पाने की कसम खाती है और गांव की असली समस्याओं को हल करने का बीड़ा उठाती है। अपनी संवेदनशीलता और हिम्मत के साथ वह एक-एक करके लोगों की समस्याएं सुलझाने लगती है, जिससे गांववालों का भरोसा धीरे-धीरे वापस लौटने लगता है। लेकिन उसकी बढ़ती लोकप्रियता पुरानी सत्ता को खटकने लगती है। कलिका सिंह (मयंक मिश्रा) और उसके गुंडे भीमा की झोपड़ी में आग लगा देते हैं, लेकिन यह हमला कुछ ऐसा कर जाता है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। जाति से बंटे गांववाले पहली बार एकजुट होकर भीमा के साथ खड़े हो जाते हैं। भीमा भी पीछे नहीं हटती और वह पूरे गांव के सामने खड़ी होकर सवाल उठाती है कि अन्याय देखकर भी सब चुप क्यों रहे। उसकी बेबाक बातें जातिवाद की नींव को हिला देती हैं। जहां एक ओर कैलाशा बुआ (नीता मोहिन्द्रा) और कलिका सिंह भीमा के आरोपों का मज़ाक उड़ाते हैं और उन्हें झूठा साबित करने की कोशिश करते हैं, वहीं भीमा की निडरता और डटकर सामना करने की हिम्मत दूसरों के भीतर भी साहस की चिंगारी जगा देती है। अपनी मां धनिया और बाबासाहेब आम्बेडकर के दर्शन से प्रेरित भीमा राशन घोटाले की परतें खोलने लगती है। हाथ में न्याय का प्रतीक तराजू लेकर जब वह आगे बढ़ती है, तो बिंदिया खुद को उपेक्षित महसूस करने लगती है और भीमा की राह में अड़चनें डालने लगती है। इसी बीच, एक चैंकाने वाला मोड़ आता है, जब कैलाशा बुआ फूल लेकर भीमा का स्वागत करती है। तनाव बढ़ जाता है जब कैलाशा गांववालों को उसके द्वारा अतीत में की गई मदद की याद दिलाकर उनका दिल जीतने की कोशिश करती है। गांववाले थोड़ी देर के लिए भ्रमित हो जाते हैं, लेकिन भीमा डटकर खड़ी रहती है। सारकास्टिक विशंभर (विक्रम द्विवेदी) कैलाशा बुआ की तंज भरी सच्चाई सबके सामने लाता है। भीमा जनता के सामने एक जबर्दस्त खुलासा करने की तैयारी करती है। भीमा गांववालों को जमा कर एक ब्लैकबोर्ड पर राशन का पूरा हिसाब-किताब दिखाती है, और कैलाशा बुआ की तथाकथित दरियादिली को उजागर करती है। सम्मान बनाए रखते हुए लेकिन मजबूती से, भीमा शोषण की परतें खोलती है, और गांववालों को आईना दिखाती है -वो कड़वा सच जिसे सभी ने अब तक अनदेखा किया था।


‘हप्पू की उलटन पलटन‘ 

अवधेशिया (उर्मिला शर्मा) का चैंकाने वाला बदला रूप देखकर पूरा परिवार हैरान रह जाता है। सभी की नजरें मिलती हैं और सवाल उठते हैं-क्या उन्होंने गब्बर (साहेब दास माणिकपुरी) से सुलह कर ली है? क्या वो फिर से उनसे मिलने जा रही हैं? लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) छोले-कुलचे खाते वक्त गब्बर को नाले में बेहोश पड़ा हुआ देखते हैं! अब सवाल ये उठता है कि अगर ससुरजी यहां हैं, तो अवधेशिया कहां हैं? फिर आता है कमिश्नर (किशोर भानुशाली), जो बताता है कि गब्बर की पत्नी उन्हें एक बाबा के लिए छोड़ चुकी थी, लेकिन अब उसकी ज़िंदगी में कोई नया और शानदार इंसान आ चुका है। इधर हप्पू और बेनी अवधेशिया की बातों से और भी ज्यादा शक में आ जाते हैं। जब अवधेशिया एक टेढ़ा-मेढ़ा जवाब देती हैं, तो दोनों राजेश (गीतांजलि मिश्रा) को सारी बात बताते हैं, लेकिन राजेश सबूत के बिना किसी बात पर यकीन करने से मना कर देती हैं। अगले दिन हप्पू और बेनी अवधेशिया का पीछा करते हैं और उन्हें बगीचे में कमिश्नर के साथ देख लेते हैं। वे दौड़कर राजेश को बताते हैं, लेकिन बिना सबूत के राजेश फिर नहीं मानती। हप्पू और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) गब्बर को घर ले आते हैं, लेकिन अवधेशिया गुस्से में उन्हें फिर से भगा देती हैं।

राजेश अब भी अड़ी रहती हैं-न सबूत, न इल्ज़ाम। अगले दिन हप्पू और बेनी एक वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं, लेकिन बदकिस्मती से फोन चोरी हो जाता है। राजेश फिर से उन्हें डांट लगाती हैं। जल्दी ही हप्पू और बेनी एक योजना बनाते हैं। दोनों कमिश्नर को शराब पिलाकर उसकी पूरी सच्चाई रिकॉर्ड कर लेते हैं और वीडियो राजेश को दिखाते हैं। राजेश हैरान रह जाती है।


उसी समय, अवधेशिया अपना जन्मदिन मनाने की घोषणा करती हैं। राजेश एक शर्त रखती है कि कमिश्नर पार्टी में नहीं आएगा। हप्पू और बेनी उसे रोकने के लिए फर्जी फोन कॉल करते हैं, यहां तक कि मनोहर (नितिन जाधव) को औरत बनाकर भेजते हैं! लेकिन कुछ भी काम नहीं करता। पार्टी शुरू होती है और गब्बर के साथ कमिश्नर भी आ जाता है। दोनों कई बार सच्चाई उजागर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार बात उलटी पड़ जाती है। फिर आता है असली ट्विस्ट, जिसमें अवधेशिया ऐलान करती है कि वो यूरोप ट्रिप पर जा रही है! राजेश हैरान रह जाती हैं। वो तुरंत गब्बर को फोन करती हैं, जो गुस्से में अवधेशिया से जवाब मांगता है। अब आगे क्या होगा? 



‘भाबीजी घर पर हैं‘ 

विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) अब परेशानियों और तानों से तंग आ चुके हैं। हर तरफ से ताने, उलाहने और बेइज्ज़ती सहने के बाद, अब सब्र का बांध टूटने को है। तभी उसकी मुलाकात एक लेखक से होती है, जो उसे एक अनोखी सलाह देता है कि “गुस्से से जवाब देने के बजाय, उन भावनाओं को लेखन में ढालो! विभूति को यह आइडिया पसंद आता है और वह एक सीक्रेट डायरी लिखना शुरू कर देता है। वह हर ताने और अपमान को उस डायरी में लिखने लगता है, लेकिन नामों को थोड़ा घुमा-फिराकर, ताकि सब फिक्शन लगे। जब लोग उससे पूछते हैं, तो वह कहता है कि “नॉवेल लिख रहा हूं!” उधर तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) की हालत भी खराब है। अम्माजी (सोमा राठौड़) से जोरदार बहस के बाद वो गुस्से में हैं, और अम्माजी तो और भी तमतमा रही हैं। उन्हें खुश करने के लिए मॉडर्न कॉलोनी के लोग एक रंगारंग पार्टी का आयोजन करते हैं। इधर टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जैदी) भी कम नहीं हैं। वह वायरल रील बनाने के चक्कर में एक भिखारी को भी शामिल कर लेते हैं, ताकि “रियल इमोशन” आ सके। लेकिन या तो डोनर फ्रेम से बाहर हो जाता है या भिखारी! नतीजा उनकी सारी रील्स फेल हो जाती हैं। उधर मिश्रा निवास पर विभूति की ‘नॉवेल‘ को लेकर सबके मन में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। अनीता (विदिशा श्रीवास्तव), सच्चाई जानने के लिए चाचा (अनूप उपाध्याय) के साथ मिलकर एक चाल चलती हैं और विभूति को घर से बाहर भेज देती हैं। लेकिन तभी अंगूरी (शुभांगी अत्रे) आ जाती हैं, डायरी देखती है और चुपचाप उठा लेती है। अंगूरी सोचती है कि रात को तिवारी के सो जाने के बाद डायरी पढेगी। लेकिन तभी तिवारी आवाज़ लगाते हैं और घबरा कर वह डायरी खिड़की से बाहर फेंक देती है। अब कहानी एक मज़ेदार मोड लेती है!

वहां से एक गुजर रहा एक पब्लिशर उस डायरी को उठाता है, पढ़ता है और उसे इतना पसंद आता है कि उसे छपवा देता है। 


किताब के छपने के बाद पूरी मॉडर्न कॉलोनी सदमे में है! हर किरदार किताब में है, बस नाम थोड़े बदले हुए हैं, लेकिन हर कोई पहचान रहा है खुद को। सब गुस्से में आ जाते हैं। सक्सेना (सानंद वर्मा) सलाह देता है कि उन्हें “डिफेमेशन केस कर देना चाहिये। इधर विभूति को जब किताब के छपने की खबर मिलती है, तो वो भेष बदलकर पब्लिशर के पास पेंमेंट मांगने जाता है। लेकिन सक्सेना चैलेंज करता है कि वह ही असली लेखक है यह साबित करे। अब आता है मास्टरस्ट्रोक! विभूति कलाकारों के एक झुंड के साथ लौटता है, जो कॉलोनी के फिक्शनल किरदारों जैसे कपड़े पहन कर आते हैं। वो सबको यक़ीन दिला देता है कि किताब के किरदार असल में इन लोगों से प्रेरित हैं, और कॉलोनी के लोगों का इससे कोई लेना-देना नहीं है। सक्सेना मान जाता है और केस खत्म हो जाता है। विभूति अब अपनी मेहनत की कमाई लेने को तैयार हैं। लेकिन जैसे ही पैसा मिलने वाला होता है, पब्लिशर कहता है कि कंपनी एक बड़ा कानूनी केस हारने के बाद दिवालिया हो गई है। 


देखिये ‘भीमा‘ रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

7 मई को होगा तीरंदाजी का फाइनल मैच* *आम दर्शक भी देख सकेंगे मैच*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

7 मई को होगा तीरंदाजी का फाइनल मैच*

*आम दर्शक भी देख सकेंगे मैच*

संवादाता।















फैजुल शेख 

भागलपुर 6 मई 2025, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत सैंडिश मैदान के प्ले ग्राउंड  में तीरंदाजी का सेमीफाइनल तक की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 7 मई को 3:00 बजे अपराह्न से फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा। रिकॉर्व मिक्स टीम में महाराष्ट्र के दयानेस चिनाले और सरवरी सोमनाथ शिंदे 1318 अंक के साथ पहले स्थान बनाए हुए हैं। कंपाउंड मिक्स टीम में महाराष्ट्र के ही मानव गणेश राव जाधव और तेजल राजेंद्र साल्वे 1410 अंक के साथ पहला स्थान बनाए हुए हैं।

    सिंगल और मिक्स टीम का 70 मीo का रिकर्व तीरंदाजी तथा 50 मी कंपाउंड कर्व तीरंदाजी का फाइनल मैच कल भागलपुर के सैंडिश मैदान में देखने को मिलेगा। आम लोगों के लिए भी सैंडिश का मुख्य दरवाजा खोल दिया गया है। आधार नंबर के साथ वे प्रवेश कर सकेंगे।

   खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, सहायक समाहर्ता श्री जतिन कुमार, श्री के परीक्षित, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण सिंह सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

        प्रतियोगिता के दौरान साई के कंपटीशन मैनेजर श्री सी आर कुर्मी, 3 जूरी मेंबर जिनमें पश्चिम बंगाल के अर्जुन पदक धारी श्रीमती कृष्णा घटक, राजस्थान के श्री सुरेंद्र सिंह तथा बिहार के श्री मनोज कुमार उपस्थित थे।

     प्रतियोगिता के लिए 12 निर्णायक बनाए गए हैं जिसके अध्यक्ष मेघालय से श्री पैया वी वार नोंगवारी  तथा कंपटीशन डायरेक्टर पश्चिम बंगाल के श्री रुपेश कर को बनाया गया है। भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भागलपुर में कुल 25 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

         भागलपुर

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट हॉल का किया निरीक्षण*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट हॉल का किया निरीक्षण*














संवादाता फैजुल शेख 

 भागलपुर दिनांक 06 मई 2025.  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिश मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता चल रही है। 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता सैंडिश कंपाउंड के बैडमिंटन कोर्ट हाल में आयोजित किया जाना है।

   तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भागलपुर में की गई व्यवस्थाओं को लेकर स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कंपटीशन मैनेजर श्री सी. के. कुर्मी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि वे 34 वर्ष से खेल विधा से जुड़े हुए हैं। लेकिन ऐसी उत्कृष्ट व्यवस्था अब तक कहीं भी देखने को नहीं मिली। इसके साथ ही जूरी मेंबर तथा तीरंदाजी में 1981 में पहला अर्जुन पदक विजेता  पश्चिम बंगाल की श्रीमती कृष्णा घटक ने भी भागलपुर में की गई व्यवस्थाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। बैडमिंटन प्रतियोगिता की व्यवस्था में कोई कमी ना रहे इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैडमिंटन कोर्ट हॉल का निरीक्षण किया गया।

     उन्होंने कोर्ट हाल के बाहरी दीवार पर खेलो इंडिया का पोस्टर बैनर लगाने, कोर्ट हाल के पश्चिम के खाली भाग को सजाने, संवारने, रंग रोगन करवाने का निर्देश नगर निगम भागलपुर तथा डीआरडीए,भागलपुर को संयुक्त रूप से दिया। 

   उन्होंने हाल के अंदर प्रकाश की व्यवस्था, कूलिंग की व्यवस्था को देखा। साथ ही आवाज की प्रतिध्वनि को कम करने करने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर को निर्देशित किया। 

     बैडमिंटन कोर्ट हाल में बने वॉशरूम, चेंजिंग रूम का अवलोकन किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट हाल के अंदर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ब्रांडिंग करने हेतु अधिकृत एजेंसी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी  ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आज से ही युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया।

      इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी श्री जतिन कुमार, श्री के. परीक्षित, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता,  जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार,  जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन, डीआरडीए डायरेक्टर दुर्गा शंकर प्रसाद।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

पूर्व रेलवे ने माननीय सांसदों के साथ आसनसोल और मालदा मंडल समिति की बैठक आयोजित की....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व रेलवे ने माननीय सांसदों के साथ आसनसोल और मालदा मंडल समिति की बैठक आयोजित की

संवाददाता - शाहिद आलम







पूर्व रेलवे ने आज (29.4.2025) आसनसोल में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिंद देउस्कर की उपस्थिति में आसनसोल और मालदा मंडल नेटवर्क पर माननीय सांसदों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। मंडल समिति की बैठक में मालदा और आसनसोल मंडल नेटवर्क के भीतर विभिन्न प्रमुख मुद्दों और विकासमूलक पहलों पर चर्चा की गई।


 


इस बैठक में पूर्व रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष अर्थात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), प्रधान मुख्य इंजीनियर, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण-आरएसपी), प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तथा पूर्व रेलवे के आसनसोल एवं मालदा मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक और उप महाप्रबंधक (सामान्य)/पूर्व रेलवे भी उपस्थित थे।


 


इस उच्च स्तरीय बैठक में श्री शत्रुघन प्रसाद सिन्हा - माननीय सांसद, श्री खलीलुर रहमान - माननीय सांसद, श्री गिरिधारी यादव - माननीय सांसद, श्री खगेन मुर्मू - माननीय सांसद, डॉ. सरफराज अहमद - माननीय सांसद और श्री नलिन सोरेन - माननीय सांसद उपस्थित थे।


 


उल्लेखनीय है कि इस बैठक में मालदा एवं आसनसोल मंडल के रेल नेटवर्क में अपने अधिकार क्षेत्र वाले अन्य संसद सदस्यों अर्थात श्री कीर्ति आजाद झा - माननीय सांसद, श्रीमती शताब्दी रॉय - माननीय सांसद, श्री अरुण भारती - माननीय सांसद, श्री चंद्र प्रकाश चौधरी - माननीय सांसद, श्री दुलु महतो- माननीय सांसद, डॉ. निशिकांत दुबे - माननीय सांसद, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी - माननीय सांसद एवं महिला और बाल विकास मंत्री, श्री ईशा खान चौधरी - माननीय सांसद, श्री अजय कुमार मंडल - माननीय सांसद के प्रतिनिधिगण एवं श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह - माननीय सांसद एवं पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।


       


    माननीय सांसदों और माननीय सांसदों के विभिन्न प्रतिनिधियों का स्वागत पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, श्री मिलिंद देउस्कर ने किया। माननीय सांसद, श्री शत्रुघ प्रसाद सिन्हा को रेलवे में सर्वांगीण विकास, यात्री सुख-सुविधाओं एवं अन्य सुविधाओं के साथ-साथ आसनसोल और मालदा मंडल में रेल अवसंरचना के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक का अध्यक्ष (अध्यक्ष) चुना गया।


 


इसी क्रम में बैठक में मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और मंडल रेल प्रबंधक/मालदा ने माननीय सांसदों को हाल ही में किए गए कार्यों जैसे स्टेशन पुनर्विकास कार्य, अमृत स्टेशन योजना के तहत विभिन्न स्टेशनों के विकास की प्रगति, जसीडीह और मधुपुर में बाईपास लाइन का निर्माण, विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की स्थापना, विभिन्न स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, नए ऊपरी पैदल पुल (एफओबी) का निर्माण और एफओबी का विस्तार, प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार, लंबी दूरी की ट्रेनों को एलएचबी रेक में परिवर्तित करना और अन्य यात्री अनुकूल पहलों के बारे में जानकारी दी।


 


इस अवसर पर बोलते हुए माननीय सांसद, श्री शत्रुघन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेल विकसित भारत की अवधारणा को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व रेलवे को स्थानीय मांगों को पूरा करने के लिए थोड़ी और पहल करके इस दिशा में काम करना चाहिए, साथ ही यात्रियों के लिए भोजन कक्ष, एस्केलेटर आदि जैसी अधिक सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए।


 


माननीय सांसद, श्री खगेन मुर्मू ने यात्री सुविधाओं के संबंध में रेलवे की समग्र पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की और गौड़ एक्सप्रेस के मौजूदा एलएचबी रेक को एलएचबी कोच के उन्नत संस्करण से बदलने की सलाह दी। माननीय सांसद, श्री गिरिधारी यादव ने भागलपुर/जमालपुर क्षेत्र से दिल्ली के लिए और अधिक ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रखा और मुंबई तथा बेंगलुरु के लिए भी अधिक ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया।


  


माननीय सांसद, श्री खलीलुर रहमान ने स्थानीय औद्योगिक इनपुट और माल की आवाजाही को आसान बनाने के लिए क्रमश: धुलियान-गंगा और सुजनीपारा क्षेत्र में एक-एक ऊपरी सड़क पुलों (आरओबी) के निर्माण का अनुरोध किया। माननीय सांसद, श्री सरफराज अहमद ने हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन करने और हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के गिरिडीह में ठहराव की मांग की।


 


माननीय सांसद, श्री नलिन सोरेन ने विद्यासागर स्टेशन पर हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों के ठहराव तथा दुमका-आसनसोल-गिरिडीह आदि के रास्ते नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने की मांग की।


 


बैठक के दौरान अन्य सांसदों के प्रतिनिधियों ने भी कोविड महामारी के दौरान रद्द की गई ट्रेनों को फिर से शुरू करने, विभिन्न स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाने, विभिन्न ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव करने, विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव समय को बढ़ाने आदि सहित विभिन्न मांगें उठाईं।


 


आज की मंडल समिति की बैठक में माननीय सांसदों ने बुनियादी ढांचे में और सुधार तथा बेहतर सेवाओं तथा उन्नत यात्री सुख-सुविधाओं के बारे में अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया साझा की, जिसके लिए पूर्व रेलवे हमेशा समर्पित है। तकनीकी और आर्थिक व्यवहार्यता विश्लेषण के लिए पूर्व रेलवे द्वारा माननीय सांसदों के सभी सुझावों को स्वीकार कर लिया गया।


 


पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिंद देउस्कर ने माननीय सांसदों को व्यवहार्यता विश्लेषण के आधार पर कार्यान्वयन के लिए उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। पूर्व रेलवे अतिरिक्त सुविधाएं और सुख-सुविधाएं सृजित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी तथा बैठक में माननीय सांसदों द्वारा उठाए गए विकास संबंधी मुद्दों का सक्षम प्राधिकारी/रेलवे बोर्ड के अनुमोदन पर अनुपालन करेगी।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में मनाया गया 68वां रेल सप्ताह 2023 एवं 69वां रेल सप्ताह 2024 – "रेल सेवा पुरस्कार" वितरण समारोह....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में मनाया गया 68वां रेल सप्ताह 2023 एवं 69वां रेल सप्ताह 2024 – "रेल सेवा पुरस्कार" वितरण समारोह

संवाददाता - शाहिद आलम

 








पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा आज रेलवे इंस्टीट्यूट, मालदा में *68वां रेल सप्ताह 2023 एवं 69वां रेल सप्ताह 2024* के उपलक्ष्य में *"रेल सेवा पुरस्कार" (Rail Seva Puraskar)* समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल के कर्मठ, अनुशासित एवं उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को सेवा, सुरक्षा एवं राजभाषा प्रोत्साहन के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


इस गरिमामय समारोह की *अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक, मालदा श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने की। उनके साथ *पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/मालदा की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा गुप्ता,* अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ( CMS) /मालदा श्रीमती अनुपा घोष एवं ERWWO के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे *DRM/मालदा श्री मनीष कुमार गुप्ता एवं ERWWO/मालदा की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा गुप्ता* ने संयुक्त रूप से सम्पन्न किया। इसके उपरांत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। वरिष्ठ सहायक लोको पायलट द्वारा प्रस्तुत संगीतमय प्रस्तुति ने समारोह को एक भावनात्मक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण प्रदान किया।


कार्यक्रम में तीन प्रमुख श्रेणियों में कर्मचारियों को सम्मानित किया गया:

*• रेल सेवा पुरस्कार (Rail Seva Puraskar):* मंडल के विभिन्न विभागों जैसे परिचालन, यांत्रिक, वाणिज्यिक, विद्युत, इंजीनियरिंग एवं कार्मिक विभाग से *कुल 64* कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया।

*• सुरक्षा पुरस्कार (Safety Award):* विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर विशेष योगदान देने वाले *22 कर्मचारियों* को सुरक्षा पुरस्कार से नवाजा गया।

*• राजभाषा पुरस्कार (Rajbhasha Award):* हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में सराहनीय प्रयासों के लिए लेखा, कार्मिक, भंडार, वाणिज्यिक एवं विद्युत विभाग सहित क्षेत्रीय इकाइयों से जुड़े *43 कर्मचारियों* को राजभाषा पुरस्कार प्रदान किया गया।


*मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने अपने संबोधन में समर्पित कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि इन पुरस्कारों से न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि यह अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनता है।


पूर्व रेलवे, मालदा मंडल हमेशा से उत्कृष्ट कार्य संस्कृति, सुरक्षा, सेवाभाव एवं भाषा संवर्धन के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। इस कार्यक्रम ने एक बार फिर इसे सिद्ध कर दिखाया।

Read More»

thumbnail

चंपानगर मिरगया चक के ऐतिहासिक दरगाह शरीफ़ हज़रत मखदूम अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैहि का उर्स बड़े ही अकीदत से मनाया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चंपानगर मिरगया चक के ऐतिहासिक दरगाह शरीफ़ हज़रत मखदूम अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैहि का उर्स बड़े ही अकीदत से मनाया गया।


संवादाता। फैजुल शेख 


भागलपुर के चंपानगर मिरगया चक वार्ड नंबर 1 नदी किनारे सदियों पुराने ऐतिहासिक दरगाह शरीफ़ हज़रत मखदूम अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैहि के मज़ार पर हर साल की तरह इस साल भी चादरपोशी की गई। इस मौके पर हज़रत सैय्यद शाहबाज आलम मखदूमी लखनपुर शरीफ. नाथनगर थाना के एसआई मोहम्मद शकील. जिला शांति समिति के शाने अब्दुल करीम अंसारी. भवेश यादव. पार्षद निजाहत अंसारी. सिकंदर अंसारी. फैज़ अहमद. मोहम्मद इस्माईल. मोहम्मद कलीम. मोहम्मद नुरुल हुदा. पिंटू. मोहम्मद उमर. अहमद. मोहम्मद महताब. मोहम्मद टीपू और भी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Read More»

thumbnail

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म "खेल पासपोर्ट का" का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म "खेल पासपोर्ट का" का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

संवाददाता - शाहिद आलम


मुंबई, 18 अप्रैल। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म "खेल पासपोर्ट का" का ट्रेलर आज मुंबई में रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर डी आर जे रिकॉर्ड म्यूजिक से रिलीज किया गया है । इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म जगत के जाने माने सितारे मौजूद थे जैसे अली खान ,पुष्प वर्मा ,ताहिर कमल खान ,संजय भूषण पटियाला ,सुनील पाल ,पप्पू यादव,राजू सिंह माही,गौरी शंकर ,डॉ सुशील मोरजकर दिलीप नाबेरा आदि।


निर्देशक अर्जुन राज ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए बताया की यह फिल्म बन कर तैयार है जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई शहर में हुई है। फिल्म में हेरम्ब त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है। फिल्म की कहानी आम आदमी के लाइफ से जुडी हुई है। एक लड़का इंडिया से बाहर जाना चाहता है नौकरी करने के लिए और मुंबई आकर पासपोर्ट ट्रैप" में फस जाता है ,इस पासपोर्ट ट्रैप" से जुड़ी कहानी पर आधारति है मेरी फिल्म "खेल पासपोर्ट का"।


फिल्म खेल पासपोर्ट का निर्माण हैप्पी क्राउड एंटरटेनमेंट, किंग केयान एंटरटेनमेंट और रजिया पठान के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म को राजवंत शर्मा को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। अर्जुन राज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लेखक अर्जुन राज ,आनंद शर्मा ,रंजू साइकोलोनी और रजिया पठान है। इस फिल्म में हेरम्ब त्रिपाठी,राजवंत शर्मा,गौरी शंकर,आरिफ शहडोल,मेघा सक्सेना,आनंद शर्मा,जेबा खान,अर्जुन राज ने अहम भूमिका निभाई है। डीओपी शक्ति सोनी, लखिंदर शॉ ( लक्की ) हैं। फिल्म का संगीत हृजु रॉय ने तैयार किया हैं। रवि बॉसनेट के रचित गीतों को अरिंदम चक्रवर्ती मंजीरा गांगुली ने मधुर आवाज से सजाया है। 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top