thumbnail

SWACHHATA PAKHWADA’CAMPAIGN OBSERVED IN MALDA DIVISION....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SWACHHATA PAKHWADA’CAMPAIGN OBSERVED IN MALDA DIVISION


Reporter - Shahid Alam







The Ministry of Railways has launched the Swachhata Pakhwada campaign from 1st October to 15th October 2024, as part of the Swachh Bharat Abhiyan. In Malda Division, Divisional Railway Manager Shri Manish Kumar Gupta inaugurated the campaign by administering the Swachhata Pledge at the DRM Office, Malda. Branch officers of Departments and officials joined in taking the pledge to contribute 100 hours per year, or two hours per week, towards cleanliness.


The Swachhata Pledge was also administered at Bhagalpur, Jamalpur, and Jangipur Road stations, where officers and staff actively participated.


As part of the Swachhata Pakhwada activities, a human chain was formed by Diesel Shed, Jamalpur, in collaboration with Sri Shastri Madhya Vidyalaya, Mungraura, Jamalpur. Students participated enthusiastically in taking the cleanliness pledge.


This fortnight-long campaign is being observed across Malda Division with a focus on cleaner trains, stations, workplaces, tracks, and other railway areas. The initiative aims to raise awareness among railway staff and passengers and reaffirm the Railways' commitment to maintaining a carbon-neutral and clean environment.

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे


दरभंगा में क्षेत्रीय भ्रमण कर भी बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिये आवश्यक निर्देश।


संवाददाता - शाहिद आलम


पटना, 30 सितंबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने बाढ़ प्रभावित दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के पश्चात् अधिकारियों की टीम ने दरभंगा के जिलाधिकारी एवं दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाये जाने का निर्देश दिया। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि दरभंगा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग तटबंध पर शरण लिये हुये हैं। वहां पर्याप्त रौशनी हेतु अविलंब जेनरेटर की व्यवस्था एवं अस्थायी शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ पीड़ित लोगों के लिये यहां 19 कम्युनिटी किचेन आज रात तक चालू हो जायेगा, जहां भोजन की समुचित व्यवस्था होगी। तटबंध पर शरण लेने वाले लोग आसपास के ही है इसलिये उनके आवागमन हेतु नाव की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।


अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि ड्राई राशन का पैकेट बनना शुरू हो गया है और यह कल से बाढ़ पीड़ितों के बीच बंटना शुरू हो जायेगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीम प्रतिनियुक्त कर दी गयी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु चारा की कमी न हो इसके लिये जिला पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।


मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारी दरभंगा को एस०ओ०पी० के अनुसार तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दरभंगा में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग श्री आशुतोष को कैम्प कराया गया है।


दरभंगा में एरियल सर्वे करने के पश्चात् अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन श्री प्रत्यय अमृत ने सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित बेलसंड प्रखण्ड का भी एरियल सर्वे किया और अधिकारियों को तत्परतापूर्वक एस०ओ०पी० के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, भा०प्र०से० को सीतामढ़ी में कैम्प कराया गया है।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक


दिनांक 30.09.2024 को मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन  मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया । इस बैठक में मंडल के सभी शाखा अधिकारियों की उपस्थिति रही । 


संवाददाता - शाहिद आलम 



बैठक के आरंभ में  विद्यासागर राम  वरिष्ठ अनुवादक ,राजभाषा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक,अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं  उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। तद्उपरांत

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधकश्री शिव कुमार प्रसाद ने सभी शाखा अधिकारियों को मालदा मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और राजभाषा की प्रगति में सभी विभागों के अधिकारियों के योगदान की सराहना की।

 समिति के अध्यक्ष मंडल  रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता कहा कि यह हर्ष का विषय है कि राजभाषा की बैठक नियमित रूप से हो रही है। उन्होंने मालदा मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन पर प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने कहा कि हिंदी में कार्य करना सहज है। उन्होंने सरकारी कामकाज में सरल हिंदी के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को छोटी टिप्पणियां, छुट्टी के आवेदन ,दौरा कार्यक्रम निरीक्षण रिपोर्ट आदि हिंदी में तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि यद्यपि मालदा मंडल में राजभाषा का कार्यान्वयन संतोष जनक है परंतु अभी भी कई क्षेत्रों में लक्ष्य से हम पीछे हैं। गृह मंत्रालय के द्वारा दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि हिंदी जन जन की भाषा है एवं हिंदी के माध्‍यम से रेलवे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है ।

इस अवसर पर पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता 2024 के सफल प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विभिन्न स्टेशनों व कार्यालय में नामित राजभाषा संयोजकों को मंडल रेल प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Read More»

thumbnail

जिला आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र की घटना है उप केंद्र विद्युत विभाग ठेकमा पर गिरी आकाशी बिजली......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र की घटना है उप केंद्र विद्युत विभाग ठेकमा पर गिरी आकाशी बिजली




बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ उप केंद्र ठेकमा बीती रात आकाशी बिजली गिरी जिसमें जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ तडीक चालक विद्युत केंद्र में लगने के कारण बिजली पृथ्वी में समा गई आकाशी बिजली से जान का कोई खतरा नहीं हुआ लेकिन यहां की कुछ मशीन डैमेज हो गई बैको इंट्रैक्टर ठेकमा रूलर फीडर का खराब हो गया जिस कारण से रात भर और कुछ समय के लिए लाइट बाधित रही कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके दोपहर तक बिजली सप्लाई बहाल करवा दी एसडीओ सुधीर कुमार मल ने यह बताया। रात में जब बिजली गिरी तब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाल बाल बच गया और सप्लाई को सीट डाउन कर बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया।

Read More»

thumbnail

जन सुराज अभियान में अवैस अम्बर ने साफ किया: "कोई गलतफहमी नहीं, 2 अक्टूबर के बाद सक्रिय कैंपेनिंग शुरू होगी"

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जन सुराज अभियान में अवैस अम्बर ने साफ किया: "कोई गलतफहमी नहीं, 2 अक्टूबर के बाद सक्रिय कैंपेनिंग शुरू होगी"


संवाददाता - शाहिद आलम 



पटना, 25 सितंबर: जन सुराज अभियान के प्रमुख नेता अवैस अम्बर ने आज एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि उनके और पार्टी के बीच कोई मिस-कम्युनिकेशन अब नहीं है। उन्होंने कहा, "जो गलतफहमियां थीं, उन्हें सुलझा लिया गया है। प्रशांत किशोर जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुझे समझाया और पूरी स्थिति स्पष्ट की। यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं था और बैठकों के बाद सारी बातें साफ हो गईं।"


उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें प्रशांत किशोर द्वारा एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, और 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान के स्थापना अधिवेशन के बाद, वह बेला क्षेत्र में पार्टी के लिए सक्रिय रूप से प्रचार शुरू करेंगे। "प्रशांत किशोर जी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा," अम्बर ने कहा।


**मुस्लिम उम्मीदवार को मिलेगा पहला टिकट**


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अम्बर ने यह भी ऐलान किया कि बेला 232 से जन सुराज पार्टी का पहला टिकट एक मुस्लिम उम्मीदवार को दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने जोर दिया कि पार्टी किसी भी वर्ग, विशेषकर मुस्लिम समुदाय, के प्रति कोई गलतफहमी नहीं रखती है।


**इस्तीफा विवाद का हुआ पटाक्षेप**


गौरतलब है कि आज के दिन पहले खबर आई थी कि अवैस अम्बर जन सुराज अभियान से इस्तीफा देने वाले हैं। लेकिन इस प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने इस विवाद पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। अम्बर ने स्पष्ट किया कि उनका पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है, और वह जन सुराज के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।


**स्थापना अधिवेशन की तैयारियों में जुटा जन सुराज अभियान**


2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान का स्थापना अधिवेशन होने जा रहा है, और अम्बर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। "हम सब मिलकर जन सुराज के सपने को साकार करेंगे," उन्होंने कहा।


इस प्रेस वार्ता के बाद जन सुराज अभियान और अवैस अम्बर के बीच चल रहे इस्तीफा विवाद का अंत हो गया है। अब सभी की नजरें 2 अक्टूबर के स्थापना अधिवेशन और आगामी बेला उपचुनाव पर हैं।


#जनसुराज #अवैसअम्बर #प्रशांतकिशोर #बेलागंज #उपचुनाव #मुस्लिमउम्मीदवार #जनसुराजअभियान #स्थापना_अधिवेशन

Read More»

thumbnail

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 9 मैच खेले गए*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 9 मैच खेले गए*


संवादाता ।


फैजुल शेख 

भागलपुर 24 सितंबर 2024, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंडर - 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के सुबह के सत्र में खेले गए आज का पहला मैच रोहतास बनाम दरभंगा के बीच खेला गया, जिसमें दरभंगा ने रोहतास को 3-0 से हराया। पहला गोल जर्सी नंबर 5 आदित्य कुमार ने किया और दो गोल जर्सी नंबर 11 यश कुमार ने किया।

       दूसरा मैच मुंगेर बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीम ने एक-एक गोल कर बराबरी किया ।मुंगेर की ओर से जर्सी नंबर 2 पुरुषोत्तम कुमार ने किया पूर्णिया की ओर से गोल तनवीर टुडू ने किया।

     तीसरा मैच बक्सर बनाम भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें बक्सर ने भोजपुर को 7- 0 से हराया। बक्सर की ओर से दो गोल जर्सी नंबर 8 नीतीश कुमार और दो गोल जर्सी नंबर 6 सुमित कुमार ने किया, एक गोल जर्सी नंबर 7 हिमांशु कुमार  ,जर्सी नंबर 4 पिंटू कुमार एक गोल जर्सी नंबर 11 मुकेश कुमार ने किया।

       चौथा मैच मधुबनी बनाम जहानाबाद के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने  0-0 के बराबरी पर मैच रहा।

     पांचवा मैच समस्तीपुर बनाम बांका के बीच खेला गया ,जिसमें बांका ने समस्तीपुर को 1-0 से हराया। बांका की ओर से एक गोल जर्सी नंबर 2 रविंद्र किस्कू ने किया। 

      छठा मैच सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मैच बराबरी पर किया ।सहरसा की ओर से एक गोल जर्सी नंबर 14 सुमित कुमार ने किया मधेपुरा की ओर से एक गोल जर्सी नंबर 16 आशीष कुमार सोरेन ने किया। 

     शाम के सत्र में खेले गए मैच में पहला मैच पूर्वी चंपारण बनाम मुंगेर के बीच खेला गया जिसमें मुंगेर ने पूर्वी चंपारण को 3-0 से हराया ।मुंगेर की ओर से पहले गोल जर्सी नंबर 91 मोहम्मद फैज ने किया जर्सी नंबर 12 समीर अली तीसरा गोल जर्सी नंबर 9 अंकित कुमार ने किया।

     शाम के सत्र का दूसरा मैच मुजफ्फरपुर बनाम सुपौल के बीच खेला गया ,सुपौल ने मुजफ्फरपुर को 5-0 से हराया सुपौल की ओर से जर्सी नंबर 14 प्रेम कुमार ने तीन गोल किए एक गोल जर्सी नंबर 2 मोहित कुमार एक गोल जर्सी नंबर 10 प्रिंस कुमार ने किया 

    शाम के सत्र का तीसरा मैच पूर्वी चंपारण बनाम बांका के बीच खेला गया  बांका ने पूर्वी चंपारण को 3-0 से हराया पहला गोल जर्सी नंबर 6 विनोद हसदा दूसरा गोल जर्सी नंबर 12 राजाराम मरांडी तीसरा गोल जर्सी नंबर 11 प्रवीण टुडू ने किया। 

    मैच के संचालन में नसर आलम, धीरज कुमार राय, मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान, कुमार जयंत राज, संजीव कुमार, परवेज आलम, कुंदन कुमार, श्वेता कुमारी, फैसल खान, असर आलम अचूक की भूमिका सराहनीय रही।

        जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि कल भी कु ल 10 मैच खेले जाएंगे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


पटना, 24 सितंबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।


संवददाता - शाहिद आलम 


मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह से दूरभाष पर बात कर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बापू टावर के प्रदर्श का किया निरीक्षण, दिये 24/09/2024 आवश्यक दिशा-निर्देश....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बापू टावर के प्रदर्श का किया निरीक्षण, दिये 24/09/2024 आवश्यक दिशा-निर्देश


पटना, 24 सितंबर 2024 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में बापू टावर के प्रदर्श


संवददाता - शाहिद आलम 

का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भूतल, तीसरा तल एवं पांचवें तल पर जाकर


निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने भूतल तल पर ही


बनाये गये ओरियेंटेशन हॉल में टर्न टेबल थियेटर शो (रोटेटिंग पर्दे) का भी जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी आगंतुक बापू टावर देखने आयेंगे, वे ओरियेंटेशन हॉल में बैठकर बापू की जीवनी, उनके आदर्शों एवं कार्यों तथा बिहार की गौरव गाथा को देख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने हेतु कार्यों के प्रदर्शन के लिये दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक सुविधायें एवं अन्य संरचनाओं की जानकारी ली। भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने बताया कि बापू टावर का लोकार्पण 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बापू टावर के लोकार्पण हो जाने पर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी। यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनायें, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया जा रहा है ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सके। इस परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है। बापू टावर बहुत अच्छा बन गया हैं, यह लोगों के लिये दर्शनीय होगा। हमने इसके निर्माण कार्य को कई बार आकर देखा है और समय-समय पर सुझाव भी देते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बापू टावर के आसपास के सड़कों का चौड़ीकरण करायें ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सड़क के किनारे वृक्षारोपण भी करायें।


ज्ञातव्य है कि चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का आयोजन 10 अप्रैल 2017 से 20 अप्रैल 2018 तक किया गया। 10 एवं 11 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पटना में संग्रहालय के स्वरूप में 'बापू टावर' के निर्माण की घोषणा की गयी। मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप गर्दनीबाग में सात एकड़ भूमि में भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 को इस भवन का शिलान्यास कराया गया। बापू टावर के दो मुख्य भाग हैं आयताकार एवं शंकुकार। जी प्लस सिक्स आयताकार भवन में तीन प्रदर्श गैलरी, प्रेक्षागृह, अस्थायी प्रदर्शनी दीर्घा, कार्यालय कक्ष, प्रतिक्षालय, म्यूजियम शॉप एवं जलपान गृह अवस्थित है। 102 फीट ऊंचे शंकुकार भवन में लगातार क्रम में निर्मित 5 रैम्प हैं, जिस पर गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शित की गयी है।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने टेक्नोलॉजी भवन, विश्वेश्वरैया भवन, विकास भवन के बाहरी साज-सज्जा एवं लाइटिंग कार्य को भी देखा और उसकी प्रशंसा की।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित भवन निर्माण विभाग के अन्य


वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये निर्णयों से निवेश और विकास के नये रास्ते खुलेंगे :- मुख्यमंत्री....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये निर्णयों से निवेश और विकास के नये रास्ते खुलेंगे :- मुख्यमंत्री


पटना, 24 सितंबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अभी


संवददाता - शाहिद आलम 


हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये निर्णयों को स्वागत योग्य


बताया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- आदरणीय


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच


निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। दोनों देशों के बीच लिए गए


निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।


बिहार के लोग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अमेरिका यात्रा के दौरान


की गई घोषणाओं और उससे उत्पन्न होनेवाले नये अवसरों से उत्साहित हैं।


विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है। इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे। इस सफल यात्रा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बधाई।

Read More»

thumbnail

पूर्व रेलवे ने माननीय सांसदों के साथ आसनसोल और मालदा मंडल समिति की बैठक आयोजित की....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व रेलवे ने माननीय सांसदों के साथ आसनसोल और मालदा मंडल समिति की बैठक आयोजित की


कोलकाता, 24 सितम्बर 2024


संवददाता - शाहिद आलम 



पूर्व रेलवे ने आज (24.9.2024) पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर, प्रधान विभागाध्यक्षों और पूर्व रेलवे के आसनसोल और मालदा मंडलो के मंडल रेल प्रबंधकों की उपस्थिति में आसनसोल और मालदा मंडल नेटवर्क पर माननीय सांसदों के साथ आसनसोल में एक उच्च स्तरीय बैठक की। मंडल समिति की बैठक में मालदा और आसनसोल मंडल नेटवर्क के भीतर विभिन्न प्रमुख मुद्दों और विकास पहलों पर चर्चा हुई।


 इस उच्च स्तरीय बैठक में माननीय सांसद श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, माननीय सांसद श्री कीर्ति आज़ाद झा, माननीय सांसद श्री गिरिधारी यादव, माननीय सांसद डॉ. सरफराज अहमद, माननीय सांसद श्री खगेन मुर्मू, माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, माननीय सांसद श्री नलिन सोरेन, और माननीय सांसद श्री दुलु महतो उपस्थित थे। पंचायती राज के माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, माननीय सांसद श्रीमती शताब्दी रॉय, माननीय सांसद श्री खलिलुर रहमान, माननीय केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, माननीय सांसद श्री अरुण भारती और माननीय सांसद श्री ईशा खान चौधरी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


माननीय सांसदों का स्वागत पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर ने किया। रेलवे, यात्री सुविधाओं और सुविधाओं के साथ-साथ रेल बुनियादी ढांचे में सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए माननीय सांसद श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा को बैठक का अध्यक्ष चुना गया।


 बैठक में डीआरएम/आसनसोल के साथ-साथ डीआरएम/मालदा ने माननीय सांसदों को पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों जैसे स्टेशन-वार विकास कार्यों और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रगति, विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्टों और एस्केलेटों की स्थापना, विभिन्न स्टेशनों पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का प्रावधान, स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों में लाने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी) स्टॉल खोलना, नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण और एफओबी का विस्तार, वीआईपी लाउंज का निर्माण, यात्रियों की मांग के अनुसार विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, उन्नत सेवाओं के लिए कई स्थानीय/यात्री ट्रेनों का विस्तार, विभिन्न मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत आदि के बारे में जानकारी दी। ।


 इस अवसर पर बोलते हुए, माननीय सांसद श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व रेलवे की प्रगति की सराहना की। उन्होंने उल्लेख किया कि हाल ही में कई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं जो यात्रियों के लिए बहुत आरामदायक, तेज़ परिवहन का साधन हैं जो उन्नत तकनीक का लाभ उठाकर बेहतर आराम और कम यात्रा समय प्रदान करती हैं। माननीय सांसद श्री सिन्हा ने गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने और आसनसोल-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।


माननीय सांसद श्री खगेन मुर्मू ने गौर एक्सप्रेस के रेक और भागलपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच बदलने का प्रस्ताव रखा। माननीय सांसद श्री गिरिधारी यादव ने भागलपुर-देवघर के बीच ट्रेन के समय में संशोधन, धनौरी में कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव और कटोरिया में पीआरएस खोलने का प्रस्ताव रखा।


 माननीय सांसद श्री सरफराज अहमद ने मधुपुर में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव और सप्ताह में कम से कम तीन दिन गिरिडीह-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया। इसके अलावा, माननीय सांसद श्री अहमद ने हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस को कोडरमा-गिरिडीह-मधुपुर मार्ग पर सप्ताह में कम से कम तीन दिन चलाने और आसनसोल-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को मधुपुर तक विस्तारित करने की भी सलाह दी। माननीय सांसद श्री नलिन सोरेन ने अंडाल-पलस्थली लाइन को फिर से खोलने, विद्यासागर में हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव और आसनसोल-दुमका पैसेंजर के लिए मेमू रैक का प्रस्ताव रखा। माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल ने भागलपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भागलपुर और जमालपुर के बीच मेमू ट्रेनों का प्रस्ताव रखा। माननीय सांसद श्री कीर्ति आज़ाद झा ने बर्द्धमान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और बर्द्धमान में अधिक यात्री सुविधाओं की मांग की। उन्होंने जोगबनी एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों में पैंट्री कार की आवश्यकता का भी जिक्र किया।


माननीय सांसद श्रीमती शताब्दी रॉय के प्रतिनिधि ने हूल एक्सप्रेस में अधिक एसी कोचों की मांग की, जबकि माननीय सांसद श्री ईशा खान चौधरी के प्रतिनिधि ने गौर एक्सप्रेस रेक को एलएचबी में परिवर्तित करने और खाल्तीपुर में नए फुट ओवर ब्रिज की मांग की।


 आज की मंडल समिति की बैठक में माननीय सांसदों ने बुनियादी ढांचे में और सुधार तथा बेहतर सेवाओं और बेहतर यात्री सुविधाओं के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए, जिसके लिए पूर्व रेलवे हमेशा प्रतिबध्द है। तकनीकी और आर्थिक व्यवहार्यता विश्लेषण के लिए माननीय सांसदों के सभी सुझावों को पूर्व रेलवे द्वारा स्वीकार कर लिया गया।


 पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर ने माननीय सांसदों को व्यवहार्यता विश्लेषण के आधार पर कार्यान्वयन के लिए उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। पूर्व रेलवे अतिरिक्त सुविधाएं और सुख-सुविधाएं प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेगी और सक्षम प्राधिकारी/रेलवे बोर्ड के अनुमोदन पर बैठक में माननीय सांसदों द्वारा उठाए गए विकास के मुद्दों का अनुपालन करेगी।

Read More»

thumbnail

Passenger and Goods Train Movement in Bhagalpur - Jamalpur Section over Malda Division.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Passenger and Goods Train Movement in Bhagalpur - Jamalpur Section over Malda Division


Reporter - Shahid Alam



The track fitness has been given for all trains between Sultanganj (SGG) and Ratanpur (RPUR) on both UP and DOWN lines of the Bhagalpur-Jamalpur section under Malda Division. The following speed restrictions are in place:

Up Line: 30 KMPH between KM 335/25 and 350/41 and Down Line: 30 KMPH between KM 350/42 and 335/26


*Passenger Train Movements:*

The first passenger train in the Up direction, 05415 Sahibganj - Jamalpur Passanger, departed Sahibganj at 15:35 hrs (on time) and left Mirza Cheoki at 16:10 hrs, scheduled to arrive at Sultanganj at 18:26 and the first passenger train in the Down direction, 05408 Jamalpur - Sahibganj Passanger, which was rescheduled to 16:30 hrs, departed Jamalpur station at 16:48 hrs.


*Goods Train Movements:*

Track fitness for goods traffic was received at 13:45 hrs. Speed restrictions of 30 KMPH are in effect on both lines as mentioned above.


The first goods train on the Up line, passed SultanGanj at 14:54 hrs and Ratanpur at 15:10 hrs. and the first goods train on the Down line, passed Ratanpur at 15:07 hrs and SultanGanj at 15:19 hrs.



Railway officials of Malda Division are continuously monitoring the situation to ensure the safety and timely movement of trains.

Read More»

thumbnail

Door-to-Door Swachhata Campaign Organized Across Malda Division.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Door-to-Door Swachhata Campaign Organized Across Malda Division


Reporter - Shahid Alam







In a strong commitment towards cleanliness and environmental sustainability, the Environment and Housekeeping Management (EnHM) department of Malda Division has successfully conducted  door-to-door awareness campaign aimed at promoting cleanliness and hygiene in railway colonies.


Railway officials in Malda took an active role in spreading the message of cleanliness and hygiene, ensuring that the campaign reached every household within the community. The campaign saw active participation from railway employees, who engaged with residents of various railway colonies, emphasizing the importance of maintaining clean and green surroundings.


Similar initiatives were organized at Bhagalpur Station where railway staff actively conducted awareness programs, furthering the cause of cleanliness and environmental responsibility.


Furthermore in Jamalpur, where the *Diesel Shed,Jamalpur collaborated with the Jamalpur Nagar Parishad* to execute a door-to-door Swachhata campaign as part of the "Swachhata hi Sewa 2024" initiative. This joint effort was aimed at inspiring the residents of Jamalpur to actively participate in keeping their surroundings garbage-free and contribute to a cleaner future. 


Railway employees worked hand-in-hand with the local community, reinforcing the shared responsibility of ensuring a clean environment.


The Swachhata campaign across the Malda Division highlights the continued efforts of Indian Railways to promote cleanliness and environmental responsibility, working towards a healthier and more sustainable future for all.

Read More»

thumbnail

आईमैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का हुआ 2 साल पूरा और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आईमैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का हुआ 2 साल पूरा और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार


संवददाता - शाहिद आलम 





आज भागलपुर में कंपनी का नाम आईमैक्स पाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ,हमारी कंपनी एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है साथ ही साथ- सारे कंपनी का न्यू तरह का इन्वेस्टमेंट भी प्रोवाइड करती है

जैसे की सारे कंपनी का म्यूचुअल फंड और सारे कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और मोटर इंश्योरेंस साथ ही साथ स्टोक मार्कर का वी काम होता है। आज ऑफिस में हुआ पूजन और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार ने कहा प्रेस वार्ता के समय की हमारी कंपनी निशुल्क सेवा करती है जिनका भी किसी भी कंपनी में पैसा फसा हो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारी कंपनी उनको निशुल्क सेवा प्रदान करेगी आज नया पदभार ग्रहण करने में ऑफिस के स्टाफ स्टाफ के द्वारा उनको सम्मानित बुके देकर किया गया।यदि आपका किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट फसा हुआ है तो हमारी कंपनी ये सारे काम को फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करती है।सिंटू कुमार है संपर्क नंबर 8292526636 इस नंबर पर किसी भी तरीके का परेशानी हो तो संपर्क कर सकते हैं.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top