thumbnail

सात निश्चय योजना की प्रगति की हुई समीक्षा*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सात निश्चय योजना की प्रगति की हुई समीक्षा*

संवादाता! फैजुल शेख 



भागलपुर 14 मई 2024, जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सात निश्चय योजना की प्रगति की समीक्षा की बैठक आयोजित की गई।        बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत डीआरसीसी के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, स्वयं सहायता भत्ता योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत भागलपुर के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति बहुत धीमी है।

     जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी केवाईपी सेंटर  को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए, कप में प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाने के लिए मुखिया जी के साथ निकट प्रतिद्वंदी को पत्र लिखने, सभी हाई स्कूल के हेड मास्टर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग करने, जीविका दीदी, पीडीएस डीलर एवं आवास सहायक को भी लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए।

     इसके साथ ही केवाईपी सेंटर के लर्निंग फैसिलिटेटर की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए।

     बैठक में नल जल योजना की समीक्षा की गई। छुटे हुए घरों की सूची पंचायती राज विभाग से प्राप्त कर पीएचईडी को यथाशीघ्र उन घरों को जलापूर्ति के निर्देश दिए गए।

      बैठक में ग्रामीण सोलर लाइट एवं सात निश्चय योजना की अन्य बिंदुओं की भी समीक्षा की गई।


संयुक्त निर्देशक जन संपर्क,

भागलपुर

Read More»

thumbnail

जिला समन्वय समिति की हुई बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय, भागल

*जिला समन्वय समिति की हुई बैठक*

संवादाता! फैजुल शेख 



भागलपुर 14 मई 2024, जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आवास सहायता योजना एवं इंदिरा आवास योजना की स्थिति की समीक्षा सभी प्रखंडों से बारी-बारी से की।       उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रखंडों के लिए निर्धारित लक्ष्य को तीन महीने के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    बैठक में बताया गया की मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2018-19 के लिए निर्धारित लक्ष्य में से केवल 4 ही शेष रह गए हैं, जो जगदीशपुर, खरिक, सबौर एवं सुलतानगंज में एक- एक है।

चारों प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंद्रह दिन के अंदर आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

    आदर्श ग्राम एवम् ग्रामीण स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा उठाव के लिए यूजर चार्ज का संग्रहण की समीक्षा की गई। जिसमें सन्हौला एवं पीरपैंती प्रखंड की स्थिति सबसे खराब पायी गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्य योजना बना कर स्वच्छता प्रेक्षक के माध्यम से उपभोक्ताओं से यूजर चार्ज की वसूली करवाने को निर्देश दिए।

    बताया गया कि कचरा उठाओ के लिए चलाए जा रहे ईरिक्शा एवं पैडल रिक्शा की मरम्मती के लिए प्रखंडों को 50- 50 हजार रुपए उपलब्ध कराई गई है, फिर भी कई प्रखंडों में ई-रिक्शा एवं पेडल रिक्शा खराब पड़े हुए। संबंधित प्रखंडों को खराब पड़े पैडल रिक्शा एवं ईरिक्शा की मरम्मती करवाने के निर्देश दिए।

   डब्लूपीयू (अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई) के निर्माण की समीक्षा में बताया गया की 200 डब्लूपीयू निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 138 डब्लूपीयू बन गया है। उप विकास आयुक्त ने शेष डब्लूपीयू शीघ्र पूर्ण करवाने का निर्देश दिए।

   उन्होंने कहा कि 850 ओडीएफ ग्राम का सत्यापन कराना था, जिनमें अभी तक मात्र 108 का ही सत्यापन हो पाया है, शेष का शीघ्र सत्यापन करा लेने का निर्देश  दिया गया। 

   उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार  सभी गांव को आदर्श ग्राम बनाना है। उन्होंने बताया की भागलपुर के 266 गांव आदर्श घोषित हो चुका है।    पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्थिति की समीक्षा में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 28 पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा चुका है। दूसरे चरण में 84 पंचायत सरकार भवन बनाने हैं। बताया गया की 45 पंचायत सरकार भवन में जमीन की समस्या आ रही है।

     जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीओ तथा डीसीएलआर को स्वयं अनुश्रवण कर जमीन की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रायः पंचायत के कर्मी यह कहकर काम नहीं करते हैं कि उनके ऊपर पहले से ही बहुत काम का बोझ है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई कर्मी ऐसा कहता है तो उससे विगत एक माह के काम का ब्योरा मांगा जाए, की उसने एक महीने में क्या- क्या किया। पंचायत सरकार भवन में सभी की उपस्थित दर्ज कराई जाए। 

    किसान  सलाहकार, विकास मित्र, पंचायत सचिव सभी को पंचायत सरकार भवन में उपस्तिथि दर्ज करानी है। 

    उन्होंने कहा कि निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन सत्यापित कर आईसीडीएस को हस्तगत करा दें। शेष आगनवाड़ी केंद्र भवनों के लिए संबंधित महिला पर्यवेक्षिका एवं कर्मचारी के माध्यम से जमीन चिन्हित करवाया जाए। सीडीपीओ और सीओ इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। उप विकास आयुक्त ने बताया कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्र मनरेगा से भी बनाया गया है।

    बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निर्देशक जन संपर्क 

भागलपुर

Read More»

thumbnail

भूमि विवाद मामलों के निष्पादन को दिए निर्देश*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भूमि विवाद मामलों के निष्पादन को दिए निर्देश*

*मद्य निषेध अभियान में तेजी लाने को दिए गए निर्देश*

*जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक*


संवादाता ! फैजुल शेख 









भागलपुर, 11 मई 2024. जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि विवाह से संबंधित मामलों का पंजी हल्का वार बनाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अंचला अधिकारी एवं SHO प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाए। अल्टरनेट बुधवार को एसडीपीओ एवं एसडीओ के द्वारा जनता दरबार लगाया जाए तथा मामलों का निष्पादित किया जाए। कोई भी मामला 15 दिनों से अधिक लंबित न हो। किसी मामले को हल्के में ना लें। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि भूमि विवाद के मामले के निष्पादन में शिथिलता बढ़ती जा रही है तो गंभीरता से लिया जाएगा। 

      जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपके नियंत्रण में जितने भी थाना एवं अंचल हैं, सभी जगह पर भूमि विवाद से संबंधित मामले को कंपाइल कर लिया जाए। जहां से भी शिकायत आती है, उस शिकायत को पंजीकृत कर लें और उसकी जांच कर  निष्पादन करें। आंचल में जितने मामले हैं उन सारे मामलों को एसडीओ रिव्यू कर लें एवं थाने में जितने मामले हैं उनका एसडीपीओ रिव्यू कर के कंपाइल कर ले और दोनों के संयुक्त आदेश से यह तय कर ले कि हलका में कौन राजस्व कर्मी जाएगा, और  थाना का कौन कर्मी जांच करने जाएगा। 

        जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे पास जितनी भी शिकायते आती हैं उनमें से 65 से 70% रिपीटेड लोग होते हैं। उनका कहना होता है कि हम एक साल से या 2 साल से दौड़ रहे हैं हमारा काम नहीं हुआ है। यदि मेरे पास 18 मई के बाद कोई रिपीटेड कंप्लेन आता है कि हमारा काम नहीं हुआ है तो हम पहले हम यह देखेंगे की क्या हमारे अधीनस्थ ने इस पर ध्यान दिया है, यदि नहीं ध्यान दिया है तो इसे हम गंभीरता से लेंगे। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा कि यदि अधीनस्थ ने ध्यान नहीं दिया है तो उन पर जांच कर कार्रवाई करें। सभी मामलों को 17 मई तक निष्पादित की जाए। 18 तारीख के बाद कोई मामला संज्ञान में आता है तो इसको हम गंभीरता से लेंगे।

       बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी तरह के गंभीर मामले भूमि विवाद से संबंधित होते हैं सभी भूमि विवाद थाना  प्रभारी एवं  अंचलाधिकारी अपने स्तर पर निष्पादित करने की कोशिश करें। भूमि विवाद से संबंधित मामले में बाऊंड डाउन करवा लें। दो रजिस्टर संधारित करवा ले जो एक थाना में रहेगा एवं एक आंचल में रहेगा । उन्होंने कहा कि आपके थोड़ी सी कोशिश करने से 20 से 25% मामले का हल हो सकता है। जमीन से संबंधित मामले को जैसे-जैसे निष्पादित करेंगे आपका वर्क लोड घटता जाएगा और आप पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा।

      बैठक में जिलाधिकारी ने उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक शराब की जब्ती की जाए तथा वाहनों की नीलामी के संबंध में उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि चुनाव के बाद जल्द से जल्द वाहनों की नीलामी की करवाई जाए । साथ ही उनके द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि लिकर पॉइजनिंग की घटना को किसी भी तरह से रोकना है इसलिए हर क्षेत्र पर विशेष निगरानी बढ़ती जाए तथा इसके संभावना को कम किया जा सके।

         बैठक में  जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा  जिला स्तरीय खनन टास्कफोर्स की समीक्षा हुई।  जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निम्न आदेश दिए गए - अवैध खनन से संबंधित जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निरंतर खनन बल को कार्रवाई हेतु निदेश किया गया।  साथ ही समय-समय पर 2 से 3 थाना मिलकर एवं विशेष सुरक्षा बल के साथ भी छापेमारी हेतु निर्देशित किया गया।  बालू भंडारण से संबंधित अवैध भंडारण के विरुद्ध निरंतर जांच एवं छापेमारी करने हेतु निर्देश दिया गया।  पुलिस विशेष मुख्यालय आ सूचना एवं सुरक्षा प्रभाग से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध परिवहन से संबंधित मामलों में लघु खनिज का परिवहन खुला में करने हेतु संबंधित वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।  साथ ही जगदीशपुर थाना अंतर्गत चांदन नदी से संबंधित बालू घाटों की नीलामी से संबंधित अग्रतार करवाई यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।  कोयले के परिवहन से संबंध अवैध रोकथाम हेतु ई चालान रॉयल्टी एवं झारखंड पश्चिम बंगाल से कोयले के अवैध परिवहन से संबंधित निरंतर जांच करने हेतु निर्देश दिया गया।

    बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता राजस्व श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण, जिला कल्याण पदाधिकारी,  सभी थाना प्रभारी एवं ऑनलाइन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचला अधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को लेकर की बैठक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय, भागलपुर

(जिला जन सम्पर्क कार्यालय)

जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को लेकर की बैठक




*

संवादाता : फैजुल शेख 

भागलपुर 14 मई 2024, भागलपुर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

      यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक सड़क के लिए आवश्यकता के अनुसार ऑटो एवं ई रिक्शा की संख्या निर्धारित की जा रही है। पुलिस उपाध्यक्ष यातायात आशीष कुमार ने बताया की 5282 ऑटो को सूचीबद्ध कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर मि. राज, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, एसडीओ धनंजय कुमार तथा पुलिस यातायात अधीक्षक शामिल हैं। कमिटी को यह आकलन करने का निर्देश दिया गया है की शहर के किस रूट में कितना ई रिक्शा की आवश्यकता है। आकलन के अनुसार संबंधित रूट में ऑटो और ई रिक्शा की संख्या निर्धारित की जाएगी।

      जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विगत बैठकों में सड़कों पर लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग, अतिक्रमण हटाने तथा स्टेशन एवं उल्टा पुल के समीप फुटपाथ पर रस्सी लगाने के दिए गए निर्देश की भी समीक्षा की।

     अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया की अतिक्रमण हटाओ दस्ता लगातार काम कर रहा है। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण कार्यों के वीडियोग्राफी करवा कर रखने के निर्देश दिए।

       बैठक में सड़क के किनारे अवरोधक बने टेलीफोन पोल को अतिशीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी सदर को इसमें मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिया गया। 

    गुरहट्टा चौक से जरलाही की ओर जाने वाली सड़क पर मिट्टी रहने के कारण खराब स्थिति को लेकर वुडको के कार्यपालक अभियंता को चेतावनी दी गई कि सड़क पर से जल्द से जल्द मिट्टी हटवा लें।     बताया गया की सड़क किनारे नाला निर्माण एजेंसी द्वारा मिट्टी निकाल कर सड़क पर ही छोड़ दिया गया है। इसके लिए एनएच एवं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को संबंधित पर जवाबदेही तय करने को लेकर जांच करने का आदेश दिया गया है।

       श्रावणी मेला के मद्देनजर भागलपुर से सुल्तानगंज सड़क का निर्माण कार्य हर हाल में 25 जून तक पूरा करने के निर्देश कार्यपालक अभियंता एनएच को दिया गया है।

      श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी ने सुल्तानगंज में 50 कमरों का एक धर्मशाला बनवाने  हेतु एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

  बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

   

 संयुक्त निर्देशक जन संपर्क,

        भागलपुर

Read More»

thumbnail

पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की...



मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं।मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.

Read More»

thumbnail

प्रखंड स्तरीय कार्यालय को दुरुस्त करने की कार्रवाई की हुई समीक्षा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रखंड स्तरीय कार्यालय को दुरुस्त करने की कार्रवाई की हुई समीक्षा

संवादाता!  फैजुल शेख 






*


भागलपुर, 09 मई 2024. उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग द्वारा भागलपुर के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी से तीन दिनों के अंदर प्रखंड स्तरीय कार्यालय की साफ- सफाई करवा लेने एवं सभी आवश्यक पंजीयों का संधारण कर लेने हेतु जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन की समीक्षा की गई। 

   सुल्तानगंज प्रखंड से भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, जगदीशपुर से अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, गोराडीह प्रखंड से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सनहौला से अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, कहलगांव से अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, पीरपैंती से भूमि सुधार उप समाहर्ता कहलगांव, नारायणपुर से वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, बिहपुर से अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर अनुमंडल भागलपुर, नवगछिया से वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी, रंगरा चौक से भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवगछिया, नाथनगर से सुभाषणी प्रसाद ने अपने-अपने प्रखंड में की जा रही साफ- सफाई की कार्रवाई एवं पंजी संधारण की स्थिति से उप विकास आयुक्त महोदय को अवगत कराया।

      उप विकास आयुक्त ने कहा कि आपके यहां कार्यरत पंचायत सचिव, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक सहित अनेक पंचायत स्तरीय कर्मचारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कार्यरत हैं। उनकी उपस्थिति लेने की प्रणाली विकसित करें। सुनने में आता है कि प्राय: पंचायत स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी क्षेत्र भ्रमण के नाम पर अनुपस्थित रहते हैं। अतः प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करावे की वह अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित रहे और इसके लिए वैसी व्यवस्था विकसित करें। उन्होंने वरीय पदाधिकारी को कार्यालय का निरीक्षण नोट बनाकर संबंधित कार्यालय को देने एवं उसकी एक प्रति विकास शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि अभिलेख रहे की निरीक्षण के दौरान क्या-क्या पाया गया, क्या-क्या नहीं पाया गया।    

     सीपीग्राम, सीएम डैशबोर्ड, पीएम पोर्टल, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं जन शिकायत के आवेदन को जिला से प्रखंड में भेजा गया तो किस पदाधिकारी /कर्मी को जांच के लिए या निष्पादन के लिए दिया गया, इसका लॉग बुक संधारित किया जाए। 

    बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व ने कहा कि लोक सभा आम निर्वाचन के दौरान सभी प्रखंडों को 50-50 हजार रूपए अग्रिम के रूप में दिया गया है ,जिसका अभिश्रव अप्राप्त है। इसलिए शीघ्र ही वाउचर उपलब्ध करा दिया जाए।

  बैठक में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

केंद्रीय कारा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



* केंद्रीय कारा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*

संवादाता !




फैजुल शेख 

भागलपुर, 08 मई 2024,  शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर के बाह्य कैम्पस में "विश्व थैलेसीमिया दिवस" के अवसर पर पूर्वाह्न 11:00 बजे से निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार किया गया है।

     जिसमें डॉ० अमित रंजन, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, श्री कृष्ण चन्द्र प्रसाद सिंह, प्रयोगशाला प्रावैधिक, श्री दौलत कुमार, प्रयोगशाला प्रावैधिक, श्री दीपक कुमार प्रयोगशाला प्रावैधिक, श्री मुकेश छिप्पा, स्टाफ नर्स, श्रीमति कंचन कुमारी, स्टाफ नर्स इत्यादि कर्मी (सदर अस्पताल, भागलपुर) प्रतिनियुक्त थे।

      "विश्व थैलेसीमिया दिवस" के अवसर पर कारा अधीक्षक, श्री युसूफ रिजवान, सहायक अधीक्षक, श्री प्रमोद दास, सहायक अधीक्षक, श्री रौशन शर्मा, सहायक अधीक्षक, कासिफ, प्रधान लिपिक, श्री जगदीश सिंह, प्रोग्रामर, श्री विभाष कुमार राय, डाटा ऑपरेटर, श्री आशीष कुमार, कक्षपाल, चंदन कुमार, मनीष कुमार, कौशल कुमार, रणवीर कुमार, सिकेश कुमार एवं अन्य कारा कर्मी द्वारा रक्तदान किया गया।

   रक्तदान शिविर का आयोजन कारा अधीक्षक के सौजन्य से किया गया।



संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने की क्षेत्रीय कार्यालयों को दुरुस्त करने की समीक्षा*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने की क्षेत्रीय कार्यालयों को दुरुस्त करने की समीक्षा*




संवादाता !फैजुल शेख 

भागलपुर 08 मई 2024, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड, अंचल कार्यालय सहित प्रखंड स्तरीय सभी 18 पदाधिकारियों के कार्यालयों की साफ-सफाई एवं कार्य प्रणाली दुरुस्त करने हेतु प्रखंड के वरीय पदाधिकारी की निगरानी एवं अनुश्रवण में विगत दो दिनों से किए जा रहे कार्य की ऑनलाइन समीक्षा

की गई।

      डीसीएलआर सदर सुल्तानगंज प्रखंड से वरीय उप समाहर्ता चंदा भारती शाहकुंड प्रखंड से, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सनहौला प्रखंड से, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था नारायणपुर प्रखंड से, डीसीएलआर कहलगांव पिरपैंती प्रखंड से, डीसीएलआर नवगछिया रंगरा प्रखंड से, एसडीओ नवगछिया गोपालपुर प्रखंड से, एसडीओ सदर सबौर प्रखंड से, एसडीओ कहलगांव अपने कार्यालय से, अपने-अपने आवंटित प्रखंडों के सभी कार्यालय में किया जा रहे साफ- सफाई कार्य से एवं संबंधित कार्यालयों में संधारित संचिकाओं के तथा भ्रमण के दौरान उपस्थित एवं अनुपस्थित पदाधिकारियों के संबंध में प्रतिवेदित किया। 

      अनुपस्थित कर्मियों के संबंध में जिलाधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा बृहद निरीक्षण कार्य 10 मई तक चलेगा। इस दौरान किसी भी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी को छुट्टी की आवश्यकता होगी तो अपने नियंत्रित पदाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को आवेदन समर्पित करेंगे, जिलाधिकारी की स्वीकृति के पश्चात ही वह छुट्टी पर जाएंगे। 

    इस्माइलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि वह निरीक्षण के दौरान उनके कार्यालय बंद पाए गए।

     जिलाधिकारी ने कहा वैसे पदाधिकारी जो दो-तीन प्रखंडों में प्रतिनियुक्त हैं उनके नियंत्री पदाधिकारी उनके संबंधित प्रखंड में उनकी उपस्थिति दिवस के लिए रोस्टर का निर्धारण करेंगे। 

      उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी अस्पताल का जरूर निरीक्षण करेंगे, क्योंकि अस्पताल का सही संचालन होने पर हजारों लोगों को लाभ पहुंचता है। उन्होंने 9 मई तक का समय कार्यालय की साफ सफाई के लिए तथा 10 मई तक का समय कार्यालय के सभी पंजियो को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित किया है। उन्होंने कहा  कि निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस भी अपनी प्राथमिक सूची में रखें।

       उन्होंने कहा कि अभी सभी कार्यालय को दुरुस्त किया जा रहा है उसके पश्चात योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से संचालित कराई जाएगी। 

       बैठक को उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग एवं अपर समाहर्ता ने संबोधित किया।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एस एम कॉलेज रोड पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घघाटन मेयर वसुंधरा लाल के हाथों से हुआ 


संवादाता! फैजुल शेख 


भागलपुर में एस एम कॉलेज रोड पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घघाटन भागलपुर की मेयर वसुंधरा लाल के हाथों से हुआ । इस उद्घघाटन समारोह में सेंट्रल बैंक के पदाधिकरी और स्टाफ भी मौजूद रहे। भागलपुर शहर के बीचों बीच यह शाखा खुल कर पब्लिक के सुविधा हो गई है लोगों को अब दूर जाना नहीं पड़ेगा।


Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने रिक्शाडीह का किया निरीक्षण*शीघ्र बस स्टैंड तैयार करने का दिया निर्देश

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय, भागलपुर

(जिला जन सम्पर्क कार्या


*जिलाधिकारी ने रिक्शाडीह का किया निरीक्षण*शीघ्र बस स्टैंड तैयार करने का दिया निर्देश





*

संवादाता ! फैजुल शेख 

भागलपुर 06 मई 2024,  जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी, नगर आयुक्त नगर निगम श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ निर्माणाधीन रिक्शाडीह बस स्टैंड का निरीक्षण किया।       उन्होंने स्टैंड की जमीन को ठोस करने हेतु चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जमीन को इस तरह से ठोस किया जाएगा, की बरसात या धूप के समय वाहन चालक या यात्री किसी को कोई कठिनाई न हो।

    उन्होंने डिक्शन मोड़, रेलवे स्टेशन पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु वहां से चलने वाली बसों के मालिकों से जिला परिवहन पदाधिकारी को स्वघोषणा पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए कि वहां से बस खुलने के बाद पुल पर या शहर के बीच में रुक-रुक कर सवारी नहीं उठाएंगे। इसके उपरांत इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पेनाल्टी चालान काटने के निर्देश दिए।

    साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर को वहां के दुकानदारों से स्वघोषणा पत्र लेने का निर्देश दिया कि वह अपने दुकान के सामने ठेला या फेरीवाले को जगह नहीं देंगे।

      उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री आशीष कुमार सिंह को डिक्सन मोड़ के आसपास की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण पाए जाने पर वहां प्रतिनियुक्ति पुलिस जवान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

    कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, भागलपुर को सड़क के किनारे फ्लैंक को भरकर मोटरेबल करने के साथ-साथ सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए तथा प्रमुख चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का पेंटिंग 48 घंटे के अंदर करवाने के निर्देश दिए। 

    उन्होंने नगर आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को आज ही रात में इसके लिए सर्वे कर लेने के निर्देश दिए। 

    सड़क किनारे के यातायात अवरोधक बिजली पोल को हटाकर सड़क के किनारे करने हेतु कार्यपालक अभियंता साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड शहरी को निर्देश दिया गया।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

सजौर थाना अन्तर्गत हुए हत्याकांड का शूटर तथा 50,000 रू0 का इनामी कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव गिरफ्तार।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सजौर थाना अन्तर्गत हुए हत्याकांड का शूटर तथा 50,000 रू0 का इनामी कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव गिरफ्तार।


संवादाता ! फैजुल शेख 


भागलपुर!


➤ दिनांक-03.03.2024 को ग्राम-सपरैया, थाना-शाहकुंड निवासी मिथलेश कुमार उर्फ मिथुन


कुमार (पोस्टमैन) को सजौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


> इस संबंध में सजौर थाना कांड सं0-01/24 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था। जिसमें 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।


> इस कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी ब्रजेश कु० यादव की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।


> दिनांक-01.05.24 को छापेमारी टीम द्वारा धनकुंड थाना क्षेत्र (बांका) से कुख्यात अपराधी ब्रजेश


यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर उसके घर से 01 देशी कट्टा एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।


> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-


01. ब्रजेश कु० यादव, पे० शैलेन्द्र यादव, सा०-शाहाबाद, थाना-सुल्तानगंज, जिला-भागलपुर।


> बरामदगी :-


01. देशी कट्टा-01


02. जिंदा कारतूस-03


> ब्रजेश कु० यादव का आपराधिक इतिहास :-


01. सुल्तानगंज थाना कांड सं0-256/22 जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।


02. अकबरनगर थाना कांड सं0-11/22 जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।


03. शाहकुंड थाना कांड सं0-125/21 जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।


> पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल की विवरणी :-


01 . पु०अ०नि० सूरज सिंह , थानाध्यक्ष, सजौर थाना।


02. पु०नि० रंजीत कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी।


03. पु०अ०नि० रामायण सहनी, सजौर थाना।


04. पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू० ।


05. पु०अ०नि० एजाज रिजवी, डी०आई०यू०।


06. सिपाही अभिमन्यु कु० सिंह, बच्चन राम सभी डी०आई०यू०। 07. सशस्त्र बल, सजौर थाना।


Read More»

thumbnail

बाईपास थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए हत्याकांड का सफल उद्भेदन तथा एक अभियुक्त गिरफ्तार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाईपास थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए हत्याकांड का सफल उद्भेदन तथा एक अभियुक्त गिरफ्तार


संवादाता!  फैजुल शेख 


भागलपुर 


> दिनांक-29.04.2024 को सन्हौला थाना क्षेत्र के रहने वाले इन्द्र कुमार के द्वारा बाईपास थाना को एक लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख है कि इन्द्र कुमार की बहन को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा हत्या कर शव को छिपा दिया गया है।


> इस संबंध मे बाईपास थाना कांड सं0-34/24 सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया।


> कांड का उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया।


➤ SIT द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 36 घंटे के अंदर पिस्ता सूखा बहियार के जोगिया नहर से गड्ढे के अंदर से शव को बरामद किया गया।


> इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।


> गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि 28 अप्रैल की रात्रि में 07-08 आदमी मिलकर शव को गाड़ दिये थे।


> गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता:-


01. गाँधी मंडल उर्फ रंधीर कुमार, पे०-दुखन मंडल, सा०-छिलिया (कोयली), थाना-बाईपास, जिला- भागलपुर।


> पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में विशेष टीम की विवरणी :-


01. पु०अ०नि० सुरज वैभव, थानाध्यक्ष, बाईपास थाना।


02. पु०अ०नि० प्रमोद राम, बाईपास थाना।


03. पु०अ०नि० बैद्यनाथ प्रसाद, बाईपास थाना।


04. पु०नि० रंजीत कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी ।


05.पु०अ०नि० एजाज रिजवी, डी०आई०यू०। 06. पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू० ।


07. सिपाही अभिमन्यु कु० सिंह, डी०आई०यू० ।


08. सशस्त्र बल बाईपास थाना।


Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियां, ए.एम.एफ., कार्य का विडियो काॅन्फ्रसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियां, ए.एम.एफ., कार्य का विडियो काॅन्फ्रसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा



बैठक की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त ने 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को स्वयं स्थलीय भ्रमण करने, कम मतदान के कारण की जानकारी प्राप्त करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्लान बनाने एवं रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत जीविका दीदीयों एवं आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से घर-घर भ्रमण कर लोगों को वोट करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने प्रखण्डवार बूथों पर ए.एम.एफ. के तहत पेयजल, बिजली, रैम्प, शौचालय, उपस्कर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अपने स्तर से बूथों का निरीक्षण कर सत्यापन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक बूथों पर मतदाताओं के लिए पेयजल, शेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखण्ड स्तर पर गठित स्वीप सेल संबंधी प्रतिवेदन जिला स्वीप सेल को अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top