भूमि विवाद मामलों के निष्पादन को दिए निर्देश*
*मद्य निषेध अभियान में तेजी लाने को दिए गए निर्देश*
*जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक*
संवादाता ! फैजुल शेख
भागलपुर, 11 मई 2024. जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि विवाह से संबंधित मामलों का पंजी हल्का वार बनाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अंचला अधिकारी एवं SHO प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाए। अल्टरनेट बुधवार को एसडीपीओ एवं एसडीओ के द्वारा जनता दरबार लगाया जाए तथा मामलों का निष्पादित किया जाए। कोई भी मामला 15 दिनों से अधिक लंबित न हो। किसी मामले को हल्के में ना लें। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि भूमि विवाद के मामले के निष्पादन में शिथिलता बढ़ती जा रही है तो गंभीरता से लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपके नियंत्रण में जितने भी थाना एवं अंचल हैं, सभी जगह पर भूमि विवाद से संबंधित मामले को कंपाइल कर लिया जाए। जहां से भी शिकायत आती है, उस शिकायत को पंजीकृत कर लें और उसकी जांच कर निष्पादन करें। आंचल में जितने मामले हैं उन सारे मामलों को एसडीओ रिव्यू कर लें एवं थाने में जितने मामले हैं उनका एसडीपीओ रिव्यू कर के कंपाइल कर ले और दोनों के संयुक्त आदेश से यह तय कर ले कि हलका में कौन राजस्व कर्मी जाएगा, और थाना का कौन कर्मी जांच करने जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे पास जितनी भी शिकायते आती हैं उनमें से 65 से 70% रिपीटेड लोग होते हैं। उनका कहना होता है कि हम एक साल से या 2 साल से दौड़ रहे हैं हमारा काम नहीं हुआ है। यदि मेरे पास 18 मई के बाद कोई रिपीटेड कंप्लेन आता है कि हमारा काम नहीं हुआ है तो हम पहले हम यह देखेंगे की क्या हमारे अधीनस्थ ने इस पर ध्यान दिया है, यदि नहीं ध्यान दिया है तो इसे हम गंभीरता से लेंगे। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा कि यदि अधीनस्थ ने ध्यान नहीं दिया है तो उन पर जांच कर कार्रवाई करें। सभी मामलों को 17 मई तक निष्पादित की जाए। 18 तारीख के बाद कोई मामला संज्ञान में आता है तो इसको हम गंभीरता से लेंगे।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी तरह के गंभीर मामले भूमि विवाद से संबंधित होते हैं सभी भूमि विवाद थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी अपने स्तर पर निष्पादित करने की कोशिश करें। भूमि विवाद से संबंधित मामले में बाऊंड डाउन करवा लें। दो रजिस्टर संधारित करवा ले जो एक थाना में रहेगा एवं एक आंचल में रहेगा । उन्होंने कहा कि आपके थोड़ी सी कोशिश करने से 20 से 25% मामले का हल हो सकता है। जमीन से संबंधित मामले को जैसे-जैसे निष्पादित करेंगे आपका वर्क लोड घटता जाएगा और आप पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक शराब की जब्ती की जाए तथा वाहनों की नीलामी के संबंध में उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि चुनाव के बाद जल्द से जल्द वाहनों की नीलामी की करवाई जाए । साथ ही उनके द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि लिकर पॉइजनिंग की घटना को किसी भी तरह से रोकना है इसलिए हर क्षेत्र पर विशेष निगरानी बढ़ती जाए तथा इसके संभावना को कम किया जा सके।
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जिला स्तरीय खनन टास्कफोर्स की समीक्षा हुई। जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निम्न आदेश दिए गए - अवैध खनन से संबंधित जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निरंतर खनन बल को कार्रवाई हेतु निदेश किया गया। साथ ही समय-समय पर 2 से 3 थाना मिलकर एवं विशेष सुरक्षा बल के साथ भी छापेमारी हेतु निर्देशित किया गया। बालू भंडारण से संबंधित अवैध भंडारण के विरुद्ध निरंतर जांच एवं छापेमारी करने हेतु निर्देश दिया गया। पुलिस विशेष मुख्यालय आ सूचना एवं सुरक्षा प्रभाग से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध परिवहन से संबंधित मामलों में लघु खनिज का परिवहन खुला में करने हेतु संबंधित वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जगदीशपुर थाना अंतर्गत चांदन नदी से संबंधित बालू घाटों की नीलामी से संबंधित अग्रतार करवाई यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। कोयले के परिवहन से संबंध अवैध रोकथाम हेतु ई चालान रॉयल्टी एवं झारखंड पश्चिम बंगाल से कोयले के अवैध परिवहन से संबंधित निरंतर जांच करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता राजस्व श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं ऑनलाइन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचला अधिकारी उपस्थित थे।
संयुक्त निदेशक जन संपर्क,
भागलपुर।








0 comments: