समाहरणालय, भागलपुर
(जिला जन सम्पर्क कार्यालय)
जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को लेकर की बैठक
*
संवादाता : फैजुल शेख
भागलपुर 14 मई 2024, भागलपुर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक सड़क के लिए आवश्यकता के अनुसार ऑटो एवं ई रिक्शा की संख्या निर्धारित की जा रही है। पुलिस उपाध्यक्ष यातायात आशीष कुमार ने बताया की 5282 ऑटो को सूचीबद्ध कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर मि. राज, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, एसडीओ धनंजय कुमार तथा पुलिस यातायात अधीक्षक शामिल हैं। कमिटी को यह आकलन करने का निर्देश दिया गया है की शहर के किस रूट में कितना ई रिक्शा की आवश्यकता है। आकलन के अनुसार संबंधित रूट में ऑटो और ई रिक्शा की संख्या निर्धारित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विगत बैठकों में सड़कों पर लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग, अतिक्रमण हटाने तथा स्टेशन एवं उल्टा पुल के समीप फुटपाथ पर रस्सी लगाने के दिए गए निर्देश की भी समीक्षा की।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया की अतिक्रमण हटाओ दस्ता लगातार काम कर रहा है। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण कार्यों के वीडियोग्राफी करवा कर रखने के निर्देश दिए।
बैठक में सड़क के किनारे अवरोधक बने टेलीफोन पोल को अतिशीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी सदर को इसमें मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिया गया।
गुरहट्टा चौक से जरलाही की ओर जाने वाली सड़क पर मिट्टी रहने के कारण खराब स्थिति को लेकर वुडको के कार्यपालक अभियंता को चेतावनी दी गई कि सड़क पर से जल्द से जल्द मिट्टी हटवा लें। बताया गया की सड़क किनारे नाला निर्माण एजेंसी द्वारा मिट्टी निकाल कर सड़क पर ही छोड़ दिया गया है। इसके लिए एनएच एवं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को संबंधित पर जवाबदेही तय करने को लेकर जांच करने का आदेश दिया गया है।
श्रावणी मेला के मद्देनजर भागलपुर से सुल्तानगंज सड़क का निर्माण कार्य हर हाल में 25 जून तक पूरा करने के निर्देश कार्यपालक अभियंता एनएच को दिया गया है।
श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी ने सुल्तानगंज में 50 कमरों का एक धर्मशाला बनवाने हेतु एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
संयुक्त निर्देशक जन संपर्क,
भागलपुर




0 comments: