thumbnail

जिलाधिकारी ने की क्षेत्रीय कार्यालयों को दुरुस्त करने की समीक्षा*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने की क्षेत्रीय कार्यालयों को दुरुस्त करने की समीक्षा*




संवादाता !फैजुल शेख 

भागलपुर 08 मई 2024, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड, अंचल कार्यालय सहित प्रखंड स्तरीय सभी 18 पदाधिकारियों के कार्यालयों की साफ-सफाई एवं कार्य प्रणाली दुरुस्त करने हेतु प्रखंड के वरीय पदाधिकारी की निगरानी एवं अनुश्रवण में विगत दो दिनों से किए जा रहे कार्य की ऑनलाइन समीक्षा

की गई।

      डीसीएलआर सदर सुल्तानगंज प्रखंड से वरीय उप समाहर्ता चंदा भारती शाहकुंड प्रखंड से, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सनहौला प्रखंड से, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था नारायणपुर प्रखंड से, डीसीएलआर कहलगांव पिरपैंती प्रखंड से, डीसीएलआर नवगछिया रंगरा प्रखंड से, एसडीओ नवगछिया गोपालपुर प्रखंड से, एसडीओ सदर सबौर प्रखंड से, एसडीओ कहलगांव अपने कार्यालय से, अपने-अपने आवंटित प्रखंडों के सभी कार्यालय में किया जा रहे साफ- सफाई कार्य से एवं संबंधित कार्यालयों में संधारित संचिकाओं के तथा भ्रमण के दौरान उपस्थित एवं अनुपस्थित पदाधिकारियों के संबंध में प्रतिवेदित किया। 

      अनुपस्थित कर्मियों के संबंध में जिलाधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा बृहद निरीक्षण कार्य 10 मई तक चलेगा। इस दौरान किसी भी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी को छुट्टी की आवश्यकता होगी तो अपने नियंत्रित पदाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को आवेदन समर्पित करेंगे, जिलाधिकारी की स्वीकृति के पश्चात ही वह छुट्टी पर जाएंगे। 

    इस्माइलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि वह निरीक्षण के दौरान उनके कार्यालय बंद पाए गए।

     जिलाधिकारी ने कहा वैसे पदाधिकारी जो दो-तीन प्रखंडों में प्रतिनियुक्त हैं उनके नियंत्री पदाधिकारी उनके संबंधित प्रखंड में उनकी उपस्थिति दिवस के लिए रोस्टर का निर्धारण करेंगे। 

      उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी अस्पताल का जरूर निरीक्षण करेंगे, क्योंकि अस्पताल का सही संचालन होने पर हजारों लोगों को लाभ पहुंचता है। उन्होंने 9 मई तक का समय कार्यालय की साफ सफाई के लिए तथा 10 मई तक का समय कार्यालय के सभी पंजियो को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित किया है। उन्होंने कहा  कि निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस भी अपनी प्राथमिक सूची में रखें।

       उन्होंने कहा कि अभी सभी कार्यालय को दुरुस्त किया जा रहा है उसके पश्चात योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से संचालित कराई जाएगी। 

       बैठक को उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग एवं अपर समाहर्ता ने संबोधित किया।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एस एम कॉलेज रोड पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घघाटन मेयर वसुंधरा लाल के हाथों से हुआ 


संवादाता! फैजुल शेख 


भागलपुर में एस एम कॉलेज रोड पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घघाटन भागलपुर की मेयर वसुंधरा लाल के हाथों से हुआ । इस उद्घघाटन समारोह में सेंट्रल बैंक के पदाधिकरी और स्टाफ भी मौजूद रहे। भागलपुर शहर के बीचों बीच यह शाखा खुल कर पब्लिक के सुविधा हो गई है लोगों को अब दूर जाना नहीं पड़ेगा।


Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने रिक्शाडीह का किया निरीक्षण*शीघ्र बस स्टैंड तैयार करने का दिया निर्देश

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय, भागलपुर

(जिला जन सम्पर्क कार्या


*जिलाधिकारी ने रिक्शाडीह का किया निरीक्षण*शीघ्र बस स्टैंड तैयार करने का दिया निर्देश





*

संवादाता ! फैजुल शेख 

भागलपुर 06 मई 2024,  जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी, नगर आयुक्त नगर निगम श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ निर्माणाधीन रिक्शाडीह बस स्टैंड का निरीक्षण किया।       उन्होंने स्टैंड की जमीन को ठोस करने हेतु चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जमीन को इस तरह से ठोस किया जाएगा, की बरसात या धूप के समय वाहन चालक या यात्री किसी को कोई कठिनाई न हो।

    उन्होंने डिक्शन मोड़, रेलवे स्टेशन पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु वहां से चलने वाली बसों के मालिकों से जिला परिवहन पदाधिकारी को स्वघोषणा पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए कि वहां से बस खुलने के बाद पुल पर या शहर के बीच में रुक-रुक कर सवारी नहीं उठाएंगे। इसके उपरांत इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पेनाल्टी चालान काटने के निर्देश दिए।

    साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर को वहां के दुकानदारों से स्वघोषणा पत्र लेने का निर्देश दिया कि वह अपने दुकान के सामने ठेला या फेरीवाले को जगह नहीं देंगे।

      उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री आशीष कुमार सिंह को डिक्सन मोड़ के आसपास की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण पाए जाने पर वहां प्रतिनियुक्ति पुलिस जवान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

    कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, भागलपुर को सड़क के किनारे फ्लैंक को भरकर मोटरेबल करने के साथ-साथ सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए तथा प्रमुख चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का पेंटिंग 48 घंटे के अंदर करवाने के निर्देश दिए। 

    उन्होंने नगर आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को आज ही रात में इसके लिए सर्वे कर लेने के निर्देश दिए। 

    सड़क किनारे के यातायात अवरोधक बिजली पोल को हटाकर सड़क के किनारे करने हेतु कार्यपालक अभियंता साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड शहरी को निर्देश दिया गया।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

सजौर थाना अन्तर्गत हुए हत्याकांड का शूटर तथा 50,000 रू0 का इनामी कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव गिरफ्तार।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सजौर थाना अन्तर्गत हुए हत्याकांड का शूटर तथा 50,000 रू0 का इनामी कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव गिरफ्तार।


संवादाता ! फैजुल शेख 


भागलपुर!


➤ दिनांक-03.03.2024 को ग्राम-सपरैया, थाना-शाहकुंड निवासी मिथलेश कुमार उर्फ मिथुन


कुमार (पोस्टमैन) को सजौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


> इस संबंध में सजौर थाना कांड सं0-01/24 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था। जिसमें 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।


> इस कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी ब्रजेश कु० यादव की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।


> दिनांक-01.05.24 को छापेमारी टीम द्वारा धनकुंड थाना क्षेत्र (बांका) से कुख्यात अपराधी ब्रजेश


यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर उसके घर से 01 देशी कट्टा एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।


> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-


01. ब्रजेश कु० यादव, पे० शैलेन्द्र यादव, सा०-शाहाबाद, थाना-सुल्तानगंज, जिला-भागलपुर।


> बरामदगी :-


01. देशी कट्टा-01


02. जिंदा कारतूस-03


> ब्रजेश कु० यादव का आपराधिक इतिहास :-


01. सुल्तानगंज थाना कांड सं0-256/22 जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।


02. अकबरनगर थाना कांड सं0-11/22 जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।


03. शाहकुंड थाना कांड सं0-125/21 जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।


> पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल की विवरणी :-


01 . पु०अ०नि० सूरज सिंह , थानाध्यक्ष, सजौर थाना।


02. पु०नि० रंजीत कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी।


03. पु०अ०नि० रामायण सहनी, सजौर थाना।


04. पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू० ।


05. पु०अ०नि० एजाज रिजवी, डी०आई०यू०।


06. सिपाही अभिमन्यु कु० सिंह, बच्चन राम सभी डी०आई०यू०। 07. सशस्त्र बल, सजौर थाना।


Read More»

thumbnail

बाईपास थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए हत्याकांड का सफल उद्भेदन तथा एक अभियुक्त गिरफ्तार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाईपास थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए हत्याकांड का सफल उद्भेदन तथा एक अभियुक्त गिरफ्तार


संवादाता!  फैजुल शेख 


भागलपुर 


> दिनांक-29.04.2024 को सन्हौला थाना क्षेत्र के रहने वाले इन्द्र कुमार के द्वारा बाईपास थाना को एक लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख है कि इन्द्र कुमार की बहन को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा हत्या कर शव को छिपा दिया गया है।


> इस संबंध मे बाईपास थाना कांड सं0-34/24 सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया।


> कांड का उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया।


➤ SIT द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 36 घंटे के अंदर पिस्ता सूखा बहियार के जोगिया नहर से गड्ढे के अंदर से शव को बरामद किया गया।


> इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।


> गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि 28 अप्रैल की रात्रि में 07-08 आदमी मिलकर शव को गाड़ दिये थे।


> गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता:-


01. गाँधी मंडल उर्फ रंधीर कुमार, पे०-दुखन मंडल, सा०-छिलिया (कोयली), थाना-बाईपास, जिला- भागलपुर।


> पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में विशेष टीम की विवरणी :-


01. पु०अ०नि० सुरज वैभव, थानाध्यक्ष, बाईपास थाना।


02. पु०अ०नि० प्रमोद राम, बाईपास थाना।


03. पु०अ०नि० बैद्यनाथ प्रसाद, बाईपास थाना।


04. पु०नि० रंजीत कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी ।


05.पु०अ०नि० एजाज रिजवी, डी०आई०यू०। 06. पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू० ।


07. सिपाही अभिमन्यु कु० सिंह, डी०आई०यू० ।


08. सशस्त्र बल बाईपास थाना।


Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियां, ए.एम.एफ., कार्य का विडियो काॅन्फ्रसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियां, ए.एम.एफ., कार्य का विडियो काॅन्फ्रसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा



बैठक की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त ने 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को स्वयं स्थलीय भ्रमण करने, कम मतदान के कारण की जानकारी प्राप्त करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्लान बनाने एवं रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत जीविका दीदीयों एवं आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से घर-घर भ्रमण कर लोगों को वोट करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने प्रखण्डवार बूथों पर ए.एम.एफ. के तहत पेयजल, बिजली, रैम्प, शौचालय, उपस्कर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अपने स्तर से बूथों का निरीक्षण कर सत्यापन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक बूथों पर मतदाताओं के लिए पेयजल, शेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखण्ड स्तर पर गठित स्वीप सेल संबंधी प्रतिवेदन जिला स्वीप सेल को अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की


। विदित हो कि दिनांक 26.04.2024 से 15-मुजफ्फरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 29.04.2024 से 16-वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन का कार्य शुरू होगा। उक्त कार्य का सफल एवं सुचारू संपादन सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पर्याप्त संख्या में योग्य एवं कुशल अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत दिशा निर्देश के अनुरूप नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से कर्मियों को अवगत कराया। उन्होंने चरणबद्ध रूप से नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के तकनीकी, सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक पहलू से अवगत कराया तथा पूरी सावधानी से आयोग के नियमों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने को कहा। इस क्रम में उन्होंने हेल्प डेस्क एवं निर्वाची पदाधिकारी कक्ष को आवश्यक संसाधन से सुदृढ़ कर सभी कार्य पूरी सावधानी एवं जिम्मेदारी से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ब्रीफिंग के उपरान्त जिलाधिकारी ने इन्टीग्रेटेड नियंत्रण कक्ष, व्यय अनुश्रवण कोषांग तथा एम.सी.एम.सी. कोषांग का निरीक्षण किया। मौके पर जिलाधिकारी ने  कोषांग में रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा कोषांग का कार्य नियमित एवं निर्वाध रूप से संचालित करने का सख्त निर्देश संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त -सह- नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग श्री जाकिर हुसैन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अशोक कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी श्री अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम बृजेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Read More»

thumbnail

नेहा शर्मा पोहुची भागलपुर में अपने पिता अजीत शर्मा के रोड शो पिरपैती कहलगाव में

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नेहा शर्मा पोहुची भागलपुर में अपने पिता अजीत शर्मा के रोड शो पिरपैती कहलगाव में ।


संवादाता !फैजुल शेख 

भागलपुर 








भागलपुर के माननीय विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा जी ने आज पीरपैंती विधान सभा क्षेत्र के पीरपैंती प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अपने पक्ष में स्थानीय मतदाताओं से मतदान का अनुरोध कर समर्थन मांगा। इस क्रम में श्री शर्मा ने मकरन्दपुर, लक्ष्मीपुर, राजगंज, गोविन्दपुर, महादेव टीकर, कमलचक, रोशनपुर, लकड़ाकोल, खानपुर, मेहरपुर सबलपुर, दौलतपुर, नया टोला, नवादा, बाराहाट, बाबूपुर, हरदेवचक, गोखुल मथुरा, प्यालापुर, मिर्जागाँव, इंगलिश सगुनी, गोराडीह, बरमसिया, विशाल, माणिकपुर, जगरनाथपुर, मेंहदी, हरला गोखला, मोहबी, गोरेपुर, झुरकुरिया, नीलखुटिया, नारायणपुर, सामपुर चौक, श्रीनगर, रीफातपुर, जगदीशपुर, शेरमारी. बाजार, सुन्दरपुर, शेरमारी बाजार, माणिकपुर कालीस्थान, दुलदुलिया काली स्थान, मधुवन, ओलापुर, वधुवा, मजरोही पहुँचें। इसके बाद श्री शर्मा ने अपनी पुत्री एवं सुप्रसिद्ध सिने अभिनेत्री सुश्री नेहा शर्मा के साथ शेरमारी बाजार में रोड शो किया। वहाँ से वह नौवाटोली चांदपुर, हीरानन्द के बाद शिवनारायणपुर में रोड शो किया। शिवनारायणपुर के बाद पुनः सुश्री नेहा शर्मा का कहलगाँव के विभिन्न क्षेत्रों एवं शहरी इलाकों में रोड शो आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े होकर कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।


इस दौरे में श्री शर्मा के साथ प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्व विधायक राजद, रामविलाश तिवारी, रंजीत साह, अशोक यादव, देव कुमार यादव, अवधेश पोद्दार, कैलाश यादव, रंजन यादव, विपिन बिहारी यादव, सुनील आजाद, नरेश यादव, जयप्रकाश गोप, उपेन्द्र यादव, मुरली यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

MALDA DIVISION REPLACES CENTURY-OLD STEEL BRIDGE In RECORD TIME .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MALDA DIVISION REPLACES CENTURY-OLD STEEL BRIDGE In RECORD TIME


Reporter Shahid Alam 




As part of its continuous endeavor for infrastructure development, Malda Division replaced a century-old steel bridge on the Bhagalpur-Dumka line in a record time of 5 hours and 30 minutes on April 21, 2024. The monumental task involved the regirdering work of Bridge No.01, situated between Bhagalpur and Tikani stations in the Bhagalpur –Banka/Dumka section. Undertaking such a critical operation required meticulous planning and flawless execution.


To ensure the seamless execution of the regirdering work, a 5½-hour traffic and power block was strategically planned for April 21, 2024 (Sunday). Despite the complexity of the task, large cranes and machinery were used to expedite the work flawlessly.The regirdering work was completed successfully within the scheduled duration due to better planning and perfect coordination among various departments of the Malda Division at the work site.


The successful completion of this regirdering work within the scheduled duration underscores Malda Division’s commitment to rapid infrastructure development and safety enhancement.

Read More»

thumbnail

रन फॉर वोट एंड रन फॉर भागलपुर के लिए दौड़े भागलपुर के युवा व एनसीसी कैडेट*डीएम व एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी*साथ में डीएम और एसएसपी भी दौड़ लगाई*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*रन फॉर वोट एंड रन फॉर भागलपुर के लिए दौड़े भागलपुर के युवा व एनसीसी कैडेट*डीएम व एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी*साथ में डीएम और एसएसपी भी दौड़ लगाई*
















संवादाता ! फैजुल शेख 


भागलपुर 22 अप्रैल 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा भागलपुर के शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद आनंद के नेतृत्व में भागलपुर के युवा एवं एनसीसी कैडेट ने *रन फॉर वोट एंड रन फॉर भागलपुर* के लिए सैंडिश कंपाउंड में दौड़ लगाई।

     इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एक समय था जब सभी को वोट करने का अधिकार नहीं था जब हमें आजादी मिली, तो हमारे संविधान निर्माताओं ने सबको समान मताधिकार दिया। चाहे वह किसी जाति, किसी धर्म, किसी वर्ग का हो, सबके

मत का मूल्य एक समान है।

    जरा सोचिए जिस दिन हमें वोट का अधिकार नहीं था उन दिनों हमारे मन में कितनी ग्लानि रहती होगी। आज हम सब को वोट का अधिकार मिला है, तो इसका उपयोग करना जरुरी है।

   उन्होंने आगे कहा की हम जानते हैं कि बिहार के लोग सबसे ज्यादा मेहनती होते हैं, लेकिन जब अखबार की सुर्खियों में पढ़ा कि बिहार में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा, तो बहुत अफसोस हुआ।    

   उन्होंने कहा हमारे युवा समाज में क्रांति ला सकते हैं। आप अपने परिवार, अपने समाज में जितने मतदाता हैं 26 अप्रैल को वोट करने के लिए उन्हें प्रेरित करना है, और वोट दिलवा देना है, ताकि भागलपुर की प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सके।

  अगर आप वोट नहीं करते हैं तो देश के विकास के लिए कोई भी निर्णय होता है, उस समय आपको अफसोस रहेगा कि मैं इस निर्णय में शामिल नहीं हूं। इसलिए अपने देश के निर्माण में एक ईंट के रूप में अपना एक वोट देकर शामिल हो जाए, अपना योगदान दें।

     यूवाओं को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जरा सोचिए देश की आजादी के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों ने लड़ते समय जो सपने देखें थे कि हम अपनी सरकार खुद बनाएंगे, अपना प्रतिनिधि खुद चुनेंगे। अगर हम वोट ही ना करें तो उनकी आत्माओं को कष्ट होगा। इसलिए देश की आजादी के लिए अपनी जान देने वाले, कठिन यातनाएं सहने वालों हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम 26 अप्रैल को सुबह घर से निकलकर 7:00 बजे वोट करें। 

    वोट सिर्फ हम अपने लिए नहीं करते, अपने बच्चों के भविष्य के लिए भी करते हैं कि हमारी शिक्षा व्यवस्था कैसी होगी, रोजगार कैसा होगा, जो हम पर शासन करेंगे वह कैसा होगा।

     उन्होंने कहा कि सोचिए जब परिवार में कोई निर्णय होता है और यदि आपको उसमें शामिल नहीं किया जाता है, नहीं पूछा जाता है तो आपको कितनी तकलीफ होती है, आज इस देश का सबसे बड़ा पंचायत निर्णय 26 अप्रैल को होने जा रहा है और उसमें अगर आप शामिल नहीं रहते हैं तो आपको कैसा लगेगा। इसलिए आप सबसे अपील है कि आप भागलपुर का एक-एक मतदाता 26 अप्रैल को घर से निकलकर अपना मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में, इस महापंचायत के निर्णय में खुद को शामिल करें।

    इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी, हमारे शहीदों की आत्मा जब ऊपर से देखती होगी कि जिस देश की आजादी के लिए हमने इतनी यातनाएं सही, इतने दिनों तक जेल काटे, उस देश के नागरिक वोट देने के लिए 10 मिनट मतदान केंद्र पर खड़े नहीं रह सकते तो उन्हें कितना कष्ट होता होगा।

    मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध है। ठंडा पानी, प्रतीक्षा के लिए बैठने के व्यवस्था, शौचालय। आपसे निवेदन है कि 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपने मतदान केंद पर जाकर अपना बहुमूल्य वोट जरूर करें।

   रैली सैंदिश कंपाउंड के चारों तरफ घूम कर पुनः प्रस्थान स्थल पर एकत्रित हुई। इस अवसर पर रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स एवं युवक युवतियों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित नारा लगाया जाता रहा: *पहले मतदान फिर जलपान* *मेरा वोट मेरा अधिकार* *26 अप्रैल को वोट जरूर करें* *26 अप्रैल को वोट करेगा भागलपुर* इत्यादि।

    इस अवसर पर नगर निगम भागलपुर के नगर आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री अजय कुमार चौधरी, एनसीसी की ओर से कर्नल श्री दिनेश कुमार पाठक, सीनियर डीसीआई श्रीमती सीमा, सूबेदार बगल एस. के. सिटी मैनेजर श्री विनय कुमार उपाध्याय, श्री आकाश कुमार, जिला समन्वयक सामाजिक भागलपुर, जिला स्वीप आइकॉन श्री अजय अटल एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, 

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा जी ने आज बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के खरीक प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों का दौरा कर स्थानीय मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने हेतु अपील किया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर के माननीय विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा जी ने आज बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के खरीक प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों का दौरा कर स्थानीय मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने हेतु अपील किया।


संवादाता ! फैजुल शेख 


इस क्रम में श्री शर्मा राघोपुर पंचायत के शंकरपुर, अलालपुर चाँदनी चौक, राघोपुर, अम्बेदकर चौक, बिनटोली, बहतरा, अठकिनयाँ, नावादा, बड़ी अठगामा, छोटी अठनिया, सुगठिया, लोदीपुर, झांव, उस्मानपुर खैरपुर, खैरपुर, काजी कोरैया, निरंजन नगर, लत्तीपुर चौक, जमालदीपुर, कड़ऊ, तेलघी, रामगढ़ काली स्थान, विश्वकर्मा चौक, नाया टोला, मिरजाफरी बेलगाछ, दास टोला, छठी स्थान, उस्मानपुर, चाँय टोला खैरपुर, फरीदपुर, नागर टोला, ध्रवगंज, यादव टोला ध्रुवगंज, तुलसीपुर भोला स्थान, तुलसीपुर ग्राम, अपर स्कूल तुलसीपुर, कार्तिक स्थान तुलसीपुर, काली स्थान तुलसीपुर, मंडल टोला तुलसीपुर, चकमैदा, अम्भो, दादपुर, ढोढिया, बैरिया राही, पीपरपांती, विश्वपुरिया, माड़रडीह, नवटोलिया, चोरहर, भवनपुरा, रतनपुरा, मैरचा, चोरहर गाँव, बगड़ी, खरीक चौक, कृष्णनगर, स्टेशन भवनपुरा, गणेशपुर, गोट खरीक, उर्दू चौक खरीक, कठेला, कृष्णजी स्थान, शिवगंज टोला, पश्चिमी घरारी, रामगढ़, खरीक चुनाव कार्यालय, खरीक बाजार इत्यादि जगहों पर गये।


श्री शर्मा ने कहा कि मुझे मालूम है कि यह प्रखण्ड जिले का सर्वाधिक बाढ़ और कटावग्रस्त है। उत्तर में कोशी नदी और दक्षिण में गंगा की बाढ़ और कटाव से लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ता है। समुचित राजनीतिक नेतृत्व के आभाव में यह क्षेत्र अब भी विकास से काफी दूर है। इस क्षेत्र के विधायक और सांसद ने इस इलाके के साथ छल किया है। आप मुझे एक बार अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिजिए मैं क्षेत्र में विकास करूँगा, लोगों को बाढ़ और कटाव से मुक्ति दिलाने का बेहतर प्रयास करूँगा।


इस अवसर पर श्री शर्मा के साथ संजय मंडल, विनोद मंडल, मनीष कुमार, दल्लू यादव, प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, मजहरूल हक, विन्देश्वरी मंडल, परमानन्द मंडल, प्रमोद यादव, अशोक यादव, सुबोध यादव, पवन कुमार, डब्लू कुमार, ब्रजेश कुमार, बन्धू कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

मालदा डिवीजन गर्मी के दौरान यात्रियों के लिए पर्याप्त पेयजल सुनिश्चित करता है .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा डिवीजन गर्मी के दौरान यात्रियों के लिए पर्याप्त पेयजल सुनिश्चित करता है


मालदा मंडल गर्मी के महीनों के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है।




संवाददाता शाहिद आलम


ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को जलयोजन प्रदान करने के महत्वपूर्ण महत्व को समझते हुए, मालदा डिवीजन ने प्रमुख स्टेशनों पर वाटर कूलर स्थापित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। दिनांक 20.04.2024 को मालदा डिवीजन के विद्युत विभाग ने प्रमुख स्टेशनों पर कुल 04 वाटर कूलर चालू किए। *दो वाटर कूलर साहिबगंज स्टेशन पर चालू किए गए, जबकि शेष दो वाटर कूलर जमालपुर स्टेशन पर भी चालू किए गए,* अपरिहार्य स्रोतों के रूप में काम कर रहे हैं चिलचिलाती गर्मी से परेशान यात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर है।


प्रत्येक वॉटर कूलर अत्याधुनिक निस्पंदन तरीकों से सुसज्जित है, जिसे पानी की गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है। नियमित रखरखाव प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन प्रदान की गई सुविधाओं में यात्रियों के विश्वास को और बढ़ाता है। ठंडे पेयजल की उपलब्धता न केवल समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाती है, बल्कि यात्री आराम और संतुष्टि को बाकी सब से ऊपर प्राथमिकता देने की मालदा डिवीजन की अटूट प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है।

Read More»

thumbnail

MALDA DIVISION ENSURES ADEQUATE DRINKING WATER FOR COMMUTERS DURING SUMMER HEAT .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MALDA DIVISION ENSURES ADEQUATE DRINKING WATER FOR COMMUTERS DURING SUMMER HEAT



Reporter Shahid Alam


Malda Division is taking proactive steps to ensure the availability of drinking water for passengers at all stations within its jurisdiction during summer months.


Understanding the vital importance of providing hydration to passengers during train travel, Malda Division has taken proactive steps to install water coolers at major stations. Today on 20.04.2024 the Electrical department of Malda Division commissioned a total of 04 water coolers at key stations.*Two water coolers were commissioned at Sahibganj station while the remaining two water coolers were commissioned at Jamalpur station as well,* serving as indispensable sources of relief for passengers weary of the scorching summer heat.


Each water cooler is equipped with state-of-the-art filtration methods, meticulously designed to uphold the highest standards of water quality and safety. Strict adherence to regular maintenance protocols further enhances passenger confidence in the facilities provided. The availability of chilled drinking water not only elevates the overall travel experience but also underscores Malda Division's unwavering commitment to prioritize passenger comfort and satisfaction above all else.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top