thumbnail

झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जमशेदपुर इकाई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जमशेदपुर इकाई



का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सह संयोजक प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधि मंडल में प्रमोद कुमार झा के साथ अन्य पत्रकारों में मुख्य रूप से विनय कुमार उपाध्याय, नागेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा एवं नागेन्द्र कुमार शामिल थे ज्ञात हो कि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन नई दिल्ली के शिरडी सांई नगर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 

निर्णय के अनुसार ज्ञापन सौंपा गया

Read More»

thumbnail

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने आज स्थानीय होटल श्रीयश रिजेंसी में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने आज स्थानीय होटल श्रीयश रिजेंसी में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया।

संवादाता !फैजुल शेख 












कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई और सभी उपस्थित सदस्यों ने कामना की कि ये होली देश में अमन, चैन, भाईचारा और खुशहाली ले कर आए। इसके बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर आने वाली होली की शुभकामनाएं दी।


इसके पहले समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया ने किया। 


पारंपरिक परिधानों में सजे सदस्यों की छटा देखते ही बनती थी। सदस्यों के मनोरंजन हेतु विभिन्न गेम्स रखे गए थे जिनमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में मौजूद बच्चों ने गायन और नृत्य की भी प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर अध्यक्ष प्रशांत सुचंती, निकिता सुचंती, मेघा अग्रवाल, ऋचा बजाज, अर्चना शर्मा, कशिश राज, बुलबुल खेमका, मोनिका जैन, शिखा सिंहानिया, वर्षा सिंहानिया,  नीलम अग्रवाल, सोनल बंसल, अमन शर्मा, विनित अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, रितेश सहेला, राजेश जैन, सुनील झुनझुनवाला, नरेश खेमका आदि उपस्थित थे

Read More»

thumbnail

आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

संवादाता ! फैजुल शेख 





*



भागलपुर, 20 मार्च 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने को लेकर श्री दिनेश कुमार, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकानंद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता श्वेता भारती, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव एवं स्थानीय पदाधिकारी के साथ कहलगांव के मध्य विद्यालय श्यामपुर सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान तिथि को मतदाताओं को उपलब्ध कराए जाने वाले एएमएफ (सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं) का अवलोकन किया।

    उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  भागलपुर में द्वितीय चरण में चुनाव कराया जाना है जिसके लिए मतदान की तिथि  26 अप्रैल 2024 निर्धारित है, उक्त तिथि को भागलपुर के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं, जिनमें पेयजल, महिला पुरुष शौचालय, प्रकाश, रैंप, व्हीलचेयर, मतदाता सहायक, हेल्प डेस्क, पहुंच पथ छाया इत्यादि शामिल है, उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। 


संयुक्त निदेशक जन  संपर्क 

भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर।

Read More»

thumbnail

Unveiling *"Deewani":* A Compelling Saga of Love and Redemption on DANGAL TV ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Unveiling *"Deewani":* A Compelling Saga of 

Love and Redemption on DANGAL TV


 

Reporter Shahid Alam 

[India, 18th March 2024] - The moment that television audiences have been eagerly awaiting has arrived. We proudly announce the official launch of "Deewani", a revolutionary TV show that promises to redefine the landscape of storytelling.

"Deewani" invites viewers to immerse themselves in a riveting tale of unbridled love, justice, and the resilience of the human spirit. With its captivating narrative and stellar ensemble cast, this much-anticipated TV show is set to captivate audiences from all walks of life.


From the creative minds behind *Shakuntalam Telefilms*, "Deewani" transports viewers into a world where love knows no bounds and where the pursuit of truth can lead to unexpected revelations. 

At its core lies the story of Meera, portrayed with breathtaking sincerity by Actress *Aditi Sanwal* whose unwavering belief in the innocence of her beloved Parth, played with raw passion by Actor *Nitin Goswami*, serves as the driving force behind a journey filled with twists and turns.


"Deewani" promises to take audiences on an emotional rollercoaster ride, exploring themes of loyalty, sacrifice, and the enduring power of love. As Meera fights against insurmountable odds to clear Parth's name and bring back his lost respect in the society; viewers will find themselves on the edge of their comforts, eagerly awaiting each new surprise.


"We are thrilled to introduce 'Deewani' to audiences nationwide." says Pearl Grey, Script head - Shakuntalam Telefilms. "Deewani is poised to leave a lasting impression on viewers and spark meaningful conversations about love, justice, and the bonds that hold us together. Deewani is a love story, penned with lot of love, passion, and faith. Once in a lifetime kind of love, which I am sure every girl and women have experienced once in her life. It’s a love story connecting a man defined by rage and a girl driven by belief."


Prepare to be swept away by the irresistible charm of "Deewani" as it makes its debut on DANGAL TV.

Join us on today, 18th March 2024 as we embark on a journey of love and the triumph of the human spirit.

Monday to Saturday, 10:00 PM only on Dangal TV.


About DANGAL TV

DANGAL TV leads the way in Hindi General Entertainment. It has become a trusted destination for entertainment and continues to push the boundaries of storytelling while upholding its core values of creativity, integrity, and inclusivity. 

Now available on all leading DTH platforms and major cable TV networks.



Read More»

thumbnail

विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक

संवादाता ! फैजुल शेख 






*


      *सीसीटीवी से ओवरटेक करने वालों की होगी निगरानी*

 *विक्रमशिला सेतु पर ओवरटेक करने वालों पर लगेगा जुर्माना*


भागलपुर, 20 मार्च 2024,जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था 24 घंटे सुचारू रखने के लिए सीसीटीवी से ओवरटेक की निगरानी की जाए तथा ओवरटेक करने वालों के विरुद्ध जुर्माना किया जाए।        उन्होंने कहा कि पुल के दोनों और टोल प्लाजा से जीरो माइल नवगछिया एवं जीरो माइल औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप 4 स्थली पर वॉकी टॉकी/ मेन पैक लेकर पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया जाए, ताकि जैसे ही जाम की समस्या उत्पन्न हो, बड़ी गाड़ियों को रोका जा सके। ज्यादा जाम होने की समस्या पर सभी गाड़ियों को रोका जा सके साथ ही दोनों ओर बड़ी गाड़ियों को रोका जा सके। साथ ही दोनों और बड़ा एवं छोटा क्रेन तथा टोइंग मशीन उपलब्ध रखा जाए। ताकि यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त वाहन को खींचकर हटाया जा सके, इसके लिए मिस्त्री के साथ गैस कटर की भी व्यवस्था रखी जाए ताकि वहां फंसे वाहन को काटकर हटाया जा सके। इसके लिए किसी निजी वेंडर को चिन्हित किया जाए एवं मोबाइल नंबर तथा पता भी रखा जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर स-समय कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर ओवरटेक फ्री जोन का बोर्ड लगाया जाए। क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के पश्चात सबसे पहले तेज गति से चलने वाले छोटे वाहन को 50-50 के ग्रुप में वाहनों को छोड़ा जाए इसके बाद ही बड़ी वाहनों को छोड़ जाए। धीमी गति के वाहनों को सबसे बाद में छोड़ा जाए, ताकि जाम तीव्र गति से समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि अनजाने में कोई पुल पर ओवरटेक ना कर ले, इसके लिए जगह-जगह तख्ती लगवाने की जिसमें  लिखा हो (सावधान आप सीसीटीवी के निगरानी में हैं) उन्होंने एनएच के कार्यपालक अभियंता को क्रेन के ऑपरेटर/ ड्राइवर की व्यवस्था करवाने का आदेश दिए।

    बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर श्री आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया श्री पूरण कुमार झा, नगर आयुक्त नगर निगम भागलपुर श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त भागलपुर  श्री कुमार अनुराग, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

बाल संरक्षण हेतु प्रशिक्षण सा उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाल संरक्षण हेतु प्रशिक्षण सा उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन*

संवादाता !फैजुल शेख 




भागलपुर 20 मार्च 2024:- होटल मैक्स इन में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय समन्वय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर 

जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री अजय कुमार तथा उप निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती नेहा नूपुर द्वारा किया गया।

       बाल संरक्षण से जुड़े सभी हितधारकों, विशेष किशोर पुलिस इकाई तथा सभी थानों में पदस्थापित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015, बिहार किशोर न्याय नियमावली 2017, पोक्सो एक्ट 2012 तथा दत्तक ग्रहण दिशा निर्देश 2022 पर प्रशिक्षण देने के लिए किया गया था।

 बैठक मे भागलपुर के पुलिस उपाधीक्षक 2, भागलपुर पुलिस जिला के 42 थानों, नौगछिआ पुलिस जिला के 17 थानों तथा भागलपुर रेलवे पुलिस व जीआरपी से एक- एक  प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों, किशोर न्याय परिषद के सदस्य,पोक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक विभिन्न बाल देखरेख संस्थानों के प्रतिनिधियों, जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मियों तथा चाइल्ड हेल्पलाईन के कर्मियों  ने भी भाग लिया। 

      कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए उपनिदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल संरक्षण से जुड़े सभी स्टैक होल्डर के बीच आपसी समझ व समन्वय बढ़ना तथा जेजे एक्ट व पोक्सो एक्ट में अपनी अपनी भूमिका का संवेदनशीलता से निर्वाह करते हुए बच्चों के लिए प्रोटेक्टिव अम्ब्रेला का निर्माण करना है।     

     सचिव विधि सेवा प्राधिकार ने कहा की विधि सेवा प्राधिकार ऐसे बच्चों को मुफ्त कानूनी सलाह तथा सहायता उपलब्ध कराती है जो अपने लिए केस लड़ने में सक्षम नहीं हैं। 

    वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए पुलिस को बच्चों के प्रति संवेदनशील बनने तथा बच्चों को सुधरने का मौका देने की बात कही।   

     जिलाधिकारी ने कहा की बच्चे पानी की तरह होते हैं उनको बचपन मे जैसा माहौल और परवरिश दी जायेगी वो वैसे ही बन जायेंगे। इसलिए एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए हमें बच्चों को सुधारात्मक और सकरात्मक माहौल देना होगा। उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित योजनाओ विशेषकर परवरिश तथा स्पांसरशिप के लाभुको की संख्या बढ़ाने का निदेश दिया। साथ ही बच्चा को कानूनी रूप से गोद लेने पर बल दिया, ताकि गोद लिए गए बच्चों को जैविक बच्चे की तरह माता- पिता से संपत्ति व अन्य अधिकार प्राप्त हो सके। विशेष लोक अभियोजक तथा  ने पोक्सो के मामले मे अनुसंधान के दौरान सही प्रक्रिया का पालन करने पर विस्तार से बात की तथा उन गलतियों से बचने की सलाह दी जिसके कारण पीड़ित को न्याय दिलाने और दोषी को दंड दिलाने मे समस्या आती है।

     तकनीकी सत्र में प्रशिक्षक श्री अजय कुमार ने विस्तार से किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों, देखरेख व संरक्षण योग्य बच्चो और विधि विवादित बच्चों हेतु बनाई गयी संस्थाओं तथा उनके संरक्षण व पुनर्वासन की प्रक्रिया की जानकारी दी। एक अन्य राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री विवेक सिंह ने कानूनी रूप से दत्तक ग्रहण के प्रावधानों, पात्रता, आवश्यक दस्तावेजों, अनुसरण आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिये। साथ ही विभिन्न प्रकार के बाल देखरेख संस्थानों तथा बच्चो को मुख्य धारा मे जोड़ने के लिए जेजे एक्ट के प्रावधानों पे चर्चा की।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

आयुक्त महोदय ने सेक्टर पदाधिकारीयों को दिए निर्देश

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आयुक्त महोदय ने सेक्टर पदाधिकारीयों को दिए निर्देश


संवादाता ! फैजुल शेख 



*


भागलपुर 20 मार्च 2024:-भागलपुर के टाउन हॉल में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली के त्यौहार को लेकर सेक्टर पदाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारीयों की ब्रीफिंग के दौरान आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, भागलपुर प्रमंडल श्री विवेकानंद शरीक हुए।

    आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि होली एवं निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधि व्यवस्था संधारित किया जाना है। उसमें सही भावना के साथ काम हो, इसके लिए उच्च स्तर से दिए गए निर्देश को सुनना है, समझना और ठीक से काम करना है। इन्हीं तीन बिंदुओं पर ध्यान देना हैं।

 उन्होंने कहा कि होली का त्योहार 25 एवं 26 अप्रैल को है। होली के दौरान लोग झुंड में चलते हैं और झुंड में एक लापरवाही होती है।

 उन्होंने कहा कि झुंड जा रहा हो तो किसी दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस ना पहुंचाएं इस पर ध्यान देना है। अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो सख्त कार्रवाई की जाए। नामित प्राथमिक की दर्ज कराई जाए न की अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हो।

     उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के लिए निष्पक्ष एवं ठोस कार्रवाई नहीं करने वाले जिम्मेदार पदाधिकारीयों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं के साथ कहीं भी अभद्र व्यवहार नहीं हो। मधनिषेध अभियान को सख्ती से चलाया जाए और धार्मिक विद्वेष फैलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

    उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जितने भी नाका बने हैं वहां के एसएसटी एवं एफएसटी पूरी शिद्दत और ईमानदारी के साथ काम करते रहेंगे। सीएपीएफ की टीम आ गई है, उनको भी विधि व्यवस्था संधारण में शामिल किया जाए।

     इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही हम सभी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन हो गए हैं। इसलिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना हमारा दायित्व है जिसका निर्वाह हमें पूरी जिम्मेदारी से करनी है। लोगों को सुरक्षा देनी है। मतदान कर्मियों को सुरक्षा देनी है। 107 और जब्ती में और कार्रवाई करने की जरूरत है।

     चुनाव के दौरान किसी भी लापरवाही के लिए भारत निर्वाचन आयोग की नीति जीरो टॉलरेंस की होती है। इसलिए आप सभी भी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करें। कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है, भारतीय दंड संहिता के किसी धारा का उल्लंघन होता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 उन्होंने कहा कि कोई बड़ी घटना ना हो, अवैध शराब का आवाजही ना हो, भीड़ नियंत्रण का बेहतर प्रबंधन हो तथा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए।

   


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क

आयुक्त कार्यालय भागलपुर।

Read More»

thumbnail

आयुक्त महोदय के उपस्थिति में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आयुक्त महोदय के उपस्थिति में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*

संवादाता ! फैजुल शेख 





भागलपुर, 20 मार्च 2024, टाउन हॉल के परिसर में आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार की उपस्थिति में जिला स्वीप आइकॉन अजय अटल, डॉ0 जयंत जलद एवम् दिलीप कुमार सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया, जिसमें भागलपुर के मतदाताओं से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। नाटक में यह भी दिखाया गया कि युवा मतदाता *मेरा पहला वोट देश के लिए* एवं महिला एवं पुरुष मतदाता के लिए *वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे* हम, तथा किसी प्रलोभन या किसी के प्रभाव में आकर नहीं, बल्कि स्वेच्छा से सही प्रत्याशी को वोट करेंगे हम। कार्यक्रम में स्थानीय सेविका ,सहायिका एवं भारत स्काउट गाइड शामिल थे।

   इस अवसर पर जिलाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, आयुक्त के सचिव श्री अभय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी की हुई ब्रीफिंग

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी की हुई ब्रीफिंग* 

*होली एवं निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को दिए गए निर्देश*

संवादाता




! फैजुल शेख 



भागलपुर. मार्च 2024. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर भागलपुर के टाउन हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनसे संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गई। 

    ब्रीफिंग में आयुक्त भागलपुर, प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार एवम् पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकानंद भी ब्रीफिंग के दौरान शरीक हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और टोला में जाकर लोगों को एकत्रित कर उनसे सवाल करें। 1.आप लोगों में से कितने लोगों ने वोट किया है, हाथ खड़ा करें 2. आप लोगों में से कितने लोगों ने कभी वोट नहीं किया है, हाथ खड़ा करें 3. आप लोगों में से कितने लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है 4. वोट करना चाहिए कि नहीं, 5. वोट करने से लाभ है या नुकसान 6. क्या आपको वोट करने से कोई रोकता है, 07. जहां सबसे ज्यादा मतदान होगा वहां शिविर लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सबसे पहले कराया जाएगा। अंत में 08.उनसे शपथ दिलवाइये कि हम सब लोग वोट जरूर करेंगे। 

    उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि डीपीओ स्थापना एवं डीपीओ साक्षरता के माध्यम से सभी स्कूली बच्चों से यह शपथ दिलाया जाए कि उनके माता-पिता एवं परिवार के सभी सदस्य वोट जरूर करेंगे। 

   उन्होंने कहा कि जिस टोला के शत-प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया जाएगा वहां के सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस डीलर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा। 

    उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए अपने बी.एल.ओ, सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, पी.आर.एस. टोला सेवक, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय सभी सरकारी कर्मी का व्हाट्सएप ग्रुप बना दें और प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई ना कोई कार्यक्रम करावें।

    उन्होंने कहा कि भागलपुर के लिए इस बार मतदान प्रतिशत का टारगेट 85 प्रतिशत रखा गया है। यहां 57% लोग मतदान करते हैं, 15% लोग अन्यत्र रहते हैं यानी जो 25 प्रतिशत लोग मतदान नहीं कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। 

    उन्होंने कहा कि प्रखंडों में सेक्टर पदाधिकारी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में निरंतर किया जाए। सेक्टर अपने प्रत्येक बी.एल.ओ. के द्वारा बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बी ए जी) बनाएंगे। जिसमें उस मतदान केंद्र से जुड़े न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 40 युवा मतदाताओं को जोड़ेंगे।

    ब्रीफिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन एवं होली के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को सचेत एवं भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिन्हित उपद्रवियों के विरुद्ध बॉन्ड डाउन की कार्रवाई में संख्या के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। जम्मू कश्मीर एवं उत्तर पूर्वी राज्यों के शस्त्र लाइसेंस धारी का शास्त्र जप्त कर लिया जाए। गंभीर पेशेवर अपराधी के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव शीघ्र भेज दिया जाए तथा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए। 

    पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने तथा 2 घंटा के अंदर रिस्पांस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी लगता हो हथियार का दुरुपयोग किया जा सकता है, वैसे हथियार को जब्त कर लिया जाए। 

    ब्रीफिंग में नगर आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, नगर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, सहायक समाहर्ता श्वेता भारती, अपर समाहर्ता अजय सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अलावे संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

SAFETY AWARD CEREMONY AT MALDA DIVISION .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SAFETY AWARD CEREMONY AT MALDA DIVISION


Reporter Shahid Alam 

Safety awards programme is being organized every fifteen days/fortnight by Malda Division to encourage and appreciate the outstanding performing railway staff related to safety and save lives and prevent major failures.


On 19.03.2024, Shri Vikas Chaube, Divisional Railway Manager/Malda awarded Shri B.N.Muriyari,Gate man from Taljhari, Shri Samar Pramanik and Shri Debabrata Saha Track Maintainer IV from New Farakka and Shri Arif Hasan Track Maintainer IV from Khaltipur for their major contributions on the various aspects of safety.


In addition to that Shri Ramashish Kumar and Shri Ashok Kumar,Track Maintainer III from Jamalpur 

 Shri Rakesh Kumar Tanti, Track Maintainer III from Bhagalpur were also awarded for their contribution in averting untoward incidents and ensuring safety in Train operations. 


The award consists of a Medal, Commendation Certificate and a citation of exemplary safety work.


DRM/MLDT said that the main objective of this award ceremony is to keep the staff motivated as a token of appreciation for the good works done by the employees.




Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager, Shri B.B.P Kushwaha, Senior Divisional Safety Officer, Shri Neeraj Kumar Verma, Senior Divisional Engineer/Coordination and other Branch Officers of Malda Division were present on the occasion.

Read More»

thumbnail

डीएम एवं एसएसपी ने पीरपैंती के सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ की बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीएम एवं एसएसपी ने पीरपैंती के सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ की बैठक*

संवादाता ! फैजुल शेख 



 

भागलपुर 19 मार्च 2024:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार द्वारा 154- पीरपैंती (अ0जा0) के सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनसे संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों की स्थिति, वालनरेबुल टोलो से संबंधित रिपोर्ट, एएमएफ (सुनिश्चित बुनियादि सुविधाएं) की स्थिति, मतदान केंद्रों तक पहुंच पथ की स्थिति, मतदान केंद्रों का सत्यापन की एवम्  अन्य प्रदत्त कार्यों की समीक्षा की गई।

    उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, पीरपैंती प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

पेशेवर अपराधियों को धारा 110 के तहत किया जाएगा बॉन्ड डाउन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पेशेवर अपराधियों को धारा 110 के तहत किया जाएगा बॉन्ड डाउन 

संवादाता : फैजुल शेख 



*अपराधियों एवं जमानतदार दोनों को देना होगा जमीन का कागजात एवं आधार कार्ड*


भागलपुर 18 मार्च 2024, लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता  में समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु पेशेवर अपराधियों को दंड प्रक्रिया संहिता धारा 110 के तहत बॉन्ड डाउन किया जाए। 

    उन्होंने कहा की दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 में बॉन्ड डाउन की अवधि 3 वर्ष की होती है और इसके लिए संबंधित अपराधी को दो जमानतदार प्रस्तुत करना होता है, जिसमें आपराधी एवं दोनों जमानतदर को अपनी अपनी जमीन, अपने वाहन के कागजात के साथ साथ आधार कार्ड जमा करना पड़ता है । इसमें आदेश का उल्लंघन करने वालों को 15 दिनों तक दंडाधिकारी की अभिरक्षा में रखा जाता है।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 

भागलपुर

Read More»

thumbnail

धारा 107 के तहत बॉन्ड डाउन के लिए सूची उपलब्ध कराएंगे चौकीदार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*धारा 107 के तहत बॉन्ड डाउन के लिए सूची उपलब्ध कराएंगे चौकीदार*

संवादाता :फैजुल शेख 




*चौकीदार को प्रमाण पत्र देना होगा कि सभी संबंधित उपद्रवियों की सूची दे दी गई*


भागलपुर 18 मार्च 2024, लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह - जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को अपने चौकीदार से संदिग्ध एवं पेशेवर अपराधियों की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके क्षेत्र के किसी उपद्रवी या पेशेवर अपराधी का नाम नहीं छूटा है । जिलाधिकारी ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ।यदि कोई उपद्रवी या पेशेवर अपराधी बॉन्ड डाउन में छूट जाता है तो संबंधित चौकीदार को चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने में सहयोगी की भूमिका निभाने के आरोप में बर्खास्त किया जाएगा ।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, 

भागलपुर

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top