thumbnail

टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी की हुई ब्रीफिंग

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी की हुई ब्रीफिंग* 

*होली एवं निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को दिए गए निर्देश*

संवादाता




! फैजुल शेख 



भागलपुर. मार्च 2024. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर भागलपुर के टाउन हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनसे संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गई। 

    ब्रीफिंग में आयुक्त भागलपुर, प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार एवम् पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकानंद भी ब्रीफिंग के दौरान शरीक हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और टोला में जाकर लोगों को एकत्रित कर उनसे सवाल करें। 1.आप लोगों में से कितने लोगों ने वोट किया है, हाथ खड़ा करें 2. आप लोगों में से कितने लोगों ने कभी वोट नहीं किया है, हाथ खड़ा करें 3. आप लोगों में से कितने लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है 4. वोट करना चाहिए कि नहीं, 5. वोट करने से लाभ है या नुकसान 6. क्या आपको वोट करने से कोई रोकता है, 07. जहां सबसे ज्यादा मतदान होगा वहां शिविर लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सबसे पहले कराया जाएगा। अंत में 08.उनसे शपथ दिलवाइये कि हम सब लोग वोट जरूर करेंगे। 

    उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि डीपीओ स्थापना एवं डीपीओ साक्षरता के माध्यम से सभी स्कूली बच्चों से यह शपथ दिलाया जाए कि उनके माता-पिता एवं परिवार के सभी सदस्य वोट जरूर करेंगे। 

   उन्होंने कहा कि जिस टोला के शत-प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया जाएगा वहां के सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस डीलर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा। 

    उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए अपने बी.एल.ओ, सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, पी.आर.एस. टोला सेवक, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय सभी सरकारी कर्मी का व्हाट्सएप ग्रुप बना दें और प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई ना कोई कार्यक्रम करावें।

    उन्होंने कहा कि भागलपुर के लिए इस बार मतदान प्रतिशत का टारगेट 85 प्रतिशत रखा गया है। यहां 57% लोग मतदान करते हैं, 15% लोग अन्यत्र रहते हैं यानी जो 25 प्रतिशत लोग मतदान नहीं कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। 

    उन्होंने कहा कि प्रखंडों में सेक्टर पदाधिकारी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में निरंतर किया जाए। सेक्टर अपने प्रत्येक बी.एल.ओ. के द्वारा बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बी ए जी) बनाएंगे। जिसमें उस मतदान केंद्र से जुड़े न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 40 युवा मतदाताओं को जोड़ेंगे।

    ब्रीफिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन एवं होली के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को सचेत एवं भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिन्हित उपद्रवियों के विरुद्ध बॉन्ड डाउन की कार्रवाई में संख्या के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। जम्मू कश्मीर एवं उत्तर पूर्वी राज्यों के शस्त्र लाइसेंस धारी का शास्त्र जप्त कर लिया जाए। गंभीर पेशेवर अपराधी के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव शीघ्र भेज दिया जाए तथा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए। 

    पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने तथा 2 घंटा के अंदर रिस्पांस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी लगता हो हथियार का दुरुपयोग किया जा सकता है, वैसे हथियार को जब्त कर लिया जाए। 

    ब्रीफिंग में नगर आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, नगर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, सहायक समाहर्ता श्वेता भारती, अपर समाहर्ता अजय सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अलावे संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

SAFETY AWARD CEREMONY AT MALDA DIVISION .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SAFETY AWARD CEREMONY AT MALDA DIVISION


Reporter Shahid Alam 

Safety awards programme is being organized every fifteen days/fortnight by Malda Division to encourage and appreciate the outstanding performing railway staff related to safety and save lives and prevent major failures.


On 19.03.2024, Shri Vikas Chaube, Divisional Railway Manager/Malda awarded Shri B.N.Muriyari,Gate man from Taljhari, Shri Samar Pramanik and Shri Debabrata Saha Track Maintainer IV from New Farakka and Shri Arif Hasan Track Maintainer IV from Khaltipur for their major contributions on the various aspects of safety.


In addition to that Shri Ramashish Kumar and Shri Ashok Kumar,Track Maintainer III from Jamalpur 

 Shri Rakesh Kumar Tanti, Track Maintainer III from Bhagalpur were also awarded for their contribution in averting untoward incidents and ensuring safety in Train operations. 


The award consists of a Medal, Commendation Certificate and a citation of exemplary safety work.


DRM/MLDT said that the main objective of this award ceremony is to keep the staff motivated as a token of appreciation for the good works done by the employees.




Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager, Shri B.B.P Kushwaha, Senior Divisional Safety Officer, Shri Neeraj Kumar Verma, Senior Divisional Engineer/Coordination and other Branch Officers of Malda Division were present on the occasion.

Read More»

thumbnail

डीएम एवं एसएसपी ने पीरपैंती के सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ की बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीएम एवं एसएसपी ने पीरपैंती के सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ की बैठक*

संवादाता ! फैजुल शेख 



 

भागलपुर 19 मार्च 2024:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार द्वारा 154- पीरपैंती (अ0जा0) के सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनसे संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों की स्थिति, वालनरेबुल टोलो से संबंधित रिपोर्ट, एएमएफ (सुनिश्चित बुनियादि सुविधाएं) की स्थिति, मतदान केंद्रों तक पहुंच पथ की स्थिति, मतदान केंद्रों का सत्यापन की एवम्  अन्य प्रदत्त कार्यों की समीक्षा की गई।

    उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, पीरपैंती प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

पेशेवर अपराधियों को धारा 110 के तहत किया जाएगा बॉन्ड डाउन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पेशेवर अपराधियों को धारा 110 के तहत किया जाएगा बॉन्ड डाउन 

संवादाता : फैजुल शेख 



*अपराधियों एवं जमानतदार दोनों को देना होगा जमीन का कागजात एवं आधार कार्ड*


भागलपुर 18 मार्च 2024, लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता  में समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु पेशेवर अपराधियों को दंड प्रक्रिया संहिता धारा 110 के तहत बॉन्ड डाउन किया जाए। 

    उन्होंने कहा की दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 में बॉन्ड डाउन की अवधि 3 वर्ष की होती है और इसके लिए संबंधित अपराधी को दो जमानतदार प्रस्तुत करना होता है, जिसमें आपराधी एवं दोनों जमानतदर को अपनी अपनी जमीन, अपने वाहन के कागजात के साथ साथ आधार कार्ड जमा करना पड़ता है । इसमें आदेश का उल्लंघन करने वालों को 15 दिनों तक दंडाधिकारी की अभिरक्षा में रखा जाता है।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 

भागलपुर

Read More»

thumbnail

धारा 107 के तहत बॉन्ड डाउन के लिए सूची उपलब्ध कराएंगे चौकीदार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*धारा 107 के तहत बॉन्ड डाउन के लिए सूची उपलब्ध कराएंगे चौकीदार*

संवादाता :फैजुल शेख 




*चौकीदार को प्रमाण पत्र देना होगा कि सभी संबंधित उपद्रवियों की सूची दे दी गई*


भागलपुर 18 मार्च 2024, लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह - जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को अपने चौकीदार से संदिग्ध एवं पेशेवर अपराधियों की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके क्षेत्र के किसी उपद्रवी या पेशेवर अपराधी का नाम नहीं छूटा है । जिलाधिकारी ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ।यदि कोई उपद्रवी या पेशेवर अपराधी बॉन्ड डाउन में छूट जाता है तो संबंधित चौकीदार को चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने में सहयोगी की भूमिका निभाने के आरोप में बर्खास्त किया जाएगा ।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, 

भागलपुर

Read More»

thumbnail

‘हप्पू की उलटन पलटन’ ने पूरे किये हंसी और मनोरंजन के 5 साल!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

‘हप्पू की उलटन पलटन’ ने पूरे किये हंसी और मनोरंजन 

के 5 साल!


संवाददाता शाहिद आलम 

एण्डटीवी की घरेलू काॅमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ अपने पाँच साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस शो में दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी दबंग दुल्हनिया राजेश (गीतांजलि मिश्रा), जिद्दी माँ कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और नौ शरारती बच्चों के कारनामे दिखाये जाते हैं। लोट-पोट कर देने वाले अपने वाकयों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने में लगातार कामयाबी हासिल कर रहा है। शो की टीम के लोगों ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिये सेट पर केक काटा और संगीत की धुनों पर थिरके। शो की सफलता के बारे में प्रोड्यूसर संजय कोहली, जोकि एडिट प्प् प्रोडक्शंस के हैं, ने बताया, ‘‘हप्पू की उलटन पलटन’ ने ऐसे शो को बनाने की सोच को सफलता दिलाई है, जो तुरंत किसी के भी मूड को अच्छा कर दे। आज हम इस शो के पाँच साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। और साल दर साल हंसी दिलाते रहने और काॅमेडी का मजा बांटने के लिये हमारी प्रतिबद्धता जारी है। ऐसे पल मायने रखते हैं और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये हमारे समर्पण को साबित करते हैं। इसके साथ में हम अपने मूल्यों पर भी खरे हैं। मुझे एडिट प्प् और एण्डटीवी के सभी कलाकारों और क्रू पर बड़ा गर्व है और मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूँ। उन्होंने लगातार कोशिशें करते हुए उपलब्धियाँ हासिल की हैं। सबसे महत्वपूर्ण, मैं हमारे दर्शकों को उनके अटूट प्यार, समर्थन और तारीफ के लिये धन्यवाद देता हूँ।’’ राजेश की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर खुश हूँ, जो पिछले पाँच सालों से अपने दर्शकों को हंसा रहा है और उनके बीच खुशियां बांट रहा है। मैं तो पिछले साल ही इससे जुड़ी हूँ, लेकिन सेट पर सभी के बीच का मजबूत रिश्ता मुझे एहसास देता है कि मैं हमेशा से इसका हिस्सा थी। पाँच सालों का अपना जश्न शुरू करने के लिये हम सबसे पहले उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर गये और हमने महादेव का आभार जताया। हमें इंदौर में भी अपने प्रशंसकों से मिलने और बात करने का मौका मिला और उनका प्यार मेरे दिल को छू गया। लोगों ने मुझे रज्जो कहकर पुकारा, जिससे दिखता है कि उन्होंने मुझे इस भूमिका में बड़े प्यार से अपनाया है। मैं लगातार उनका मनोरंजन करने और इस शो के अंत तक बने रहने की उम्मीद करती हूँ। मुझ पर भरोसा करने और मुझे इस बेहतरीन सफर का हिस्सा बनाने के लिये मैं चैनल और प्रोड्यूसर का भी दिल से आभार जताना चाहती हूँ।’’


कटोरी अम्मा का किरदार निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘हमारी टीम की एकता और दोस्ती ही हमें इस मुकाम तक लेकर आई है। हमें यह हमेशा याद रहेगा। कटोरी अम्मा के तौर पर मेरा सफर स्थायी रहा है और ट्रेंड के साथ बदला भी है, क्योंकि इससे भारतीय दर्शकों की मांग पूरी हुई है। मैं लगभग चार दशकों से इस इंडस्ट्री में हूँ और मैंने अनेक किरदार निभाये हैं। लेकिन कटोरी अम्मा का किरदार हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा। यह शानदार पाँच साल हमारे प्रोड्यूसर्स, राइटर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स और टेक्निशियंस के बिना संभव नहीं थे। इस शो को इतने लंबे वक्त तक कामयाब बनाने के लिये उन्होंने काफी मेहनत की है। हंसी और पागलपंती के पाँच साल पूरे होने पर चीयर्स।’’ आखिर में योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘इस शो की सफलता के लिये मैं चैनल, प्रोड्यूसर और हमारे दर्शकों का आभारी हूँ। मुझे कहना ही होगा कि इस शो ने मुझे इंडस्ट्री में नई पहचान दी है और लोग हप्पू सिंह से बेहद प्यार करते हैं। इस उपलब्धि और महाशिवरात्रि का उत्सव मनाने के लिये मैं अपनी आॅन-स्क्रीन वाइफ राजेश (गीतांजलि मिश्रा) के साथ इंदौर और उज्जैन गया था। हमने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। वापस लौटने के बाद हमने सेट पर कलाकारों और क्रू के साथ केक काटा। इस शो को सफल बनाने के लिये उन्होंने दिन-रात काम किया है। मुझे उम्मीद है कि हमारे शो के लिये दर्षकों का प्यार आने वाले कई सालों तक बना रहेगा।’’


Read More»

thumbnail

बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट (सीएसटीएमपीए) का सत्कार समारंभ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट (सीएसटीएमपीए) का सत्कार समारंभ

 




संवाददाता शाहिद आलम 


बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट (सीएसटीएमपीए) का सत्कार समारंभ हुवा संपन्न। मुंबई के पेनिनसिला क्लब में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारो के हांथो एनीमल फिल्म के लिए रणवीर कपूर का विग बनाने वाले जीतेन्द्र सालवी को अखंड भारत गौरव अवार्ड मिला और रमाकांत मुंडे उसके लिए सम्मान समारंभ में संगीतकार दिलीप सेन, बॉलीवुड एक्टर तेज सप्रू, बॉलीवुड एक्ट्रेस आरत्ती नागपाल और बालासाहेब गायकवाड़ और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट बनने पर पार्टी के आयोजन में सीएसटीएमपीए के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.   

           श्री जितेंद्र सालवी यानी के बाला भाई यह अपने बडे भाई साहब और गुरु श्री सुरेंद्र सालवी जी के मार्गदर्शन से पिछले २२ सालोंसे हिंदी, मराठी, गुजरती, तमिल, तेलगू , कन्नडा फिल्म जगत में श्री अमिताभ बच्चन श्री अनुपम खेर, श्री बोमन ईरानी, श्री संजय दत्त, श्री चिरंजीवी, श्री मोहनबाबू और अन्य ज्येष्ठ कलाकारोंके साथ एवं शाहरुख, सलमान,आमिर,सैफ अली, प्रभास, रामचरण, जुनि एन.टी.आर., विकी कौशल, रणबीर कपूर, और रणवीर सींग जैसे बड़े कलाकारोंके लिए हेयर विग, दाढ़ी, मुष्ताच, यह सब बनाने का काम बखूबी कर रहे है | इन्होने हालही में एनीमल, डंकी, सलार, सॅमबहादुर, आर आर आर, पीएस १ और २, बाहुबली १ और २, केजीएफ २, इन सुपरहीट फिल्मों में और कुलमिलाकर १५० से ज्यादा फिल्मो में मुख्य कलाकारों के लिए विग और हेयर एक्सटेंशन बनांने का काम किया है |

        श्री रमाकांत मुंडे बने अध्यक्ष, सिने स्टिल टीव्ही ऍन्ड मोशन फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन चुने गए सदस्य - रमाकांत मुंडे - (अध्यक्ष), विनोद देशपांडे - ( उपाध्यक्ष ), अतुल राजकुले - (सचिव), अशोक कनोजीया - ( सह सचिव ), सतीश घुसाले - ( कोषाध्यक्ष), अतुल सिंग - (सह कोषाध्यक्ष), और (समिति सदस्य) - फिरोझ हाशमी, हिमांशू व्यास, श्याम सालवेकर, रामबचन सोनी, गिरीश वर्मा, कार्तिक दास, देवेंद्र सरकार, विनायक वेटकर, और पप्पू गुप्ता समिति के सदस्य उपस्थित थे.



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोक अदालत के माध्यम से सुलहनीय वादों को समाप्त करें:- डीएम*

 संवादाता : फैजुल शेख 










फैजुल शेख 

भागलपुर, दिनांक- 08.03.2024-व्यवहार न्यायालय भागलपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने के उपरांत जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसमें हमलोगों ने हजारों केसों को टेक अप किया है, संबंधित को लोगों को नोटिस भेजवाया है और उनके वाद को समाप्त करने का प्रयास किया है। 

    लेकिन मैं सबसे बड़ी यह है कि जितने भी केसेज (वादें) हो रहे हैं। वह छोटे-मोटे मन के भेद के कारण  हो रहे हैं। मन में छोटा सा अंतर हुआ और व्यक्तियों के बीच में एक विवाद कायम हो गया। वह जो मन का भेद है, उसे तुरंत समाप्त करें, ताकि वह केस(वाद)के रूप में तब्दील न हो और यदि केस के रूप में तब्दील हो गया है तो छोटे से अंतर को समाप्त करें, ताकि उनका परिवार सुखी रहे, पूरा समाज सुखी रहे। और सबसे बड़ी बात कि उनकी राशि बचे।

    वे कोर्ट में आते हैं और हाजिरी लगाते हैं, वहां वकील साहब को भी पे करना पड़ता है, उन्हें आने जाने का भाड़ा लगता है, उसके बाद उस दिन की उनकी मजदूरी की क्षति होती है। इन सारे पैसों को यदि वे जोड़ेंगे तो एक केस में हजारों रुपए हमारी जनता खर्च कर रही है।

  उन्होंने कहा "मैं पूरी जनता से अपील करूंगा की वे मन के भेद को समाप्त करें।"

    उन्होंने  आगे कहा कि दूसरा यह कि सरकार की व्यवस्था है: पंचायती राज सिस्टम में एक ग्राम कचहरी का कांसेप्ट है। वहां सरपंच हैं, न्याय सचिव हैं, कचहरी सचिव हैं, यदि छोटे मोटे वाद हैं तो ग्राम कचहरी में लाएं यदि वहां वाद समाप्त हो जाते हैं, तो हमारे ज्यूडिशल सिस्टम पर कैसेज का लोड कम होगा। इससे हमारे सभी बड़े न्यायिक पदाधिकारी गण को बड़े कैसेज के डिस्पोजल में सुविधा मिलेगी। वे उन वादों में अच्छा समय दे पाएंगे और उनका निस्तारण बेहतर तरीके से होगा। 

   उन्होंने आम जनता से पुनः अपील करते हुए कहा कि अपने मन के भेद को समाप्त करें और लोक अदालत में जितने भी सुलहनीय वाद हैं उसमें एपीयर हों और सुलह करें और खुश रहें ,अपने राशि को बचाएं और अपना रोजगार बढ़ाएं।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

MS Dhoni in a double role for Tata IPL 2024 .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MS Dhoni in a double role for Tata IPL 2024


~ JioCinema’s TATA IPL 2024 film with Captain Cool will be followed up with another exciting one featuring Jasprit Bumrah and Kapil Dev together for the first time ~

Reporter Shahid Alam 

~ Watch the film here ~


Mumbai, March 6, 2024: As the TATA IPL frenzy hits a fever pitch ahead of the 2024 season, JioCinema launched its campaign for what promises to be yet another exciting edition. The campaign features three ad films, the first of which stars MS Dhoni in a double role. All three ad films spotlight the collective excitement of watching the TATA IPL on digital. The campaign is built on the insight that an increasing number of Indians are now opting to consume live sport on digital, including the TATA IPL which saw a record reach of 449 million last season on JioCinema.


The film, conceptualised by The Script Room and produced by Early Man Films, casts MS Dhoni in a unique double role of a grandfather and his grandson. It portrays the tongue-in-cheek story of a grandson glued to his phone screen as a riveting TATA IPL match unfolds, while the grandfather, also deeply engrossed in watching the same match on his phone, starts experiencing discomfort in his chest. On their way to the hospital in the ambulance, the medical attendant too now is seen watching the game on his phone while the grandfather and grandson humorously continue to watch the game on their respective phones at the back of the ambulance van. The plot takes a twist as the grandfather burps and they all realize the discomfort was due to a mere bout of gas. Just then a six goes off in the match, which cheers the three up, bringing the film to an end. The campaign will be breaking across TV, digital, social and print.


“The campaign draws from one of the biggest consumption shifts we’ve seen among viewers in recent times, as they migrate to digital from linear avenues to catch their daily dose of live sports action,” said JioCinema’s Creative Marketing Head Shagun Seda. The campaign idea ‘Sab Yahaan, Aur Kahaan!’ centre stages the ubiquity of watching the TATA IPL on digital, and JioCinema continuing to present the world’s biggest T20 tournament without any barriers to accessibility, affordability and language. Creatively, we attempted to present MS Dhoni in a manner that resonates with fans who cherish every minute of him in action.”


“This is more than just a campaign for us, it’s what large agency heads call “a mandate”. And what a crazy mandate it was, from cracking the central idea of ‘Sab Yahaan, Aur Kahaan!’, to working closely with the JioCinema team and scripting out multiple films, to jamming with the production team and seeing it through, it has been a hectic and emotionally gratifying journey,” said Ayyappan, Founder, The Script Room. “Thanks a lot to the JioCinema team for their trust and the camaraderie, couldn’t have asked for more. It also gives us great joy that they pushed us towards the best creative output. We are super happy with the work and hope everyone enjoys it.”


TATA IPL 2024 will commence on JioCinema with the southern derby as MS Dhoni’s Chennai Super Kings face off with Royal Challengers Bangalore on March 22, 2024. Viewers will be able to catch the latest season for free in 4K across 12 languages including Haryanvi for the first time, multi-cam options including the much-hyped Hero Cam, and many more fan-engagement features including Jeeto Dhan Dhana Dhan.

Read More»

thumbnail

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुजफ्फरपुर महानगर इकाई द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुजफ्फरपुर महानगर इकाई द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के



साथ यौन शोषण उनकी सामूहिक अस्मिता का हनन एवं उनके परिवारों पर सुनियोजित अत्याचार, राज्य सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों द्वारा किया जा रहा है, इसी को लेकर लंगट सिंह महाविद्यालय से कलमबाग चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया।

 मुजफ्फरपुर महानगर जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने कहा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा बलात्कार की घटनाएं मानवता को झकझोर देने वाली हैं। तृणमूल कांग्रेस का पूरा नेतृत्व आरोपियों को बचाने में लगा हुआ है। यह सब 1946 में स्वतंत्रता-पूर्व संयुक्त बंगाल के नोआखाली की विध्वंसक घटना की याद दिला रहा है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ यौन शोषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है। अधिकांश पीड़ित महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनूसूचित वर्ग की हैं।


लंगट सिंह महाविद्यालय सह मंत्री कुमारी नैना ने कहा की पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वोट-बैंक की संकीर्ण राजनीति के कारण महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाली ताकतें चरम पर हैं, जो मानवता को शर्मसार करने का कार्य कर रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं और नाबालिग कन्याओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर पार्टी कार्यालय में लाकर अत्याचार और दुराचार के कई मामले सामने आए हैं, जो संपूर्ण मानवता को शर्मसार करने वाले हैं

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उजमा फातिमा ने कहा कि भारत की माननीय राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के नेतृत्व में चल रहे सत्ता प्रायोजित एवं सत्ता सम्पोषित हिंसा और महिलाओं की सामूहिक अस्मिता के हनन पर अविलंब अंकुश लगाए जाने और संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय प्रदान करने की मांग करती है। मौके पर अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष सुशांत सिंह, दिपेश कुमार, आलोक कुमार, दीपक सिंह, उज्ज्वल कुमार, निखिल कुमार, कार्तिक कुमार पांडे, किशलय, विश्वजीत, नवीन, अर्णव, अंकित, सिद्धर्थ, रिचा , अंजली,प्रिया, किशन के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

Dr.Rashel Beauty Wellness Unveils Its 1st One Stop Skincare Store in Mumbai , Inaugurated by Tanishaa Mukherji .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Dr.Rashel Beauty Wellness Unveils Its 1st One Stop Skincare Store in Mumbai , Inaugurated by Tanishaa Mukherji




Reporter : Shahid Alam 

Mumbai, 4th March, 2024: Dr.Rashel, a leading beauty wellness brand under the renowned Petrol Perfume group, is excited to announce the grand opening of its flagship skincare store at Shop 3, Prakash Building, R.B. Mehta Marg, Ghatkopar (E), Mumbai. The inauguration, set for Sunday, 3rd March, will be honored by the presence of Tanishaa Mukerji, Actor, and Environmentalist, as the chief guest.

Dr.Rashel is committed to continuing its growth momentum by launching new products and extending its global reach. The brand's focus on the franchise model aims to establish over 150 stores across India in the next two years, reflecting its commitment to expanding its customer base and offering entrepreneurial prospects.

Pravin Bera, Co-founder of Dr.Rashel, stated, "At Dr.Rashel, we are driven by a passion to redefine beauty standards and empower individuals to embrace their natural selves. Our commitment to delivering high-performance yet affordable products that are clean, safe, and meet high-quality beauty solutions reflects our dedication to our customers' well-being."

Devji Hathiyani, Co-founder of Dr.Rashel, added, "As we embark on this exciting journey with our new store in Mumbai, we are thrilled to offer a diverse range of vegan beauty elixirs that cater to the unique needs of our customers. Our products, backed by certifications and a commitment to sustainability, embody our vision for a healthier and more beautiful world."

This one-stop skincare store, a franchise established by VP Traders, is set to become India's largest collection of head-to-toe beauty elixirs crafted with 100% natural extracts. As consumers increasingly prioritize quality, diversity, and affordability in their beauty and personal care choices, Dr.Rashel has responded by offering a range of products that not only meet these criteria but also exceed expectations. The brand's commitment to clean and safe beauty, with products that are ISO Certified, GMP Certified, Dermatologically Tested, Silicone-free & Paraben & Sulphate-Free, cruelty-free, and devoid of mineral oil, underscores its dedication to providing high-quality and environmentally friendly solutions.

Dr.Rashel attributes its continuous growth to its in-house manufacturing unit, which enables the brand to offer products in a value-for-money range while maintaining stringent quality standards. This commitment has positioned Dr.Rashel as a standout in the industry, differentiating itself from competitors.

About Dr.Rashel:

Inspired to make affordable, high-quality products for skin care, body care, and hair care, Dr.Rashel by Petrol Perfume has embarked on a journey of creating something special and is fast emerging as a leader in the beauty and wellness industry in India. It has embraced the diversity of the country and consciously developed personal care products that are suitable for different Indian skin types and weather conditions. Aligning itself with the Make in India movement, it has established its state-of-the-art manufacturing units in India. From procuring quality raw materials to making the final product, it has complete quality control over its products and is on par with international standards.

It has been in business for over a decade and has been fortunate enough to touch and better the lives of countless customers. Its passion for helping people through its products has led to a pan-India presence through offline and online marketplaces. Its personal care range of Beauty Elixirs is made with 100% naturally derived actives and are a perfect combination of science and nature. The dynamic line of its quality skincare, hair care, and body care products are clean, safe, dermatologically tested, FDA-approved, and free from SLS, parabens, silicones, or mineral oils.

Website: https://dr.rashel.in/

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


झारखंड के दुमका जिला के हंसडीह थाना क्षेत्र में स्पेन की महिला से गैंगरेप होना झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की घटना है सरकार से गंभीरता से ले* । 

=============

*विजय शंकर नायक* 

उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने स्पेन की महिला से गैंगरेप होने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहीं । उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की घटना है जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और सरकार को गंभीरता पूर्वक कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति फिर से ना हो सके ।

श्री नायक ने आगे कहा है की इन दिनो झारखंड में महिलाओं के साथ हत्या बलात्कार,  गैंगरेप, छीना झपटी, की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और सरकार धृतराष्ट्र की तरह मुक दर्शक बनी बैठी है । संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी इस घटना के कड़े शब्दों में निंदा करती है और राज्य के पुलिस महानिदेशक से मांग करती है कि अगर एक सप्ताह के अंदर में  सभी गैंगरेपियों को गिरफ्तारी नहीं किया गया तो गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ फिर सड़क पर आंदोलन करने का काम किया जाएगा । इन्होंने यह भी कहा है कि कि इस सरकार में राज्य में विधि व्यवस्था चौपट होती जा रही है राज्य कि आम आवाम जनता लूट हत्या चोरी बलात्कार की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है सरकार विधि व्यवस्था को दुरुस्त करें और  पुलिसिया व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तथा आम जनता कैसे सुरक्षित रहे इस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर राज्य के डीजीपी को सख्त निर्देश दे कि राज्य में विधि व्यवस्था किसी भी हालत में खराब ना हो इसके लिए कड़े से कड़े उपाय किया जाए ।

भवदीय 

विजय शंकर नायक 

राष्ट्रीय महासचिव 

प्रभारी 

झारखंड, छत्तीसगढ 

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बिहार दौरे पर आये प्रधानमंत्री का गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया स्वागत, पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दी सादर विदाई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बिहार दौरे पर आये प्रधानमंत्री का गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया स्वागत, पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दी सादर विदाई



पटना, 02 मार्च 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार दौरे पर आये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुष्प भेंटकर हार्दिक स्वागत किया। उसके पश्चात् मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के साथ औरंगाबाद एवं बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम में साथ रहे।


कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् नई दिल्ली रवाना होने से पहले पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को सादर विदा किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top