युवा फाउंडेशन संस्था द्वारा 75 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खारघर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसका थीम यह था कि ड्रग्स फ्री सोसाइटी।
संवादाता . फैजुल शेख
नवी मुंबई खारघर
युवा फाउंडेशन संस्था द्वारा 75 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खारघर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसका थीम यह था कि *"ड्रग्स फ्री सोसाइटी"*
जिसका आयोजन इस संस्था के
अध्यक्ष अभिजीत मुंडक्काल, उपाध्यक्ष विनय पिल्लाई, खाजिंदर अमित मुंडक्काल,
सल्लगार सानिया सहोता, डॉ स्वप्नील पवार सल्लागार युवा फाउंडेशन
पनवेल अध्यक्ष अनिल पनिकार, कामोठे अध्यक्ष गौरव महात्रे, कलंबोली अध्यक्ष हरेश पटेल ,
गुरदीप माथारू, संजय मिश्रा , स्वप्निल जयसवाल, राज वर्मा ने किया था !
जिसमें चीफ गेस्ट प्रीतम म्हात्रे,
मिस एशिया पूजा सिंह
शशिकला सिंह
बॉलीवुड अभिनेत्री लेस्ली त्रिपाठी
जन्नत सिंह,
शीतल ठक्कर,
मुस्सादीफ़ मोदक,
डॉ. प्रिया जंगम,
डॉ. शुबानगी अदावते,
शारों गोवेस उपस्थित रहे।
इस प्रोग्रम को होस्ट कर रहीं थी जैना खान !
क्या है पूरी खबर आईये देखते हैं हमारे संवादाता फैजुल शेख की इस ख़ास रिपोर्ट में।
































