thumbnail

स्टेशन परिसर में अनाधिकृत दुकानों से निजात ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

स्टेशन परिसर में अनाधिकृत दुकानों से निजात


Kolkata, January 25, 2024


संवाददाता शाहिद आलम 


 पूर्व रेलवे के उपनगरीय क्षेत्रों में, कई स्टेशन पर अनधिकृत कब्जा करने वाले व्यक्तियों के कारण यात्रियों की प्रतीक्षा करने की जगह कम हो रही है। इसका कारण है कि, स्टेशन और प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्रों के भीतर कई अनधिकृत दुकानें स्वचालित रूप से उत्पन्न हो गई हैं, जिससे यात्रियों को एक भीड़ भरी परिवेश में प्रतीक्षा करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने देखा है कि जब ट्रेनें आती हैं, तो प्लेटफ़ॉर्म की सीमित जगह में बड़ी संख्या में यात्री, हॉकर्स और खाद्य विक्रेता से बचकर ट्रेन में चढ़ रहे हैं या उतर रहे हैं। इससे यात्रीगण अनजाने में खतरों का सामना कर रहे हैं, और कुछ मामलों में, दुर्घटनाएं हो रही हैं। 


पूर्व रेलवे हमेशा यह सुनिश्चित करने के प्रयासरत है कि प्रत्येक यात्री अपने गंतव्य तक सुरक्षित रूप से पहुँचे। हालांकि, स्टेशन परिसर के भीतर अनधिकृत संरचनाओं का होना यात्री सुरक्षा के लिए एक खतरा पैदा करता है। इसलिए, यात्रीगण से विनम्र अनुरोध है कि वे स्टेशन परिसर के इन अनधिकृत दुकानों से आवश्यक समान खरीदने के बदले स्टेशन क्षेत्र के बाहर स्थित दुकानों से विकल्प चुनने से इन दोनों समस्याओं को दूर करने में मदद हो सकती है।


पूर्व रेलवे उन लोगों से आग्रह करती है कि वे यात्रीगण के लिए स्थान को मुक्त रखें और प्लेटफ़ॉर्म प्रेमिसेस को अनधिकृत रूप से कब्जा करने से बचें।

Read More»

thumbnail

EASTERN RAILWAY CELEBRATED 14TH NATIONAL VOTERS’ DAY – 2024 ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

EASTERN RAILWAY CELEBRATED 14TH NATIONAL VOTERS’ DAY – 2024





Kolkata, January 25, 2024

Reporter Shahid Alam 

 Eastern Railway celebrated the 14th National Voters’ Day – 2024 at its headquarters today (25.1.2024) wherein Shri Milind K Deouskar, General Manager, Eastern Railway administered the pledge on the National Voters’ Day. The theme for this year’s National Voters’ Day is “Nothing like voting, I vote for sure”.


The National Voters’ Day pledge, administered by Shri Milind K Deouskar, General Manager, Eastern Railway, emphasizes the commitment of Indian citizens to uphold democratic traditions, ensuring the dignity of free, fair & peaceful election. The pledge encourages and to vote in every election fearlessly and without being influenced by considerations of religion, race, caste, community, language or any inducement”.


In the pledge taking ceremony, Shri Sumit Sarkar, Additional General Manager and all Principal Heads of Departments and staff were participated. 


Apart from Headquarters, the “National Voters’ Day” pledge has also been taken at all the four Divisions & workshops of Eastern Railway.

Read More»

thumbnail

AUGMENTATION OF ADDITIONAL COACHES IN TWO EXPRESS TRAINS ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

AUGMENTATION OF ADDITIONAL COACHES IN TWO EXPRESS TRAINS


Kolkata, January 25, 2024:

Reporter Shahid Alam 

In response to the overwhelming demand for tickets, Railway has decided to augment additional coaches in following two Express trains on permanent basis:     


One additional AC 3- Tier coach & one AC 3-Tier cum AC-2 Tier coach will be augmented with 13141/13142 Sealdah – New Alipurduar – Sealdah Teesta Torsa Express leaving Sealdah on & from 31.01.2024 & leaving New Alipurduar on & from 01.02.2024.


One additional General Second Class Coach will be augmented with 13418/13417 Malda Town – Digha – Malda Town Express on & from 01.02.2024.

Read More»

thumbnail

SHUT DOWN OF PRS SYSTEM OVER EASTERN REGION FOR 05 HOURS 45 MINUTES .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SHUT DOWN  OF  PRS  SYSTEM  OVER  EASTERN  REGION FOR 05 HOURS 45 MINUTES



Kolkata, January 25, 2024:

Reporter Shahid Alam 

In view of downtime activity at PRS data Centre/Kolkata, Charting, Current Booking, Internet Booking, enquiries & other allied services will not be available between 23:45 hour of 27.01.2024(Saturday) and 05:30 hour of 28.01.2024(Sunday)  over Eastern Railway, South Eastern Railway, East Coast Railway, South East Central Railway, Northeast Frontier Railway and East Central Railway.  However, UTS ticketing will be available on Thin-Client.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सांसद श्री हांसदा जी पहले रेल रोको आंदोलन कर जनता को सुबिधा दिलाये, मांगे पूरी ना होने पर पत्थर व कोयले की ढोलाई बाधित करे:आलमगीर आलम*


*नई ट्रेन दिलाना तो दूर की बात इस क्षेत्र से गुजरने वाली एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों को 10 वर्षो में रुकवा भी नहीं सके:आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम*


पाकुड़: राजमहल लोकसभा के माननीय सांसद विजय हांसदा जी  के द्वारा रेलवे से संबंधित जनता की सुविधा के मद्देनजर एक बयान सोशल मीडिया पर आया कि रेलवे से संबंधित जनहित में जो मांग मेरे द्वारा रखी गई है वो मांग रेल मंत्रालय द्वारा पूरा नहीं किया गया तो आगामी महीने में पत्थर और कोयले की

ढोलाई अपने संसदीय क्षेत्र में बाधित कर देंगे।

गौरतलब है कि लगभग बीते 10 वर्षो में एक सांसद के रूप में रेल से जुड़ी सुविधाओं के मद्देनजर अपने इस क्षेत्र को सुबिधा देने हेतु कहा तक संघर्ष किया और दिल से प्रयास किया यह बातें *पाकुड़ आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम* ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। राजमहल सांसद विजय हांसदा जी पहले रेल रोको आंदोलन कर जनता को सुबिधा दिलाये मांगे पूरी ना होने पर पत्थर व कोयले की ढोलाई बाधित करे। रेल मंत्रालय आपका मांग पूरी नहीं कि तो आप रेलवे के खिलाफ धरना-प्रदर्शन क्यों नहीं किए क्योकि कुछ महीने में चुनाव आने वाला है जनता को जगाना है क्या। जनता को इसबार बेकूफ़ आप नहीं बना पायेगा जनता आपका चाल समझ चुकी है।

साथ ही साथ विगत 5 वर्षों में कोयला और पत्थर की धोलाई ना होने के कारण व्यापारियों एवं मजदूर वर्गों में कैसी दयनीय स्थिति रही शायद ही आपको पता हो अब किसी तरह लोग रोजगार से जुड़कर जीवन यापन कर रहे है ऐसे अवसर पर कोयले तथा पत्थर की ढोलाई का आपके द्वारा बाधित किये जाने की सोशल मीडिया पर आपका बयान देखकर सभी लोगो मे बेचैनी है आप रोजगार दे नहीं सकते रोजगार छीनने की बात कर रहें है। लोग आपके दिलो में रहते हो या ना रहते हो ये जरूरी नहीं आपको अपने काम से जनता के दिलो में रहना जरूरी है। आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि राजमहल सांसद विजय हांसदा जी कोई नई ट्रेन दिलाना तो दूर की बात है इस क्षेत्र से गुजरने वाली एक्सप्रेस / मेल ट्रेनों को 10 वर्षो में एक भी ट्रेन रुकवा भी नहीं सके।


Read More»

thumbnail

GREEN BUILDING ‘PLATINUM’ RATING CERTIFICATE FOR HOWRAH STATION CONFERRED BY IGBC ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

GREEN BUILDING ‘PLATINUM’ RATING CERTIFICATE FOR HOWRAH STATION CONFERRED BY IGBC



Kolkata, January 19, 2024 : 

Reporter Shahid Alam 

In a historical event, Shri Milind K Deouskar, General Manager/Eastern Railway accepted the coveted Green Building ‘Platinum’ Certificate for Howrah Railway station building from the officials of IGBC (Indian Green Building Council)/Kolkata. Howrah Railway station building got its Green Rating from ‘Gold’ to ‘Platinum’ in a record time of six (6) months. The Platinum certification for Green Rating of Howrah Railway Station Building has been handed over by CII-IGBC (Confederation of Indian Industry - Indian Green Building Council) today at Howrah. Shri Sanjeev Kumar, Divisional Railway Manager/ Howrah was also present on the occasion.


Howrah Railway Station is the biggest & one of the oldest railway stations of Indian Railways. Howrah Railway station has daily footfall of 6.5 lakhs of passenger (approx). The present building of Howrah Station (Old Complex) was open for public in the year 1905, although the first train was started from Howrah to Hooghly on 15th August, 1854. In April 2018, Howrah Railway Station had received Silver rating from CII-IGBC. Howrah Station also Coveted Gold rating by IGBC on 28th June, 2023.

Improving things further in Environment & Passenger related works, Howrah Railway Station has now received Platinum rating. 

Some of the major initiatives taken by Howrah Division which have helped to upgrade the Howrah Station rating from ‘Gold’ to ‘Platinum’ are as follows :

 Blue & Green bags in all twin dustbins are provided at Howrah Station area to segregate waste. 

 Centralized Vat of Howrah Station is divided into three parts i.e. Bio-degradable, Non-biodegradable & Medical waste.

 Segregated Garbage accumulation point at Central Vat of Howrah station has been provided as a tool of Solid Waste Management. 

 Vande Bharat Rail Coach Restaurant at Bappu Uddyan/Howrah near car parking.

 Executive Lounge facility provided at Howrah Old & New Complex as a tool of Passenger Amenities.

 Rain Water Harvesting Plant has been commissioned 

 Treated Fresh Air Unit (TFA) provided in All AC rooms of Howrah Station.

 Water Meter installed at Howrah Station area. 


Shri Milind K Deouskar, General Manager/Eastern Railway congratulated Shri Sanjeev Kumar, Divisional Railway Manager/ Howrah and the entire team of Howrah Division for this commendable achievement.

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को।








एहसान मुंशी

भागलपुर 

 37 वां  बुनकर शहादत दिवस के अवसर पर विशाल आमसभा का आयोजन मदनीनगर गोलम्बर चौक के निकट मैदान चम्पानगर में किया गया जिसमें कि शशि जहांगीर एवं गंगा प्रसाद जी के शहादत को याद किए।

जिसका संचालन बुनकर समाज के नेता सह राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महोम्मद एयाज अली ने किया।

वहीं मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर प्रसाद यादव जी ने विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा -

भागलपुर के चम्पानगर नगर बुनकर के क्षेत्र में पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन हमारे बुनकर भाई किस प्रस्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं इसकी जानकारी आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री बिहार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से अवगत कराकर बुनकर भाई को सारे सरकारी सुविधाएं देने का काम करेंगे।

बुनकर भाई की जो मांग है 

1) बिजली बिल के भुगतान में 90 प्रतिशत सब्सिडी फिक्स किया जाए।

2) मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बुनकरों को बिना शैक्षणिक योग्यता के योजना का लाभ शुनिश्चित किया जाए।

3) पावरलूम बुनकर को प्रमाण पत्र शिविर लगाकर सरल तरीके से दिया जाए।

4) बुनकरों के उत्थान के लिए रोड मैप बनाया जाए।

5) बुनकरों के उत्थान के लिए सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण शुनिश्चित किया जाए।

6) बुनकरों से नगर निगम का वाणिज्य कर और चक्रवृद्धि ब्याज हटाया जाए।

7) बुनकरों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हाई स्कूल की स्थापना बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में की जाए।

8) बुनकर क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल दिया जाए।

9) बुनकर हाट की स्थापना एवं यार्न बैंक बुनकर क्षेत्र में खोला जाए।

जल्द पूरा होंगे।

वहीं कार्यक्रम में बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, माननीय विधायक सत्येंद्र यादव जी, राजद जिला प्रवक्ता सह उपमहापौर भागलपुर प्रो सलाउद्दीन अहसन, महोम्मद हसनैन,अरुण कुमार मिश्रा,जियाउर रहमान, महोम्मद मेराज अख्तर उर्फ चांद,डॉ वीणा यादव, मुकेश मुक्त महोम्मद सिकन्दर आजम,नेजाहत अंसारी, महोम्मद अस्फाक, महोम्मद जुम्मन, महोम्मद हैदर,साहिद अंसारी, असलम नियाजी, महोम्मद जाबिर, महोम्मद इस्माइल, महोम्मद करीम, समाजसेवी नीलम देवी, महोम्मद सहादत, महोम्मद जानी आदि ने सहीद शशि जहांगीर एवं गंगा प्रसाद जी के सहादत को याद करते हुए संबोधित किए।


निवेदक -

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष

 राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

टिप्स फिल्म्स आणि कुमार तौरानी ह्यांच्या "श्रीदेवी प्रसन्न" ह्या पहिल्या वाहिल्या मराठी चित्रपटाचं गाणं “दिल में बजी गिटार” प्रदर्शित .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





टिप्स फिल्म्स आणि कुमार तौरानी ह्यांच्या "श्रीदेवी प्रसन्न" ह्या पहिल्या वाहिल्या मराठी चित्रपटाचं गाणं “दिल में बजी गिटार” प्रदर्शित


संवाददाता फैजुल शैख


भव्य दिव्य सोहळ्यात चित्रपटाच्या कलाकारांची उपस्थिती टिप्स फ़िल्म मराठी हे मनोरंजनाच्या दुनियेतील एक मोठे नाव! "श्रीदेवी प्रसन्न" या सिनेमातून त्यांनी आता मराठी चित्रपट निर्मिती क्षेत्रात प्रवेश केला आहे. सिनेमावेड्या फॅमिलीज ही ह्या सिनेमाची एक थीम आहे आणि म्हणूनच काही हिंदी गाणी हटके पद्धतीने ह्या चित्रपटाचा भाग बनली आहेत.


'देखा जो तुझे यार', हे टिप्स चंच गाणं वेगळ्या ढंगात पेश केलं गेलं आहे आणि त्याचा लाँच इव्हेंट तितक्याच शानदार

 पद्धतीने पार पडला आहे.


 "श्रीदेवी प्रसन्न" मधून सई ताम्हणकर आणि सिद्धार्थ चांदेकर यांची फ्रेश जोडी येत्या प्रेक्षकांसमोर येणार आहे. टीझर आणि ट्रेलर ला मिळालेल्या रिस्पॉन्सने बोल्ड ब्युटीफुल सई व चॉकलेट बॉय सिद्धार्थ ह्यांच्या फिल्म साठी लोक किती उत्सूक आहेत ते सिद्ध केलं आहेच. येत्या २ फेब्रुवारीला हा चित्रपट सिनेमागृहात प्रेक्षकांच्या भेटीस येणार आहे.


  "श्रीदेवी प्रसन्न, या फ्रेश चित्रपटाचे दिग्दर्शन विशाल विमल मोढवे आणि लेखन अदिती मोघे यांनी केले आहे.

 सहकुटुंब सहपरिवार एन्जॉय करता येईल अशी लोकांपर्यंत आणावी हाच ह्या चित्रपटामागचा थॉट आहे. ही इंटरेस्टिंग गोष्ट नव्या अप्रोच ने प्रेक्षकांसमोर आणण्यात क्रीएटिव्ह प्रोड्युसर्स नेहा शिंदे आणि अविनाश चाटे ह्यांनी महत्वाची भूमिका बजावली आहे.

सुलभा आर्य, संजय मोने, वंदना सरदेसाई, शुभांगी गोखले, रमाकांत दायमा ह्यांच्या सारख्या मातब्बर कलाकारांसोबत सिनेमात सिद्धार्थ बोडके, रसिका सुनील, समीर खांडेकर, आकांक्षा गाडे, राहुल पेठे, पल्लवी परांजपे, पूजा वानखेडे, सिद्धार्थ महाशब्दे, जियांश पराडे हे तरुण कलाकार देखील महत्वपूर्ण व्यक्तिरेखा साकारताना दिसणार आहेत.

कुमार तौरानी,व टिप्स फिल्मस लि. हे मराठी चित्रपट सृष्टीतल्या आपल्या एंट्री बद्दल होपफ़ुल आहेत. श्रीदेवी प्रसन्न या चित्रपटाच्या माध्यमातून फील गुड, एन्टरटेनिंग, रोमँटिक कॉमेडी ते पडद्यावर आणत आहेत. ह्या सिनेमाच्या निमित्ताने सुरु झालेला टिप्स सिनेमाचा प्रवास मराठी प्रेक्षकांच्या सोबत पुढेही सुरु राहील ह्याची त्यांना आशा आहे. 

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने प्रखंड एवम अंचल कार्यालय रंगरा का किया निरीक्षण।निरीक्षण क्रम में योजनाओं के सम्यक क्रियान्वयन हेतु दिए गए यथोचित दिशा निर्देश*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




जिलाधिकारी ने प्रखंड एवम अंचल कार्यालय रंगरा का किया निरीक्षण।निरीक्षण क्रम में योजनाओं के सम्यक क्रियान्वयन हेतु दिए गए यथोचित दिशा निर्देश* 

संवादाता . फैजुल शेख 

भागलपुर,

आज दिनांक:19.01.24 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने प्रखंड एवम अंचल कार्यालय निरीक्षण क्रम में प्रखंड एवम अंचल द्वारा क्रियान्वित विकासात्मक/राजस्व संबंधी कार्य,योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।ऑनलाइन म्यूटेशन संबंधी मामलों समीक्षा क्रम में लगभग 23 आवेदन,63 दिनो से अधिक लंबित/कालबाधित पाए गए,तदनुसार नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया की म्यूटेशन संबंधित मामलों के सम्यक निष्पादन में तत्परता बरती जाए,कोई भी आवेदन कालबाधित न हो इसे सुनिश्चित किया जाए। भू लगान के संदर्भ में वर्तमान उपलब्धि लगभग 20 प्रतिशत पाई गई है,जो संतोषजनक नही है।तदनुसार जिलाधिकारी ने वर्तमान माह के अंत तक लक्ष्य के अनुसार कम से कम 50 प्रतिशत राजस्व संग्रहण हेतु ठोस कारवाई का निर्देश दिया है।आधार सीडिंग के संदर्भ में उपलब्धि लक्ष्य के तुलना में 34 प्रतिशत पाई गई है,जिसमे अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।अंचल कार्यालय द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना यथा:अभियान बसेरा समीक्षा क्रम में उपलब्धि अत्याधिक धीमी पाई गई है,तदनुसार निर्देश दिया गया की सुयोग्य श्रेणी के वासहीन व्यक्तियो को चिन्हित करने के कार्य में तेजी लाई जाए,ताकि नियमानुसार ऐसे अधिकाधिक व्यक्तियों को अभियान बसेरा के तहत लाभान्वित किया जा सके।समीक्षा क्रम में मापी संबंधित कुल 18 मामले लंबित पाए गए,जिसको सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी द्वारा परिमार्जन,अतिक्रमण वाद,माननीय न्यायालय संबंधित मामलो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा गई एवं लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।प्रखंड स्तर पर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि,प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दुतीय, तृतीय किस्त के भुगतान में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने वर्णित योजनांतर्गत उन लाभुको के विरुद्ध यथोचित कारवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया,जो योजनांतर्गत लाभान्वित होने के बाबजूद आवास निर्माण पूर्ण करने में रुचि नहीं ले रहे है।जानकारी दी गई की महादलित टोलो में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण हेतु एक स्थल पर भूमि चिन्हित की गई है,निर्देश दिया गया की कम से कम 10 स्थलो पर उक्त वर्णित संरचना निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की जाए।जिलाधिकारी ने नल जल योजना के सुचारु क्रियान्वयन,पेंशन योजना संबंधित आवेदनों के सम्यक निष्पादन,श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी प्रखंड/अंचल कार्यालय परिसर का बृहद निरीक्षण किया,निरीक्षण क्रम में नवनिर्मित भवन का मेंटेनेंस संतोषजनक नही पाया गया है,तदनुसार कार्यपालक अभियंता(भवन प्रमंडल) से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण क्रम में कार्यालय परिसर अंतर्गत लोक सेवा केंद्र में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया एवं लोक सेवा केंद्र में प्राप्त आवेदन के समयबद्ध निष्पादन हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने प्रखंड/अंचल स्तरीय सभी पदाधिकारियों को कार्यालय परिसर में निर्मित भवन में निश्चित रूप से रहने का निर्देश दिया है।निर्देश अनुपालन नहीं होने की स्थिति में यथोचित कारवाई की जाएगी ।निरीक्षण क्रम में सहायक समाहर्ता,डीसीएलआर नवगछिया, PGRO नवगछिया, बीडीओ एवं सी०ओ ० रंगरा आदि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन सड़क निर्माण परियोजना के पैकेज-2 में सुलतानगंज प्रखंड से बायपास तक का जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा किया गया निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन सड़क निर्माण परियोजना के पैकेज-2 में सुलतानगंज प्रखंड से बायपास तक का जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा किया गया निरीक्षण




।"


संवादाता . फैजुल शेख


भागलपुर 


निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, भागलपुर, अपर अनुमंडल पदा०. सदर, भागलपुर, परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई०, भागलपुर एवं एपको (APCO) कार्य एजेन्सी के जी०एम० प्रोजेक्ट उपस्थित थे। सर्वप्रथम परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई०, मुंगेर द्वारा अवगत कराया गया कि पैकेज 2 के अंतर्गत बनने वाले 29 किलोमीटर फोर लेन सड़क में से अबतक 12.5 कि0मी0 PQC (ढलाई) का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष में कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन फोर लेन सड़क से ही शाहकुण्ड मोड़ से भागलपुर बाईपास तक की यात्रा की गई एवं पाया गया कि विभिन्न स्थानों पर एन०एच०ए०आई० द्वारा कार्य किया जा रहा है। परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई० एवं एपको (APCO) के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी, भागलपुर को अवगत कराया गया कि उक्त पैकेज में कहीं भी भू-अर्जन की समस्या नहीं है। इनके द्वारा जिलाधिकारी अवगत कराया गया कि एन०टी०पी०सी०, कहलगांव से फ्लाई ऐश की नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण कार्य के गति में तेजी नहीं आ पा रही है। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक, एचएन०ए०आई, मुंगेर को निर्देशित किया गया कि फ्लाई ऐश की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। साथ ही फ्लाई ऐश की उपलब्धता के संबंध में दिनांक 20.01.2024 को एन०टी०पी०सी० के वरीय पदाधिकारी के साथ, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव, परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई० एवं एन०टी०पी०सी० के वरीय पदाधिकारी के साथ कहलगांव में ही बैठक आयोजित कराने का निदेश दिया गया। परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई० द्वारा अवगत कराया गया कि जून, 2024 तक पैकेज 2 के 29 कि0मी0 में PQC (ढलाई) का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।

Read More»

thumbnail

चेंगाईडीह प्रीमियम लीग सीजन(CPL) -2 का कार्यक्रम का आज 7 वां मैच खेला गया*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *चेंगाईडीह प्रीमियम लीग सीजन(CPL) -2 का कार्यक्रम का आज 7 वां मैच खेला गया*


 संवादाता /मिन्हाज आलम 

जामताड़ा प्रखंड चेंगाईडीह मे आज CPL सीजन 2का 7वां मैच खेला जिसमे  एडवोकेट11वर्सेज महताब टेंट के बीच हुई l महताब टेंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वह निर्धारित 10 ओवरों में  140 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे जाकाऊल्लाह ने सर्वधिक 59(25)और विक्रम ने 59(27) रन बनाया और जीत के लिए निर्धारित 10 ओवर में 141 रन का टारगेट दिया पीछा करने उतरी एडवोकेट 11  की टीम का स्कोर

 लगातार अंतराल पर विकेट गिरता रहा और निर्धारित 10 ओवर में मात्र 95/7 रन ही बना पाया और यह मैच 45 रन से हार गई जिससे प्वाइंट टेबल पर काफी नुकसान हुआ प्वाइंट टेबल में एडवोकेट 11 लास्ट पोजीशन पर और महताब टेंट फर्स्ट पोजीशन पर है ,समिति प्रतिनिधि टाइगर इमरान,समिति तैय्यब  जनप्रतिनिधि मुखिया कलीम अंसारी के अलावे कमेटी के अध्यक्ष अंजर अंसारी,उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी कोषाध्यक्ष समीम अंसारी उपकोषाध्यक्ष मिन्हाज अंसारी के अलावे सक्रिय सदस्य मे मजहर,सिराज,जसिम,नसरुद्दीन,शरीफ, मसलाउद्दीन,इरफ़ान,युसूफ,वसीम,महफूज, इशाक, नवाब,मजीद,सादाब,मनीर,अबरार जाहिरुद्दीन,आदम,रेहान,समीम इरशाद,खुर्शीद,सहाबुद्दीन,आफताब,रूपम भी खेल का मजा लेने आये थे 

कॉमटेटर :- एहसान और अयूब

स्कोरर :- आलम,अजमत,खबीर

मोबइल स्कोरर :-अशरफ,

अंपायर :-असरुल और हबीब ने संभाला हुआ था l अगला मैच आलिया  ट्रेडर्स व मुखिया 11के बीच 18 जनवरी दोपहर 2:00बजे से होगाl आज का मैच देखने आए और काफी लोग आज ठंड के बावजूद मैच देखने आए खास कर बच्चों और बूढ़ो को मैदान में खींचे चले आए थे दुरदराज से और पूरी गांव की लोग भी उपस्थित थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के  एकादश प्रांतीय अधिवेशन "मंथन" में जामताड़ा शाखा को मिला सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण क्षेत्र  शाखा का सम्मान

*झारखंड मिन्हाज आलम 


झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय एकादश प्रांतीय अधिवेशन मंथन में जामताड़ा शाखा को सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण क्षेत्र का सम्मान मिला । इसके अतिरिक्त सामूहिक विवाह में सहयोग हेतु ,एवं अन्य प्रकल्प के तहत श्रेष्ठ कार्य करने हेतु जामताड़ा शाखा को  10  पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवालजी थी।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि महिलाओं को घर में ही नहीं समाज में भी सक्रिय होने की जरूरत है उन्होंने मंदिरों में भी शौचालय बनवाने पर जोर दिया इसके अलावा नेत्रदान पर आई बैंक के लिए कलेक्शन सेंटर बनवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता से सहयोग मांगने की बात कही प्री वेडिंग और शादी में कॉकटेल पार्टी को भी बंद करवाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत पर आह्वान किया।अधिवेशन में अध्यक्ष  रितिका गुटगुटिया, सचिव सीमा सुवतिया, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख शोभा डालमिया , प्रांतीय नेत्रदान सखी मधु नरनोलिया, किरण नरनोलिया, मीरा नरनोलिया, ममता पोद्दार, ज्योति रामूका , प्रेमा परशुरामका, सरोज नरनोलिया, बबीता पोद्दार ने भाग लिया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ‌  20  बीस वां सालाना इजलास व दस्तारबंदी   अल   मरकजुल इस्लामी लित तालीम वततरनीया नारोडीह   

    झारखंड     मिन्हाज आलम 


                    

नारायणपुर प्रखंड नारोडीह जामताड़ा जलसाए दस्तार बंदी अल मरकजुल इस्लामी लित तालीम वततरनीया नारोडीह जामताड़ा झारखंड दिनांक 25/2/2024 को दिन रविवार बाद नमाजे मगरीब एक दिनी व इस्लाही प्रोग्राम होने जा रहा है जिसमें  बड़े-बड़े ओलमा एकराम तशरीफ़ लाइएगे  और दानेश्वर हजरात लोग भी तशरीक लारहें हैं और इस जलसा में चार हाफिज की दस्तार बंदी भी होगी इंजमुउल हक अब्दुल मोबिन देवघर मोहम्मद अमानत मोहियुद्दीन जामताड़ा मोहम्मद सुफियान होमायून देवघर  मुंतज़िर सेयाम मोहम्मद मकबूल जामताड़ा लिहाजा ज्यादा से ज्यादा तादाद में शरीक होकर शवाब का हकदार बने और मूनतजीमीन इदार को हौसला अफजाई करे  तफ़सील बाद में बताया जाएगा लिहाजा तमाम भाइयों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में शरीक होकर अपने महबूब ऐदारा को कामयाब बनाएं ओर बच्चों को तालीम हासिल करने की हिदायत देते हुए मौलाना मोहिउद्दीन मोहम्मदी ने बोला इन्सान कि ज़िन्दगी शिक्षा के बगैर अधोरी है और   खादीम मदरसा मौलाना मोहिउद्दीन मोहम्मदी मौलाना अब्दुर रऊफ अली व दिगर अराकीन मदरसा हाजा उपस्थित रहेंगे

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top