thumbnail

उप महापौर सह मुख्य प्रवक्ता राजद कार्यालय जब्बारचक में डिप्टी मेयर सह मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्

उप महापौर सह मुख्य प्रवक्ता राजद कार्यालय जब्बारचक में डिप्टी मेयर सह मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस 

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 









उप महापौर सह मुख्य प्रवक्ता राजद कार्यालय जब्बारचक में डिप्टी मेयर सह मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य को लेकर प्रशंसा किया और कहा की ,शिक्षा विभाग में रिकॉर्ड समय में इतिहास की सबसे बड़ी बहाली 2 लाख 17 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति।, गृह विभाग में हज़ारों पुलिसकर्मियों की बहाली।

अन्य विभागों में लाखों पदों नियोजन अभियान और प्रक्रिया जारी, सालों से नियोजित शिक्षक अपनी मांग को लेकर प्रयासरत थे और इसी को देखते हुए हमारी सरकार ने 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने का निर्णय। 

बिहार में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 75% आरक्षण लागू किया।

देश में प्रथम बार बिहार प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाई।

यह किसी भी सरकार के लिए यह बड़ी बात है की किसी कर्मी का वेतन दुगुना किया गया इसका उदाहरण तालीमी मरकज़, शिक्षा मित्र और टोला सेवकों का मानदेय दुगुना किया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार अपने वेतन को लेकर संघर्षरत थी और हमारी सरकार ने 

आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाया गया,पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में भी वृद्धि का निर्णय

ये सभी कार्य अपने बहुत कम समय सीमा के अंदर किए।

और जल्द ही वो सारे कार्य किये जायेंगे जिसका माननीय डिप्टी सीएम ने चुनाव या जनता से वादा किया था, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, प्रवक्ता अजीत यादव, राजद खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमर ताज अंसारी, सीमा जयसवाल राजद जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।। 


भवदीय 

डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन 

डिप्टी मेयर सह मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शिक्षा विभाग के नियमावली का आज विरोध किया जाएगा - मो शराफत खैरावी। 


संवाददाता/जामताड़ा


सामाजिक कार्यकर्ता,अल्पसंख्यक और उर्दू विषय के जानकार एस अली के अध्यक्षता में एक गूगल मीटिंग हुआ जिसमें झारखंड के सभी जिलों के उर्दू अभ्यार्थी जुड़े थे। विषय था स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी किया गया प्रोन्नति नियमावली का प्रारुप जिसमें कक्षा एक से आठ तक के उर्दू शिक्षकों के बहाली को मर्ज कर दिया गया है अर्थात अब आगे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो में उर्दू शिक्षकों की बहाली नहीं किया जायेगा, जबकि पूर्व के सरकार में जितने भी बहाली हुई है उसमें उर्दू सहायक शिक्षक का बहाली किया जाता था जिसमें सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं उर्दू शिक्षक के रूप में नौकरी भी कर रहे हैं, लेकिन इस प्रारूप से मालूम होता है कि आने वाले दिनों में उर्दू शिक्षकों की बहाली नहीं किया जाएगा। गूगल मीटिंग में जुड़े जामताड़ा जिला के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शराफत खैरावी ने कहा कि 2013 एवं 2016 में झारखंड टेट की इम्तिहान में उर्दू असिस्टेंट टीचर का सिलेबस दिया गया था जिसमें बाकायदा 3000 से भी ज्यादा विद्यार्थी सफल भी हुए हैं और बहाली के इंतजार में अपना उम्र भी खत्म होने के कगार पर है। पहले झारखंड सरकार ने सैकड़ो उर्दू विद्यालयों को सामान्य विधालय कर दिया, अब बरसों से बहाली के इंतजार में 4401 उर्दू शिक्षकों के पद में से बचे हुए रिक्त 3712 पद को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सरेंडर करने का प्लान कर रहा है। साक्षरता विभाग के द्वारा एक नियमावली बनाया गया है जिसमें कक्षा एक से आठ तक के उर्दू शिक्षकों के बहाली को मर्ज कर दिया गया है अर्थात अब आगे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो में उर्दू शिक्षकों की बहाली नहीं किया जाएगा, नियमावली में साफ साफ लिखा हुआ है की ये पद अब मरणशील संवर्ग होगा,स्पष्टतया अब कोई भी नई नियुक्ति नहीं की जाएगी/नियुक्ति हेतु पद उपलब्ध नहीं होंगे, यानी अब आगे उर्दू शिक्षकों की बहाली नहीं होगी। इसी के विरोध में रविवार को जामताड़ा समेत झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, उर्दू भाषा प्रेमियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी जिला मुख्यालय पहुंचकर सरकार एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तुगलकी फरमान का विरोध करें,ताकि आने वाले दिनों में सरकार और विभाग ऐसी हरकत करने से पहले सौ मर्तबा सोचें।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 महीना बीत जाने के बावजूद लापता शुम्बुल परवीन को ढूंढ नहीं पाई पुलिस - अंजुम बानो। 


सद्दाम हुसैन

संवाददाता/जामताड़ा


शनिवार को ह्यूमन राइट्स काउंसिल हजारीबाग का एक प्रतिनिधिमंडल आरक्षी अधीक्षक हजारीबाग से मुलाकात की एवं शुम्बुल परवीन पिता मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ग्राम डंडईकला थाना मुफस्सिन जिला हजारीबाग के 14-12-2023 को लापता होने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिंबल प्रवीण को लापता हुए महीने हो गए लेकिन अभी तक थाना द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि थाना को आवेदन दिए भी लगभग एक महीने होने को है। ह्यूमन राइट्स काउंसिल की अध्यक्ष अंजुम बानो ने आरक्षी अधीक्षक से अनुरोध किया कि अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए उसे बच्ची की खोज करें लड़की के पिता ने अपने बयान में बताया कि अविनाश कटारिया एवं सौरभ सिंह नामक लड़के ने मेरे बेटी का किडनैप किया है। बावजूद इसके अभी तक थाना द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस संबंध में अंजुम बानो ने आयुक्त उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल हजारीबाग को भी आवेदन देकर लड़की को उपलब्ध कराने की मांग की है। उक्त अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह,फरजाना खातून, निर्मल साव, नगीना तिवारी आदि कई शामिल थे।



Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने भोला नाथ पुल के समीप क्रियान्वित कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में यह तथ्य उभर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने भोला नाथ पुल के समीप क्रियान्वित कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में यह तथ्य उभर

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 
 







कर सामने आया कि भोलानाथ पुल जो काफी पुराना है, ब्रिटिश काल से संबंधित है, इसके ऊपर आर.ओ.बी. की मांग बहुत सालों से की जाती रही है।जब 2022 में माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम भागलपुर में हुआ था तो उन्हे इस समस्या से  अवगत कराया गया था। जिसकी स्वीकृत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल दे दी गई थी। तदनुसार ड्राइंग, डिजाइन और सभी प्रक्रिया अर्थात टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए विगत वर्ष से इस पर कार्य प्रारंभ हो गया है। जानकारी दी गई कि इस पर कार्य तेजी से पुल निर्माण निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में जानकारी दी गई कि लगभग 27 पाईल का कार्य पूरा हो गया है। उसके ऊपर कैपिंग का काम भी चल रहा है। पी.क्यू.सी. रोड बनना (ऑल वेदर रोड) है ताकि पानी वगैरह के कारण रोड के खराब होने की समस्या रहती है तो वह नहीं हो। रोड के ढलाई का काम भी इस सप्ताह या अगले अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जायेगा।  इसमें 3 किलोमीटर नाला भी बनना है। जिसमें से 400 मीटर का कार्य पूरा हो चूका है। जानकारी दी गई कि बिजली के पोल  शिफ्टिंग करने की आवश्यकता होगी।निरीक्षण के क्रम में यह तथ्य उभर कर समाने आया कि विधुत संरचना शिफ्टिंग के कार्य हेतु आगामी बुधवार से 15 दिनों तक अपराह्न 01 बजे से 04 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त के संदर्भ में ज्ञात हो पुल की लम्बाई 1232 मीटर, पहुंच पथ की लम्बाई 160 मीटर, नाला निर्माण कार्य 03 किलोमीटर में होना है। कार्य पूर्ण होने की तिथि 11.06.2025 है। 

   उक्त निरीक्षण पश्चात जिलाधिकारी ने स्मार्ट सीटी अन्तर्गत चल रहे कार्य यथा-मल्टी लेवलपार्किंग के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति का अवलोकन किया। 8.50 करोड़ के लागत से बन रहे मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य वर्तमान वर्ष फरवरी माह तक पूर्ण होने की संभावना है। उक्त वर्णित संरचना में 39 दो पहिया वाहन एवं 44 चार पहिया वाहन समाहित करने की क्षमता से युक्त होगी। लगभग 15 मीटर उंचे भवन में सबसे उपरी तल पर ऑफिस, सभा कक्ष एवं अतिथि कक्ष की व्यवस्था होगी।उक्त वर्णित भवन के निर्माण से ट्रैफिक की समस्या निवारण में सहुलियत होगी। आई.सी.सी.सी. भवन निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था संचालन हेतु आई.सी.सी.सी. में की गई व्यवस्था का  अवलोकन किया एवम निरीक्षण क्रम में यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।शहर के कुछ स्थलो पर कैमरा  खराब  होने संबंधित जानकारी दी गई ,पर्यवेक्षण पश्चात  इसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश स्मार्ट सिटी प्रबंधन को दिया गया है। साथ ही कुछ स्थलों पर अकार्यशील सौलर लाईट को भी ठीक कराने का निदेश दिया गया है। निरीक्षण क्रम में आई.सी.सी.सी परिसर के बाहर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण हेतु भी निदेशित किया गया है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में अवैध खनन के

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में अवैध खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जगदीशपुर थाना द्वारा 02 ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ तथा सजौर ओ०पी० द्वारा 01 ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ ओवर लोड बालू जब्त किया गया।

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर । जगदीशपुर. सजौर 



> इस संबंध में कांड पंजीकृत कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


> बरामदगी-ओवर लोड बालू लदा ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ-03 ।


> पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में छापामारी दल की विवरणी -


01. पु०नि० रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष, जगदीशपुर थाना।


02. पु०अ०नि० कृष्ण नंदन राय, जगदीशपुर थाना।


03. पु०अ०नि० अजय कुमार, जगदीशपुर थाना।


04. पु०अ०नि० सुरज सिंह, सजौर थाना।


05. सशस्त्र बल जगदीशपुर थाना।

Read More»

thumbnail

भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सबौर थाना क्षेत्र से एक टाटा मैजिक पिकअप वाहन पर विदेशी शराब की खेप गुजरने वाली है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सबौर थाना क्षेत्र से एक टाटा मैजिक पिकअप वाहन पर विदेशी शराब की खेप गुजरने वाली है।

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 



> सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में एक टीम का गठन किया गया।


> गठित टीम द्वारा सबौर थाना क्षेत्र में वाहनों की जाँच की जा रही थी।


> तलाशी के क्रम में सामने से आ रहे 01 टाटा मैजिक पिकअप वैन पुलिस को जाँच करता देख चालक और शराब कारोबारी पिकअप वैन छोड़कर फरार हो गया।


> टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर कुल 350 ली0 विदेशी शराब जब्त किया गया।


> बरामदगी-


01. विदेशी शराब - 350 ली0 (BLACK DOT)


02. टाटा मैजिक पिकअप वाहन।


> पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में छापामारी दल की विवरणी -


01. पु०नि० विवेक कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर थाना।


02. पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, सबौर थाना। 03. पु०अ०नि० दुर्गानंद हांसदा, सबौर थाना।


04. ALTF TEAM-03 एवं सशस्त्र बल, सबौर थाना।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आमंत्रण/सूचनार्थ

                            आज दिनांक 11-01-2024 दिन बृहस्पतिवार राम जन्मभूमि अक्षत कलश लेकर हनुमान मंदिर लक्ष्मी नगर भाजपा रांची महानगर नेता अभिषेक सिंह राठौर के नेतृत्व में रखा गया है जिसमें विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुजीत सिंह, विपुल मिश्रा,भाजपा नेता संजय सिंह,सांसद प्रतिनिधि कुमुद झा, राकेश सिंह चंदेल समाजसेवी, नवनीत पांडे रेखा गुप्ता सोनी वर्मा एवं सैकड़ो श्रद्धालुओं अयोध्या राम जन्म भूमि अक्षत कलश एवं आमंत्रण पत्र लेकर सभी को घरों में निमंत्रण दिया जाएगा

               अतः सभी श्रद्धालुओं विनम्र आग्रह है कि संध्या 3:00 बजे लक्ष्मी नगर हनुमान मंदिर जाकर इसे सफल बनाएं

सभी वीडियो कर एवं पत्रकार भाइयों से दिनांक आगरा है कि कृपया इस प्रोग्राम में आने का कष्ट करें


Read More»

thumbnail

मध्य भारत का फेफड़ा कहे जाने वाला छतीसगढ के हंसदेव जंगल को उजड़ने से बचाने के लिए फरवरी माह में

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


*मध्य भारत का फेफड़ा कहे जाने वाला छतीसगढ के हंसदेव जंगल को  उजड़ने से बचाने के लिए फरवरी माह  में





सम्पूर्ण भारत क्रांति  पार्टी  वहां दौरा कर आदिवासियों  के  एवं अन्य  संगठनों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन  का समर्थन  करेगा और आंदोलन में भाग लेगा* ।

*विजय  शंकर  नायक*

================== 

उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने  कहीं । उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के *हंसदेव जंगल को बचाने के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, माननीय मुख्य न्यायाधीश , सर्वोच्च न्यायालय , भारत, माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार , माननीय केंद्रीय मंत्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को एक त्राहिमाम संदेश *ईमेल*के माध्यम से भेजा है* ।

श्री नायक नें अपने भेजे गए त्राहिमाम संदेश में बताया है बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ के हंसदेव जंगल में लगभग 50 हजार पेड़ रातों-रात विलुप्त हो गए या काट लिए गए कुछ दिन पहले हंसदेव के जंगल को राजस्व बढ़ाने के लिए खदान के नाम पर पेड़ों के अवधि धुंध कटाई की जा रही है यह जंगल जो की 1 लाख 70 हजार हेक्टेयर भूमि में फैली हुई है यहां करीब 23 जंगली जानवरों का आश्रय स्थल है साथ ही साथ 2 हजार वर्ग किलोमीटर हाथी रिजर्व क्षेत्र है और यहां करीब 10,हजार  आदिवासियों का निवास स्थान है ।

श्री नायक ने आगे कहा जाता बहू की खदान की नीलामी केंद्र सरकार ने की है कोरबा के हसदेव में कोयले का बड़ा भंडार मिला है केंद्र सरकार ने खदान की मीनिंग के लिए नीलामी भी कर दी है खदान की नीलामी होते ही खनन कंपनी ने अपना काम शुरू कर दिया अभी तक 137 हेक्टर भूमि का पेड़ काटा जा चुका है जिससे 10 हजार लोग विस्थापन के शिकार होंगे । केंद्र की सरकार अपने राजस्व बढ़ाने के लिए मध्य भारत का फेफड़ा कहे जाने वाला हसदेव जंगल को आज मैदान में तब्दील करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जबकि सरकार को मालूम होना चाहिए कि व्यक्ति बिना बिजली के जिंदगी जी सकता है पर बिना शुद्ध ऑक्सीजन के बिना जीवन जीना कठिन ही नहीं नामुमकिन है अपेक्षा में उदारता और क्षमाशीलता जैसे गुण तो सिखाती है यह हमें सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करना भी सिखाती है ।


श्री नायक में आगे कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पेड़ काटने के कानून को बहुत ही सरल बना दी की दी गई है पेड़ काटने के नियम भारतीय वन अधिनियम 1927 और राज्य विशिष्ट वृक्ष संरक्षण कानून द्वारा शासित होता है सामान्य नियम यह है केवल विभाग की अनुमति के बिना पेड़ काटना गैर कानूनी है या निजी संपत्ति पर लगे पेड़ों पर भी लागू होता है आईपीसी की धारा 68 जुर्माना भर दिए जाने पर कारावास की समाप्ति की परिभाषित है पेड़ प्रकृति की ढाल होती है यह हमें ऑक्सीजन देते हैं पेड़ मानव का बहुत उपयोगी और मददगार मित्र है पेड़ पौधों को नष्ट करना यानी जीवन की हत्या करना जैसा जघन्य अपराध है और इसकी संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी शब्दों में इसकी निंदा करती है ।

श्री नायक ने यह भी बताया की पेसा औरत भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची के अनुसार इस तरह के अभ्यास के लिए ग्राम सभाओं की सहमति आवश्यक है मगर छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा फर्जी बनाया गया था क्योंकि इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई थी और ऐसी बैठकों की उपस्थिति शीट में कुछ हस्ताक्षर मृत ग्रामीणों के भी थे ।

श्री नायक में महामहिम राष्ट्रपति महोदय /सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश /भारत के प्रधानमंत्री/ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्री से मांग किया है कि मध्य भारत का फेफड़ा कहे जाने वाला हसदेव जंगल को बचाने की दिशा में सकारात्मक ठोस पहल किया जाए और पृथ्वी पर जीवन को नष्ट होने से बचाया जाए अन्यथा जल जंगल जमीन जीवन एवं वन्य जीव तथा हो रहे आदिवासियों की विस्थापन से बचने हेतु संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी जन आंदोलन करने का कार्य करेगी और अभी तक इस संदर्भ में किया जा रहे हैं सभी आंदोलन का भौतिक रूप से जाकर समर्थन करने का काम करेगी ताकि जल जंगल जमीन वन्य जीव एवं आदिवासियों की रक्षा हो सके ।

भवदीय 

विजय शंकर नायक 

राष्ट्रीय महासचिव 

प्रभारी (छत्तीसगढ़)  

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी

Read More»

thumbnail

आज दिनांक-09.01.2024 को श्री प्रेम कुमार, माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला अन्तर्गत पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों/अन्य स्थलो के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक-09.01.2024 को श्री प्रेम कुमार, माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला अन्तर्गत पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों/अन्य स्थलो के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये।

संवादाता ... फैजुल शेख

भागलपुर 







आज दिनांक-09.01.2024 को श्री प्रेम कुमार, माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला अन्तर्गत पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों/अन्य स्थलो के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्रों के विकास के संबंध में  जिला से प्रतिवेदित किया गया है,तत्संबंधी संबंधी विवरणी निम्नवत् हैः-महर्षि मेंही आश्रम, मायागंज भागलपुर/बूढ़ा नाथ मंदिर, बूढ़ा नाथ रोड, भागलपुर/ बरारी सीढ़ी घाट भागलपुर/ विषहरी स्थान मंदिर, चम्पानगर नाथनगर/ दिगम्बर जैन मंदिर, नाथनगर/स्वेताम्बर जैन मंदिर चम्पानगर/कर्ण गढ़, नाथनगर/महाशय डयोढी दुर्गा स्थान नाथनगर/गिरवर नाथ मंदिर शाहकुण्ड/ श्रीश्री 108 बाबा अजगैबीनाथ अंकुरी महादेव मंदिर, सुलतानगंज/ बटेश्वेर स्थान, अंतिचक, कहलगांव/विक्रमशीला विश्वविद्यालय कहलगावं/जगतपुर झील नवगछिया। सम्यक विचारोंपरान्त जिला अन्तर्गत कुछ और धार्मिक महत्व के पर्यटन केन्द्रों को चिन्हित करते हुए उनके विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाने की आवश्यकता महसूस की गई। तदनुसार कहलगांव में अवस्थित तीन पहाड़ी एवं शाहकुण्ड के गिरवरनाथ मंदिर को रोपवे से जोड़ने हेतु प्रस्ताव तैयार कर अविलम्ब भेजने का निदेश दिया गया है। माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति द्वारा समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि सुलतानगंज मेला क्षेत्र एवं कावंरिया मार्ग में श्रद्धालुओ को सालो भर बिजली, पानी आदि सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यथोचित कार्रवाई की जाय। बैठक में विक्रमशिला भग्नावशेष के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं निदेश दिया गया कि भू-अर्जन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करते हुए विकास कार्य में तेजी लाई जाए।कदवां गिद्ध प्रजनन केन्द्र, नवगछिया को पक्षी अभ्यारण के रूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव अविलम्ब भेजने का निदेश दिया गया है। बैठक में उपस्थित  विभागीय पदाधिकारियों को योजनाओं के सम्यक, सुचारू क्रियान्वन में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। बैठक में कहलगांव विधान सभा क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न मठों के जमीन के सबंध समीक्षा की गई, समीक्षा के क्रम में कतिपय स्थलो पर मठों के जमीन अतिक्रमित होने के संबंध में जानकारी दी गई है, तदनुसार टीम गठित कर जॉचोपरान्त आवश्यक कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है। आज आयोजित बैठक में माननीय विधायक श्री विनय बिहारी, माननीय विधायक,कहलगांव श्री पवन कुमार यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 08 जनवरी 2024 दिन सोमवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 08 जनवरी 2024 दिन सोमवार को।










भागलपुर। एहसान मुंशी 

        आगामी 10 जनवरी 2024 को मौर्या विवाह भवन जीरो माइल में दिन के 11:00 बजे से होने जा रहे जिला स्तरीय "कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन " की सफलता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने भागलपुर जिला के प्रखंड जगदीशपुर, प्रखंड सन्हौला, प्रखंड कहलगांव, प्रखंड पीरपैंती एवं प्रखंड सुल्तानगंज का दौरा।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने प्रखंड वाइज प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में पंचायत व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को लेकर किए विचार विमर्श।

वहीं जगदीशपुर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष महोम्मद कौशर उर्फ लाल, प्रखंड प्रधान महासचिव जगदीशपुर अरविन्द यादव जिला कोषाध्यक्ष महोम्मद मरगूबुल हसन, युवा प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर महोम्मद अफजल,

वहीं प्रखंड सन्हौला में प्रखंड अध्यक्ष सन्हौला पश्चिमी कन्तलाल यादव,  वरिष्ठ राजद नेता नरेश यादव, जिला सचिव महोम्मद इदरीस ।

वहीं प्रखंड पीरपैंती में प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती दक्षिणी रंजीत साह प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती उत्तरी मुरली यादव, पूर्व विधायक पीरपैंती श्री रामविलास पासवान, जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष महोम्मद बसारूल हक़, वरिष्ठ राजद नेता गोपीचंद यादव, जिला सचिव नरेश यादव,युवा प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार यादव, डायमंड एवं अन्य साथी मौजूद थे।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज कैलाश प्रसाद यादव जी से मुलाकात करते हुए 

 सुल्तानगंज नगर में नगर अध्यक्ष महोम्मद अफरोज आलम जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर घट रोड़ अशोका गार्डन में  आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए।

 जिसमें जिला प्रवक्ता अजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।

वहीं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल की अध्यक्षता में जिला कमिटी व प्रखंड अध्यक्षों के साथ जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन की सफलता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय (एम एस पैट्रोल पम्प खिरिबांध) भागलपुर में एक दिवसीय बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने निति निर्धारण पर किए विचार विमर्श।

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में जिला उपाध्यक्ष शंकर बिंद, जिला अध्यक्ष शंभू मंडल, जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया असियाचक संतोष कुमार मंडल, जिला महासचिव चन्द्रशेखर साह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मनोज मंडल, प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज अश्विनी कुमार मंडल एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव मंजीत ठाकुर के साथ साथ अति पिछड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे ।

निवेदक -

चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर

Read More»

thumbnail

पवई में अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है जी हां पवई साकी विहार रोड करुणा नगर वाल्मिकी मंदिर के पीछे अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





पवई में अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है जी हां पवई साकी विहार रोड करुणा नगर वाल्मिकी मंदिर के पीछे अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है



पवई में अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है जी हां पवई साकी विहार रोड करुणा नगर वाल्मिकी मंदिर के पीछे अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है L वार्ड के अधिकारी की मिली भगत से यह अवैध बांध काम काम चल रहा है हमने जब इसकी जांच की तो पता चला कि रमेश नामक एक कांट्रेक्टर का यह अवैध बांध काम चल रहा अब देखने वाली बात तो यह होगी कि L वार्ड के अधिकारी इस पर कारवाई करते हैं की नहीं या फिर बीएमसी कमिश्नर को इस पर धियान देना होगा। नहीं तो यह अवैध बांध काम चलता ही रहेगा।

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने राजगीर पटना से गिरफ्तार कर लिया है ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने राजगीर पटना से गिरफ्तार कर लिया है


. हरीश कई सालों से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरीश राजगीर में है. सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे राजगीर से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शहर पहुंच रही है जहां उससे पूछताछ की जायेगी. पुलिस रविवार को मामले का खुलासा करेगी।

पुलिस ने किया था 40 हजार का इनाम घोषित……

12 मामलों के आरोपी और अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य हरीश सिंह उर्फ छोटू सिंह पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. हरीश दो साल से फरार है. वह उपेन्द्र सिंह हत्याकांड सहित अन्य मामलों का आरोपी है. उसकी तलाश पिछले कई दिनों से पुलिस को थी. जब वह हाजिर नहीं हुआ तो उसपर लाल वारंट जारी किया गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया।

कौन है हरीश सिंह और कैसे बन गया गैंगस्टर अखिलेश सिंह का खासम खास…..

बर्मामाइंस के ईस्टप्लांट बस्ती निवासी हरीश सिंह का नाम पूर्व में माफिया सरगना साहेब सिंह के भगिना सोनू सिंह की हत्या के बाद सामने आया था. उसका नाम हरीश के अलावा छोटू सिंह और।बहरुपिया भी है. अपराध की दुनिया में आने के बाद उसने अखिलेश सिंह गिरोह का दामन थामा और ट्रांसपोर्टर उपेन्द्र सिंह की कोर्ट में हुई हत्या के बाद उसे अखिलश सिंह के बेहद करीबी लोगों में जाना जाने लगा. हरीश सिंह ने ही अपने साथियों की मदद से उपेन्द्र सिंह की हत्या कोर्ट में करायी थी. वह उस हत्याकांड का हैंडलर और साजिशकर्ता था. उसके बाद उसे बिहार के पटना से 8 मार्च 2018 को गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाया गया और जेल भेज दिया गया. जेल से बाहर निकलने के बाद उसका नाम नितीबाग कॉलोनी में अखिलेश सिंह गिरोह से अलग हुए सुधीर दुबे के गिरोह के साथ 29 अप्रैल 2020 को हुए गैंगवार में आया. इसके बाद से ही वह फरार था।

Read More»

thumbnail

The Chief Minister and the Union Sports Minister jointly unveiled the logo and mascot of the National Youth Festival 2024.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

The Chief Minister and the Union Sports Minister jointly unveiled the logo and mascot of the National Youth Festival 2024.





Reporter Shahid Alam 

The Chief Minister and other guests attended the unveiling ceremony virtually. On 12th January 2024, Hon. Prime Minister Shri Narendra Modi will inaugurate the National Youth Festival at Tapovan Maidan in the city.


Nashik, 05 January 2024


In a dignified ceremony held here on Friday, the Honorable Chief Minister of Maharashtra, Shri Eknath Shinde, along with Hon. Union Sports Minister Anurag Thakur, unveiled the logo and mascot of the National Youth Festival through virtual presence. Maharashtra State Hon. Deputy Chief Minister’s Shri Devendra Fadnavis and Shri Ajit Pawar also participated virtually in this unveiling ceremony. 

Hon. Union Minister of State for Health and Family Welfare Smt. Bharti Pawar, Hon. Sports and Youth Welfare Minister Shri Sanjay Bansode, Hon. Parent Minister Shri Dada Bhuse, Hon. Food and Civil Supplies Minister Shri Chhagan Bhujbal, Hon. Rural Development, Panchayat Raj and Tourism Minister Girish Mahajan, Hon. Deputy Speaker of Maharashtra Legislative Assembly Narhari Zirwal, and all the public representatives of Nashik district were present. All the dignitaries appealed to the youth of the city to participate in the National Youth Festival, emphasizing that having such a national event here is a matter of pride. Importantly, this event will be inaugurated by the Honorable Prime Minister of our country, Shri Narendra Modi, on 12th January 2024.


The festival, themed "Viksit Bharat 2047" signifies a developed nation by 2047. The birth anniversary of the country's great philosopher and scholar, Swami Vivekananda, is celebrated on 12 January 2024.


During the unveiling ceremony, Chief Minister Eknath Shinde said, “Swami Vivekananda Ji's ideals are the heritage of the country, and we are very happy and proud that the National Youth Festival is going to be organized in Maharashtra this time. I appeal to all the youth of the state to gather on this great occasion and celebrate it with pride. Such events provide a new direction to the youth, enabling them to contribute to their future as well as the development of the country.”


Union Minister of Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Thakur, expressed, “We are very happy that the 27th National Youth Festival, organized to commemorate Swami Vivekananda Jayanti will be held in city of Nashik, the cultural district of Maharashtra. Swami Vivekanand Ji’s ideals and teachings have been inspiring people from every section of the country for a long time. This is the era of progress for the youth, who have made strides in every field. Such events provide the youth with a platform through which they make their mark in the country.”


On January 12, 2024, the National Youth Festival will be inaugurated by Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi at Tapovan Ground in the city. Artists from every state and union territory of the country will participate in this five-day festival, which includes dance, singing, speech, photography, poster making, story writing, good thoughts, youth work, and adventure activities. Alongside these programs, an exclusive platform for emerging artists, entrepreneurs, and researchers from the state of Maharashtra will be provided through the Maharashtra Youth Expo.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top