वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में अवैध खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जगदीशपुर थाना द्वारा 02 ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ तथा सजौर ओ०पी० द्वारा 01 ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ ओवर लोड बालू जब्त किया गया।
संवादाता . फैजुल शेख
भागलपुर । जगदीशपुर. सजौर
> इस संबंध में कांड पंजीकृत कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> बरामदगी-ओवर लोड बालू लदा ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ-03 ।
> पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में छापामारी दल की विवरणी -
01. पु०नि० रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष, जगदीशपुर थाना।
02. पु०अ०नि० कृष्ण नंदन राय, जगदीशपुर थाना।
03. पु०अ०नि० अजय कुमार, जगदीशपुर थाना।
04. पु०अ०नि० सुरज सिंह, सजौर थाना।
05. सशस्त्र बल जगदीशपुर थाना।


0 comments: