भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सबौर थाना क्षेत्र से एक टाटा मैजिक पिकअप वाहन पर विदेशी शराब की खेप गुजरने वाली है।
संवादाता . फैजुल शेख
भागलपुर
> सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में एक टीम का गठन किया गया।
> गठित टीम द्वारा सबौर थाना क्षेत्र में वाहनों की जाँच की जा रही थी।
> तलाशी के क्रम में सामने से आ रहे 01 टाटा मैजिक पिकअप वैन पुलिस को जाँच करता देख चालक और शराब कारोबारी पिकअप वैन छोड़कर फरार हो गया।
> टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर कुल 350 ली0 विदेशी शराब जब्त किया गया।
> बरामदगी-
01. विदेशी शराब - 350 ली0 (BLACK DOT)
02. टाटा मैजिक पिकअप वाहन।
> पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में छापामारी दल की विवरणी -
01. पु०नि० विवेक कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर थाना।
02. पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, सबौर थाना। 03. पु०अ०नि० दुर्गानंद हांसदा, सबौर थाना।
04. ALTF TEAM-03 एवं सशस्त्र बल, सबौर थाना।


0 comments: