thumbnail

26 नवंबर को सबजूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम का मुंगेर में होगा सेलेक्शन ट्रायल ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

26 नवंबर को सबजूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम का मुंगेर में होगा सेलेक्शन ट्रायल


  *---------------------------------* 

 *सब जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा* 


 *चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें* 


           कर्नाटक में आयोजित होने वाले 33 वीं सब जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप -2023 में भाग लेने के लिए बिहार स्टेट सब जूनियर बालक एवं बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा 26 नवंबर 2023 को इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में सुबह 8 बजे से मुंगेर जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी । ये जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी । उन्होंने बताया कि इस ओपेन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर बिहार स्टेट सब जूनियर बालक एवं बालिका खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। 

             इस सेलेक्शन ट्रायल को मुंगेर में आयोजित करने को लेकर मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 17 दिसंबर तक 14 साल से नीचे आयु वर्ग एवं इंडेक्स (आयु+वजन+हाईट) 210 प्वाइंट के कम के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । साथ ही इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी आधार कार्ड , जन्म प्रमाण की मूल प्रति एवं तीन छायाप्रति एवं 3 पासपोर्ट साइज का फोटो लेकर आएंगे। साथ ही खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही इसमें भाग लेंगे ।किसी भी प्रकार की तकनीकी या अधिक जानकारी के लिए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारीगण से संपर्क किया जा सकता है।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने चित्रगुप्त पूजा एवं भैयादूज पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने चित्रगुप्त पूजा एवं भैयादूज पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी


पटना, 14 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा एवं भैयादूज पर्व के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।


मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ज्ञान के अधिष्ठाता देवता चित्रगुप्त भगवान की पूजा एवं आराधना से लोगों में पढ़ने-लिखने की अभिरूचि बढ़ती है। लोगों में पढ़ने-लिखने के प्रति बढ़ती हुयी अभिरूचि के फलस्वरूप बिहार में ज्ञान और शिक्षा का प्रकाश घर-घर फैलेगा। आज का युग ज्ञान का युग है। सबके प्रयास से बिहार सुखी, समुन्नत और समृद्ध बनेगा ।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में सुरक्षा सेमिनार फील्ड स्टाफ के बीच सुरक्षा ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन


मालदा मंडल में सुरक्षा सेमिनार फील्ड स्टाफ के बीच सुरक्षा


जागरूकता बढ़ाकर सुरक्षा बढ़ाने के मालदा मंडल के निरंतर प्रयास के एक भाग के रूप में, मालदा मंडल द्वारा भागलपुर और जमालपुर स्टेशनों के क्रू बुकिंग लॉबी में शून्य दुर्घटना मिशन की दिशा में रेलवे सुरक्षा पर एक सुरक्षा संगोष्ठी और इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया है।

आज (14.11.2023) को भागलपुर और जमालपुर में आयोजित सेमिनार में सिग्नल की अनदेखी की किसी भी घटना से बचने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाने के साथ सिग्नल पहलुओं और सुरक्षा नियमों के पालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। 

सेमिनार में उपस्थित सभी ट्रेन पायलटों को सलाह दी गई कि जब तक ट्रेन पूरी तरह से न रुक जाए तब तक वे निजी सामान या किसी भी व्यक्तिगत बातचीत में शामिल न हों। 

सेमिनार में सुरक्षा नियमों के कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।इस तरह के सेमिनारों के आयोजन से रेलवे कर्मचारियों को विचारों के आदान-प्रदान के माध्यम से अपने ज्ञान को अद्यतन करने में मदद मिलती है और व्यक्तिगत सुरक्षा सहित सभी सुरक्षा मानदंडों के बारे में जागरूक होने में मदद मिलती है ताकि रेलवे को विशिष्ट और बड़े पैमाने पर रेल उपयोगकर्ताओं को बेहतर सेवा मिल सके।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल रेलवे अस्पताल ने विश्व मधुमेह दिवस मनाया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन


मालदा मंडल रेलवे अस्पताल ने विश्व मधुमेह दिवस मनाया


विश्व मधुमेह दिवस मधुमेह मेलिटस पर ध्यान केंद्रित करने वाला प्राथमिक वैश्विक जागरूकता अभियान है और इंसुलिन के सह-खोजकर्ता डॉ. फ्रेड्रिक बैंटिंग के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल 14 नवंबर को आयोजित किया जाता है। 

विश्व मधुमेह दिवस की शुरुआत 1991 में दुनिया भर में मधुमेह के तेजी से बढ़ने के जवाब में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह महासंघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा की गई थी।रेलवे लाभार्थियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए मालदा मंडल रेलवे अस्पताल ने आज 14.11.2023 को डॉ. सुदीप्तो बोस, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/मालदा की उपस्थिति में "मधुमेह देखभाल तक पहुंच" विषय के साथ विश्व मधुमेह दिवस मनाया है। डॉ. सुशोवन बनर्जी, संभागीय चिकित्सा अधिकारी/एमएलडीटी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और एक विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से बीमारी और उचित उपचार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। हालांकि, यदि आप उचित आहार और शारीरिक व्यायाम के साथ स्वस्थ जीवन जीते हैं तो मधुमेह को रोका जा सकता है।

इस अवसर पर रेलवे लाभार्थी, नर्सिंग अधीक्षक और अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

अभयपुर स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों और जामताड़ा स्टेशन पर चार एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव जारी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अभयपुर स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों और जामताड़ा स्टेशन पर चार एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव जारी

कोलकाता, 14 नवंबर, 2023:

रेलवे ने अभयपुर स्टेशन पर 14003/14004 मालदा टाउन - नई दिल्ली - मालदा टाउन एक्सप्रेस और 15648/15647 गुवाहाटी - लोकमान्य तिलक - गुवाहाटी एक्सप्रेस और 13185/13186 सियालदह - जयनगर - सियालदह एक्सप्रेस, 18449/18450 पुरी - पटना का प्रायोगिक ठहराव जारी रखने का निर्णय लिया है। 

- पुरी एक्सप्रेस, 13287/13288 दुर्ग - राजेंद्र नगर - दुर्ग एक्सप्रेस और 18181/18182 टाटानगर - थावे - टाटानगर एक्सप्रेस अगली सूचना तक जामताड़ा स्टेशन पर।

Read More»

thumbnail

कल खुर्दा में सुपौल जिले के वरिष्ठ साथियों के साथ

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कल खुर्दा में सुपौल जिले के वरिष्ठ साथियों के साथ


बैठक की। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी भी शामिल हुए।सुपौल लोकसभा को लेकर रणनीति तैयार हुआ आगामी 2 दिसंबर को सुपौल गांधी मैदान में सुपौल के हक अधिकार एवं विकास के लिए विराट कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। हम आप सबों का आभार व्यक्त करते हैं आप लोग का सहयोग की जरूरी है। मैं आप सभी महान जनता का सहयोग जरूरी है। आप अपना सहयोग जरुर दें।

Read More»

thumbnail

INDIAN RAILWAYS’ ONE STATION ONE PRODUCT SCHEME – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


INDIAN RAILWAYS’ ONE STATION ONE PRODUCT SCHEME – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT




Faizul Shaikh ।। Journalist 


*OSOP-A New Lease of Life for Local Artisans of West Bengal*


Kolkata, November 14, 2023


Ministry of Railways has launched the ‘One Station One Product’ (OSOP) scheme with objectives to promote the ‘Vocal for Local’ vision of the Government of India and provide a market for local or indigenous products which will create additional income opportunities for the marginalised sections of society, said an official statement on Monday.


Under the scheme, ‘One Station One Product’ outlets at railway stations are allotted for showcasing, selling and giving high visibility to indigenous /local products, the official statement added. These OSOP stalls are designed through National Design Institute for uniformity. Product categories, under this scheme, include Handicrafts/ Artefacts, Textiles and Handlooms, Traditional Garments and Local agricultural produce (including millet)/ Processed/semi-processed foods.


Over Indian Railways, total 39,847 direct beneficiaries have availed the opportunities being offered under this scheme up to 09.11.2023. Assuming indirect beneficiaries @5 per allotment, total beneficiaries work out to be 1,43,232. Total sales of ₹49.58 crores have been registered.


OSOP scheme certainly succeeded to provide enhanced livelihood and skill development opportunities to local artisans, potters, handloom weavers, and tribals and help local businesses and the supply chain of West Bengal across Eastern Railway.


The OSOP scheme, introduced in the Union Budget 2022-23, provides a platform for local artisans, weavers, craftsmen, and other skilled individuals to showcase and sell their products at railway stations across the country. The unique sale outlets, designed by the National Institute of Design (NID) in Ahmedabad, aim to give high visibility to indigenous and local products. The allotment of OSOP stalls is carried out through a tendering process, ensuring a fair and transparent selection. Applicants who align with the scheme's objectives are chosen on a rotation basis by draw of lots at the respective stations.


The OSOP stalls on Eastern Railway showcase a diverse range of indigenous and local products, reflecting the rich cultural heritage of the region. From the traditional Bengali Tant sarees to the exquisite, Handmade Jewellery, Jute Bags and Clay Idols and many other handmade items as well as merchandise from small industries. All these represent the skilled craftsmanship of Bengal. The initiative not only promotes economic growth but also preserves and upgrades the unique indigenous craft of the region. Presently 146 stalls are operating at 123 stations in four divisions of Eastern Railway viz. Howrah, Sealdah, Asansol, Malda. Eastern Railway is keen in promoting local handicrafts.


  The vision behind OSOP is to reach the bottom of the pyramid, providing opportunities to local artisans. To achieve this, Eastern Railway has undertaken extensive public outreach measures, including advertising in newspapers, social media campaigns, public announcements, press notifications, and personal visits to artisans.


Shri Kaushik Mitra, Chief Public Relation Officer, Eastern Railway said “Eastern Railway remains committed to fostering local talent and promoting the cultural wealth of the region through initiatives like OSOP. We invite passengers and visitors to experience the vibrancy of Bengal’s indigenous crafts & products and contribute to the success of this empowering scheme.

Read More»

thumbnail

खेलो इंडिया योजना अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में कहलगांव प्रखंड के धोधा में कुश्ती खेल विद्या का खेलो इंडिया स्माल केंद्र

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेलो इंडिया योजना अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में कहलगांव प्रखंड के धोधा में कुश्ती खेल विद्या का खेलो इंडिया स्माल केंद्र का उद्धघाटन माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, तथा जनीडीह, घोंघा, के मुखिया  श्रीमती कंचन देवी  जिला कुश्ती संघ के सचिव ब्रजेश कुमार  एवं उपेंद्र कुमार ने दीप प्रजालंकर एवं नारियल फोड़ कर किया। 

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 









खेलो इंडिया योजना अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में कहलगांव प्रखंड के धोधा में कुश्ती खेल विद्या का खेलो इंडिया स्माल केंद्र का उद्धघाटन माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, तथा जनीडीह, घोंघा, के मुखिया  श्रीमती कंचन देवी  जिला कुश्ती संघ के सचिव ब्रजेश कुमार  एवं उपेंद्र कुमार ने दीप प्रजालंकर एवं नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर स्मॉल सेंटर के प्रशिक्षक रितु सिंह  रिंकी देवी सतीश चंद्र मृणाल किशोर आमिर खान एवं अन्य उपस्थित थे इस केंद्र में प्रशिक्षुओं को कुशल एवं आधुनिक प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षक श्रीमती ऋतु सिंह का नियुक्ति बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा की गई है। रितु सिंह के द्वारा इस केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा 25000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिए जाएंगे ।  प्रशिक्षण हेतु कुल 30 बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है ,जिसमें 20 लड़कियां एवं 10 लड़के का सिलेक्शन चयन समिति द्वारा किया गया है ,जिनको इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण रितु सिंह के द्वारा पूर्वाहन 6:00 बजे से 9:00 बजे तक  एवं शाम में 4:00 से 6:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा बिहार राज खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा कुशल प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण की सामग्री उपलब्ध कराई गई है ,शीघ्र ही सभी चयनित खिलाड़ियों को ट्रैकसूट जर्सी  जूते एवं कुश्ती से संबंधित अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यह प्रशिक्षण केंद्र गैर आवासीय होंगे या सप्ताह में 6 दिनों तक संचालित होंगे प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से इस प्रशिक्षण केंद्र के आसपास के खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल है इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा ताकि वह अपना और बिहार का नाम रोशन कर सके इस प्रशिक्षण केंद्र को स्वीकृत करने में रिंकी कुमारी उपेंद्र प्रसाद एवं जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर एवं अन्य खेल प्रेमियों का काफी योगदान रहा है प्रशिक्षण हेतु इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है ओम शांति कुमारी सोनम कुमारी सोनी कुमारी ब्यूटी कुमारी चंदा कुमारी अंजली कुमारी सीमा कुमारी मनीषा खुशबू रवीना आदित्य प्रिया सोनाली कुमारी आरती कुमारी रांची कुमारी सोनम कुमारी पूजा कुमारी तुलसी कुमारी अंजनी कुमारी नेहा कुमारी एवं रूपा कुमारी वहीं बालक वर्ग में मानस देव अनुभव राज आयुष कुमार अंशु राज पीयूष राज अमन कुमार अंकित कुमार रजनीश कुमार मोहित कुमार एवं युवराज कुमार, को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है

Read More»

thumbnail

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने ईवी चार्जजिंग प्वाइंट क्षेत्र में प्रवेश किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने ईवी चार्जजिंग प्वाइंट क्षेत्र में प्रवेश किया



पटना। भारत की प्रमुख ईवी चार्जर मैन्युफैक्चरर सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड गर्व से अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सर्वोटेक ईवी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण की घोषणा की। 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, कंपनी विभिन्न प्रसिद्ध ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए अग्रणी ईवी चार्जर तथा ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रोवाइडर रही है और अब सर्वोटेक पावर सिस्टम्स अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना करके ईवी चार्ज प्वाइंट ऑपरेटर बिज़नेस में प्रवेश कर रहा है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स सर्वोटेक ईवी इंफ्रा को ईवी चार्जर्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करेगा और वे इन ईवी चार्जर्स के लिए सीपीओ के रूप में व्यवसाय करेंगे। यह डेवलपमेंट दो व्यवसायों के डिफेरेंट रोल्स को स्पष्ट रूप से परिभाषित करेगा और उनके व्यक्तिगत हितों की रक्षा करेगा। आने वाले वर्षों में ईवी चार्जिंग बाज़ार तेजी से बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि सरकार 2030 तक सभी वाहनों में से 30% को इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य बना रही है और सर्वोटेक ईवी इंफ्रा अपने मज़बूत ट्रैक रिकॉर्ड, विशेषज्ञता और ईवी चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ इस विकास को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। भारत के ई-मोबिलिटी गोल्स में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एक समर्पित मिशन के साथ, सर्वोटेक ईवी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का लक्ष्य आने वाले सालों में देश-भर में 5000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है, जिसके परिणामस्वरूप एक मज़बूत ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा, जिससे अल्टीमेटली सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन डेवलप होगा।


घोषणा पर कमेंट करते हुए, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, रमन भाटिया ने कहा कि, “हमारी कंपनी लगातार ईवी चार्जिंग सेक्टर में इनोवेशन करने में आगे रही है और सर्वोटेक ईवी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का निर्माण हमारी यात्रा में एक स्वाभाविक प्रगति है। यह डेवलपमेंट एक महत्वपूर्ण गेम चेंजर साबित होगा। टॉप ईवी चार्जर मैन्युफैक्चरर होने और ईवी चार्जर बाज़ार में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखने के नाते, हम इस पोजिशन के साथ जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को स्वीकार करते हैं।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक:14.11.23 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं अन्य बहुआयामी उदेश्यों की प्राप्ति के निमित संचालित जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर उनको अतिक्रमण मुक्त करने हेतु की गई कारवाई समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की 01 को छोड़कर शत प्रतिशत अतिक्रमित जल संचयन संरचना को अतिक्रमण मुक्त करने की कारवाई पूर्ण कर ली गई है,निर्देश दिया गया की शेष 01 को भी यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाए।जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित सार्वजनिक जल संरचनाओं यथा:तालाब/पोखर जीर्णोधार की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की ली गई 1027 योजनाओं में से 1012 योजना पूर्ण है।कहलगांव,सबौर,सन्हौला,गोराडीह,

सुल्तानगंज, खरिक,नारायणपुर,नवगछिया,रंगरा चौक को लक्ष्य के अनुरूप शेष तालाब/पोखर जीर्णोधार संबंधी कार्य को इस माह में अनिवार्य रूप से प्रारंभ कराने एवं आगामी माह तक पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी गई है।ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत संचालित आहर जीर्णोधार की अद्यतन प्रगति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की ली गई 494 योजनाओं में से शत शत प्रतिशत योजना पूर्ण कर ली गई है।सार्वजनिक कुंआ को चिन्हित कर जीर्णोधार की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की उक्त के संदर्भ में 1588 योजना पूर्ण कर ली गई है।ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सार्वजनिक चापाकलो के किनारे सोखता निर्माण प्रगति समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की ली गई योजनाओं में से 4792 योजना पूर्ण है।उक्त के संदर्भ में कुछ इकाइयों यथा:गोराडीह,बिहपुर,इस्माइलपुर,

सबौर,सनहौल्ला की प्रगति लक्ष्य की तुलना में धीमी है,तदनुसार संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारियों (मनरेगा) को लक्ष्य के अनुरूप चापाकलो के किनारे शेष सोखता निर्माण का कार्य अविलंब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत संचालित चेकडैम निर्माण के संदर्भ में जानकारी दी गई की ली गई योजनाओं में से 14 योजना पूर्ण कर ली गई है।समीक्षा क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों(मनरेगा) को जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत उक्त वर्णित कार्यों के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।बैठक में उप विकास आयुक्त,सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ावंदेभारत स्पेशल बुधवार से शुरू ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ावंदेभारत स्पेशल बुधवार से शुरू

कोलकाता, 14 नवंबर, 2023:

पूर्वी रेलवे ने इस त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कल (15.11.2023) से एक साप्ताहिक विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। 

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर, 2023 से 29 नवंबर, 2023 के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी, जिसमें तीन यात्राएं शामिल होंगी। 

02301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत स्पेशल हावड़ा से 05:55 बजे रवाना होगी। 

13:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचना है। 

उसी दिन 02302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और 22:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।ट्रेन रास्ते में बोलपुर, मालदा टाउन और बारसोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।इस विशेष सेवा का उद्देश्य दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान दार्जिलिंग के आकर्षक पहाड़ी शहर को देखने के इच्छुक यात्रियों की यात्रा योजनाओं को सुविधाजनक बनाना है। 

अपनी आधुनिक सुविधाओं और विशिष्ट डिजाइन के लिए वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता को पहचानते हुए, पूर्वी रेलवे को विश्वास है कि यह विशेष सेवा एक सुखद अनुभव प्रदान करेगी।

Read More»

thumbnail

भागलपुर में आज बसंत विसर्जन शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरा तरह से तैनात ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर में आज बसंत विसर्जन शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरा तरह से तैनात


है जिसमें भागलपुर काली पूजा महासमिति के द्वारा विसर्जन शोभायात्रा में क्रम में 79 मूर्ति लगेगी महासमिति का भी विसर्जन शोभा यात्रा का पूरा व्यवस्था करीबन पूर्ण हो चुका है जिसमें दक्षिणी क्षेत्र में करीबन 17 मूर्ति जिसमें जरलाही बड़ी मां की प्रतिमा जिसके अध्यक्ष मुन्ना मुन्ना साह, मेरपति प्रदीप तांती, कोषाध्यक्ष जयंत महेश्वरी और समस्त जर्लाही समाज वासियों का सहयोग से आज खिचड़ी का वितरण भी किया जाएगा काजी चक काली अस्थान में भी आज खिचड़ी का भोग वितरण किया जा रहा है मारू चक काली अस्थान में भी खिचड़ी का भोग वितरण किया जाएगा, मोमीन टोला , महेशपुर काली अस्थान हुसैनाबाद काली अस्थान ईस्ट गुरहट्टा चौक काली अस्थान में भी खिचड़ी का भोग का वितरण किया जाएगा और फिर क्रमबद्ध रात्रि में विसर्जन शोभा यात्रा में, बुढ़िया कली परवत्ति जो की विसर्जन शोभा यात्रा में प्रथम स्थान पर रहती है और सबसे पीछे बम काली जो की बुढ़ानाथ चौक से रात्रि 9:00 बजे ही खलीफा बाग चौक पर सभी मूर्तियों का इंतजार कर करके सबसे पीछे बम काली प्रस्थान करती हैं जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है।

Read More»

thumbnail

भागलपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स द्वारा सोमवार को स्थानीय आदमपुर स्थित एक होटल में आयोजित दीपावली मिलन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स द्वारा सोमवार को स्थानीय आदमपुर स्थित एक होटल में आयोजित दीपावली मिलन


समारोह के दौरान शहर के गणमान्य विद्वतजनों के अध्यक्ष उत्साह-पूर्वक दीपोत्सव व मिलन समारोह मनाया गया तथा बिहार समेत संपूर्ण संसार में प्रेम और सद्भाव की वृद्धि के साथ सुख-समृद्धि के लिए महालक्ष्मी से प्रार्थना की गई।इस अवसर पर अपने उद्गार में भागलपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष लालू शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम लंका-विजय के पश्चात इसी दिन अर्थात कार्तिक अमावस्या की संध्या अयोध्या वापस लौटे थे। उनके आगमन की प्रसन्नता में संपूर्ण अयोध्या में दीप-वल्लरियाँ बिछाई गयी थीं, जिसने समस्त अंधकार को दूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मनाए गए उसी दीपोत्सव के प्रतीक-स्वरूप संपूर्ण भारत वर्ष में दीपावली की परंपरा आरम्भ हुई। कालांतर में इस दिव्योत्सव में, लौकिक समृद्धि,जीवन में प्रसन्नता और सुख-शांति के लिए धन और समृद्धि की देवी श्री महालक्ष्मी के पूजन की परंपरा भी जुड़ गयी। लालू शर्मा ने कहा कि वस्तुतः यह पर्व असत्य पर सत्य के विजय के उत्सव के साथ अंधकार पर प्रकाश के विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। सूक्ष्म रूप में इस पर्व का निहितार्थ प्रत्येक मनुष्य के अंतर में स्थित दीप का प्रज्वलन है, कि जिससे मानव का अंतर और वाह्य-जगत दोनों ही प्रकाशवान रहे। जीवन दिव्यता से परिपूर्ण और प्रेम तथा ख़ुशियों से भरा हो। दुःख और विकार रूपी सभी अंधकार नष्ट हो जाएं तथा जीवन लोक-मंगलकारी बने। संपूर्ण मानव-जाति समस्त प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व के सिद्धान्त पर, प्रेम और सद्भाव पूर्ण जीवन यापन करे।

सोमवार की संध्या आहूत इस दीपोत्सव सह मिलन समारोह में भागलपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स के अधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर प्रकाश का आह्वान किया और कहा कि जहां सदियों से अंधेरा है,हम वहां भी रोशनी की तमन्ना रखते हैं और इसके लिए संगठन की ओर से पूरा प्रयास करते हैं! 

इस अवसर पर बिहार बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष राजीवकान्त मिश्रा,बिहार प्रदेश अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.रतन मंडल,जियाउर्रहमान,लायन बिनोद अग्रवाल,भागलपुर की पूर्व महापौर डाॅ.बीणा यादव,भागलपुर के उपमहापौर डाॅ.सलाऊद्दीन अहसन,जदयू प्रवक्ता शिशुपाल भारती,ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला,गोविंद अग्रवाल,अंशु प्रिया,प्रीति पांडेय,लोजपा नेत्री संगीता तिवारी,भाजपा नेता निरंजन साह,जिया गोस्वामी,कमल जायसवाल,ब्रजेश साह,प्रो.आनंद मिश्रा,प्रो.सुरेश यादव,गिरीशचंद भगत,भगवान यादव,प्रो.मनोज सिन्हा,जिला एथलेटिक्स भागलपुर के सम्मानित अध्यक्ष जेड हसन,नीरज तिवारी,संजय साह,ध्रुव कुमार साहा,अशोक साह,उज्जवल साह,जितेन्द्र जीतू,प्रो.एजाज अली रोज,मेहबूब आलम,जुम्मन अंसारी,पवन भालोटिया,पवन मेहता,संजय लाठ,अरुण सर्राफ,अरुण चोखानी,किशोर झुनझुनवाला,अजय शर्मा,मोंटी जोशी,मो.रिजवी उर्फ प्रिंस खान,कन्हैया लाल शर्मा,मो.तंजील,मेजर नीरज तिवारी,आरटीआई एक्सपर्ट अजीत सिंह,वरीय पत्रकार नंदन झा,दिलीप कुमार,राजीव सिद्धार्थ,कौशल मिश्रा,शशी शंकर,दीपक नौरंगी,गौतम सुमन गर्जना समेत सामाजिक,साहित्यिक,शैक्षणिक,सांस्कृतिक,व्यवसायिक व प्रशासनिक संगठन के कई सदस्यगण मौजूद थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top