खेलो इंडिया योजना अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में कहलगांव प्रखंड के धोधा में कुश्ती खेल विद्या का खेलो इंडिया स्माल केंद्र का उद्धघाटन माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, तथा जनीडीह, घोंघा, के मुखिया श्रीमती कंचन देवी जिला कुश्ती संघ के सचिव ब्रजेश कुमार एवं उपेंद्र कुमार ने दीप प्रजालंकर एवं नारियल फोड़ कर किया।
संवादाता । फैजुल शेख
भागलपुर
खेलो इंडिया योजना अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में कहलगांव प्रखंड के धोधा में कुश्ती खेल विद्या का खेलो इंडिया स्माल केंद्र का उद्धघाटन माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, तथा जनीडीह, घोंघा, के मुखिया श्रीमती कंचन देवी जिला कुश्ती संघ के सचिव ब्रजेश कुमार एवं उपेंद्र कुमार ने दीप प्रजालंकर एवं नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर स्मॉल सेंटर के प्रशिक्षक रितु सिंह रिंकी देवी सतीश चंद्र मृणाल किशोर आमिर खान एवं अन्य उपस्थित थे इस केंद्र में प्रशिक्षुओं को कुशल एवं आधुनिक प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षक श्रीमती ऋतु सिंह का नियुक्ति बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा की गई है। रितु सिंह के द्वारा इस केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा 25000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिए जाएंगे । प्रशिक्षण हेतु कुल 30 बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है ,जिसमें 20 लड़कियां एवं 10 लड़के का सिलेक्शन चयन समिति द्वारा किया गया है ,जिनको इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण रितु सिंह के द्वारा पूर्वाहन 6:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं शाम में 4:00 से 6:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा बिहार राज खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा कुशल प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण की सामग्री उपलब्ध कराई गई है ,शीघ्र ही सभी चयनित खिलाड़ियों को ट्रैकसूट जर्सी जूते एवं कुश्ती से संबंधित अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यह प्रशिक्षण केंद्र गैर आवासीय होंगे या सप्ताह में 6 दिनों तक संचालित होंगे प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से इस प्रशिक्षण केंद्र के आसपास के खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल है इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा ताकि वह अपना और बिहार का नाम रोशन कर सके इस प्रशिक्षण केंद्र को स्वीकृत करने में रिंकी कुमारी उपेंद्र प्रसाद एवं जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर एवं अन्य खेल प्रेमियों का काफी योगदान रहा है प्रशिक्षण हेतु इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है ओम शांति कुमारी सोनम कुमारी सोनी कुमारी ब्यूटी कुमारी चंदा कुमारी अंजली कुमारी सीमा कुमारी मनीषा खुशबू रवीना आदित्य प्रिया सोनाली कुमारी आरती कुमारी रांची कुमारी सोनम कुमारी पूजा कुमारी तुलसी कुमारी अंजनी कुमारी नेहा कुमारी एवं रूपा कुमारी वहीं बालक वर्ग में मानस देव अनुभव राज आयुष कुमार अंशु राज पीयूष राज अमन कुमार अंकित कुमार रजनीश कुमार मोहित कुमार एवं युवराज कुमार, को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है







0 comments: