thumbnail

काली पूजा महासमिति की विशेष बैठक महासमिति के प्रधान ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

काली पूजा महासमिति की विशेष बैठक महासमिति के प्रधान


संरक्षक कामेश्वर यादव के निर्देश पर नई महासमिति का गठन किया गया जिसमे विश्वेश आर्या को अध्यक्ष, आनंद यादव को कार्यकारी अध्यक्ष, धनंजय यादव को महामंत्री, राजकमल जायसवाल को प्रवत्ता, राजीव साह को सह महामंत्री, राजीव रंजन को उपाध्यक्ष, विशाल चंद्रवंशी को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया ।इस मौके पर प्रधान संरक्षक कामेश्वर यादव ने सभी मनोनित पदाधिकारियों को अपना आशीर्वाद देकर शांति एवम सौहार्दपूर्ण विसर्जन शोभा यात्रा निकालने का निर्देश दिया ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





गृह मंत्री अमित शाह का सभा महा ऐतिहासिक होगा, कांटी से 50 हजार से अधिक लोग करेंगे शिरकत : अजीत कुमार


              पताही हवाई अड्डा के मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का रविवार को होने बाली सभा महा ऐतिहासिक होगी।  सभा को महा ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक व आम - आवाम जी जान से जुट गए हैं। सभा में दो लाख से अधिक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मुजफ्फरपुर में इतिहास कायम करेंगे। 

             उक्त बातें शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कांटी व मीनापुर क्षेत्र के कई गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के अंतिम दिन जिले के कई गांवों का दौरा कर लोगों से गृह मंत्री के सभा में आने का  न्योता दिया। श्री कुमार ने कहा की मुजफ्फरपुर में अमित शाह के आगमन से आम लोगों में भारी उत्साह है। लोग अपनी व्यवस्था से पताही हवाई अड्डा 11 बजे दिन में पहुंचकर अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कर देंगे। उन्होंने  कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान युवाओं में दिखे जोश से प्रतीत होता है की गृह मंत्री के सभा में युवा वर्ग की बड़ी भागीदारी होगी। श्री कुमार ने बताया कि कांटी क्षेत्र से पचास हजार से अधिक लोग अपने साधन व पैदल चलकर उक्त सभा में हर हालत में शामिल होंगे। 

      इस क्रम में श्री कुमार ने कांटी नगर परिषद के कोठिया, बिशनपुर सुमेर, नारायणपुर देवी चौक, बहादुरपुर, पकरी पकोही, चकबरकुरबा व मधुबन जगदीश आदि गांव में जनसंपर्क चलाया एवं लोगों को सभा में आने का न्योता दिया। 

इस अभियान में श्री कुमार के साथ रणधीर कुमार सिंह, विजय राम, ज्ञानी प्रसाद कुशवाहा, वार्ड पार्षद विनोद सहनी, मनोज प्रसाद, मुन्ना साहनी, विवेक कुमार, रंजीत चौधरी नागेंद्र पंडित आदि प्रेम प्रमुख लोग शामिल थे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार /मुजफ्फरपुर 


रसरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुॅचाने के उद्देश्य से सरकार की महत्वपूर्ण जन संवाद कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे हैं। पंचायतवार लोगों को कल्याणकारी योजनाओं को सरकार आपके द्वार के माध्यम से लोगों तक पहॅंुचाने का कार्य कर रही है। आज इसी क्रम में बन्दरा प्रखण्ड और मुशहरी प्रखण्ड के रोहुआ पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, आई.सी.डी.एस., स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, आर.टी.पी.एस., राजस्व तथा अन्य विभागों द्वारा अपने कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टाॅल भी लगाये गये थें, जिसका जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण भी किया गया। जिला पदाधिकारी ने संबोधन में कहा कि सरकार आपके द्वार के माध्यम से आपलोगों से जन संवाद कर रही है, जिसमें समस्याओं का निराकरण तथा सुझावों को फिड बैक के रूप में प्राप्त भी किया जा रहा है। पन्द्रह दिनों के भीतर आपके शिकायतों का निराकरण संबंधित पदाधिकारियों द्वारा पंचायत, प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर कर दिये जायेंगे। उन्होंने सात-निःश्चय के तहत पूर्ण की गई सफल कार्यक्रमों की रूप रेखा को रेखांकित करते हुए कहा कि पूर्व की तुलना में आज बिजली, नल का जल, शिक्षा में कांफी गुणात्मक सुधार हुए है। महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आर्थिक और शैक्षणिक रूप से मजबूती प्रदान की गयी है। जीविका दीदी द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं और अधिक आर्थिक रूप से स्वावलंबि बनी है। सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। समाज कल्याण और पेंशन योजनाओं को सभी बृद्धजनों को दी जा रही है। मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत किसी प्रकार का कोई उम्र का बंदिश नहीं है। 60 वर्ष से अधिक सभी बृद्धजनों को पेंशन दिया जा रहा है। इसी प्रकार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने से पंचायत और भी अधिक प्रशासनिक और अन्य सभी क्षेत्रों में मजबूत हुआ है। उन्होंने पंचायत के मुखिया, सरपंच और पदाधिकारियों के कार्याे का सराहा और कहा कि पंचायत सरकार भवन समेकित रूप से विकास किया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर निदेशक, डी.आर.डी.ए. बिजय पाण्डेय, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जीविका, डी.पी.एम., प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

दिल्ली दूरदर्शन एवं इंटेक् बप्पा राय राय जी की टीम मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र रेलवे कॉलोनी बरारी भागलपुर पहुंचे जहां बिहुला बिशरी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दिल्ली दूरदर्शन एवं इंटेक् बप्पा  राय राय जी की टीम मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र रेलवे कॉलोनी बरारी भागलपुर पहुंचे जहां बिहुला बिशरी


लोक गाथा की धूल और संगीत के साथ-साथ मंजूष की भारतीयों को जानने और अपने कमरे में कैद मंजूषा कला पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने आए हैं यह सिल्क बेबी डॉक्यूमेंट्री करेंगे मंजूषक गुरु मनोज कुमार पंडित का साक्षात्कार के माध्यम से मंजूषा कलाकारों से भी रूबरू हुए जो मंजूषा कलाधारित कई विभिन्न उत्पादकों को बनाते हुए चित्रण किया कलाकारों में श्रीमती सुमना अमन सागर प्रीति कुमारी सृष्टि श्री इत्यादि कलाकारों का कार्य करते हुए चित्रण लिखिए जहां दीपावली की तैयारी के लिए रंग-बिरंगा दीपक और अंग की लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के लिए शुभ की तैयारी के साथ-साथ पेन स्टैंड मोबाइल स्टैंड बंटी कुर्ता साड़ी में मंजूषा कला के डिजाइनों को अपने कमरे में कैद किया वही देवेंद्र शाह उर्फ देवन जी ने बिहुला अभिसारी लोक कथा की स्थिति मनुष्य गुरु मनोज कुमार पंडित मंजूषा कला के विभिन्न आयाम और एशिया की पहली कथा चित्र मंजूषा कथा चित्र की विस्तृत जानकारी दिए उन्होंने तक्षशिला म्यूजियम के लिए तैयार कर रहे मंजूषा कथा चित्र की विस्तृत जानकारी दीजिए साथ-साथ इंटक और दूरदर्शन के आगरा पर मंजूषा कला आगे का पेंटिंग और मधुबनी पेंटिंग मिथिला पेंटिंग की बारीकियां को भी बताने का प्रयास किया लोगों को भ्रांति होती है की मंजूषा कला मिथिला कला दोनों मिलता जुलता है लेकिन गुरु जी ने कलर विन्यास और रेखाचित्र के साथ-साथ कथा चित्र को भी विस्तृत जानकारी देने का प्रयास किया और अभी गुरु जी नई पीढ़ी को मंजूषा कला स्थापित करने के लिए प्रत्येक गैर सरकारी स्कूल व सरकारी स्कूल में मंगुस्ता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. 

Read More»

thumbnail

बिहार खादी मॉल में मोदक और लड्डू वाले कस्टमाइज़ कैंडल्ज़....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार खादी मॉल में मोदक और लड्डू वाले कस्टमाइज़ कैंडल्ज़


बिहार खादी मॉल,पटना में आगामी दिवाली को लेकर दिवाली स्पेशल प्रॉडक्ट्स और ऑफ़र आयें है। जिनमें लोगों को कस्टमाइज़ कैंडल्ज़ सबसे अधिक आकर्षित कर रहा है।अपने अनुकूल कैंडल बना कर लोग ख़ासकर बच्चे इन कस्टमाइज़ कैंडल्ज़ की खूब ख़रीदारी कर रहें हैं।यह कस्टमाइज़ कैंडल्ज़ लड्डू,मोदक व अन्य मिठाइयों के आकार,रंग और सुगंध में बेहद ही पॉकेट फ्रेंडली क़ीमत पर बिहार खादी मॉल,पटना में उपलब्ध है।

ख़ासबात यह है कि आप दिवाली और छठ के अवसर पर बिहार खादी मॉल,पटना में बिहार उत्पादित विभिन्न हैंडमेड सामानों की ख़रीदारी तरह-तरह के छूट पर कर सकते हैं।दिवाली पर सिल्क की साड़ियाँ पहननी हो,खादी के आरामदायक कपड़ों में स्वदेशी तरीक़े से दिवाली मनानी हो या दोस्तों और परिजनों को दिवाली-गिफ़्ट देनी हो सबकुछ आपको एक ही जगह मिल जाएगा।बिहार खादी मॉल आगामी छठ पर्व को भी लेकर तैयार हो चुका है।तरह-तरह के चूल्हे,पूजा में उपयोग होने वाले बर्तन और यहाँ तक कि गोइठा भी मॉल में बिक रहें है।

आगामी दिवाली और छठ पर्व को लेकर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल (इको फ्रेंडली)त्योहारों की तरफ़ लोगों की बढ़ती रुझान को देखकर बिहार खादी मॉल,पटना में समय-समय पर नए-नए सामानों को बिहार और बिहार के बाहर के लोगों को तक पहुँचाने का हम निरंतर प्रयास कर रहें है।त्योहार के समय पर्यावरण को बहुत नुक़सान पहुँचता हैं,ऐसे में हमारे कलाकारों द्वारा उत्पादित हस्तनिर्मित(हैंडमेड) सामानों के इस्तेमाल से हम सभी पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना अपना योगदान दें सकते हैं। 

बिहार खादी मॉल,पटना कला और उद्योग के माध्यम से लोगों को अपने मिट्टी की पहचान देने के साथ हर साल की तरह इस दिवाली भी कई घरों के रोज़गार में सहयोग करने में प्रयासरत है।

Read More»

thumbnail

त्रिकोणीय प्रेम में छात्र की गोली मारकर हुईं थीं हत्या, 24 घंटे में कांड का उद्भेदन - डा• सत्यप्रकाश

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 त्रिकोणीय प्रेम में छात्र की गोली मारकर हुईं थीं हत्या, 24 घंटे में कांड का उद्भेदन - डा• सत्यप्रकाश 


रिपोर्ट- के पी चौहान, बाँका। 


      बाँका। गुरुवार की देर संध्या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलीस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने 

वताया कि 31 अक्टूबर की संध्या को कटोरिया बांका मुख्य मार्ग के भसोना बांध के पास जगतपुर निवासी होटल मैनेजमेंट का छात्र सुमन चौधरी की कनपट्टी में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, अब वह राज स्पष्ट हो गया है। एस पी ने बताया कि मृतक के स्कूटी पर वह लड़की भी बैठी हुई थी। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपने साथ लड़की को भी लेकर मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद से लगातार छापेमारी अभियान चलाकर उक्त मामले का 24 घंटे के अंदर उद्वेदन कर दिया गया है।


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उद्वेदन को लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी। जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष तकनीकी सेल सफदर अली एवं अन्य कर्मी के साथ गठित टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम के सदस्यों द्वारा सूचना पर तकनीकी सहयोग से हत्या मामले में संदिग्ध अनुराधा कुमारी को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान अनुराधा कुमारी ने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा कि मृतक सुमन चौधरी हमसे एक तरफा प्यार करता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था। इसके बाद मैंने सारी कहानी निलेश को बता दिया।इसके बाद मैंने सुमन चौधरी को उक्त जगह बुलाया, उसके बाद निलेश सिंह ने कमर से पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दिया।जिसके सुमन की मौके पर ही मौत हो गई।  

      आरक्षी अधीक्षक डा.सत्यप्रकाश ने बताया कि 24 घंटे के अंदर हत्या मामले का उद्भेदन कर आरोपी निलेश सिंह एवं अनुराधा कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Read More»

thumbnail

ऐतिहासिक आर एम के स्कूल के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ती पत्र

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऐतिहासिक आर एम के स्कूल के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ती पत्र 


  बाँका। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परीक्षाफल में चयनित विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण ऐतिहासिक आरएमके उच्च विद्यालय, बांका के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। मुख्य अतिथि सह प्रभारी मंत्री बाँका मो शाहनवाज,धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, बेलहर विधायक मनोज यादव के साथ साथ जिला पदाधिकारी बांका एवं पुलिस अधीक्षक बांका द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी बांका द्वारा मुख्य अतिथि मो शाहनवाज, माननीय प्रभारी मंत्री बांका को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक बांका द्वारा श्री भूदेव चौधरी विधायक धोरैया एवं अपर समाहर्ता, बांका द्वारा श्री मनोज यादव विधायक बेलहर को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात एसएस बालिका उच्च विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान गाया गया, इसके बाद बिहार गान का


प्रस्तुतीकरण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के लाइव कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि श्री शाहनवाज, माननीय प्रभारी मंत्री बांका द्वारा विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। तत्पश्चात माननीय विधायक, बेलहर, धोरैया एवं जिला पदाधिकारी, बांका तथा पुलिस अधीक्षक, बांका द्वारा विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। अंत में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शाहनवाज, माननीय प्रभारी मंत्री, बांका एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र की पुस्तिका का विमोचन किया गया।

 इस अवसर पर अपर समाहर्ता, बांका, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका सहित सभी जिला स्तरीय पदाधि कारी के साथ साथ जनप्रतिनिधि, भारी संख्या में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यालय अध्यापकों के अलावा उनके परिजन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

आ भी जा' के बाद रोज़लिन खान अपने अगले म्यूजिक वीडियो की तैयारी कर रही हैं ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

'आ भी जा' के बाद रोज़लिन खान अपने अगले म्यूजिक वीडियो की तैयारी कर रही हैं



कैंसर को मात देने के बाद रोजलिन खान जल्द ही अपने म्यूजिक एल्बम से फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं | 

संवाददाता - शाहिद आलम 

PETA मॉडल और अभिनेत्री रोज़लिन खान को आखिरी बार 'आ भी जा' म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। जल्द ही, वह पैनोरमा म्यूजिक के लिए एक और म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थी, लेकिन जीवन ने उसके लिए अलग योजनाएँ बनाई थीं। उन्हें फोर्थ स्टेज के ऑलिगोमेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था।


सविता भाभी फेम रोज़लिन खान जल्द ही अपना काम फिर से शुरू करने वाली हैं और उनका अगला म्यूजिक वीडियो एक बड़े म्यूजिक लेबल पर रिलीज होने वाला है। इसके बारे में बात करते हुए, रोज़लिन ने कहा, "आ भी जा के रिलीज़ के बाद, मुझे अपने अगले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करनी थी, लेकिन मेरी बीमारी के कारण सब कुछ रुका हुआ था। अब, मैं अपना काम फिर से शुरू करने के लिए तैयार हूं। गाना पहले ही तैयार हो चुका है।" एक बहुत अच्छे गायक की आवाज़ में रिकॉर्ड और संगीतबद्ध भी किया गया है। गाना तैयार है। केवल शूटिंग बाकी है।"


अपनी कैंसर यात्रा के दौरान, रोज़लिन खान ने न केवल बीमारी से बल्कि बीमार मानसिकता वाले लोगों से भी लड़ाई लड़ी है । ट्रोल्स उन्हें बुरा-भला कहते थे और उनके शरीर को लेके शर्मिंदा करते थे, या कीमोथेरेपी के कारण उनके बाल झड़ते उसको लेके या कुछ अन्य भद्दे कमेंट्स भी थे.


रोज़लिन ने हर नकारात्मक विचार को नज़रअंदाज़ किया और अपने ठीक होने पर ध्यान केंद्रित किया। "मैं आश्चर्यचकित थी क्योंकि मेरे डॉक्टरों ने मुझे कभी नहीं बताया था कि मेरे कैंसर के उपचार के दौरान मुझे दिए गए स्टेरॉयड के कारण मेरा वजन बढ़ जाएगा। मेरे लिए खुद को इतने अधिक वजन के साथ स्वीकार करना एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि मैं हमेशा से पतली और एथलेटिक शरीर वाली थी । कैंसर के इलाज के बाद मेरा वजन लगभग 10 से 12 किलोग्राम बढ़ गया है, जिससे मेरे सभी आगामी प्रॉजेक्ट्स और म्यूजिक वीडियो होल्ड पे चले गए हैं। लेकिन अब मैं जिम जाऊंगा और उन एक्स्ट्रा वजन को कम करने के लिए व्यायाम करना शुरू करूंगी । इस प्रक्रिया में थोड़ा अधिक समय लगेगा, एक या दो महीने क्योंकि मुझे इसे धीमी गति से शुरू करना होगा । मेरी कुछ स्टेरॉयड डोज़ भी बाकी हैं। एक बार यह पूरा हो जाए, तो मैं अपना लक्ष्य को निश्चित रूप से और आसानी से हासिल कर लूंगी। मेरे जैसे फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं होगी,'' रोज़लिन खान ने विस्तार से बताया कि शूटिंग फिर से शुरू करने की उनकी यात्रा कैसी रहने वाली है ।


अपने म्यूजिक वीडियो के अलावा, एक थिएटर कलाकार के रूप में, रोज़लिन खान ने मुंशी प्रेमचंद के उपन्यासों पर आधारित नाटकों में भी अभिनय किया है। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में वेब सीरीज भी शामिल है जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही कि जाएगी।

Read More»

thumbnail

भागलपुर बिहार पुलिस कट्टा एवं 08 गोली के साथ युवक गिरफ्तार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार पुलिस कट्टा एवं 08 गोली के साथ युवक गिरफ्तार


भागलपुर पुलिस के नाथनगर (ललमटिया) थाना के प्राथमिकी अभियुक्त मिथुन यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर महोदय के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में तथा थानाध्यक्ष नाथनगर मो० महताब खाँ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।उक्त टीम द्वारा अभियुक्त के घर पर छापामारी की गई तो अभियुक्त मिथुन यादव घर से फिरार पाया गया। तत्पश्चात घर की तलाशी लेने के क्रम में मिथुन कुमार का छोटा भाई | सोया पाया गया, जिनके तकियों के नीचे से 02 देशी कट्टा एवं 08 पीस गोली बरामद हुआ। बरामदगी :-देशी कट्टा - 02, गोली आर्ट पीस

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता :

सिट्टू कुमार, पे०- स्व० विलाश यादव, सा० - श्रीरामपुर, थाना-नाथनगर, जिला-भागलपुर । पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में छापामारी दल के सदस्य:-पु0अ0नि0 मो० महताब आलम, थानाध्यक्ष, नाथनगर ।पु०अ०नि० हरेन्द्र कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष, ललमटिया ।

 पु0अ0नि0 रामेश्वर राय, नाथनगर थाना। 04. पुअ0नि0 राजीव रंजन, नाथनगर थाना।

सशस्त्र बल नाथनगर थाना।

Read More»

thumbnail

खादी मेला दरभंगा: लोगों को लुभा रही मधुबनी चित्रकला व भागलपुरी सिल्क ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खादी मेला दरभंगा: लोगों को लुभा रही मधुबनी चित्रकला व भागलपुरी सिल्क



दरभंगा में चल रहे 10 दिवसीय खादी मेले के पहले दिन विभिन्न स्टॉल पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ 1 नवम्बर 2023 को दरभंगा के लहेरियासराय के पोलो मैदान में किया गया।1 नवम्बर से 10 नवम्बर 2023 तक चलने वाले इस मेले के पहले दिन सजी स्टालों पर क़रीब 4 लाख की बिक्री हुई। लोगों ने विभिन्न जिलों से आए शिल्पकारों का सामान खरीदने में काफी रुचि दिखाई। 

मेला में भागलपुरी सिल्क,मधुबनी चित्रकला व पारम्परिक खादी के डिज़ाइनर कपड़े आकर्षण का केंद्र बने रहें। 

मेले में खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा इस बार विभिन्न जिलों से 115 स्टालें लगाई गई हैं।साथ ही खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,पी०एम०ई०जी०पी०,जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है।हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है।मेला अवधि में कई कलाकारों व बुनकरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएँ मेले की रौनक़ बढ़ा रही हैं। 

मेले के पहले दिन की बिक्री से विक्रेता काफ़ी खुश है और उन्हें बिहार उत्पादित सामानों को इस मेला के माध्यम से लोगों तक ले जाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।खादी मेला के निरंतर आयोजन से बिहार के कलाकारों को एक प्लैट्फॉर्म के साथ रोज़गार भी मिल रहा है।

Read More»

thumbnail

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- नीतीश कुमार की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- नीतीश कुमार की


दूरदर्शिता का आलम देखिए कि बिहार के करोड़ो बच्चे बाहर जाकर कंधों पर बोरा ढोएंगे और UP-MP के बच्चे बिहार आकर बनेंगे शिक्षक


*मधुबनी:* जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में शिक्षक नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर कंधों पर बोरा ढोएंगे और गुजरात-यूपी के बच्चे यहां आकर हम लोगों को पढ़ाएंगे। हजारों की संख्या में UP के और दूसरे राज्यों के बच्चे यहां शिक्षक बनकर पढ़ाएंगे तो हम लोग क्या करेंगे। बिहार वो राज्य है जहां पूरी दुनिया के लोग पढ़ने के लिए आते थे और आज देखिए नीतीश कुमार के राज में पूरे बिहार को अनपढ़ बना दिया गया। ये नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का आलम है कि हमारे बच्चे दूसरे राज्य में ठेला लगाएंगे और वहां के बच्चे यहां आकर नौकरी करेंगे। मधुबनी जिले के बासोपट्टी में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के करोड़ों बच्चे बाहर जाकर मजदूरी कर रहे हैं और यूपी और मध्य प्रदेश के बच्चे यहां आकर शिक्षक बनेंगे। ये नीतीश कुमार की सोच है और उनकी नीतियों का परिणाम है। जिन शिक्षकों ने परीक्षा पास की उनको राज्यकर्मी का दर्जा दिया जा रहा है। नियोजित शिक्षकों के सर्विस कंडीशन को बदला जा रहा है, और नई नियुक्तियां हुई ही नहीं हैं।


*1 लाख 25 हजार में एक बड़ी संख्या उन शिक्षकों की है जो पहले से नौकरी में थे, कितने नए लोगों को नौकरी मिली, उसमें कितने बच्चें बिहार के हैं इसका आकड़ा सरकार जारी करे: प्रशांत किशोर*


प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ लोग जो सीधे परीक्षा पास करके आए हैं उसमें एक बड़ी संख्या में वो बच्चे हैं जो बिहार के बाहर के हैं। मेरा ये कहना है कि 1 लाख 25 हजार नियुक्ति पत्र देने का बिहार सरकार जो दावा कर रही है ये तो ऐसे हो गया कि पहले से सरकार में जो नौकरी कर रहे हैं उनको गांधी मैदान में बुलाकर नया नियुक्ति पत्र दे दीजिए और कहें कि सब लोगों को नौकरी दे दी। 1 लाख 25 हजार में एक बड़ी संख्या उन बच्चों, शिक्षकों की है जो पहले नौकरी में थे। दूसरा एक बड़ी संख्या उन बच्चों की है जो दूसरे राज्यों से आए हैं, वे बिहार के बच्चे नहीं हैं। कुछ हजार बच्चों को जरूर नौकरी मिली है। सरकार को ये स्पष्ट करना चाहिए कि 1 लाख 25 हजार में कितने नए लोगों को नौकरी मिली है, कितने बिहार के बच्चों को नौकरी मिली और कितने बाहर के बच्चों को नौकरी मिली है?

Read More»

thumbnail

पूर्वी रेलवे ने अक्टूबर 2023 तक 44.80 मिलियन टन की लोडिंग हासिल की ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी रेलवे ने अक्टूबर 2023 तक 44.80 मिलियन टन की लोडिंग हासिल की


कोलकाता, 2 नवंबर 2023

कई वर्षों में पहली बार, पूर्वी रेलवे के सभी वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधकों (सीनियर डीओएम) और वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधकों (सीनियर डीसीएम) का एक संयुक्त सम्मेलन 2 नवंबर 2023 को फेयरली प्लेस स्थित पूर्वी रेलवे मुख्यालय में बुलाया गया था। 

सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने की। 

इस अवसर पर पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री सुमित सरकार, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री रामधन मीना, प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक श्री सौमित्र मजूमदार और पूर्व रेलवे के अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।

सम्मेलन के दौरान, महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने ट्रेन संचालन के सभी पहलुओं में उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के सर्वोपरि महत्व पर जोर दिया, जिसमें सुरक्षा से संबंधित वस्तुओं की पूरी सूची सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया। 

भविष्य की योजना, योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन और ट्रेनों के कुशल संचालन पर भी जोर दिया गया।

प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक एवं प्रिंस।

Read More»

thumbnail

दो एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए नई एलएचबी रेक की शुरूआत ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दो एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए नई एलएचबी रेक की शुरूआत

कोलकाता, 02 नवंबर, 2023:

यात्रियों के सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए, 12508/12507 सिलचर - तिरुवनंतपुरम - सिलचर अरोनई साप्ताहिक एक्सप्रेस (09.11.2023 से सिलचर से प्रस्थान और 14.11.2023 से तिरुवनंतपुरम से प्रस्थान) और 12516/12515 सिलचर - कोयंबटूर के रेक 

– सिलचर वीकलीएक्सप्रेस (सिलचर से 14.11.2023 से प्रस्थान और 19.11.2023 से कोयंबटूर से प्रस्थान) को पारंपरिक आईसीएफ रेक से एलएचबी रेक में परिवर्तित किया जाएगा।यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि, एलएचबी कोचों में सुरक्षा की दृष्टि से भी परेशानी मुक्त यात्रा के लिए संवर्धित यात्री सुविधाओं के साथ अधिक विशाल और आरामदायक होने के फायदे हैं।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top