बिहार खादी मॉल में मोदक और लड्डू वाले कस्टमाइज़ कैंडल्ज़
बिहार खादी मॉल,पटना में आगामी दिवाली को लेकर दिवाली स्पेशल प्रॉडक्ट्स और ऑफ़र आयें है। जिनमें लोगों को कस्टमाइज़ कैंडल्ज़ सबसे अधिक आकर्षित कर रहा है।अपने अनुकूल कैंडल बना कर लोग ख़ासकर बच्चे इन कस्टमाइज़ कैंडल्ज़ की खूब ख़रीदारी कर रहें हैं।यह कस्टमाइज़ कैंडल्ज़ लड्डू,मोदक व अन्य मिठाइयों के आकार,रंग और सुगंध में बेहद ही पॉकेट फ्रेंडली क़ीमत पर बिहार खादी मॉल,पटना में उपलब्ध है।
ख़ासबात यह है कि आप दिवाली और छठ के अवसर पर बिहार खादी मॉल,पटना में बिहार उत्पादित विभिन्न हैंडमेड सामानों की ख़रीदारी तरह-तरह के छूट पर कर सकते हैं।दिवाली पर सिल्क की साड़ियाँ पहननी हो,खादी के आरामदायक कपड़ों में स्वदेशी तरीक़े से दिवाली मनानी हो या दोस्तों और परिजनों को दिवाली-गिफ़्ट देनी हो सबकुछ आपको एक ही जगह मिल जाएगा।बिहार खादी मॉल आगामी छठ पर्व को भी लेकर तैयार हो चुका है।तरह-तरह के चूल्हे,पूजा में उपयोग होने वाले बर्तन और यहाँ तक कि गोइठा भी मॉल में बिक रहें है।
आगामी दिवाली और छठ पर्व को लेकर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल (इको फ्रेंडली)त्योहारों की तरफ़ लोगों की बढ़ती रुझान को देखकर बिहार खादी मॉल,पटना में समय-समय पर नए-नए सामानों को बिहार और बिहार के बाहर के लोगों को तक पहुँचाने का हम निरंतर प्रयास कर रहें है।त्योहार के समय पर्यावरण को बहुत नुक़सान पहुँचता हैं,ऐसे में हमारे कलाकारों द्वारा उत्पादित हस्तनिर्मित(हैंडमेड) सामानों के इस्तेमाल से हम सभी पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना अपना योगदान दें सकते हैं।
बिहार खादी मॉल,पटना कला और उद्योग के माध्यम से लोगों को अपने मिट्टी की पहचान देने के साथ हर साल की तरह इस दिवाली भी कई घरों के रोज़गार में सहयोग करने में प्रयासरत है।


0 comments: