भागलपुर बिहार पुलिस कट्टा एवं 08 गोली के साथ युवक गिरफ्तार
भागलपुर पुलिस के नाथनगर (ललमटिया) थाना के प्राथमिकी अभियुक्त मिथुन यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर महोदय के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में तथा थानाध्यक्ष नाथनगर मो० महताब खाँ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।उक्त टीम द्वारा अभियुक्त के घर पर छापामारी की गई तो अभियुक्त मिथुन यादव घर से फिरार पाया गया। तत्पश्चात घर की तलाशी लेने के क्रम में मिथुन कुमार का छोटा भाई | सोया पाया गया, जिनके तकियों के नीचे से 02 देशी कट्टा एवं 08 पीस गोली बरामद हुआ। बरामदगी :-देशी कट्टा - 02, गोली आर्ट पीस
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता :
सिट्टू कुमार, पे०- स्व० विलाश यादव, सा० - श्रीरामपुर, थाना-नाथनगर, जिला-भागलपुर । पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में छापामारी दल के सदस्य:-पु0अ0नि0 मो० महताब आलम, थानाध्यक्ष, नाथनगर ।पु०अ०नि० हरेन्द्र कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष, ललमटिया ।
पु0अ0नि0 रामेश्वर राय, नाथनगर थाना। 04. पुअ0नि0 राजीव रंजन, नाथनगर थाना।
सशस्त्र बल नाथनगर थाना।


0 comments: