thumbnail

सदन का सत्र और त्योहारों के कारण भीम संसद की तिथि में हुआ बदलाव, 26 नवंबर को होगा भव्य आयोजन- अशोक चैधरी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार 

सदन का सत्र और त्योहारों के कारण भीम संसद की तिथि में हुआ बदलाव, 26 नवंबर को होगा भव्य आयोजन- अशोक चैधरी


भीम संसद को लेकर उत्साहित है प्रदेश की जनता- सुनील कुमार

26 नवंबर को संविधान विरोधी मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जायेगा- रत्नेश सदा

26 अक्टूबर 2023, पटना गुरुवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चैधरी, मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सदा ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।इस दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चैधरी ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि जनता दल यू0 द्वारा 5 नवम्बर को पटना के वेटनरी काॅलेज ग्राउंड में जो भीम संसद का आयोजन किया जाना था। उसकी तारीख में अब बदलाव कर दिया गया है। दरअसल 6 नवम्बर से ही बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और उसके बाद दीपावली और महापर्व छठ पर्व की अत्यधिक व्यस्तता रहेगी। इसको ध्यान में रखकर पार्टी ने निर्णय लिया है कि भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन अब 26 नवम्बर को होगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की ओर से भी 26 नवंबर को लेकर हम सभी को सहमति मिल चुकी है। श्री अशोक चैधरी ने कहा कि भीम संसद कार्यक्रम को भव्यतम बनाने के लिए प्रदेश के 250 से अधिक जगहों पर दलित चैपाल का आयोजन अब तक किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। श्री अशोक चैधरी ने कहा कि पहले समय की बाध्यता के कारण सभी टोलो एवं मोहल्लों में जाना मुश्किल होता था लेकिन अब चुकी भीम संसद की तारीख में बदलाव हुआ है तो हम सभी के पास पर्याप्त समय है। इस समय का हमलोग सदुपयोग करेंगे। पहले से अधिक जोरशोर से अब इसकी तैयारी चलेगी और अधिकतम लोगो तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा और सभी को आमंत्रित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने दलितों में भी सबसे कमजोर वर्ग को सबल और ताकतवर बनाने का काम किया। पहली बार उन्हें महादलित का नाम दिया गया। इस आयोजन का मुख्य मकसद दलित उत्थान में किए गए श्री नीतीश कुमार ने कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है और उन राजनीतिक दलों से भी सचेत करना है जो आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। बेगूसराय की घटना पर केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह के बयान पर श्री अशोक चैधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बेगूसराय में जो भी घटना हुई है उसमें दोषी लोगों को चिन्हित कर कठोरतम करवाई सुनिश्चित की जाएगी लेकिन श्री गिरिराज सिंह ऐसे संवेदनशील विषयों पर अनर्गल बयान देकर समाज को बांटने की कोशिश करते हैं। भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों के सहारे अपनी राजनीतिक दुकान चलाती है। बेरोजगारी और महंगाई से उन्हें को कोई वास्ता नहीं है।बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि देश बचाओ, संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ हमारे इस भीम संसद कार्यक्रम का मूलमंत्र है। भीम संसद कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की जनता बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार संविधान के विरुद्ध कार्य कर रही है। हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है। इस विषय में भी आम जनता को जागरूक किया जायेगा। बाबा साहेब के संविधान के साथ छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि 26 नवबंर को बिहार की जनता केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगी। इतिहास साक्षी रहा है कि जब जब बिहार ने अंगड़ाई लिया है तब तब देश की सत्ता में हलचल पैदा हुई है। संविधान विरोधी भाजपा के खिलाफ बिहार का दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज 26 नवंबर को पटना में एकत्रित होकर पूरे देश को सन्देश देने का काम करेगा।संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी, श्री रामेश्वर रजक, श्री कमल किरोड़ी, श्री रुबेल रविदास श्री राम कुमार राम एवं डाॅ0 हुलेष मांझी उपस्थित रहे।

(संजय कुमार सिन्हा)कार्यालय सचिव

Read More»

thumbnail

पूर्व मुख्यमंत्री बिहार केशरी श्री श्रीकृष्ण सिंह जी के प्रति भाजपा का नफरत स्वाभाविक .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार 

पूर्व मुख्यमंत्री बिहार केशरी श्री श्रीकृष्ण सिंह जी के प्रति भाजपा का नफरत स्वाभाविक


पटना बिहार 26 अक्टूबर 2023 ; बिहार केशरी श्री श्रीकृष्ण सिंह जी की जयंती समारोह में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जी को सदाकत आश्रम जाने पर भाजपा नेताओं की आपत्ति पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि श्रीबाबू के प्रति भाजपा नेताओं का नफरत होना स्वाभाविक है। चुंकि भाजपा ने श्रीबाबू द्वारा उठाए गए कई ऐतिहासिक फैसलों को आज तक नहीं स्वीकार कर पाया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि श्रीबाबू ने भारी बिरोधी का सामना करते हुए सबसे पहले दलितों को साथ लेकर देवघर मन्दिर में प्रवेश किया था । दलित विरोधी मानसिकता वाली भाजपा इसीलिए उन्हें नफरत की नजरिए से देखती है। इसी प्रकार श्रीबाबू ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिहार में जमिन्दारी प्रथा को समाप्त किया था जिसका भाजपा के पूर्ववर्ती संगठन तत्कालीन जनसंघ द्वारा जबरदस्त रुप से बिरोध किया गया था।राजद प्रवक्ता ने कहा कि लालू जी के सदाकत आश्रम जाने पर वही लोग आलोचना कर रहे हैं जो लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की मुखबिरी किया करते थे। सदाकत आश्रम का अपना एक इतिहास रहा है। आजादी के आन्दोलन में वह एक महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राजेन्द्र बाबू, जयप्रकाश नारायण, आचार्य कृपलानी जैसे अनेकों राष्ट्रनायकों का इतिहास उससे जुड़ा हुआ है तो आरएसएस मुख्यालय नागपुर को अपना मन्दिर मानने वालों को लालू जी के सदाकत आश्रम जाने पर स्वाभाविक रूप से कष्ट होगा। वैचारिक मतभेद के बावजूद आजादी की लड़ाई और देश के निर्माण में जिनकी भी भूमिका रही है उन्हें सम्मान देना हीं भारतीय संस्कृति और संस्कार है।राजद प्रवक्ता ने कहा बिहार के विकास में श्रीबाबू के अमूल्य योगदान का हर बिहारी कृतज्ञ है और उन्हें स्मरण करना हर बिहारियों का फर्ज । लालू जी शुरू से हीं बिहार के निर्माण में श्रीबाबू के योगदान को सम्मान देते रहे हैं और पटना में रहने पर उनके जयन्ति समारोह में शामिल होते रहे हैं। तो भाजपा नेताओं को नागवार लग रहा है। चित्तरंजन गगन,

प्रदेश प्रवक्ता राजद बिहार

Read More»

thumbnail

भागलपुर जिला में मंजूषा महोत्सव 2023 का आयोजन भव्य तरीके से किये ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर जिला में मंजूषा महोत्सव 2023 का आयोजन भव्य तरीके से किये जाने का निदेश कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त है। उक्त के आलोक में भागलपुर जिला की "स्मारिका" का प्रकाशन कराने का निर्णय आयोजन समिति द्वारा जिलाधिकारी महोदय, भागलपुर की अध्यक्षता में आहूत बैठक के माध्यम से लिया गया है। मंजूषा महोत्सव का आयोजन दिनांक-23.11.2023 से 26.11.2023 तक सैण्डिस कम्पाउन्ड में किया जाना है, जिसकी शुरूआत "स्मारिका के विमोचन" कार्यक्रम से की जायेगी।


विदित हो कि मंजूषा महोत्सव, 2023 पर आधारित स्मारिका का थीम भागलपुर जिले की समस्त सांस्कृतिक विविधताओं एवं विशेषताओं को रेखांकित करना है, जिसमें मंजूषा कला के अवदान का उल्लेख अपरिहार्य है।

तदनुसार इच्छुक व्यक्तियो से स्मारिका प्रकाशन हेतु आलेख (कम्प्यूटर जनित प्रति / हस्तलिखित प्रति अथवा टंकित प्रति) की मांग की जाती है, जिसे दिनांक- 10.11.2023 तक जिला सामान्य शाखा भागलपुर में ऑफलाईन के माध्यम से या Email- sdc.general.bgp01@gmail.com पर अवश्य उपलब्ध कराया जा सकता है।स्मारिका के प्रकाशन में आलेख की गुणवत्ता की जाँच का सर्वाधिकार प्रकाशन समिति के हाथों में होगी। उक्त तिथि के बाद आलेखों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Read More»

thumbnail

आज भागलपुर शहर पूरा मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज भागलपुर शहर पूरा मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई


 

महिलाएं पुरुष और बच्चे अबीर गुलाल लेकर एक दूसरों को लगाते नजर आए ,मां दुर्गा की प्रतिमा परवती स्टेशन चौक पर दिन में 2:00 बजे सुजागंज बाजार ,वैरायटी चौक ,खलीफा बाग चौक, कोतवाली चौक, होते हुए नया बाजार होते हुए मुसहरी घाट में विसर्जित होगी। मां दुर्गा की स्टेशन चौक पर महासमिति के द्वारा वीणा यादव और डॉक्टर वसुंधरा लाल मेयर के हाथों से आरती प्रतिमा को लगाई गई, जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग विसर्जन शोभायात्रा में लगा हुआ है ।और करीबन 22 और 23 मूर्ति क्रमबद्ध मुसहरी घाट के लिए प्रवेश करेगी गुरहट्टा चौक ,जगदंबा चौक हुसैनाबाद, रेलवे लोको कॉलोनी ,अलीगंज, मोदीनगर,मिरजानहाट,साहिबगंज ,युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला कचहरी चौक ,आदमपुर चौक, लहेरिटोला इत्यादि जगहों की प्रतिमा क्रमबद्ध अपने निर्धारित समय के अनुसार स्टेशन चौक पर से प्रवेश कर रही है मां दुर्गा की नम आंखों से विदाई करते हुए महिला ,बच्चों और पुरुष एक दूसरे को गुलाल लगाकर, मां दुर्गा को विदाई देते हुए दिखे। बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गा पूजा संपन्न हुआ।

Read More»

thumbnail

100 M क्लब में शामिल हुआ नीलकमल सिंह का सेंसेशनल गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

100 M क्लब में शामिल हुआ नीलकमल सिंह का सेंसेशनल गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला”


सुपर स्टार नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का सेंसेशनल गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” ने रिकॉर्ड बना दिया है. इस गाने ने 100 M क्लब एंट्री कर ली है. इस गाने को अब तक 100,369,338 से भी अधिक लोग देख चुके हैं और यह गाना खूब वायरल भी हो रहा है. गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” को मई में टी – सिरिज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया था. गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया था. यह गाना जितना खूबसूरत है, उसका म्यूजिक वीडियो उतना ही लाजवाब है. गाने के म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी इंडस्ट्री की सिजलिंग एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपनी अदाओं के साथ लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती नज़र आती हैं, तो नीलकमल सिंह भी इस गाने में जमकर मस्ती करते नज़र आये हैं. 

संवाददाता -


शाहिद आलम 

गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” पूरी तरह से एक कमर्शियल गाना है और इस गाने में सेंसेशन ने इसे भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय बना दिया है. गाने को अभी भी रियल टाइम में खूब देखा जा रहा है. गाने को मिली इस बड़ी सफलता के लिए टी-सीरिज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने ख़ुशी जाहिर की और कहा कि 100 मिलियन का आंकड़ा छू लेना बड़ी बात है. गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” ने यह कर दिखाया. इससे साफ़ जाहिर होता है कि अगर गानों की प्रस्तुति संयमित और तरीके से हो तो गाना लोगों को खूब पसंद आएगा. टी – सीरिज अपने ऑडियंस की पसंद को समझता है और उनके लिए उनके तरीके से गाने लेकर आने में विश्वास करता है, जिस पर आज लोगों ने इतना प्यार देकर अपनी मोहर लगा दी है. इसमें कोई शक नहीं की नीलकमल सिंह, नम्रता मल्ला और शिल्पी राज इस इंडस्ट्री के अच्छे कलाकार हैं, लेकिन जनता ने उन्हें इस गाने में प्यार और आशीर्वाद देकर और भी बड़ा बना दिया है. 


उन्होंने कहा कि टी- सीरिज कला और कलाकारों की कद्र करता है, चाहे वो बड़े कलाकार हों या छोटे कलाकार. यही वजह है कि हम अपने प्लेटफॉर्म से सबको मौका दे रहे हैं और सभी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रहे हैं. हम बस भोजपुरी के दर्शकों से यही अपील करेंगे कि आप इसी तरह हम पर और हमारी टीम पर प्यार और विश्वास बनाये रखे, हम आपके लिए ऐसे ही एक से बढ़कर एक मनोरंजन वाले गाने लेकर आते रहेंगे. आपको बता दें कि गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं. संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. निर्देशक लक्की विश्वकर्मा हैं. कोरियोग्राफर भी लक्की विश्वकर्मा हैं . पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी राहुल य़ादव और रवि कुमार हैं. मेकअप और हेयर टीम दीक्षा त्रिपाठी, कला बब्बू, ईपी किशन, प्रोडक्शन हेड जय तिवारी और सहायक सुरेश पटेल व अनीश हैं.

Read More»

thumbnail

विरार में युवाओं द्वारा मनाई गई एक अनोखी नवरात्रि*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments






 *विरार में युवाओं द्वारा मनाई गई एक अनोखी नवरात्रि*

संवादाता । फैजुल शेख

महाराष्ट्र 





इस साल विरार में एक अनोखी चेरिटेबल नवरात्रि का आयोजन किया गया जिसका नाम था मृदंग नवरात्रि। इस नवरात्रि में माताजी की पूजा, गरबा, खानपान के स्टॉल्स के जलसा के साथ-साथ *सामाजिक कार्यों की श्रृंखला* शामिल थी।

इसका आयोजन 30 साल से कम उम्र के युवा, जो की लियो क्लब ऑफ विरार विकास और लियो क्लब ऑफ आगाशी से जुडे है उन्हों ने किया था। जिले में लगभग पहली बार ऐसा अनोखा आयोजन हुआ, जहां हजारों लोगों ने गरबा का आनंद उठाय साथ ही सैकड़ों लोगों को सेवाकार्यो का लाभ मिला। 

इस मृदंग नवरात्रि के दौरान, भोजन दान, नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, नि:शुल्क चश्मा वितरण, नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्त परीक्षण और रियायती दरों पर दवाएँ, तनाव मुक्त रहने के लिए युवाओ के लिए मार्गदर्शन शिविर, लायन इंटरनेशनल द्वारा बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शांति पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन,  पर्यावरण बचाने हेतु कपड़े के थैलों का वितरण, बीच क्लीनिंग, बच्चों को कैंसर से बचाने के लिए जागरूकता अभियान, पत्रकारों और सैन्य अधिकारियों का सम्मान और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच जैसे कई सेवा कार्य नवरात्रि के दौरान किए गए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लियो दीप धनेचा, लियो प्रीत म्हात्रे, लियो पवन दाधीच, लियो सलाहकार लायन भावेश धनेचा, लायन नितिन पुरकर, विरार विकास के प्रेसिडेंट लायन हिरेन वीरा तथा आगाशी क्लब के प्रेसिडेंट लायन पंकज चुरी और उन सब की टीम ने कड़ी मेहनत की।

यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक गोकुल टाउनशिप मैदान, विरार (पश्चिम) में आयोजित किया गया था। ग्राउंड व्यवस्था के लिए बहुजन विकास आघाडी पुरस्कृत गोकुल टाउनशिप मित्र मंडल का सहयोग मिला था। 

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231A3 के गवर्नर लायन अजय हवेलीया तथा लीयो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो लायन सुधांशु महेश्वरी अपनी अपनी टीम के साथ तथा मुंबई और आसपास के क्षेत्रों से अन्य लायन और लियो सदस्यो के अलावा पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी इस अद्वितीय नवरात्रि और सेवा उत्सव का आनंद लेने के लिए इस नवरात्रि में आए थे।

युवा आयोजकों के साहस की वास्तव में सराहना की जानी चाहिए क्योंकि पेशेवर तरीके से नवरात्रि का आयोजन करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य करने का मतलब है कि आपको दिन-रात काम करना पड़ता है, इसके अलावा इतनी बड़ी योजना के लिए बहुत सारे धन की आवश्यकता होती है जिसके लिए आपको भागदौड़ भी करनी पड़ती है। ये युवाओं ने वाकई कड़ी मेहनत की और इस नवरात्रि को सफल बनाया।

यह इनका प्रथम वर्ष था और आने वाले वर्षों में ऐसे ही आयोजन होते रहे ताकि युवाओं का सामाजिक कार्यों की तरफ रुचि बढे जिस से समाजमें उन्नति हो। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जब भी मौका मिले ऐसी अनोखे कार्यक्रम का आनंद लेने जाना चाहिए जिसकी सारी धनराशि का उपयोग सामाजिक कार्य में होने वाला हो।

"हमारे नवरात्रि उत्सव मनाने से किसी के घर दिवाली का उत्सव मनाया जा सके" ऐसी भावना के साथ मृदंग नवरात्रि का आयोजन हुआ था।

Read More»

thumbnail

पूर्व विधान पार्षद विभूति कवि के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व विधान पार्षद विभूति कवि के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


पटना, 25 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद विभूति कवि के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।


मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है ।


मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Read More»

thumbnail

बंधन म्यूचुअल फंड ने बंधन निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बंधन म्यूचुअल फंड ने बंधन निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया

पटना : बंधन म्यूचुअल फंड ने बंधन निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स फंड के लॉन्च की घोषणा की, जो एक ओपन-एंडेड इंडेक्स स्कीम है जो निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स को ट्रैक करती है, जो निवेशकों को पिछले एक साल में हाई अल्फा (बाजार की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक रिटर्न) रिटर्न प्रदान करने वाले शेयरों के एक अच्छी तरह से डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो में निवेश करने का अवसर प्रदान करती है। निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स अल्फा वैल्यू के आधार पर सिक्योरिटीज को भार आवंटित करने की एक स्ट्रक्चर्ड, मात्रात्मक नेतृत्व वाली प्रक्रिया का पालन करता है, जहां इंडेक्स में हाई अल्फा वाली सुरक्षा को अधिक पहल दी जाती है। निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स रणनीति पर विचार करने के प्रमुख कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विशाल कपूर, सीईओ, बंधन एएमसी ने कहा कि पारंपरिक पैसिव फंड्स अपने बेंचमार्क की नकल करने के लिए डिजाइन किए गए हैं और इस प्रकार व्यापक बाजार-आधारित रिटर्न प्रदान करते हैं। 30 सितंबर, 2023 तक के एनएसई डेटा से संकेत मिलता है कि निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स ने निफ्टी 50 इंडेक्स और निफ्टी 500 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे हाई अस्थिरता के बावजूद इन व्यापक-आधारित सूचकांकों पर 9 5 प्रतिशत का अल्फा मिला है। अपने पोर्टफोलियो में एक आक्रामक रणनीति जोड़ें जिसमें पोर्टफोलियो की ग्रोथ क्षमता को बढ़ाने के लिए बंधन निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स फंड शामिल हो सकता है।

Read More»

thumbnail

रैपिड-एक्स रेल के साथ भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रैपिड-एक्स रेल के साथ भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण

कोलकाता, 25 अक्टूबर, 2023 :

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया। उन्होंने क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट के शुभारंभ को चिह्नित करते हुए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। 

भारत में प्रणाली (आरआरटीएस)।

नए विश्व स्तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बदलने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना विकसित की जा रही है। 

आरआरटीएस एक नई रेल-आधारित, अर्ध-उच्च गति, उच्च आवृत्ति वाली कम्यूटर ट्रांज़िट प्रणाली है। 

180 किमी प्रति घंटे की डिज़ाइन गति के साथ, आरआरटीएस एक परिवर्तनकारी, क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसे हर 15 मिनट में इंटरसिटी आवागमन के लिए हाई-स्पीड ट्रेनें प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आवश्यकता के अनुसार हर 5 मिनट की आवृत्ति तक जा सकती है।विकसित करने के लिए कुल आठ आरआरटीएस कॉरिडोर की पहचान की गई है, जिनमें से तीन कॉरिडोर को चरण- I में लागू करने के लिए प्राथमिकता दी गई है, जिसमें दिल्ली - गाजियाबाद - मेरठ कॉरिडोर शामिल है।

Read More»

thumbnail

रेलवे का समावेशिता की ओर कदम: ट्रांसजेंडर पैसेंजर भी वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेलवे का समावेशिता की ओर कदम: ट्रांसजेंडर पैसेंजर भी वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं

*वंदे भारत ट्रेनों के प्रति यात्रियों के संरक्षण में समग्र वृद्धि*

कोलकाता, 25 अक्टूबर, 2023 :

भारतीय रेलवे प्रतिष्ठित हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में ट्रांसजेंडर यात्रियों सहित यात्रा प्रेमियों की यात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा करते हुए रोमांचित है। 

16 अक्टूबर 2023 से 19 अक्टूबर 2023 तक, चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बों में अभूतपूर्व अधिभोग दर का अनुभव हुआ, जो यात्रियों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वसनीयता को उजागर करता है। 

22301 एचडब्ल्यूएच-एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस में 16.10.2023, 17.10.2023 और 19.10.2023 को चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास दोनों डिब्बों में 100 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी (रास्ते में बुकिंग शामिल) दर्ज की गई। 

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत मार्ग पर टिकट बुकिंग की यह सुपर संतृप्ति दार्जिलिंग हिमालय या डुआर्स क्षेत्र के रास्ते में वंदे भारत से यात्रा करने के लिए पर्यटकों की प्राथमिकता को दर्शाती है।माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रेल मंत्रालय सराहनीय प्रयासों के प्रमाण के रूप में खड़ा है।

Read More»

thumbnail

युवा जनता दल यूनाइटेड की ओर से मुंगेर के माँ दुर्गा विषर्जन में सेवा शिविर का आयोजन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुंगेर बिहार

युवा जनता दल यूनाइटेड की ओर से मुंगेर के माँ दुर्गा विषर्जन में सेवा शिविर का आयोजन


युवा जदयू जिलाध्यक्ष विक्की गुप्ता के नेतृत्व में किया गया । जिसका उद्घाटन जदयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने किया , सेवा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश सचिव सौरव निधि एवं पार्टी प्रवक्ता विमलेन्दु राय मौजूद रहे। इस सेवा शिविर में सभी श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल एवं फर्स्ट एड की व्यवस्था की गई थी । इस सेवा शिविर में बच्चों के खोए पाए जाने की सूचना लगातार दी जा रही थी । कुछ पूजा समितियों के अखाड़े के सदस्यों को फर्स्ट एड के माध्यम से फौरी चिकित्सा की व्यवस्था की गई । इस सेवा शिविर में युवा जदयू के विकास कुमार, नितेश कुमार , राकेश रंजन, मनीष कुमार, बिक्रम यादव, शशि कुमार, रामबाबू मंडल, राजीव रंजन, सागर मंडल, प्रणव कुमार, चंदन मंडल आदि सभी साथियों ने अपना योगदान दिया ।

Read More»

thumbnail

बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह संग डांडिया की धुन पर थिरका पटना .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह संग डांडिया की धुन पर थिरका पटना



पटना : आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया व इवेंट क्राफ्ट के संयुक्त बैनर तले आयोजित डी 3 - डिस्को डीजे डांडिया का आयोजन पटनावासियों के लिए खास रहा। शगुना - खगौल रोड स्थित ऑर्गनो रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह की मौजूदगी ने पटनावासियों ने नवरात्रि के जश्न को दोगुना बढ़ा दिया। पहली बार पटना आई बॉलीवुड दिवा डेज़ी शाह ने का लोगों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। अपने हिट सॉन्ग्स पर परफॉर्म करके डेज़ी शाह ने भी लोगों में उत्साह भर दिया। एक से बढ़कर एक डांडिया - गरबा गीतों पर मस्ती करते लोग रातभर झूमते रहे। कार्यक्रम में मौजूद सिंगर्स और एंकर ने भी अपने प्रस्तुति से माहौल को बांधे रखा। आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक जीशान फरीदी ने बताया कि लोगों ने इस कार्यक्रम का सिर्फ लुत्फ ही नहीं उठाया बल्कि काफी सराहना भी की है। डेज़ी शाह के आने से कार्यक्रम का माहौल ही बदल गया। जीशान ने कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हमें पटनावासियों का बहुत प्यार और सहयोग मिला है जिसे मैं आगे भी बरकरार रखूँगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राहुल, सोनू, अमान सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read More»

thumbnail

सार्वजनिक पूजा समारोह समिति दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा के लिए पूरी तैयारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार 

सार्वजनिक पूजा समारोह समिति दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा के लिए पूरी तैयारी के साथ यहां के शांति सद्भाव को बरकरार रखने के लिए एकता होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है विसर्जन शोभा यात्रा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहा है नाथनगर क्षेत्र में 21 प्रतिमाओं का विसर्जन आज देर रात्रि तक हो जाएगा जिसमें 10 प्रतिमा ग्रामीण क्षेत्र का एवं 11 प्रतिमा शहरी क्षेत्र का विसर्जित हो रहा है अंतिम दो प्रतिमा शेष बचा हुआ है जो 10:00 बजे तक विसर्जित हो जाएगा सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के जुझार यू अधिकारी एवं कार्यकर्ता संरक्षक श्री भावेश यादव अध्यक्ष श्री पप्पू यादव महासचिव श्री देवाशीष बनर्जी निजाहट अंसारी सिकंदर उपाध्यक्ष अशोक राय राजेश दास श्री दिलीप यादव श्री शिव शंकर सिंह गोलू समू खान आशीष Mohammed Farooq मोहम्मद इस्माइल वसीम खान चंदन मिश्रा रंजीत यादव राजेंद्र लाल रविंदर यादव के साथ आने को लोग इस विसर्जन शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top