thumbnail

भागलपुर में जल जमाव को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बीच सड़क पर पानी में बैठकर की नारेबाजी .......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर में जल जमाव को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बीच सड़क पर पानी में बैठकर की नारेबाजी


भागलपुर बिहार : जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भतोडिया के वार्ड संख्या 7 में बीते दो वर्षों से भीषण जल जमाव की समस्या झेल रहे लोगों का आज सब्र का बांध टूट गया। लोगों ने गंगा प्रसाद भदोरिया मुख्य मार्ग को बाँस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ पानी में बैठकर जमकर नारेबाजी की। जल जमाव होने से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। साथ-साथ बच्चों को विद्यालय जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस जल जमाव का खास कारण नाला का समुचित व्यवस्था नहीं होना है। सड़क पर घुटना भर पानी जमा है। आए दिन लोग बाइक और ऑटो टोटो से गिरकर जख्मी भी हो चुके हैं। कई बार तो गाड़ियां पलट भी गई है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि हम लोगों को इस जल जमाव के कारण नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। इस जन समस्या से निजात दिलाने को लेकर वार्ड सदस्य मुखिया जिला परिषद सदस्य विधायक और तो और सांसद तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। कोई ठोस पहल नहीं की जाती है। जनप्रतिनिधियों को जनता की कोई फिक्र नहीं है।


वहीं ग्राम पंचायत भतोडिया के मुखिया मिठनारायण मंडल ने कहा कि जल जमाव की समस्या है, जहां जल जमाव है। वहां से कुछ ही दूरी पर एक पचकठिया पोखर है। जिसमें नाले का पानी जाता था ,नाले का पानी की निकासी बंद है। आर डब्लू डी का रोड है । निकासी पर अतिक्रमण कर घर बना दिया गया है। नाले के निर्माण के लिए फंड आया था तो आधा दूर तक नाला का निर्माण कराया गया है। जैसे ही फिर फंड आता है तो नाले निर्माण करा कर लोगों को समस्या से निजात दिलाया जाएगा। एस्टीमेट तैयार है फंड के अभाव में काम बाधित है।

Read More»

thumbnail

भागलपुर: भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरू, ट्रैफिक पुलिस ने रूट का किया बदलाव ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर: भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरू, ट्रैफिक पुलिस ने रूट का किया बदलाव

भागलपुर। जिले में भोलानाथ व बसी रेलवे पुल से 7.5 मीटर ऊंचा एवं 8.5 मीटर चौड़ा यानी 2 लाइन आरोबी बनेगा इस आरोबी का निर्माण टेंडर के निर्माण अधीन दर 97 करोड़ के करीब 11% कम दर पर 86 करोड़ से बनना प्रारंभ हो गया है, इस कार्य के प्रारंभ होने से किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए इस रूट से आने-जाने वाले लोगों के लिए पाबंदी लगा दी गई है।भागलपुर के भोलानाथ पुल के तरफ से आने जाने वालों के लिए एक बड़ी सूचना है अब भोलानाथ फुल निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है। जिसकी पाइलिंग शुरू हो गई है। जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक तरफ से दूसरे तरफ आने-जाने वालों के लिए सभी वाहनों के प्रवेश में रोक लगा दी है। चार पहिया वाहन ऑटो रिक्शा ऑटो रिक्शा मोटरसाइकिल भी इस रूट से अब नहीं आ जा पाएंगे।वहीं यातायात डीएसपी ने कहा कि शहर वालों को ज्यादा परेशानी नहीं हो इसके लिए भोलानाथ पुल के नजदीक से जो लूप लाइन से लोग आना-जाना कर सकते हैं। वैसा इसलिए किया गया है कि कार्य प्रगति से प्रारंभ हो चुका है पाइलिंग का काम शुरू हो गया है किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए यह ठोस कदम उठाया गया है ।

Read More»

thumbnail

बांका जिले के भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता जिसके ऊपर विशेष निगरानी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांका जिले के भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता जिसके ऊपर विशेष निगरानी



इकाई (SVU)की टीम ने रेड सुबह के लगभग 7:30 बजे से ही दोपहर 2:30 बजे तक संजीव कुमार गुप्ता के चार अलग- अलग ठिकानो पर जिसमे जिला ,भागलपुर, बांका, पूर्णिया एवं पटना,में एक साथ 21/09/2023 को रेड परा था। जिसमे संजीव कुमार गुप्ता द्वारा अकूत संपत्ति अर्जित करने का पुख्ता प्रमाण मिले थे जिसमें नगद राशि चालीस लाख सहित करोड़ों रुपए की सोने का आभूषण एव करोड़ों रुपए के जमीन के कागजात भी मिला था। कार्यपालक अभियंता द्वारा विधुत विभाग को करोड़ों का चूना लगाकर बहुत ही कम समय में अकूत संपत्ति अर्जित किया गया।

 इसके बावजूद आज 1 5 दिन से अधिक हो चुका है,

लेकिन यह भ्रष्ट विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता अभी तक अपने पद पर बने हुए हैं और अपने पावर - पहुंच के बलबूते कार्यालय में बैठकर जांच को प्रभावित करने का हर संभव प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ सफेद पोश एवं स्थानीय विधायक का संरक्षण भी इन्हें मिल रहा है। सुबे के मुखिया बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, यदि सुबे में जीरो टॉलरेंस की बात होती तो अभी तक यह भ्रष्ट विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता अभी तक अपने पद पर बना हुआ नहीं रहता। जीरो टॉलरेंस की बात तो छोड़िए यहां तो भ्रष्ट विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यलय में कुछ और असामाजिक तत्व के लोग भी इनके साथ उठने- बैठने का काम करता है, और विधुत बिभाग में संजीव कुमार गुप्ता के लिए अवैध काली कमाई वसूली का काम करता है,आखिर विद्युत विभाग के पदाधिकारी किसके दबाव में है, जो अभी तक कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता अपने पद पर बने हुए हैं, जबकि विशेष निगरानी इकाई टीम को इनके पास से अकूत संपत्ति मिलने का पुख्ता प्रमाण मिला है।जो की सभी राष्टीय न्यूज चैनल एवं राष्टीय दैनिक अखवार में लागातार खबर चलने के बावजूद भी आज तक भ्रष्टचार में लिप्त भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता पर कोई कारवाई नहीं की गई है।बहुत पहले ही विशेष निगरानी इकाई द्वारा विद्युत विभाग को संजीव कुमार गुप्ता पर की गई करवाई का ब्यौरा भेज दिया गया है, साथ ही विभाग (SBPDCL) को सूचित किया है, कि अवैध सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता पर विभागीय करवाई सुनिश्चित की जाए,साथ ही तत्काल प्रभाव से इन्हे निलंबित किया जाए , एवं वर्तमान पदस्थान भागलपुर सर्कल से निलंबन समय तक मुख्यालय से इन्हें दूर रखा जाए, ताकि जांच को किसी तरह कार्यपालक अभियंता द्वारा प्रभावित नहीं किया जा सके। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार गुप्ता पहले तो यह चाह रहे हैं कि निलंबन ना हो, यदि वह निलंबित हो भी जाए तो उन्हें मुख्यालय से दूर नहीं किया जाए उन्हें बांका या भागलपुर में ही रहने दिया जाए, इससे साफ़ जाहिर होता है की विधुत विभाग के वरीय पाधिकारी एवं सूबे के राजनेता का भी उन्हें संरक्षण मिल रहा है। अपने पहुंचऔर पैरवी की बदौलत अभी तक उनका निलंबन नहीं हो पाया है, साथ ही बिजली विभाग कारवाई करने के बदले लीपा पोती करने में लगे हुए है। कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने अकूत काली कमाई से तरह तरह का बहुत सारा बिजनेस भी खरा किया हुआ है। सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव भी किसी तरह का कारवाई करने का आदेश विभाग को नही दिया है,जबकि विशेष निगरानी इकाई (SBPDCL) द्वारा विधुत विभाग के सचिव सह परबंधक और निदेशक को कारवाई का सूचना दिया गया हैं,जबकि लगातर सभी दैनिक अखवार सहित नेशनल टीवी चैनल पर खबर चलने के बावजूद भी कही ना कही कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के ऊपर राजनेता एवं विद्युत विभाग का वरीय पदाधिकारी का भरपूर संरक्षण मिल रहा है।

बिहार की जनता अब देख रही है, की किस तरह राजनेता और विभाग दोनों मिलकर एक भ्रस्ट पदाधिकारी को कैसे बचाने में लगे है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

REDEVELOPMENT WORK UNDERWAY AT MALDA TOWN STATION AS PART OF THE AMRIT BHARAT SCHEME

Reported By। Journalist Faizul Shaikh



Kolkata, October 09, 2023:


Eastern Railway is pleased to announce the rapid progress of the Jet-Speed Redevelopment Project currently underway at Malda Town station as a part of the prestigious Amrit Bharat Scheme. This monumental effort aims to transform the railway infrastructure, enhance passenger experience, and provide world-class amenities to travellers.


The Amrit Bharat Scheme, launched by Prime Minister Shri Narendra Modi on August 6, 2023, to enhance the overall passenger experience and envisages development of stations on a continuous basis with a long term vision. This vision to modernize and revitalize railway stations, is making substantial strides in its mission with continuous and untiring efforts of Eastern Railway team. The Jet-Speed Redevelopment initiative, a vital component of this scheme, is focused on the rapid and efficient development of railway stations, bringing them up to international standards.


Key Highlights of the Redevelopment Work under Amrit Bharat Scheme:


1) All the 21 Column Reinforced Cement Concrete (RCC) work of first proposed    lift is completed.

2) Total 09 Column Reinforced Cement Concrete (RCC) work of second proposed lift is completed.

3) Total 03 Column Reinforced Cement Concrete (RCC) work of third proposed lift is completed.

4) In the Concourse block total 12 number of block is completed with anchor bolt fixing work completed in 10 number of columns.

5) In Central command building, plinth beam RCC work is 100% completed.

7) In NFR building all raft RCC and column RCC work below plinth level is done.


Passengers and residents of Malda Town can look forward to a modern, efficient, and visually appealing railway station that will reflect the rich cultural heritage of the region. The Amrit Bharat scheme is committed to enhancing the travel experience for all, and Malda Town is just one of many stations benefiting from this initiative. 


This monumental effort aligns with the government's commitment to providing world-class infrastructure and transportation facilities to its citizens. The Jet-Speed Redevelopment Project under the Amrit Bharat Scheme at Malda Town Station is a testament to India's progress, offering a brighter future for rail travel in the country.


(Kausik Mitra)

Chief Public Relations Officer

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


GENERAL MANAGER/ EASTERN RAILWAY FELICITATED TWO SECURITY PERSONNEL FOR SAVING LIFE OF A LADY PASSENGER*

Reported By"! Journalist Faizul Shaikh




Jjj     

Kolkata, October 09, 2023:


Shri Amar Prakash Dwivedi, General Manager, Eastern Railway felicitated two security personnels namely Shri Dinanath, Constable/ Railway Protection Special Force (RPSF) and Shri Awadesh Kumar Ram, Constable, Railway Protection Force (RPF) for saving life of a lady passenger trying to deboard from a through passing train at Bardhaman on 05.10.2023.


It was just passed 12:00 noon on 5th October, Shri Dinanath, Constable RPSF & Awadesh Kumar Ram, Constable RPF while on duty at Barddhaman station keeping watch on platform number 5 observed a lady while trying to alight from a sleeper coach of 12024, Patna – Howrah Jana Shatabdi Express. As the train was in through passing condition the lady lost her balance. These two RPSF/RPF Jawans rushed for reaching there immediately and pull out the lady to ensure here safety. After saving the life, the security personnel also took care of the lady by supplying with ice and water helping her recovering from the trauma and escorted the lady to board another train Mithilanchal Express to reach her home at Asansol safely. 


The family members of the lady have expressed their gratitude for such bravery of these two security personnel in rescuing the lady Smt. Sunita Singh as well as extending help to the extent possible for ensuring her safety and well-being. 


Shri Dinanath, Constable RPSF has been appointed in the special forces in the year 2015 and Shri Awadesh Kumar Ram has been appointed in the security forces in the year 2006 have served at many locations across the country and have always been keen to help the person when in need.


Eastern Railway feels pride of such RPSF/RPF Jawans who are dedicated to their duties, serves the passenger always with a smile and can become a savior for the people in distress.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तातारपुर थाना के नये थानाध्यक्ष  इन्स्पेक्टर मनीष कुमार ने आज अपना पदभार संभाला ।


संवादाता *फैजुल शेख


भागलपुर (बिहार)। सिनियर एसपी आनंद कुमार ने नव प्रोन्नत पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार को तातारपुर थाना  का नया थानाध्यक्ष वनाया है।इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने आज तातारपुर थाना मैं अपना योगदान भी दे दिया। योगदान देने के वाद उन्होंने ने कार्यों का निष्पादन शुरू कर दिया तथा थाना मैं पदस्थापित अपने अधिनस्थ पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस जवानों से कार्यों को लेकर बातचीत की और कुछ दूसरा निर्देश भी दिए।इस पुर्व अभियोजन कोषांग में पदस्थापित थे।वे बाथ और मधुसुदनपुर थाना के  प्रभारी भी रह चुके हैं और 15 पन्द्रह वर्षों से पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं।स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनकर तातारपुर के नये थानाध्यक्ष मनीष कुमार को बधाई दी।





Read More»

thumbnail

साहेबगंज पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

साहेबगंज पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.


पश्चिम बंगाल: उन्हें शुक्रवार शाम को नाजिरहाट बाजार, ब्लॉक 2, दिनहाटा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के नाम आलमगीर हक और शमसेर हुसैन हैं. आलमगीर का घर गीतालदह के नारायणगंज इलाके में है और शमसेर का घर नाजिरहाट के गोकुलचंद इलाके में है. साहेबगंज थाने की पुलिस इस बात की जांच शुरू कर दी है कि वे ये आग्नेयास्त्र कहां से लाए थे।

   घटना के विवरण के अनुसार, दिनहाटा के दो नंबर ब्लॉक के नाजिरहाट बाजार में आलमगीर हक और शमसेर हुसैन शाम को एक दुकान पर गये और आग्नेयास्त्र दिखाकर धमकी देने लगे. मामले की जानकारी नाजिरहाट चौकी पुलिस को हुई. तुरंत, पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और दोनों युवकों को हाथों में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले पर पुलिस जांच शुरू हो गई है. इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि दोनों युवकों ने इन गोलियों के साथ आग्नेयास्त्र किस उद्देश्य से और कहां से लाए थे। खबर है कि शनिवार को गिरफ्तार दोनों को दिनहाटा सब-डिविजनल कोर्ट भेजा जाएगा।

Read More»

thumbnail

पटना पहुंचे राकेश टिकैत, कहा-किसान के मुद्दों पर जल्द होगा आंदोलन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना पहुंचे राकेश टिकैत, कहा-किसान के मुद्दों पर जल्द होगा आंदोलन



पटना बिहार:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत आज पटना पहुंचे. यहां पर उन्होंने जल्द ही आंदोलन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों पर जल्द ही राज्य में आंदोलन करेंगे. ये आंदोलन एमएसपी से नीचे दाम मिलने के कारण आंदोलन होगा. एमएसपी गारंटी कानून के लिए बिहार किसानों का साथ दे।

Read More»

thumbnail

मंडल रेल अस्पताल मालदा द्वारा की गई एक जटिल सर्जरी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मंडल रेल अस्पताल मालदा द्वारा की गई एक जटिल सर्जरी


मालदा डिवीजन का चिकित्सा विभाग अपने सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुपर स्पेशलिटी मानक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत कर रहा है। 

ऐसे प्रयास में, मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा ने कल (06.10.23) शेवरॉन ओलेक्रानोन ओस्टियोटॉमी सर्जरी के साथ एक डिस्टल ह्यूमरस बाइकोलुमनर प्लेटिंग का आयोजन किया, जो मंडल रेलवे अस्पताल के इतिहास में अपनी तरह का पहला है।

एक पुरुष रेलवे कर्मचारी, शिव शंकर, उम्र लगभग 37 वर्ष, को दाहिनी कोहनी के जटिल फ्रैक्चर के कारण मंडल रेलवे अस्पताल/मालदा में भर्ती कराया गया था।

प्रवेश के तुरंत बाद, सभी प्रीऑपरेटिव ऑप्टिमाइज़ेशन पूरा हो गया था और दाएं डिस्टल ह्यूमरस फ्रैक्चर इंट्रा आर्टिकुलर एक्स्टेंशन के लिए *डिस्टल ह्यूमरस बाइकॉलमर प्लेटिंग विद शेवरॉन ओलेक्रानोन ओस्टियोटॉमी* की जटिल सर्जरी आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुशोवन बनर्जी द्वारा की गई थी और एनेस्थेटिस्ट डॉ. द्वारा सुप्रा क्लैविकुअर ब्लॉक एनेस्थीसिया दिया गया था। 

पार्थ प्रतिम भट्टाचार्य, मंडल चिकित्सा अधिकारी, मालदा। 

पूरी सर्जरी में लगभग समय लगा। 

2 घंटे।

जटिल सर्जरी के बाद मरीज बेहतर स्थिति में है और उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा।

Read More»

thumbnail

राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरित होकर कार्य रहा है युवा मोर्चा :- भारतेन्दु मिश्रा ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरित होकर कार्य रहा है युवा मोर्चा :- भारतेन्दु मिश्रा



आज आस्था गार्डन के प्रांगण मेँ भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा का प्रथम भागलपुर आगमन पर जगह जगह भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत फूल माला और अंग वस्त्र ओढ़ाकार गाजे बाजे के साथ हुआ। वीर कुंवर चौक से आस्था गार्डन तक खुली जीप पर विभिन्न जगहों पर स्वागत समारोह होते हुए आस्था गार्डन पहुंचे।

अभिनंदन समारोह में सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय, भरत माता एवं श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रोजलन किया गया। भाजयुमो जिला पदाधिकारियाें एवं मंडल अध्यक्ष ने अंगवस्त्र देकर स्वागत कर कार्यकर्ताओं का परिचय किया गया।


भाजयुमो जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने सबका अभिवादन करते हुए कहा की युवा शक्ति में नई चेतना जागृत करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए संगठित करने की दिशा में भरपूर प्रयास करेंगे। भागलपुर जिला की युवा शक्ति को संगठित करने के लिए पूरी निष्ठा और तन्मयता से कार्य करेंगे।


कहलगॉव विधायक पवन यादव ने कहा की युवाओं की भागीदारी से ही आज भारत को विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बन पाया है। प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि आज विश्व स्तर पर तिरंगा लहरा रहा है।


भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकू मेहता ने कहा की प्रत्येक कार्यक्रर्ता युवा मोर्चा के संगठन के प्रति पूर्णतया समर्पित भाव से कार्य करता है एवं सदैव अग्रणी भूमिका निभाता है।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने में युवाओं का योगदान सर्वोच्च रहा युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ हैं।सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर युवा निरन्तर अग्रसर होंगे। उज्वल भविष्य की कामना की है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा ने कहा कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा। मिश्रा ने कहा कि भाजपा युवाओं को सम्मान देने वाला दल है। कार्यकर्ता का सम्मान भाजपा में ही सम्भव है उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले के समस्त बूथों में युवाओं की फौज खड़ा करना ही हमारा लक्ष्‌य होगा।जीवन में कुछ करना है तो अनुसाशन उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। राष्ट्रवाद ही युवा मोर्चा का प्रमुख ध्येय है। युवाअों से आने वाले मोर्चा के प्रमुख कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।


युवा मोर्चा जिला प्रभारी आनंद प्रकाश ने कहा की भाजपा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता शून्य है। जहां खड़ा हो जाएगा उसकी शक्ति दस गुना बढ़ जाएगी।


इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष नभय चौधरी, रोहित पांडेय, अभय वर्मन, मृणाल शेखर,कुलभुसन यादव,आलोक बंटू,बंटी यादव,शशि शंकर राय, सोमनाथ शर्मा, अभिनव सिंह,अजित गुप्ता,अंकेश शक्सेना, आरती यादव,राजकिशोर गुप्ता, रोशन सिंह,विजय कुशवाहा, योगेश पांडेय, राजेश टंडन,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,सिद्धार्थ सिंह सोलंकी, रोहित कुमार, सुधाकर सोनू, विकास कुमार, सूरज जायसवाल, अनुज झा, आकाश कुमार राय, सोनू कुमार राय, कुंदन कुमार , गौरव जयसवाल, आशीष आनंद, कौशल कुमार, सोनू कुमार, आशीष यादव, मोनू कुमार ,सोनू बाबा,सुमन कुमार, राहुल कुमार सिंह, राजकुमार यादव, अमन कुमार, बाबू मंगल मूर्ति आदि उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail

बांका में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बांका में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम


बांका में युवक ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर बेलहर मुख्यालय एसडीपीओ राज किशोर कुमार एवं कटोरिया थाना अध्यक्ष महेश्वर राय के साथ फॉरेंसिक टीम भागलपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया।घटना बीती रात शनिवार की है। जहाँ कटोरिया थाना अंतर्गत नगर पंचायत स्थित कावरिया धर्मशाला के निकट गुप्ता हाउस के एक बंद कमरे से शनिवार सुबह शव को पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान ननकेश यादव उर्फ संजय यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम कुंडा प्रतापगढ़ थाना कुंडा उत्तर प्रदेश के रूप में की गयी है। जो एक निजी कंपनी में चालक का काम करता था।


मिली जानकारी के मुताबिक युवक एक कुक के साथ एक ही कमरा में रहता था। कुक दो दिन पहले छुट्टी लेकर घर चला गया था। कमरा में वह अकेला था। सुबह कंपनी के मैनेजर कृष्ण पाल ने जब दरवाजा बंद पाया और आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर मकान मालिक को सूचना दिया। जिसके बाद कमरे का चाभी मंगाया गया। जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला। सभी अवाक रह गए।


युवक को पंखे से लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी। मृतक के घर परिजनों को सूचना दी गई है। हालाँकि समाचार लिखे जाने तक कोई परिजन घटनास्थल तक नहीं पहुंचे थे। हालाँकि घटना के विषय में आसपास के क्षेत्र में काफी तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जिसको लेकर अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आखिर घटना का रहस्य क्या है हर कोई जानना चाह रहा है।

Read More»

thumbnail

सीएम नीतीश के दिल के करीब "जीविका" की दीदीओं पर पटना में चला वाटर कैनन, मच गया भारी बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सीएम नीतीश के दिल के करीब "जीविका" की दीदीओं पर पटना में चला वाटर कैनन, मच गया भारी बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला


पटना बिहार: जीविका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आये दिनों कई सभाओं में मुख्यमंत्री जीविका दीदीओं से संवाद स्थापित करते है। इसी कड़ी में उन्हें कई महत्वपूर्ण काम सौंपे गए है। इस बीच आज राज्य के विभिन्न जिलों से आये दीदीओं ने पटना की सड़कों पर हंगामा करते हुए पूरी तरह से गांधी मैदान को जाम कर दिया है। इससे गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाके में पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल हो गया। हजारों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरी। अपनी मांगों को लेकर वे काफी दिनों से संघर्षरत है। वेतनमान और स्थाईकरण की मांग को लेकर कई दिनों से इनका आंदोलन चल रहा है। 


इसी कड़ी में आज विभिन्न जिलों से आई जीविका दीदी ने पूरी तरह से गांधी मैदान को जाम कर दिया। जिससे कई वाहन जाम में फंसे रहे। सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फंस गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 


भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। दमकल के साथ पुलिस मौके पर है। वहीँ समझाने के बाद भी जब जीविका दीदी नहीं मानी तो पटना में गांधी मैदान के नजदीक महिला प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वाटर कैनन छोड़ा। जिससे उनके बीच भगदड़ मच गयी।

Read More»

thumbnail

पटना सिटी में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दो मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना सिटी में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दो मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत


पटना सिटी से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है जिसका बाद दोनों मजदूर के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस ने एमसी भेज दिया ।पूरा मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र की है जहां एक नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई की जा रही थी जिसमे दो मजदूर उस सफाई में लगे हुए थे,अचानक एक मजदूर उस टैंक के गड्ढे में डूब गया जिसे बचाने के लिए दूसरा मजदूर भी गया लेकिन वो भी हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद दम घुटने से दोनों मजदूरों की मौत हो गयी।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच उन दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनो मजदूर हाजीपुर के जन्दाहा के रहने बाले बताए जा रहे है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top