साहेबगंज पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल: उन्हें शुक्रवार शाम को नाजिरहाट बाजार, ब्लॉक 2, दिनहाटा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के नाम आलमगीर हक और शमसेर हुसैन हैं. आलमगीर का घर गीतालदह के नारायणगंज इलाके में है और शमसेर का घर नाजिरहाट के गोकुलचंद इलाके में है. साहेबगंज थाने की पुलिस इस बात की जांच शुरू कर दी है कि वे ये आग्नेयास्त्र कहां से लाए थे।
घटना के विवरण के अनुसार, दिनहाटा के दो नंबर ब्लॉक के नाजिरहाट बाजार में आलमगीर हक और शमसेर हुसैन शाम को एक दुकान पर गये और आग्नेयास्त्र दिखाकर धमकी देने लगे. मामले की जानकारी नाजिरहाट चौकी पुलिस को हुई. तुरंत, पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और दोनों युवकों को हाथों में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले पर पुलिस जांच शुरू हो गई है. इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि दोनों युवकों ने इन गोलियों के साथ आग्नेयास्त्र किस उद्देश्य से और कहां से लाए थे। खबर है कि शनिवार को गिरफ्तार दोनों को दिनहाटा सब-डिविजनल कोर्ट भेजा जाएगा।


0 comments: