thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


मीडिया असोसिएशन'चे उद्घाटन मुख्यमंत्री शिंदे यांच्या हस्ते झाले*

संवादाता . फैजुल शेख

मुंबई: महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी बुधवारी ‘मीडिया असोसिएशन अँड सोशल फाऊंडेशन’ या संस्थेचे ‘वर्षा’ या शासकीय निवासस्थानी उद्घाटन केले आणि त्यांना शुभेच्छा दिल्या.


यावेळी संघटनेचे अध्यक्ष आनंद पांडे म्हणाले की, आर्थिक दुर्बल पत्रकारांना संस्थेतर्फे मोफत वैद्यकीय सुविधा देण्यात येणार आहे. गरजू पत्रकारांना घराची सुविधा दिली जाईल.


संस्थेचे नोंदणी प्रमाणपत्र सादर करताना सचिव राजेश जैस्वाल यांनी मुख्यमंत्री शिंदे यांना सांगितले की, ही संघटना पत्रकारांच्या हितासाठी लढण्यासाठी त्यांचा आवाज बनेल. पत्रकारांच्या हितासाठी लवकरच कोअर कमिटीशी चर्चा करून नियोजनबद्ध पद्धतीने लढा देणार असून महिला पत्रकारांना स्वावलंबी बनवण्यासाठी संघटना काम करणार असल्याचे त्यांनी सांगितले.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




*07 Railway employees of Malda Division felicitated with Safety Award*


Safety awards programme is being organized every fifteen days/fortnight by Malda Division to encourage and appreciate the outstanding performing railway staff related to safety and save lives and prevent major failures.


On 03.10.2023, Shri Vikas Chaube, Divisional Railway Manager/Malda awarded Shri Randhir Prasad/Senior Section Engineer/Works and Shri Sanjoy Mudi/RPF Inspector (IPF)for their excellent performance at Dhulianganga and New farakka stations.

Along with that DRM/MLDT also awarded Smt. Mousumi Das, Ranjith KP for their exemplary work in Medical Department.


Sri Pintu Roy/Pointsman, Sri Dhurba Rajak/Pointsman and Sri Amit Kumar/Gateman were awarded for their major contributions on the various aspects of safety and their contribution in averting untoward incidents and ensuring safety in Train operations.


 The award consists of a Medal, Commendation Certificate and a citation of exemplary safety work. Shri Randhir Prasad/SSE/W/Dhulianganga and Shri Sanjoy Mudi/IPF/New Farakka were awarded with 20000/- cash award sanctioned by GM/ER.


DRM/MLDT said that the main objective of this award ceremony is to keep the staff motivated as a token of appreciation for the good works done by the employees.

The awardees have done a commendable job and such alertness shown by the railway staff for safer working will motivate others.


Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager, Shri Rakesh Ranjan, Senior Divisional Safety Officer, Shri Neeraj Kumar Verma, Senior Divisional Engineer/Coordination, Shri A.K.Kullu Divisionsal Security Commissioner, Dr.S.Bose, Additional Chief Medical Superintendent and other Branch Officers of Malda Division were present on the occasion.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments






VANDE BHARAT SLEEPER TRAINS WILL BE ON TRACK IN NEXT YEAR


Kolkata, October 04, 2023


After rocking popularity of the Vande Bharat trains with sitting accommodation, the sleeper version of Vande Bharat trains is in the anvil for launch by the first half of next year (2024). The sleeper version of Vande Bharat trains will have better suspension and better lighting than other trains for comfortable long distance journey. The next generation interior will take care of passenger requirements such as enough spaces and comfortable ladder to reach upper berths. The Vande Bharat sleeper trains will be a significant addition to Indian Railways’ fleet   as the trains will facilitate long distance journey to passengers on board in this high speed trains overnight.


Hon’ble Railway Minister in a tweet has also mentioned that the faster prototype of the sleeper version of the Vande Bharat train will be rolled out in the early 2024.


Now passenger will prefer to avail trains specially by Vande Bharat wiith sleeper facility in comparison to other modes of transport, as it will be comfortable & affordable too.


Indian Railways has also planned to manufacture 400 Vande Bharat trains (Sleeper version) of different technologies with the aiges of Technology Partners for manufacturing within Indian Railways Production Units with Indian Railways manpower. 


(Kausik Mitra)

Chief Public Relations Officer

Read More»

thumbnail

नयी दिल्ली। भूकंप से राजधानी में हड़कंप मच गया। दिल्ली और उसके आसपास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR)

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नयी दिल्ली। भूकंप से राजधानी में हड़कंप मच गया। दिल्ली और उसके आसपास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ ग


नेपाल में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 बतायी जा रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत में आ गए. भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा।

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के मेडिसन वार्ड में लगे लिफ्ट में बोकारो के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के मेडिसन वार्ड में लगे लिफ्ट में बोकारो के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. हालांकि अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों ने बचा लिया है. युवक का नाम पंकज कुमार है और वह यहां गम्हरिया के निर्मल पथ में किराए के मकान में रहता है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से तनाव में है और वह यहां ई- श्रम कार्ड के सिलसिले में आया था. हालांकि एमजीएम अस्पताल की ओर से गम्हरिया थाने को इसकी सूचना दे दी गई है।

Read More»

thumbnail

बांका में बार बालाओं के साथ स्टेज पर 'मुखियाजी' ने जमकर लगाये ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बांका में बार बालाओं के साथ स्टेज पर 'मुखियाजी' ने जमकर लगाये ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


बांका बिहार: बार बालाओं के साथ अमरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के मुखिया सुभाष दास का डांस करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो विश्वकर्मा पूजा के दिन का बताया जा रहा है।बताया जा रहा है की अमरपुर प्रखंड के इंग्लिश मोड़ चौक के पास एक गांव का बताया जा रहा है। जिसमें मुखिया सुभाष बार बालों के साथ अश्लील वीडियो पर मदहोश होकर ठुमका लगाते एवं पैसों की गड्डियां उड़ते दिखे। 


बताया जाता है कि विश्वकर्मा पूजा के दौरान बंगाल से बार बालाओं को लाया गया था। जहां पंचायत के मुखिया सुभाष दास को समारोह का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन उद्घाटन समारोह के बाद मुखिया जी रंगीन मिजाज होकर स्टेट पर चढ़ गए और बार-बालाओं के साथ ठुमका लगाना शुरू कर दिया।


हालाँकि मुखिया सुभाष दास ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा उद्घाटन के लिए आयोजन समिति ने बुलाया था। वह उद्घाटन समारोह में कुछ ही देर के लिए स्टेज पर थे। उसके बाद घर लौट आए थे। मैने डांस नहीं किया। वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Read More»

thumbnail

बांका में ऑटो को बचाने में यात्री बस ने अनियंत्रित होकर मारी पलटी, एक दर्जन लोग हुए जख्मी, इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बांका में ऑटो को बचाने में यात्री बस ने अनियंत्रित होकर मारी पलटी, एक दर्जन लोग हुए जख्मी, इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल


बांका में ऑटो को बचाने के क्रम में सड़क किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटने से दर्जनों यात्री घायल हुए। बस पलटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस का शीशा तोड़कर अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद घायल के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए कोई गोड्डा तो कोई भागलपुर लेकर चले गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना मंगलवार संध्या की है।घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की एनएच 333 ए अंतर्गत बांका के पंजवारा भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर पंजवारा थाना क्षेत्र के निझरी गांव के पास मोड़ के समीप भागलपुर से गोड्डा जा रही एक यात्री बस अचानक सामने से ऑटो आ जाने से उसे बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। अचानक बस के पलट जाने से वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पंजवारा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बस का शीश तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला।घटना में करीब दर्जन भर यात्री को चोटें आईं। घायलों को इलाज हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया गया। जहाँ अस्पताल के चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।वहीं गंभीर रुप से घायल एक महिला को परिजन गोड्डा ले गए। घायलों में पंजवारा थाना क्षेत्र के दुबराजपुर की आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी,झारखंड के गोड्डा जिला के सिमरातरी की मंजू मोसमात,पथरा अमरपुर की फूलकुमारी देवी,मीना देवी,मुचहरा की रेखा देवी , मनखुश कुमार,गोड्डा के रिंकू देवी एवं मंटू लैया के रूप में हुई है।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 


पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि भागलपुर की ओर से आ रही बस क्षेत्र के निझरी गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है। जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया है एवं दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन में 'जीविका दीदी की रसोई' का किया उद्घाटन, 'मुक्ति- बिहार कारा उद्योग' की प्रदर्शनी का किया अवलोकन ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन में 'जीविका दीदी की रसोई' का किया उद्घाटन, 'मुक्ति- बिहार कारा उद्योग' की प्रदर्शनी का किया अवलोकन


पटना, 03 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सरदार पटेल भवन में 'जीविका दीदी की रसोई' का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत की और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जीविका दीदियों ने महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री की प्रशंसा की और उनके प्रति आभार प्रकट किया। 'जीविका दीदी की रसोई के शुभारंभ के अवसर पर जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को वहां की आहार तालिका की जानकारी दी और वहां बनी खीर खिलाई।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन में ही 'मुक्ति- बिहार कारा उद्योग' द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां स्टॉल पर लगाई गई विभिन्न प्रकार की उत्पाद प्रदर्शनियों के बारे में जानकारी ली ।


बिहार की काराओं में विभिन्न प्रकार की श्रेणियों के उत्पाद यथा खाद्य, हस्तकरघा, काष्ठ, लौह, कागज इत्यादि के उत्पाद का भी निर्माण किया जाता है। वर्तमान में बिहार की 10 काराओं में कारा उद्योग संचालित है जिसके द्वारा करीब 1000 सश्रम सजावार बंदियों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसके लिए सश्रम सजा प्राप्त बंदियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। कारा उद्योग द्वारा विनिर्मित विभिन्न उत्पादों की बिक्री से प्राप्त राजस्व को बंदियों के अपराध से पीड़ित परिवार के कल्याणार्थ खर्च किया जाता है। साथ ही इसका कुछ हिस्सा बंदी कल्याण कोष में जाता है जो बंदियों को सुधार की दिशा में अग्रसर करने हेतु उपयोगी होता है।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पुलिस महानिदेशक श्री आर0एस0 भट्ठी, गृह विभाग के सचिव श्री के० सेंथिल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पुलिस महानिदेशक बी०एम०पी० श्री ए०के० अंबेडकर, अपर पुलिस महानिदेशक सी०आई०डी० श्री जितेंद्र कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, गृह विभाग की विशेष सचिव श्रीमती के०एस० अनुपम, कारा महानिरीक्षक श्री शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं जीविका दीदियां उपस्थित थीं।

Read More»

thumbnail

कैलाशपति मिश्र की जन्म शताब्दी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे जेपी नड्डा : जयराम विप्लव .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कैलाशपति मिश्र की जन्म शताब्दी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे जेपी नड्डा : जयराम विप्लव



आज मंगलवार क़ो शिला भवन मेँ प्रेस क़ो सम्बोधित किया।


भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के संस्थापक सदस्य और बिहार भाजपा के 'भीष्म पितामह' स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी की 100वीं जयंती को बिहार भाजपा जन्मशताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाएगी । इसके तहत लगातार एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

पूरे प्रदेश में एक महीने तक चलने वाले इन सभी कार्यक्रमों की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पटना बापू सभागार में स्व. मिश्र जी की जन्म जयंती के मौके पर पांच अक्टूबर को होगी जिसमें सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल अध्यक्ष और कमेटी सदस्य तथा प्रदेश के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

सभी जिलों में समारोह आयोजित कर जनसंघ और भाजपा के पुराने साथियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें कैलाश जी का जीवन वृत्त दिखाया जायेगा। ।

स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र देश की प्रथम पंक्ति और प्रथम पीढ़ी के नेता थे जिन्होंने पार्टी व संगठन के विस्तार और विचारधारा की लड़ाई के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया।

पार्टी को शून्य से खड़ा करने और इसे राज्य में एक प्रमुख राजनीतिक ताकत में बदलने के लिए कैलाशपति जी को बिहार भाजपा का भीष्मपितामह कहा जाता है।आज भारतीय जनता पार्टी एक बटवृक्ष के रूप में इतनी बड़े स्वरूप तक पहुंची है और विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है तो इसकी नींव में कैलाशपति मिश्र जी जैसे दधीचियों की त्याग और तपस्या ही है


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र न केवल एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे बल्कि एक कुशल संगठक, अच्छे प्रशासक और विचारक भी थे।

उन्होंने काफी कम समय में ही बिहार में कई महत्वपूर्ण काम करके दिखाए और विपरीत परिस्थितियों में भी सामाजिक समरसता के लिए काम करते रहे।


इस पत्रकार वार्ता मेँ विजय कुशवाहा,चंदन ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रवक्ता विनोद सिन्हा, इंदुभूषण झा,कुमार श्रवण,युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू उपस्थित हुए।

Read More»

thumbnail

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर एमआईएम कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर किया याद......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर एमआईएम कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर किया याद.



भागलपुर! महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के अवसर पर एमआईएम भागलपुर इकाई द्वारा महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूज्य बापू की जयंती एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव संजीव सुमन के नेतृत्व में मनाई गई। इस मौके पर एमआईएम के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किए। वहीं एमआईएम के भागलपुर शाखा के जिला संयोजक हाजी शाहीन ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी का देश को आजादी दिलाने में एक अहम भूमिका रही है और उनकी नीति भी अहिंसा की रही है. उनके विचारों से हम लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है गांधी जी ने हिंदी पर जोर देते हुए कहा था कि राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है. साथ ही युवा प्रदेश सचिव संजीव सुमन ने कहा की बापू हमे देश की एकता अखंडता व भाईचारे की सिख देता है, सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देता है अतः हमलोगों को उनके नीति और विचारों को अपनाना चाहिए. श्री सुमन ने कहा महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर हम लोगों को चलना चाहिए, देश में बेहतर दिशा और दशा देने का काम महात्मा गांधी ने किया है। भारत को आजाद कराने में उनकी अहम भूमिका रही. महात्मा गांधी के बताए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही देश को फिर से एक विकासशील देश बना सकते हैं। इसलिए हमें उन्हें प्रेरणा स्रोत मानकर उनके विचारों को अमल करना चाहिए।

इस दौरान युवा जिला उपाध्यक्ष जोहर शाहिद, जिला प्रवक्ता शम्स तबरेज, राशिद, शाहजहां, नवेद आरफी, अहमद मुशर्रफ़, सैय्यद सऊद अख्तर, डॉ. मनीष राज, कृष्णा, अनादि, मुकेश, संतोष आदि मौजूद रहे.

Read More»

thumbnail

दिनहाटा उपमंडल के शिमुलतला इलाके से एक महिला का हार लूटने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दिनहाटा उपमंडल के शिमुलतला इलाके से एक महिला का हार लूटने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


पश्चिम बंगाल: इन्हें सोमवार रात ही सिताई इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए तीन लोग बिधान रॉय (22), सुभदीप बर्मन (23) और हराधन मंडल (42) हैं। मंगलवार को जब उन्हें अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उन्हें आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

   घटना के विवरण के अनुसार, कुछ दिन पहले एक महिला दिनहाटा शहर से वेट्टागुड़ी की ओर टोटो रिक्शा पर सवार होकर जा रही थी. जब वह शिमुलतला इलाके में गए तो बाइक पर दो बदमाश आए और महिला के गले से सोने का हार छीन लिया। इससे महिला का गला कट गया। वह इलाज के लिए दिनहाटा उपजिला अस्पताल आया था. फिर उन्होंने दिनहाटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने शिमुलतला इलाके में पेट्रोल पंप से सटे इलाके में सीसीटीवी फुटेज देखकर कई लोगों की पहचान की

 घटना में शामिल होने के आरोप में सोमवार रात बिधान रॉय, सुभदीप बर्मन और हराधन बर्मन नाम के तीन लोगों को सिताई इलाके से गिरफ्तार किया गया। आज उन्हें कोर्ट में लाया गया तो जज ने उन्हें आठ दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.

   संयोग से, दिन में महिलाओं के हार चोरी होने की कई घटनाएं हुई हैं। कुछ दिन पहले दिनहाटा शहर के गोसानीरोड तेल मिल से सटे इलाके में एक महिला अपने पिता के घर आ रही थी. अचानक बाइक पर दो बदमाश आए और महिला का हार खींच लिया। बदमाश हेलमेट पहने हुए थे। अचानक हुई लूट से महिला का गला कट गया। उनका इलाज दिनहाटा उपजिला अस्पताल में किया गया. फिर महिला ने पुलिस को मामले की लिखित सूचना दी. उस घटना के कुछ दिन बाद शहर के अपूर्बा पार्क इलाके में कुछ बदमाशों ने एक महिला का नेकलेस छीन लिया और फरार हो गए.

  दुर्गा पूजा की पूर्व संध्या पर एक के बाद एक महिलाओं के गले की चेन छीन ली गयी, जिससे दिनहाटा शहर और इसके आसपास के इलाकों में दहशत फैल गयी. हालांकि, पुलिस ने कहा कि जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि उनसे समुचित पूछताछ के बाद कई रहस्य खुलेंगे।

Read More»

thumbnail

महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने पर्यावरण स्थिरता रिपोर्ट जारी की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने पर्यावरण स्थिरता रिपोर्ट जारी की


• पूर्वी रेलवे में अपशिष्ट प्रबंधन ने गति पकड़ ली है

कोलकाता, 2 अक्टूबर 2023

स्वच्छता पखवाड़ा के समापन दिवस पर, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने पूर्व रेलवे की पर्यावरण स्थिरता रिपोर्ट जारी की। 

इस स्थिरता रिपोर्ट में कार्बन आधारित ऊर्जा संसाधनों पर निर्भरता कम करने, ऊर्जा की खपत कम करने, पानी के पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से ठोस अपशिष्ट के निपटान के लिए पूर्वी रेलवे की पर्यावरण अनुकूल विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों की परिकल्पना की गई है।

अपशिष्ट प्रबंधन सभी उद्योगों की पर्यावरणीय स्थिरता के लिए एक प्रमुख पैरामीटर है। 

पूर्वी रेलवे ने भी अपशिष्ट प्रबंधन के लिए विभिन्न उपाय किए हैं जिनमें अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया और अपशिष्ट से संबंधित कानूनों, प्रौद्योगिकियों और अर्थव्यवस्थाओं के विनियमन के साथ-साथ कचरे का संग्रह, परिवहन, उपचार और निपटान शामिल है।

पूर्वी रेलवे के विभिन्न प्रतिष्ठान अपशिष्ट को कम करने और पर्यावरण अनुकूल स्थिरता के लिए 24x7 आधार पर निम्नानुसार कार्य कर रहे हैं:-

क) खाद संयंत्र: पूर्वी रेलवे ने उपयोग के लिए खाद संयंत्र स्थापित किए

Read More»

thumbnail

पूर्वी रेलवे ने मनाई गांधी जयंती महाप्रबंधक, पूर्वी रेलवे ने पर्यावरण स्थिरता रिपोर्ट (2022-23) जारी की

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पूर्वी रेलवे ने मनाई गांधी जयंती महाप्रबंधक, पूर्वी रेलवे ने पर्यावरण स्थिरता रिपोर्ट (2022-23) जारी की

कोलकाता, 2 अक्टूबर 2023

ईआर मुख्यालय में गांधी जयंती दिवस मनाया जाता है, जिसमें पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

अपर महाप्रबंधक, प्रधान विभागाध्यक्षों (पीएचओडी) और पूर्वी रेलवे के अन्य प्रमुख अधिकारियों ने भी महात्मा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर मुख्यालय सांस्कृतिक दल द्वारा स्वच्छता पर एक लघु नाटक का मंचन भी किया गया। 

इस शुभ अवसर पर एक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा उत्सव के दौरान स्वच्छता पर आयोजित निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता में जीतने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और उनके वार्डों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 

स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के दौरान की गई एनएचएम गतिविधियों पर एक स्लाइड शो चलाया गया।

पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक ने पूर्वी रेलवे की पर्यावरण स्थिरता रिपोर्ट (2022-23) जारी की जिसमें टिकाऊ पर्यावरण के लिए पूर्वी रेलवे की विभिन्न उपलब्धियों का विवरण दर्शाया गया है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top